Chhapra: छपरा कचहरी पर पवन एक्सप्रेस में सवार एक यात्री की हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपित को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. छपरा कचहरी रेल थाने की पुलिस ने हत्या के आरोपित को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया.

रेल पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह के अनुसार आरोपित को सर्विलांस के आधार पर मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन के बाहरी परिसर से पकड़ा गया. गिरफ्तार आरोपित मुजफ्फरपुर जिले के मुसहरी थाना क्षेत्र के तरौड़ा गांव निवासी मो मुमताज का पुत्र मो नसीम है.

रेल एसपी ने बताया कि विगत 14 नवम्बर को उसकी पहचान की गई थी. जिसके बाद उसकी गिरफ्तारी के लिए कई बार छापेमारी की गई लेकिन उसे पकड़ा नहीं जा सका.

इसके बाद कुर्की-जब्ती करने की कार्रवाई की जाने वाली थी. पुलिस का अनुमान है कि कुर्की जब्ती की कार्रवाई की वजह से वह मुंबई से लौट कर आ रहा था.

उधर जीआरपी ने उसके मोबाइल को सर्विलांस पर रखा था. उसका लोकेशन मुजफ्फरपुर का मिला. इसके बाद उसे पकड़ा गया.

  • राज्य सरकार ने भेजा केंद्र सरकार को प्रस्ताव
  • लगभग 2.5 करोड़ की लागत से तैयार होगा सेंटर

Patna: हड्डी में गंभीर चोट एवं खासकर रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट किसी भी व्यक्ति को जीवन भर के लिए अपंग बना सकती है . लेकिन अब गंभीर स्पाइन इंजूरी होने पर राज्य के बाहर या किसी महंगे प्राइवेट अस्पताल के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. राज्य में रीढ़ की हड्डी के त्वरित एवं सटीक उपचार हेतु राज्य सरकार सजग है. इसको लेकर राज्य सरकार ने केन्द्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय को स्टेट स्पाइनल इंजुरी सेंटर खोलने का प्रस्ताव भेजा है. सरकार ने अपने प्रस्ताव में राजबंसी नगर स्थित लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल में स्टेट स्पाइनल इंजुरी सेंटर खोलने का प्रस्ताव रखा है. यह राज्य में अपने तरह का पहला सेंटर होगा. हड्डी एवं उससे सम्बंधित रोगों के सेवा एवं उपचार में लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल ने अपनी ख़ास पहचान बनायीं है.

अन्य सुविधाएँ भी होंगी उपलब्ध : स्टेट स्पाइनल इंजुरी सेंटर को केन्द्रीय प्रायोजित योजना के अंतर्गत स्थापित करने का प्रस्ताव राज्य सरकार द्वारा भेजा गया है. प्रस्तावित सेंटर राज्य में हड्डी से संबंधित इलाज में अपने तरह का पहला संस्थान होगा जिसमें स्पाइनल इंजुरी सेंटर के साथ शल्य चिकित्सा, डाईगनोस्टिक, चिकित्सीय व्यवस्था, पुनर्वास सेवा तथा रेफ़रल यातायात जैसी अन्य सुविधाएँ भी उपलब्ध होंगी.
लगभग 2.5 करोड़ की लागत से होगा निर्माण : इस सेंटर के निर्माण के लिए लगभग 2.5 करोड़ की लागत( 2,43,49,000 रुपये) का प्रस्ताव रखा गया है. यह नवीन प्रस्ताव राज्य स्वास्थ्य विभाग के भविष्य में स्वास्थ्य सेवा की गुणवत्ता में सुधार तथा समुदाय को नवीनतम तकनीक से सुसज्जित स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने की ओर उठाया गया एक और कदम है. इससे. गंभीर स्पाइन इंजूरी के मामलों में ईलाज कराने पर अधिक पैसे खर्च करने होते हैं. लेकिन इस सेंटर के निर्माण से गरीब तबके को विशेष लाभ मिल सकेगा.
प्रस्ताव से अन्य अस्पतालों की सुविधाओं में होगी बढ़ोतरी : केंद्र सरकार को भेजे गये प्रस्ताव की सहायता से राज्य के अन्य अस्पतालों में प्रदान किए जा रहे सुविधाओं की क्षमता एवं विशेष देखभाल के स्तर में वृद्धि होगी. जिसमें पटना एवं मुजफ्फरपुर में स्टेट कैंसर सेंटर,गुरु गोविन्द सिंह अस्पताल में एच.आई.वी को-मोर्बिडिटी सेंटर, पाटन में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, ओर्थोपेडिक चिकित्सा के लिए लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल, इंडोक्रोनोलॉजी के लिए न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल, आँखों के राजेंद्रनगर अस्पताल,पटना, ह्रदय रोगों के लिए जयप्रभा मेदंता अस्पताल तथा राज्य भर में खोले गए कई ट्रामा सेंटर शामिल है.

