भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस ने किया एक दिवसीय धरना

भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस ने किया एक दिवसीय धरना

Chhapra: वर्तमान भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ सारण जिला कांग्रेस कमिटी के ने आज शहर के नगरपालिका चौक पर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन आयोजित किया. कांग्रेस नेता नदीम अहमद अंसारी ने बताया कि गिरती अर्थव्यवस्था, बेरोजगारी, ध्वस्त शिक्षा व्यवस्था, कृषि संकट, सरकारी संस्थाओं के निजीकरण, लचर उद्योग व्यवस्था, छात्रों पर अत्याचार, बढ़ती महंगाई जैसे ज्वलंत मुद्दों पर केन्द्र की नीतियों के खिलाफ धरना दिया गया.

वक्ताओं ने अपने अपने विचार व्यक्त किये. धरना की अध्यक्षता व संचालन कामेशवर सिंह ने किया. वहीं सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रतिनिधि नदीम अख्तर अंसारी ने कहा कि आज केन्द्र सरकार के तानाशाही रवैये से आम जनता त्रस्त है. ये सरकार केवल चंद पूंजीपतियों हाथों की कठपुतली बन कर रह गई है. एक जमाना था के लोगों को बैंकिंग व्यवस्था पर इतना था कि वह अपनी मेहनत की कमाई को वहां रख अपने आप को सुरक्षित समझते थे आज उनका विश्वास टुट गया है.

सभा को संबोधित करने वालों में जिला पर्वेक्षक घंसयाम उपाध्याय, मांझी विधायक विजय संकर दुबे, पुर्व विधायक रघुनन्दन माझी, शंकर चौधरी, हरेस यादव, जितेंद्र कुमार सिंह चंदेल, केदारनाथ सिंह, रामपरिछन शर्मा, मेंहदी हसन, राम स्वरूप राय इत्यादि प्रमुख हैं. धरना-प्रदर्शन के बाद महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक 7 सूत्रीय स्मार पत्र जिला अधिकारी सारण को दिया गया.

 

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें