Chhapra: मध्य विद्यालय आमी दिघवारा के प्रधानाध्यापक शत्रुघ्न सिंह की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई.

प्राप्त जानकारी के अनुसार वे अपने स्कूल के कार्य से अपने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अमनौर के पास गए थे. वहीं से अपनी स्कूटी से लौटने के क्रम में खैरा के समीप टेंपो और स्कूटी की टक्कर में उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

Chhapra: सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी ने संसद में जेपी सेतु पर ट्रकों के परिचालन पर रोक लगाने की बात कही. उन्होंने कहा कि हादसा हो जाने के बाद रेलवे की भी जिम्मेवारी हो जाएगी और राज्य सरकार की भी. पटना से उत्तर बिहार को जोड़ने वाला जेपी सेतु का निर्माण किया गया है. रेलवे द्वारा दीघा से सोनपुर के बीच पुल का निर्माण किया गया. बाद में राज्य सरकार ने उस पुल पर सड़क का निर्माण किया.

https://www.facebook.com/RPRudyOfficial/videos/2447726882213451/

 

सांसद ने कहा कि बिहार सरकार और रेलवे के बीच समझौता हुआ कि इस पुल पर 12 चक्के, 18 चक्के आदि बालू लदे ट्रक नहीं चलेंगे. सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि मुझे आशंका है कि ट्रकों के चलने से कभी भी हादसा हो सकता है. इसके लिए जिम्मेदार अधिकारी होंगे और जिनको मैं हमेशा चिट्ठी लिखता रहता हूं. सांसद होने के नाते मैंने इस बात को सदन में उठाया है.

Chhapra: जिले में बाल मजदूरी से मुक्त कराने को लेकर रात में भी छापेमारी अभियान चलाया जाएगा. होटल, शादी समारोह एवं अन्य कार्यक्रमों में बाल मजदूरों को काम कराते पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

श्रम अधीक्षक रमेश कमल रत्नम ने बताया कि श्रम संसाधन मंत्री के निर्देश के आलोक में बालश्रम से मुक्त कराने को लेकर रात में भी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. साथ ही श्रम आयुक्त बिहार सरकार सचिव द्वारा व्हाट्सएप पर निर्देश जारी कर प्रतिदिन प्रतिवेदन की मांग की है.

श्रम अधीक्षक ने कहा कि उन सभी अभिभावकों, आयोजकों या संचालकों को शक्ति से देखना चाहिए कि उनके कार्यक्रम में कहीं भी बाल श्रमिकों को उनके भिंडर, बैंड वाले, बिजली वाले, टेंट पंडाल वाले अथवा कोई अन्य सेवा प्रदाता संस्था द्वारा परोक्ष या अपरोक्ष रूप से बाल श्रमिकों को नियोजित नहीं करें. पकड़े जाने पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी

Chhapra: छात्र संघर्ष मोर्चा (एआईएसएफ, एसएफआई, जन अधिकार छात्र परिषद, छात्र राजद, आईसा, छात्र रालोसपा) ने शहर में आक्रोश मार्च निकाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंक रोष प्रकट किया.

इससे पहले छात्रों का एक जत्था नगरपालिका मैदान से निकला जो हाथों में स्लोगन लिखे हुए तख्ती के साथ केंद्र एवं राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए थाना चौक होते हुए म्युनिसिपल चौक पहुंचा. जेएनयू विश्वविद्यालय में छात्रों पर की गई बर्बर लाठीचार्ज एवं जयप्रकाश विश्वविद्यालय में सीट खाली रहने के बाद भी नामांकन नहीं होने से छात्र काफी आक्रोशित थे.


छात्र नेताओं ने कहा कि नरेंद्र मोदी की यह तानाशाही सरकार देश के शिक्षण संस्थानों सहित सभी सरकारी संस्थानों को पूंजीपतियों के हाथों बेच कर बर्बाद कर देना चाहती है. जेएनयू के शांतिपूर्वक सांसद मार्च कर रहे छात्रों पर किए गए बर्बर हमले की जितनी घोर निंदा की जाए कम है. आज हमारी लड़ाई केंद्र एवं बिहार राज्य सरकार दोनों से है जिनके कारण जयप्रकाश विश्वविद्यालय की ऐसी हालत बनी हुई है. नामांकन, त्रुटि रहित परीक्षा परिणाम के लिए छात्र दर-दर भटकने को मजबूर हैं. विश्वविद्यालय प्रशासन के तानाशाही पूर्ण रवैया के कारण हजारों छात्रों का भविष्य बर्बाद हो चुका है और लाखों छात्रों का भविष्य अंधकार में होने के कगार पर है.