(कबीर की रिपोर्ट)
जो सफर की शुरुआत करते हैं, वो मंज़िल को पार करते हैं…
एकबार चलने का होंसला तो रखो, मुसाफिरों का तो रस्ते भी इंतज़ार करते हैं…

हर एक कलाकार का सपना होता है कि वह एक ना एक दिन बड़े पर्दे पर दिखाई दे. ऐसा ही एक सपना लिए छपरा के इस युवक ने माया नगरी में कदम रखा और महज 5 सालों में ही उसका सपना साकार होता दिख रहा है. आंखों में सपना लिए अपनी मंजिल की ओर बढ़ने वाले एक न एक दिन कामयाब होते हैं और दूसरों के लिए आदर्श बनते हैं.

मॉडलिंग और एक्टिंग का शौक तो बचपन से ही था लेकिन इंजीनियरिंग में एडमिशन लेने के साथ-साथ मैंने मॉडलिंग और एक्टिंग क्लास ज्वाइन किया. 2016 में कला केंद्र द्वारा फैशन शो में मिस्टर भोपाल का खिताब हासिल किया. छपरा टुडे डॉट कॉम से बात करते हुए कलाकार मृत्युंजय कुशवाहा ने बताया कि बचपन से ही फिल्मों में काम करने का शौक था. जब भी मैं टेलीविजन पर किसी कलाकार को देखता तो यह सोचता था कि मैं कब उस जगह पर पहुँच पाऊँगा.

मृत्युंजय ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई विद्या विकास स्कूल और सारण एकेडमी से की, वहीं 12वीं की पढ़ाई जगदम कॉलेज से पूरी की. फिर उन्होंने भोपाल में इंजीनियरिंग के लिए नामांकन कराया. भोपाल में ही मॉडलिंग क्लास में नए मॉडलों पॉज असिस्ट किया धीरे धीरे फिल्म इंडस्ट्री में पहचान बढ़ने लगी. उसके बाद क्या था मेहनत और लगन ने मृत्युंजय को बड़े पर्दे तक पहुंचा दिया है.

पढ़ाई के साथ साथ अपने सपने को ध्यान में रखते हुए उन्होंने इंजीनियरिंग करने के बाद होंडा मे लगी नौकरी छोडकर माया नगरी की ओर अपना रुख किया. 2016 में पवन सिंह की भोजपुरी फिल्म हुकूमत की शूटिंग के दौरान बतौर कलाकार अभिनय करने का मौका मिला लेकिन एग्जाम होने की वजह से उन्होंने उस फिल्म में काम करने से इंकार कर दिया. एक तरफ फिल्मों में काम करने का मौका और दूसरी तरफ घर से इंजीनियरिंग पूरा करने का दबाओ.

मृत्युंजय फिर पढ़ाई पूरी करने के साथ ही मुंबई आ गए. फिलहाल मृत्युंजय भोजपुरी फिल्म पवन राजा, छलिया, नायक, विवाह जैसी फिल्मों में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम कर चुके हैं. वहीं शॉर्ट फिल्म बाप की कीमत और एक चाय वाला बना करोड़पति जैसी शॉर्ट फिल्म बतौर डायरेक्टर उन्होंने काम किया है. फिलहाल असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में हिंदी फिल्म नुसरत जहां की शूटिंग में व्यस्त है. वही गैंग्स ऑफ बिहार की शूटिंग जनवरी से शुरू होगी. जिसके निर्माता मोहम्मद सफ़ीक सैफी और निर्देशक कुमार नीरज है. जिसमें मृत्युंजय बड़े पर्दे पर दिखाई देंगे. फिल्मों के साथ-साथ मृत्युंजय हिंदी और मैथिली एल्बम सॉन्ग काम किया है.

