छपरा: रेल प्रशासन ने छपरा के रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नया कदम उठाया हैं.

बुधवार को लिए गए निर्णय के अनुसार अब छपरा के रेल यात्रियों को छपरा मथुरा एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त शयनयान कोच का लाभ मिलेगा जिससे भीड़ में भी यात्रियों को राहत मिलेगी.

रेल जन समपर्क पदाधिकारी अशोक कुमार से मिली जानकारी के अनुसार 15107/15108 छपरा-मथुरा जं0 छपरा (त्रैसाप्ताहिक) एक्सप्रेस में 26 मई 2017 से शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच स्थाई रूप से जुड़ जाएगा. जिससे यात्रियों को सहूलियत होगी.

छपरा: नीरा उत्पाद से संबंधित उच्च स्तरीय बैठक में जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने जिला उद्योग केन्द्र, जीविका एवं उत्पाद विभाग के अधिकारियों एवं जिले के हर क्षेत्र से आये हुये नीरा उत्पादको को संबोधित किया.

जिलाधिकारी ने कहा कि नीरा रोजगार का महत्वपूर्ण साधन बनने जा रहा है. यह स्वास्थ्य के लिए भी उतम है. ताड़ी की जगह नीरा आ जाने से रोजगार की दिशा बदल गयी है, परंतु इससे जुड़े समुदाय को किसी प्रकार की आर्थिक क्षति नहीं हुयी है बल्कि ताड़ एवं इसके विभिन्न उत्पाद के प्रयोग से उनके आर्थिक स्तर को और भी ऊँचा किया जा रहा है. इसलिए आवश्यक है कि यह समुदाय नीरा की बिक्री जिविका के माध्यम से ही करें.

उन्होंने कहा कि जिले में प्रतिदिन 10 हजार लीटर नीरा उत्पादन की संभावनाएं है, जबकि बहुत कम नीरा का उत्पादन हो रहा है. सरकार द्वारा नीरा का मूल्य प्रति लीटर 25 रूपया निर्धारित किया गया है, जबकि जिविका द्वारा सारण जिले में प्रति लीटर 30 रूपया नीरा का मूल्य उपलब्ध कराया जा रहा है. नीरा से बने गुड़ का मूल्य 150 रूपया प्रति किलो है.

जिलाधिकारी ने सभी नीरा उत्पादको को चेतावनी दी कि ताड़ी का उत्पादन, बिक्रय एवं सेवन तीनो अवैध है, साथ ही इससे सामाजिक समस्या के साथ-साथ कानूनी समस्या भी उत्पन्न होती है. इसलिए जरूरी है कि इस समुदाय से जुड़े लोग अपने हित के साथ-साथ ऐसा कोई काम न करें, जिससे प्रशासन को उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करनी पड़े. जिला प्रशासन द्वारा अवैध ताड़ी बिक्री के विरूद्ध अभियान जारी है तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग को लगातार छापेमारी करने का आदेश दिया गया है.

बैठक में जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी अनिल कुमार चौधरी, कम्फेड के पदाधिकारी एम०के० चौरसिया सहित संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

पटना: ऐसा आपने कई फिल्मों देखा होगा लेकिन ये हकीकत में हुआ है. लेकिन असल जिंदगी में पहली बार देखने को मिला है. बिहार के नवादा जिले के गांव शाहपुर की रहने वाली पिंकी ससुरालवालों के अत्याचार से तंग आ चुकी थी. पिंकी की शादी गया जिले के गांव रैसिर में उसकी शादी हुई थी. उसका कहना था कि उसके साथ में ससुराल में मारपीट की जाती थी और वह लोग उसे पागल करार देना चाहते थे. रोज-रोज की प्रताड़ना से तंग आकर उसने आत्महत्या करने का फैसला कर लिया. वह खुदकुशी के लिए घर निकल पड़ी. पिंकी ने ट्रेन से कटकर जान देने का इरादा कर लिया था.

लेकिन मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रास्ते में उसकी मुलाकात पास के ही गांव बकड़झोली के रहने अखिलेश मांझी से हो गई. अखिलेश ने बातों-बातों में जान लिया था कि पिंकी कुछ गलत करने जा रही है.  इसके बाद अखिलेश ने पिंकी को खूब समझाया और उसे अपने घर ले आया. इधर पिंकी के ससुराल और मायकेवालों ने उसके गायब होने की सूचना अपने-अपने इलाके के थाने में दर्ज करवा दिया.

कुछ दिनों बाद पता चला कि पिंकी बकड़झोली में किसी के साथ रहती है. जब परिजन उसे लेने पहुंचे तो पता लगा कि पिंकी ने अखिलेश से शादी कर ली है. इतना ही नहीं अखिलेश के पिता और पूरे परिवार ने पिंकी को बहू को तौर स्वीकार कर लिया था.