छात्रों ने कहा कि हम मांग करते हैं जयप्रकाश विश्वविद्यालय में व्याप्त शैक्षणिक अराजकता एवं सत्र-2019-21 के बचे हुए सीटों पर जल्द नामांकन लिया जाए, घोषित परीक्षा फल में बड़े पैमाने पर त्रुटि में सुधार जल्द सुधार कर छात्रों को अंकपत्र वितरित किया जाए, जेपीयू में छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित किया जाए. कुलपति तानाशाही रवैया छोड़ छात्र- कर्मचारियों से दुर्व्यवहार करना बंद करें.

पुतला दहन कार्यक्रम में मुख्य रुप से एआईएसएफ के राज्य उपाध्यक्ष राहुल कुमार यादव, राज्य पार्षद अमित नयन, जन अधिकार छात्र परिषद् के जेपी विश्वविद्यालय अध्यक्ष पवन गुप्ता, जिला अध्यक्ष अभिषेक विद्यार्थी, एसएफआई के
सद्दाब अहमद मजहरी, रूपेश कुमार, छात्र राजद के अमर कुमार उर्फ बाबा, रालोसपा के जिला उपाध्यक्ष गुलशन कुमार, आईसा के जिला सचिव अनुज दास, जिला अध्यक्ष अभिषेक विद्यार्थी, वासु कुमार, राहुल सिंह, सुधीर कुमार, आनंद यादव रंजीत कुमार सिन्हा, सहित दर्जनों छात्र मौजूद थे.

Chhapra: Rotaract Club of Saran City के सदस्य ने डोनर कार्ड के माध्यम से सदर अस्पताल के ब्लड बैंक से गड़खा थाना के अनोनी ग्राम निवासी प्रसूता रीता देवी को A+ एक यूनिट रक्त की व्यवस्था करके उनकी मदद की.
इस दौरान Rotaract Club of Saran City के अध्यक्ष आलोक कुमार सिंह ने बताया की रीता देवी खून की कमी से जूझ रही थी उनके परिजनों ने हमारे रोट्रैक्ट डिस्ट्रिक्ट 3250 के जोन-1 के जेडआरएस   निकुंज कुमार से संपर्क साधा और अपने रोगी के विषय में बताया. तब तत्काल ही डोनर कार्ड के माध्यम से रीता देवी को रक्त अधिकोष से ब्लड की व्यवस्था कारवाई गई.
उन्होंने कहा कि रक्तदान जीवनदान है. हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है. इस बात का अहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई अपना खून के लिए जिंदगी और मौत के बीच जूझता है. उस वक्त हम नींद से जागते हैं और उसे बचाने के लिए खून के इंतजाम की जद्दोजहद करते हैं. इसलिए सभी व्यक्तियों को वर्ष मे कम से कम 2 बार रक्तदान जरूर करना चाहिए.
इस दौरान जेडआरएस रोट्रैक्टर निकुंज कुमार, सचिव सैनिक कुमार, अरुण राय, नंदकिशोर राय उपस्थित थे.
blood donation, rotaract club, saran,

दाउदपुर: स्थानीय थाना क्षेत्र के कोहड़ा गांव में मंगलवार की रात आयी एक बारात का जश्न अचानक से मातम में बदल गया. विवाह समारोह के क्रम में ही छत की रेलिंग गिर जाने से एक युवक की मौत हो गयी. वहीं दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये.

घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव में बड़े उत्साह के साथ  बारात के आवभगत में कन्या पक्ष के लोग लगे थे. रात्रि के समय बारात लगने के बाद  कन्या परीक्षण का रस्म चल रहा था. बराती और साराती दोनों आंगन और छत पर खचाखच भरे थे. तभी छत की रेलिंग अचानक टूटकर धराशायी हो गयी. जिसके दौरान तीन युवक रेलिंग के साथ नीचे गिरे. जहां एक युवक की मौत घटना स्थल पर हो गयी.  घटना के बाद मांगलिक परिसर व परिजनों में कोहराम और हड़कंप मच गया. बाराती भय का माहौल देख रात में ही भाग खड़े हुए. 