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय में शैक्षणिक व प्रशासनिक व्यवस्था में सुधार लाने को लेकर जदयू नेता संतोष कुमार महतो ने बिहार के राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात की. जदयू के पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष संतोष महतो ने राज्यपाल के समक्ष छात्रों की समस्याएं रखीं व राज्यपाल से छात्रों की समस्याओं को सुलझाने का आग्रह किया. जदयू नेता ने राज्यपाल को ज्ञापन देते हुए जयप्रकाश विश्वविद्यालय के परीक्षा सत्र के समय सीमा में सुधार लाने के लिए आग्रह किया.

इस दौरान संतोष महतो ने कहा कि जेपीयू के कई महाविद्यालयों मेंपढ़ाई नहीं हो रही है. साथ ही साथ छात्रों का भविष्य अधर में लटका हुआ है. कभी परीक्षाएं लेट से होती है तो कभी सेशन लेट हो जा रहा है,तो कभी रिजल्ट में गड़बड़ी हो जा रही है. ऐसे में जेपीयू में व्यवस्थाओं को सुधारना बहुत जरूरी है.इसके अलावा जदयू नेता ने बिहार सरकार के परिवहन विभाग के मंत्री संतोष निराला से भी मुलाकात क.ी इस दौरान अन्य समस्याओं पर उनसे उन्होंने बातचीत की. इस मौके पर संतोष महतो के साथ डॉ धर्मेंद्र कुमार, दीपक, नासिक, दिलीप, गंगा महतो, अशोक राय आदि मौजूद थे.

• पुरूष नसबंदी पखवाड़ा पर जागरूकता फैलायेगी सारथी रथ
• सिविल सर्जन ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
• निःशुल्क परिवार नियोजन साधनों का होगा वितरण
Chhapra: परिवार नियोजन में पुरुषों की भागीदारी को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 21 नवम्बर से 04 दिसंबर तक राज्य भर में “पुरुष नसबंदी पखवाडा’’ का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। शुक्रवार को सदर अस्पताल से सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा ने हरी झंडी दिखाकर सारथी जागरूकता रथ को रवाना किया। इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ. झा ने कहा कि परिवार नियोजन की जिम्मेदारी सिर्फ महिलाओं का नहीं है, इसमें अधिक से अधिक पुरूषों को अपना भागीदारी निभाना चाहिए। सभी के सहयोग से परिवार नियोजन कार्यक्रम में पुरुषों की सहभागिता बढ़ाने के लिए सभी स्तर पर व्यापक चर्चा की जरुरत है ताकि समुदाय में इसके लिए जागरूकता फैलाया जा सके। इस अवसर पर उपाधीक्षक डॉ. दीपक कुमार, आईएमए के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. शालीग्राम विश्वकर्मा, जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम धीरज कुमार, डीसीएम बिजेंद्र कुमार सिंह,एमएनई भानू शर्मा, डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ. रंजितेष कुमार, हेल्थ मैनेजर राजेश्वर प्रसाद, लेखापाल बंटी कुमार रजक समेत अन्य चिकित्साकर्मी मौजूद थे।


गांव-गांव जाकर जागरूक करेगी सारथी रथ
सारथी वाहन के जरिए इस पखवाड़े के दौरान जिले के विभिन्न गांवों में घूम-घूम कर परिवार नियोजन के उद्देश्य, लाभ एवं परिवार नियोजन सेवा के अंतर्गत दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी। चलचित्र एवं बैनर के माध्यम से आम जनों को परिवार नियोजन की जरूरत पर जानकारी दी जाएगी। जिसमें स्वस्थ माँ एवं तंदुरुस्त बच्चा हेतु सही उम्र में शादी, पहला बच्चा शादी के कम से कम दो साल बाद, दो बच्चों के बीच कम से कम तीन साल का अंतर, बच्चे दो ही जैसे विषयों पर परामर्श देते हुए गर्भनिरोधक उपाय अपनाने को बढ़ावा दिया जाएगा।

यह आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध 
• सारथी जागरूकता रथ में जीपीएस की सुविधा उपलब्ध है। लेड स्क्रीन एवं फ्लेक्स बैनर के माध्यम से परिवार नियोजन सेवाओं के बारे में प्रचार-प्रसार
• परिवार नियोजन के उपायों के संदर्भ में लिफ़लेट का वितरण
• अस्थायी सेवा के तहत गर्भनिरोधकों जैसे कंडोम एवं गर्भ निरोधक गोलियों( माला-एन, छाया एवं आपातकालीन गर्भनिरोधक गोली) का वितरण
• स्थायी सेवा यथा महिला नसबंदी, पुरुष नसबंदी, प्रसवोपरांत नसबंदी के लिए इच्छुक लाभार्थी का पंजीयन के साथ प्रसवोपरांत कॉपर-टी संस्थापन एवं गर्भनिरोधक सुई-अंतरा लगवाने हेतु पंजीयन की सुविधा
• आमजनों को जानकारी उपलब्ध कराने हेतु परामर्श की सुविधा