दुल्हन के भाई की मौत के बाद बैरंग लौटी बारात

बताया जाता है कि मृतक युवक कन्या का भाई रुपेश कुमार था. कोहड़ा गांव निवासी मनोज साह की पुत्री रेखा की बारात बेतिया जिले के बैरिया थाना क्षेत्र के तिगरहियां गांव निवासी राजाराम साह के यहां से आयी थी. द्वार-पूजा की रस्म साथ पूरी हो गयी. कन्या के घर वैवाहिक रस्म को संपन्न कराने हेतु मकान के छत पर बने मड़वा में कन्या-परीक्षण के लिए वर-पक्ष के लोग जनवासे से पहुंचे. वैवाहिक विधि शुरू हुई. रेलिंग के किनारे भी महिला-पुरुष खड़े थे. अचानक भीड़ होते ही बाराती और सराती में धक्का-मुक्की हो गयी. जिससे छत के ऊपर बनी पांच इंच की रेलिंग टूट कर गिर पड़ी. जिसके साथ ही तीन युवक छत से नीचे गिर पड़े. जिसमे कन्या का भाई रूपेश कुमार भी था. नीचे आने के बाद बहुत सारे ईंट भी उसके ऊपर गिर पड़े. गंभीर रूप से जख्मी रूपेश की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी.

अन्य घायल युवक में राजन कुमार तथा धनु कुमार को ले जाकर स्थानीय चिकित्सक के पास ईलाज कराया गया. मौत के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया. वर पक्ष के परिजन को छोड़ कर अधिकांश बाराती रात में ही चले गये.  गमगीन महौल में शादी संपन्न कराना विफल रहा. शादी के बगैर बारात लौट जाने के कारण दोनों पक्षों में गम का माहौल है. वहीं कन्या रेखा एक तरफ अपने भाई की मौत से सदमें में है. वहीं दूसरी तरफ विवाह नहीं होने के कारण उसकी उम्मीदें दम तोड़ रही है. 

Chhapra: परिवार नियोजन में महिलाओं के साथ पुरुषों की सहभागिता भी जरुरी है. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा कई स्तर पर सार्थक प्रयास भी किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में 21 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक राज्य के सभी जिलों में पुरुष नसबंदी पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा. ‘पुरुषों की अब है बारी, परिवार नियोजन में भागीदारी’ इस बार के पुरुष नसबंदी पखवाड़े की थीम होगी. इसको लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने सिविल सर्जन को पत्र लिखकर इस आयोजन के विषय में विस्तार से दिशा निर्देश दिया है.

दो चरणों में मनेगा पखवाड़ा :

पत्र के माध्यम से बताया गया कि यह पखवाड़ा दो चरणों में होगा. 21 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक पहला चरण होगा, जिसमें लाभार्थियों को परिवार नियोजन पर जानकारी दी जाएगी. 28 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक दूसरा चरण चलेगा जिसमें विभिन्न आयोजनों के माध्यम से लोगों को पुरुष नसबंदी सेवा प्रदान की जाएगी.

नसबंदी शिविर का होगा आयोजन :

पुरुष नसबंदी पखवाड़ा के सफ़ल संचालन के उद्देश्य से पखवाड़ा के दौरान सभी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल पर स्थायी सेवा एवं जिला अस्पताल, अनुमंडलीय अस्पताल के साथ फर्स्ट रेफरल यूनिट पर न्यूनतम एक नसबंदी शिविर के आयोजन करने के निर्देश दिए गए हैं. पुरुष नसबंदी के लिए जिले में सर्जन की अनुपलब्धता होने पर संबंधित मेडिकल कॉलेजों से समन्वय स्थापित करते हुए सर्जन की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जाएगी.

एनजीओ एवं अवकाश प्राप्त चिकित्सक भी करेंगे सहयोग:

 पखवाड़ा के दौरान अवकाश प्राप्त एनएसवी के सर्जन, एक्रिडेटेड निजी नर्सिंग होम एवं पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत एक्रिडेटेड एनजीओ या चिकित्सक का भी नियमित सहयोग लिया जाएगा. 

जागरूकता पर होगा ज़ोर: सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा ने बताया कि  21 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक समुदाय में लोगों को परिवार नियोजन पर जागरूक किया जाएगा. इसके लिए आरोग्य दिवस का उपयोग करते हुए पुरुष नसबंदी पखवाड़ा के संबंध में आम लोगों को जानकारी दी जाएगी. परिवार नियोजन परामर्श केंद्र, मैटरनिटी वार्ड एवं टीकाकेंद्र केन्द्रों जैसे अन्य अन्य स्थलों पर परामर्शदाता, स्टाफ नर्स एवं एएनएम द्वारा लाभार्थियों को परिवार नियोजन पर जागरूक किया जाएगा. इसके अलावा सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर कंडोम बॉक्स एवं डिस्पले ट्रे को सुनिश्चित करते हुए आवश्यक गर्भनिरोधक की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जाएगी.

सारथी वैन से प्रचार-प्रसार:

इस दौरान सारथी वैन के जरिए भी समुदाय स्तर पर लोगों को परिवार नियोजन पर जागरूक किया जाएगा। प्रत्येक दिन वैन 10 स्थलों पर घूमकर परिवार नियोजन का संदेश देने का काम करेगी. इसके लिए प्रत्येक दिन का रूट प्लान भी किया जाएगा.

न्यूनतम एक पुरुष नसबंदी होगा अनिवार्य :

इस पखवाड़े के दौरान प्रत्येक स्वास्थ्य उप केंद्र पर कार्यरत एएनएम एवं प्रत्येक आशा फैसिलिटेटर को एक-एक पुरुष नसबंदी करवाने का निर्देश दिया गया है. साथ ही इस पखवाड़ा के दौरान परिवार नियोजन के अन्य सेवाएं जैसे महिला नसबंदी, कॉपर टी एवं नवीन गर्भनिरोधक अंतरा सुई पर भी विशेष बल दिया जाएगा.

health-family-planning-saran

Chhapra: सोशल सर्विस एक्सप्रेस की महिला इकाई “एंजल द हेल्पिंग हैण्ड्स” द्वारा महिला सशक्तिकरण के उदेश्यों के साथ “स्वस्थ बिटिया – सशक्त बिटिया ” अभियान के तहत किशोरावस्था मे होने वाले हार्मोनल असंतुलन पर शहर के मिश्रीलाल आर्य कन्या उच्च विद्यालय में जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

कार्यक्रम की शुरुआत शहर की प्रतिष्ठित महिला रोग विशेषज्ञा डॉ किरण ओझा, विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य कुमारी इंदिरा, महिला मित्र समूह की रिंकी मिश्रा, एंजल पैड बैंक के नवीन कुमार द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया.

कार्यक्रम का स्वागत एंजल द हेल्पिंग हैंड्स की अध्यक्षा अर्चना किशोर द्वारा अतिथियों को पौधा प्रदान कर किया गया.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य कुमारी इंदिरा ने कहा कि संस्था का यह कार्य निश्चित रूप से किशोरियों में आत्मविश्वास का संचार करेगा, ऐसे कार्यक्रम लगातार अंतराल पर होते रहने चाहिए.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महिला मित्र समूह की अध्यक्षा रिंकी मिश्रा ने बताया कि महिला मित्र समूह हमेशा से ऐसे कार्यक्रम के साथ रही है और भविष्य में इसी तरह के कार्यक्रम को जलालपुर में भी करने की बात कही.

कार्यक्रम में मुख्य रुप से शहर की महिला रोग विशेषज्ञा डॉ किरण ओझा द्वारा बच्चियों को हार्मोनल असंतुलन पर विस्तॄत जानकारी दी गई.


कार्यक्रम में डॉ ओझा ने बताया कि लड़कियों को महीने के उन खास दिनों में किशोरियो को मिथक पर ध्यान नही देना चाहिए बल्कि आत्मविश्वास के साथ बेबाकी से माहवारी संबंधी समस्याओं को दूर करना है। हार्मोनल असंतुलन एक आम समस्या है संस्था के प्रयास को सरल तरीके से महिलाओं तक पहुँचाना होगा.

माहवारी स्वच्छता के उद्देश्यों के साथ संस्था सतत करेगी जागरूकता कार्यक्रम

विदित हो कि संस्था माहवारी स्वच्छता के लिए ही ऐंजल पैड बैंक के माध्यम से जरुरतमंदो को मुफ्त सेनेटरी पैड उपलब्ध कराती है. महिलाओं के स्वास्थ और सशक्तता ही स्वस्थ बिटिया सशक्त बिटिया अभियान की कोशिश है.


गाँव-गाँव तक इस अभियान को पहुँचाने की कोशिश की जायेगी।माहवारी स्वच्छता के उद्देश्यों के साथ संस्था सतत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन करती रहेगी, उक्त बातें संस्था के भवर किशोर ने कही.