दो चरणों में चलेगा पखवाड़ा 
यह पखवाड़ा दो चरणों में चलाया जायेगा। 21 नवम्बर से 27 दिसम्बर तक पहला चरण की शुरूआत की गयी। जिसमें लाभार्थियों को परिवार नियोजन पर जानकारी दी जा रही है। 28 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक दूसरा चरण चलेगा, जिसमें विभिन्न आयोजनों के माध्यम से लोगों को पुरुष नसबंदी सेवा प्रदान की जाएगी।

लहलादपुर: स्थानीय थाना क्षेत्र के पंडितपुर गांव निवासी राजेंद्र चौधरी की पुत्री सुमन चौधरी को उसके ससुराल वालों ने दहेज़ उत्पीड़न में घर से निकाल दिया. इस मामले में सुमन ने जनता बाजार थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. दर्ज प्राथिमिकी के अनुसार 24 फरवरी 19 को हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार सुमन की शादी सिवान जिले के तरवारा जीबी नगर थाना क्षेत्र के डुमरी गांव निवासी राजेंद्र चौधरी के पुत्र अजय कुमार चौधरी से हुई थी.

जिसमें उपहार स्वरुप पांच लाख नगद तथा सोने की चैन एवं अंगूठी सहित तीन लाख के अन्य सामान दिए गये. ससुराल में सभी ने कुछ दिनों तक अच्छा व्यवहार तथा प्यार – दुलार किया, मगर कुछ दिनों के बाद सुमन के पति एवं अन्य सदस्यों द्वारा बेगनआर गाड़ी की मांग किया जाने लगा.

जिसे देने में सुमन के पिता – भाई अपने को अक्षम पाए. इसके बाद 2 मई को अपने गांव पंडितपुर के कुछ सम्मानित व्यक्तियों के साथ डुमरी जाकर सुमन के ससुराल वालो से बातचीत किया गया.

मगर 3 अगस्त को ससुराल वालों ने सुमन को फिर मारा – पीटा तथा किरासन तेल छिड़क कर जलाने की कोशिश की. पड़ोसियों के बीच-बचाव करने से उसकी जान बची. उसी दिन ससुराल वालों ने उसे जबरन गाडी पर बैठा कर श्री ढोंढ़नाथ मंदिर के निकट छोड़ गये.

इस मामले में सुमन ने अपने पत्ति अजय कुमार चौधरी, ससुर राजेंद्र चौधरी, सास सबिता देवी, भैसुर सुनिल चौधरी, गोतनी माधुरी देवी एवं सीता देवी को अभियुक्त बनाया है.

Bihar: बिस्कोमान द्वारा प्याज़ बिक्री काउंटर खुलने के पहले ही दिन खरीददारों की अप्रत्याशित भीड़ जुट गई. आलम यह हुआ कि गांधी मैदान के समीप बिस्कोमान भवन के सामने लंबी लंबी कतार लगनी शुरू हो गयी. हालांकि मुकम्मल व्यवस्था के साथ शुरू हुई बिक्री केंद्र पर भीड़ जुटी रही और प्याज़ की बिक्री होती रही.

बिस्कोमान की इस पहल को जहां एक ओर सराहना हो रही है वही लोग खरीददारी भी कर रहे है.

प्याज की कीमतों में आई अप्रत्याशित बढ़ोतरी के बाद 35 रुपये किलो की दर से प्याज़ की बिक्री उन्हें राहत जरूर दे रही है. बिस्कोमान की इस पहल से भले ही ग्राहको को आईकार्ड दिखाना पड़ रहा हो लेकिन इसके बदले उन्हें बाजार में एक किलो की कीमत पर बिस्कोमान के काउंटर से 2 किलो प्याज़ मिल जा रहा है.

शुक्रवार को बाजारों में 76 से 80 रुपये प्रतिकिलो प्याज़ की दर थी. हालांकि शुक्रवार की सुबह बिस्कोमान भवन से ही बिक्री शुरू हुई लेकिन जल्द ही राजधानी के अन्य कई चौक चौराहों पर प्याज़ की बिक्री शुरू होगी.