कार्यक्रम में मुख्य रूप से विद्यालय से दीपशिखा कुमारी,खुशबू कुमारी,प्रीति कुमारी, निक्की कुमारी, पूजा कुमारी, पूजा गोस्वामी, विवेक कुमार गुप्ता ऋचा, शिंपी, सुनीता, धंर्मेन्द्र व संस्था से जयश्री, प्रीति, पूजा, कंचन, शालिनी, अनिता, कबड्डी खिलाड़ी कोमल का योगदान अहम रहा, जबकि मंच संचालन अध्यक्षा अर्चना किशोर ने किया.

Chhapra: महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने अपने संसदीय क्षेत्र महाराजगंज से राज्य की राजधानी पटना तक सीधे जोड़ने जोड़ने के लिए DMU ट्रेन चलाने की मांग की है.

सांसद ने सदन में मांग उठाते हुए कहा कि महाराजगंज को पटना प्रतिदिन हजारों लोग सफ़र करते है. सीधी ट्रेन नहीं होने के कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इस रेल खंड पर रोजाना व्यवसायियों, छात्रों, नौकरी पेशा लोग सफ़र करते है. जिन्हें इसके शुरू होने से सहूलियत होगी.

उन्होंने कहा कि सारण प्रमंडल से लाखों लोग रोज राजधानी पटना आते जाते है. नई ट्रेन चलने से समय की भी बचत होगी. उन्होंने कहा कि हर दिन हमारे संसदीय क्षेत्र के महराजगंज, भगवानपुर, बसन्तपुर एवम मशरक के हज़ारों लोग प्रतिदिन पटना जाते हैं. ऐसे लोगों को विशेष लाभ होगा.

उन्होंने अनुरोध किया कि जनहित में महराजगंज, मशरक, छपरा कचहरी होते हुए पटना जंक्शन तक नई डीएमयू ट्रेन चलवाई जाय. जिसको लेकर सदन के माध्यम से रेल मंत्रालय से महाराजगंज से पटना DMU ट्रेन चलाने की मांग की है.


saran, maharajganj, siwan, chhapra, dmu train,

Chhapra: निजी विद्यालयों की तर्ज पर सरकारी विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं भी छात्रों की तरह अब ड्रेस में विद्यालय आएंगे.

नई सोच के तहत जिले के नगरा प्रखंड के उत्क्रमित विद्यालय लोहा छपरा के प्रधानाध्यापक और समन्वयक की पहल पर यह कार्य प्रारंभ हुआ है. जिसकी शुरुआत सभी ने 11 पौधारोपण कर की है.

प्रखंड के इस पहले सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों को एक ड्रेस कोड में देखकर सभी तारीफ कर रहे हैं. साथ ही साथ प्रखंड के अन्य विद्यालयों में भी इस कार्य के अनुसरण की योजना बनने लगी है.

उत्क्रमित मध्य विद्यालय लोहा छपरा के समन्वयक विजेंद्र कुमार विजय ने बताया कि जिस प्रकार निजी विद्यालयों में शिक्षकों का ड्रेस कोड होता है ठीक उसी प्रकार सरकारी विद्यालयों में भी ड्रेस कोड बनाकर एक शुरुआत की गई है.

श्री विजय ने बताया कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय लोहा छपरा में पदस्थापित शिक्षक सप्ताह के 6 दिनों तक अलग-अलग ड्रेस कोड के अनुसार विद्यालय में शिक्षण कार्य करेंगे. महिला एवं पुरुष शिक्षक के लिए ड्रेस कोड का निर्माण किया गया है.

साथ ही साथ यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि प्रतिदिन विद्यालय में आने वाले छात्र विद्यालय परिधान में शिक्षा ग्रहण करें.

उन्होंने बताया कि मेरा प्रयास है मेरे संकुल के अधीन जितने भी विद्यालय हैं, साथ ही साथ इस प्रखंड के सभी विद्यालयों में पदस्थापित शिक्षक को एक ड्रेस तथा आई कार्ड के साथ वह विद्यालय पहुंचे.

जिससे कि शिक्षकों में अलग उत्साह, ऊर्जा का प्रवाह हो साथ ही उनकी एक अलग पहचान स्थापित हो सके.

इस नए कार्य की शुरुआत पर विद्यालय प्रधानाध्यापक राजेश कुमार सिंह, शिक्षिका अनिता कुमारी, प्रमोद कुमार सिंह, मुकेश कुमार, आसिफ अली, गायत्री कुमारी के समन्वयक विजेंद्र कुमार विजय द्वारा गमले में पौधा लगाया गया.