Chhapra: छपरा-सिवान मुख्य मार्ग पर रसूलपुर के समीप बीती रात रोड पर खड़ी ट्रक में बोलेरो में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, वही 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

गंभीर रूप से जख्मी सभी व्यक्तियों को चिकित्सकों ने पटना रेफर किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बोलेरो में सवार सभी लोग तिलक समारोह से लौट रहे थे. वापसी के क्रम में दुर्घटना हो गई.

Chhapra: राष्ट्रीय जनता दल के जिले की कमान एक बार फिर जिलानी मोबिन के हाथों में सौंपी गई है. जिलाध्यक्ष के पद पर सर्वसम्मति से जिलानी मोबिन दोबारा चुन लिए गए. गुरुवार को इसकी घोषणा संगठन के चुनाव प्रभारी विधायक मोहम्मद नेमतुल्लाह ने की.

पांच सदस्यों ने दाखिल किया था पर्चा

श्रीनंदन पथ स्थित जिला कार्यालय में हुए चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए पांच उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया. इनमें अब्दुल कयूम अंसारी, सुरेंद्र प्रसाद यादव, हरेलाल यादव, बबन जी एवं निवर्तमान अध्यक्ष जिलानी मोबिन शामिल थे. नामांकन के उपरांत पार्टी के नेताओं ने सभी उम्मीदवारों के साथ बैठक कर सर्वसम्मति से जिलानी मोबिन को पुन: अध्यक्ष चुने जाने पर सहमति कायम की.

इस मौके पर विधायक मुनेश्वर चौधरी, विधायक जितेंद्र कुमार राय, पूर्व उपसभापति सलीम परवेज, प्रदेश उपाध्यक्ष लालबाबू यादव, भूपेंद्र चौधरी, दलन प्रसाद यादव, भोला राय, मुखिया मिथिलेश राय, डॉ चंद्रावती देवी, उर्मिला यादव आदि मौजूद थे.

कार्यक्रम का संचालन राधे कृष्ण प्रसाद ने किया. वही नवनिर्वाचित अध्यक्ष का राजद नेताओं तथा कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया और उन्हें बधाई दी.

Chhapra: छपरा में अतिक्रमण को लेकर छपरा नगर निगम पूरी तरह से सख्त हो गया है. गुरुवार को नगर निगम के मेयर प्रिया सिंह के नेतृत्व में शहर में मुख्य सड़कों पर विशेष अभियान चलाकर कचरा फैलाने वालों, सड़क पर बालू -गिट्टी गिराने वाले व अतिक्रमण फैलाने वालों पर कार्रवाई करते हुए भारी-भरकम जुर्माना लगाया गया. जिन्होंने अभी जुर्माना नहीं दिया उनके पर एफ आई आर भी किया जाएगा. इस अभियान के बाद दुकानदारों में हड़कंप मच गया. इस दौरान अतिक्रमणकारियों को पांच हज़ार रुपये तक का जुर्माना किया गया.

सड़क पर बालू गिट्टी रखने वालों पर हुआ 5000 का जुर्माना, गिराए जाएंगे बिना नक्शा पास हुए निर्माण

सबसे से पहले मेयर में शहर की मुख्य सड़को का निरीक्षण किया और जहां जहां सड़क पर बालू गिट्टी गिराया गया था. वहां सम्बंधित प्रत्येक व्यक्ति को पांच हज़ार रुपये का भाड़ी भड़कम जुर्माना लगाया गया. इस दौरान कहटरी बाग, मेवा लाल चौक आदि जगहों पर बालू गिट्टी आदि गिरा कर सड़क जाम किया गया था. ऐसे लोगों पर निगम द्वारा तत्काल ₹5000 फाइन लगाया गया. वही मेवा लाल चौक पर बन रहा मकान बिना नक्शा पास कराए बनाया जा रहा था. इस पर मेयर ने कहा कि मकान निर्माण का तुरंत काम बंद कराया जाए वही उप नगर आयुक्त ने कहा कि बिना नक्शा पास निर्माण कराया गया मकान को नगर निगम द्वारा ध्वस्त किया जाएगा. मेयर ने ठेकेदार व लोगों से कड़े शब्दों में कहा कि सड़क पर बालू गिट्टी ईट आदि गिरा कर छोड़ने पर भारी भरकम जुर्माना देना पड़ेगा. इसको लेकर नोटिस भी जारी कर दिया गया है. नगर आयुक्त द्वारा जारी किए गए नोटिस में कहा गया है कि सड़क पर कहीं भी बालू गिट्टी गिरा कर नहीं छोड़ना है. इसके अलावा मकानों को बनाने के क्रम में सीढ़ी व ओटा सड़क पर नहीं निकालना है. इसके अलावा मकान निर्माण के क्रम में मकान का मलबा सड़क पर बिल्कुल नहीं फेंकना है. ऐसा करने वालों पर भारी-भरकम जुर्माना लगाया जाएगा साथ ही केस दर्ज किया जाएगा.

नाले पर दुकान लगाने वालों का कटा चालान

गुरुवार को नगर निगम की मेयर के साथ उप नगर आयुक्त, सिटी मैनेजर, टैक्स कलेक्टर द्वारा विभिन्न सड़कों पर घूम निरीक्षण करते हुए सड़क पर दुकान लगाने वाले को फाइन किया गया. इस दौरान सड़क पर दुकानदारों में खलबली मच गई. कटहरी बाग होते हुए मेवा लाल चौक तक विभिन्न दुकानों का चालान काटा गया. इस दौरान दुकानदारों में अफरा तफरी मच गई. मेयर ने कहा कि बार-बार निर्देश देने के बाद भी यह लोग नहीं मान रहे. कई दुकानदारों ने नाले पर निर्माण करा लिया है फिर से दुकानदारों को बताया जा रहा है अगर अब नहीं माने तो अगली बार से 3 गुना – चार गुना फाइन किया जाएगा. गुरुवार को अतिक्रमण फैलाने वाले दुकानदारों को ₹250 से लेकर ₹500 का फाइन गया. वहीं उप नगर आयुक्त ने बताया कि जिन्होंने भी फाइन का रकम नहीं चुकाया है. उनके खिलाफ एफ आई आर दर्ज की जाएगी. व आगे कठोर कार्यवाई की जाएगी.

लोगों ने की मेयर से शिकायत

इस अभियान के दौरान कई लोगों ने मेयर से साफ-सफाई व अन्य समस्याओं को लेकर शिकायत की जिस पर मेयर ने कहा कि जो भी शिकायत है सब का निवारण होगा. उन्होंने सिटी मैनेजर को आदेश दिया कि जल्द से जल्द जहां जहां लोगों की समस्याएं हो रही हैं. उन्हें दूर किया जाए इस पर सिटी मैनेजर ने तुरंत सफाई व नालों की सफाई करने के लिए कहा.

सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण दिए कई निर्देश

इस अभियान के दौरान मेयर ने शहर में सफाई व्यवस्था को लेकर भी निरीक्षण किया मेयर ने कहा कि हर हफ्ते यह अभियान चलाया जाएगा और अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई की जाएगी. कई लोग बिना नक्शा पास कराए घर बना रहे हैं ऐसे निर्माण पर रोक लगाया जाएगा साथ ही साथ जो भी बिना नक्शा पास कराए निर्माण करा रहे हैं उनके निर्माण को ध्वस्त किया जाएगा. मेयर ने कहा कि शहर में गंदगी की काफी शिकायतें मिल रही हैं जो लोग भी गंदगी फैला रहे हैं उन पर कार्रवाई की जाएगी. दुकानदारों को उन्होंने सख्त निर्देश दिया कि अपने नाले पर दुकान ना लगाएं वरना भारी-भरकम जुर्माना लगाया.

इस अभियान के दौरान मेयर के साथ डिप्टी मेयर समेत कई वार्ड पार्ष, उप नगर आयुक्त ज्योति श्रीवास्तव, सिटी मैनेजर आसिफ सेराज के साथ टैक्स कलेक्टर भी मौजूद थे.