Chhapra: वर्तमान भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ सारण जिला कांग्रेस कमिटी के ने आज शहर के नगरपालिका चौक पर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन आयोजित किया. कांग्रेस नेता नदीम अहमद अंसारी ने बताया कि गिरती अर्थव्यवस्था, बेरोजगारी, ध्वस्त शिक्षा व्यवस्था, कृषि संकट, सरकारी संस्थाओं के निजीकरण, लचर उद्योग व्यवस्था, छात्रों पर अत्याचार, बढ़ती महंगाई जैसे ज्वलंत मुद्दों पर केन्द्र की नीतियों के खिलाफ धरना दिया गया.

वक्ताओं ने अपने अपने विचार व्यक्त किये. धरना की अध्यक्षता व संचालन कामेशवर सिंह ने किया. वहीं सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रतिनिधि नदीम अख्तर अंसारी ने कहा कि आज केन्द्र सरकार के तानाशाही रवैये से आम जनता त्रस्त है. ये सरकार केवल चंद पूंजीपतियों हाथों की कठपुतली बन कर रह गई है. एक जमाना था के लोगों को बैंकिंग व्यवस्था पर इतना था कि वह अपनी मेहनत की कमाई को वहां रख अपने आप को सुरक्षित समझते थे आज उनका विश्वास टुट गया है.

सभा को संबोधित करने वालों में जिला पर्वेक्षक घंसयाम उपाध्याय, मांझी विधायक विजय संकर दुबे, पुर्व विधायक रघुनन्दन माझी, शंकर चौधरी, हरेस यादव, जितेंद्र कुमार सिंह चंदेल, केदारनाथ सिंह, रामपरिछन शर्मा, मेंहदी हसन, राम स्वरूप राय इत्यादि प्रमुख हैं. धरना-प्रदर्शन के बाद महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक 7 सूत्रीय स्मार पत्र जिला अधिकारी सारण को दिया गया.

 

Chhapra: भारत का छात्र फेडरेशन के तत्वाधान मे राजेंद्र कॉलेज के मेन गेट पर गृह मंत्री का पुतला फूंका गया. छात्रों ने कहा कि जेएनयू के आंदोलनकारी छात्रों पर सरकार के इशारे पर पुलिस द्वारा किये गये बर्बर लाठी चार्ज के खिलाफ भारत सरकार के गृहमंत्री अमित साह का पुतला दहन किया गया है.

ज्ञातव्य है कि पिछले कई दिनो से जेएनयू समेत देश के कई विश्वविद्यालयों मे फी वृद्धि, नई हास्टल मैन्युअल, नई संघी शिक्षा नीति, शिक्षा के नीजीकरण, साम्प्रदायिकरत और व्यवसायिकरण के प्रस्ताव को वापस लेने की मांग को लेकर आंदोलन जारी है. लेकिन इन मांगो एव जेएनयू के फी मे हुई बेतहासा वृद्धि वापस लेने की मांग को लेकर जब जेएनयू के छात्र पार्लियामेंट मार्च करने पहुंचे तो केन्द्र सरकार छात्रों के आंदोलन से बौखलाहट मे आकर अपने इशारे पर पुलिस द्वारा छात्रों पर आंदोलन को दबाने की नापाक नियत लाठी चार्ज कराई.

उन्होंने कहा कि जिसमे दर्जनों छात्रों को गंभीर चोटे आई है एवं हास्पीटल मे भर्ती है. कालेज कैम्पस मे छात्रों को सम्बोधित करते हुए राज्याध्यक्ष शैलेन्द्र यादव ने कहा कि सरकार सरकार दमन के बल पर छात्र आंदोलन को कुचलकर जेएनयू को बंद करने एवं संघी शिक्षा नीति को लागू करने तथा गरीबों को शिक्षा से दूर करने की षड्यंत्र कर रही है. जिसे एसएफआई वर्दास्त नही करेगी तथा लाठी डण्डा एवं गोली खाकर भी एसएफआई के सिपाही शिक्षा एव रोजगार के लडाई की पताका थामे रहेंगे.

सद्दाब मजहरी ने लाठी चार्ज की नींदा करते हुए दोषी पुलिसकर्मियों पर सरकार से कार्रवाई की मांग किया. आक्रोश मार्च सह पुतला दहन मे मुख्य रुप से सरताज खान, जितेन्द्र कुमार, शाहबाज मजहरी, रजनीश कुमार यादव, अनुराग, रौशन पाण्डेय, आजय कुमार, इमरान खान, निक्की अहमद आदि शामिल थे.