निगम ने आम लोगो के लिए जारी की नोटिस, इन कामों के लिए देना पड़ेगा जुर्माना

नगर निगम में नोटिस जारी करते हुए कहा है कि सभी आम लोगों को चालू वर्ष 2019 -20 का मकान टैक्स दुकान का किराया जल्द से जल्द भुगतान करने को कहा गया है, नगर निगम ने कहा है कि जितनी जल्दी हो सके मकान टैक्स, दुकान का किराया जमा करके रसीद प्राप्त कर लें. ऐसे में टैक्स जमा करने में देरी होने पर 18% से अधिक का जुर्माना किया जाएगा. इसके अलावा लोगों को चेतावनी दी गई घर से निकलने वाला कूड़ा हर हाल में जहां-तहां नहीं फेंकना है उसे सुरक्षित स्थान पर या फिर कूड़ेदान में ही फेंकना है. इसके अलावा निगम ने मकानों के बनाने के क्रम में सीढ़ी-ओटा को सड़क पर नहीं निकालने का निर्देश दिया है. साथ ही साथ मकान निर्माण के क्रम में मलबा सड़क पर लोग से नहीं फेंकने का निर्देश दिया गया है. निगम ने कहा है कि सड़क पर आम लोग या दुकानदार कहीं भी अतिक्रमण नहीं करेंगे. इसके अलावा छपरा नगर निगम क्षेत्र के सभी दुकानदारों के लिए सूचना जारी करते हुए कहा गया है कि दुकान खोलने के बाद का कचरा दुकान के सामने कूड़ेदान में ही रखना है, उसे सड़क पर नहीं फेंकना है. निगम ने कहा है कि कचरा उठाने के बाद सड़क पर कचरा नहीं फेंकना है कचरा उठाने से पहले कचरा फेंक दें ऐसा नहीं करने पर दंडित किया जाएगा.

अस्पतालों में शिविर लगाकर परिवार नियोजन के साधनों का हुआ वितरण
• 21 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक पुरुष नसबंदी पखवाड़ा

Chhapra: जिले में गुरुवार को पुरूष नसबंदी पखवाड़ा की शुरूआत की गयी. इसको लेकर सदर अस्पताल से स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा जागरूकता रैली निकाली गयी। रैली को सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर सीएस डॉ. झा ने कहा कि परिवार नियोजन में महिलाओं के साथ पुरुषों की सहभागिता भी जरुरी है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा कई स्तर पर सार्थक प्रयास भी किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा परिवार नियोजन के प्रति पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं में अधिक जागरूकता दिख रही है। पुरुषों को भी परिवार नियोजन के प्रति जागरूक होने की जरूरत है । इसको ध्यान में रखते हुए समुदाय को पुरुष नसबंदी पर जागरुक करने के उद्देश्य से आगामी 4 दिसम्बर तक ‘पुरुषों की अब है बारी, परिवार नियोजन में भागीदारी’ की थीम पर पुरुष नसबंदी पखवाड़ा मनाया जाएगा आप और हम सबको मिलकर जनसंख्या को स्थिर करना है। इसके लिए समय से परिवार नियोजन के साधनों का प्रयोग भी करना होगा। संसाधन सीमित होने पर हम अपने बच्चों की सही से देखभाल नहीं कर पाते हैं । इसके लिए यह जरुरी है कि दो बच्चों के बाद परिवार को सीमित किया जाए. उन्होंने कहा कि रैली के माध्यम से लोगों में परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता फैलायी गयी। इस अवसर पर उपाधीक्षक डॉ. दीपक कुमार, डॉ. राकेश कुमार,हेल्थ मैनेजर राजेश्वर प्रसाद, लेखापाल बंटी कुमार रजक व सभी एएनएम स्कूल छात्राएं शामिल थी।


अस्पतालों में शिविर का हुआ आयोजन
इस दौरान जिले के सदर अस्पताल समेत सभी अनुमंडलीय अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक सामुदायिक स्वास्थ्य, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें परिवार नियोजन के अस्थाई साधनों का नि:शुल्क वितरण भी किया गया।

इन साधनों का हुआ वितरण
महिलाओं के बीच परिवार नियोजन की अस्थायी साधनों का नि:शुल्क वितरण किया गया। वहीं अस्थाई तथा स्थाई उपाय जैसे महिला एवं पुरुष नसबंदी,प्रसव उपरांत नसबंदी और अस्थायी उपाय जैसे कंडोम,कॉपर-टी,आईयूसीडी,अंतरा गर्भनिरोधक इंजेक्शन,गर्भ निरोधक गोली आदि के बारे में जानकारी दी गयी तथा इसका निशुल्क वितरण भी किया गया।

दो चरणों में चलेगा पखवाड़ा
यह पखवाड़ा दो चरणों में चलाया जायेगा। 21 नवम्बर से 27 दिसम्बर तक पहला चरण की शुरूआत की गयी। जिसमें लाभार्थियों को परिवार नियोजन पर जानकारी दी जा रही है। 28 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक दूसरा चरण चलेगा, जिसमें विभिन्न आयोजनों के माध्यम से लोगों को पुरुष नसबंदी सेवा प्रदान की जाएगी।

बैनर पोस्टर के माध्यम से प्रचार-प्रसार
इस अभियान को लेकर बैनर पोस्टर के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। सभी अस्पतालों में बैनर पोस्टर उपलब्ध कराये गये है। जहां पर आने वाले मरीजों को बैनर पोस्टर के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है तथा परिवार नियोजन के साधनों के बारे में बताया जा रहा है।

पुरुष नसबंदी के लिए लक्ष्य निर्धारित 
इस पखवाड़े के दौरान प्रत्येक स्वास्थ्य उप केंद्र पर कार्यरत एएनएम एवं प्रत्येक आशा फैसिलिटेटर को एक-एक पुरुष नसबंदी करवाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। साथ ही इस पखवाड़ा के दौरान परिवार नियोजन के अन्य सेवाएं जैसे महिला नसबंदी, कॉपर टी एवं नवीन गर्भनिरोधक अंतरा सुई पर भी विशेष बल दिया जा रहा है।

Chhapra: आरएसए के छात्रा इकाई के पदाधिकारियों की बैठक जयप्रकाश महिला महाविद्यालय छपरा में आयोजित हुई. जिसमें संगठनात्मक मजबूती एवं विस्तार पर चर्चा हुई.

बैठक को संबोधित करते हुए छात्रा इकाई प्रमुख नेहा सिंह ने कहा कि आर एस ए के द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन आओ लौट चलें कैंपस की ओर कार्यक्रम को भारी सफलता मिली है और बहुत खुशी की बात है कि प्रत्येक महाविद्यालय में और वर्ग करने छात्र-छात्राएं आ रहे हैं. यह संगठन की बहुत बड़ी जीत है. जिस विश्वविद्यालय में एक भी छात्र छात्राएं पढ़ने नहीं आते थे. संगठन ने ठाना और उसका नतीजा निकला. प्रत्येक महाविद्यालय में प्रत्येक विषय में छात्र-छात्राएं पढ़ने आ रहे है.

अपने संबोधन नेहा सिंह ने कहा कि संगठन द्वारा चलाए गए आंदोलन सत्र 2019 20 स्नातक प्रथम खंड में नामांकन के लिए उसमें राजभवन ने करवाई करते हुए अपने पत्रांक जेपीयू01/3133रा.स(1)दिनांक 6/11/2019 मैं करवाई करने हेतु अपर सचिव ने विश्वविद्यालय प्रशासन को पत्र लिखा है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने आज नामांकन समिति की बैठक की और वह बैठक बेनतीजा रहा. इससे स्पष्ट है कि सारण प्रमंडल के छात्र-छात्राओं शिक्षा से वंचित करने के लिए राजभवन और विश्वविद्यालय प्रशासन केवल एक दूसरे को पत्र लिखकर कार्रवाई करने के लिए कह रहा है. लेकिन कोई भी कार्रवाई हो नहीं रही है. केवल छात्र छात्राओं को भरमा ने हेतु पत्राचार का खेल हो रहा है. अनशन के पांचवे दिन विश्वविद्यालय प्रशासन से जो समझौता संगठन का हुआ था. उसमें स्वयं कुलपति ने अपने पत्रांकvc 1054 दिनांक 18 /10/ 2019 के माध्यम से नामांकन लेने हेतु निर्देश राजभवन से मांगा था. उसके बाद राजभवन ने फिर उस आवेदन पर कार्रवाई करने हेतु मनीष पांडे मिंटू संरक्षक आर एस ए के आवेदन पर दिनांक 6/11 /2019 को पत्र लिखा है. फिर भी नामांकन के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन को क्या दिक्कत है? हम लोगों को समझ में नहीं आ रहा है. आखिर सीट रहते कौन सी ऐसी मजबूरी है उन सीटों पर नामांकन लेने का आदेश विश्वविद्यालय प्रशासन नहीं दे रहा है? वह छात्र छात्राओं को बतलावे कब तक पत्राचार का खेल विश्वविद्यालय प्रशासन और राजभवन करते रहेगा? सारण के छात्रों को पढ़ने का हक है कि नहीं स्पष्ट करें.

बैठक में प्रमुख रूप से तीनों जिला के छात्रा इकाई के पदाधिकारी नेहा सिंह, अंजली पांडेय, संगीता कुमारी, दिपा पांडेय, जिननत खातुन, नगमा परवीन, फलक परवीन, मुसकान परवीन, रीना कुमारी, रहीना परवीनआदि मौजद थी.