डोरीगंज: अवतार नगर थाना क्षेत्र के मौजमपुर गांव में बच्चों के विवाद में दो पक्षों की बीच मारपीट हुइ. जिसको लेकर एक पक्ष के नसरूद्दीन अंसारी ने अवतार नगर थाने मे प्राथमिकी दर्ज कराया है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार सोमवार को मेरे ही गांव के कुछ लड़को के साथ चप्पल पहनने को ले मेरे बेटे के साथ विवाद हुआ. जिसको ले अरूण सिंह, रमंजय सिंह, तुफानी सिंह, विकास सिंह, आकाश सिंह, राहुल सिंह व राजू सिंह मेरे घर पर आ हमसे व मेरे परिजनों के साथ मारपीट कर मेरी पत्नी के गले से सोने का चैन व घर में रखा तीन हजार रूपया नकदी भी छीन कर लेते गये.

थानाध्यक्ष परमानंद साह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है. वहीं दोनों पक्षों पर निरोधात्मक कारवाई भी कर दी गयी है कि दुबारा कोइ घटना न हो.

डोरीगंज: गांव मे संध्या समय शौच करने गई एक पंद्रह वर्षीय नाबालिग युवती के अपहरण का मामला प्रकाश मे आया है. इस संबंध में युवती की मां ने डोरीगंज थाने मे अपने ही गांव के पंकज कुमार, राजकुमारी देवी व रेणु कुमारी को नामजद अभियुक्त बना प्राथमिकी दर्ज करायी है.

दर्ज प्राथमिकी में नाबालिग युवती की मां ने बताया है कि बीते सोमवार को संध्या 8 बजे के करीब में मेरी बेटी घर के बाहर खेत में शौच करने गई थी. लेकिन काफी देर होने के बाद भी जब घर नहीं लौटी. पूरा खोजबीन करने के बाद भी मेरी बेटी नहीं मिल पायी. जिसके बाद पता चला कि मेरे ही गांव के सुरेश राय का बेटा पंकज कुमार, बेटी रेणु कुमारी व पत्नी राजकुमारी देवी ने मेरी बेटी का अपहरण गलत नीयत से किये है.

इस संबंध मे थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार राय ने बताया कि अपहृत युवती के मां के फर्दबयान पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.

डोरीगंज: स्थानीय थाना क्षेत्र के एक बालू व्यवसायी से रंगदारी मे 5 लाख रूपये की माँग को लेकर मारपीट करने तथा जान से मार दिए जाने की धमकी के संबंध मे पीड़ित व्यवसायी के द्वारा डोरीगंज थाने मे एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

इस संबंध मे चिरांद गाँव निवासी मनोज कुमार चौधरी ने अमीर राय, धीरज राय, सेंलिग राय, कन्हैया राय और विशाल राय समेत कुल 5 लोगो को आरोपित कर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है.

दर्ज प्राथमिकी मे पीड़ित ने बताया है कि डोरीगंज स्थित महुआ घाट पर वह बालू का व्यवसाय करता है. जहाँ मंगलवार की दोपहर उक्त आरोपियो के द्वारा उससे 5 लाख रूपये की रंगदारी की माँग करते हुए उसके साथ मारपीट की गई तथा नही देने पर जान से मारने की धमकी दिया गया

इस संबंध मे थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार राय ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जाँच की जा रही है.

इसुआपुर: सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की राशि अब सीधे लाभुकों के खाते में जाएगी. जहां से लाभुक अपना प्रोत्साहन राशि प्राप्त कर सकते है.उक्त बातें स्थानीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय आतानगर में आयोजित आपकी राशि आपका हक के तहत आयोजित प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए प्रशिक्षक संतोष कुमार ने कही. राज्य स्वास्थ मिशन और फिनो पेमेंट बैंक द्वारा आयोजित आशा कार्यकर्ताओं के इस प्रशिक्षण शिविर में आशा दीदी को कंप्यूटर आधारित PFMS की जानकारी दी गयी.
इस दौरान आशा दीदी को जननी सुरक्षा योजना के लाभुकों का खाता संख्या, आधार संख्या और मोबाइल नम्बर PFMS वेबसाइट पर पंजीकृत करने के बारे में बताया गया. इस दौरान आशा दीदी को आने वाली परेशानियों और लाभुकों को खाता खोलवाने से अन्य सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी. दो दिनों में पूरे प्रखंड के करीब सौ से अधिक आशा दीदी को प्रशिक्षित किया गया. प्रशिक्षक के रूप में आशा फैसिलेटर सुमन कुमारी भी मौजूद थी.

छपरा: दो दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ परामर्श शिविर का रोटरी सारण द्वारा आयोजन किया गया. रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष सह शिविर के संयोजक श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया शिविर में 23 रोगीयों को नि:शुल्क स्वास्थ परामर्श डॉ विजय किशोर प्रसाद ने दिया.

जाँचोपरान्त डॉ विजय किशोर प्रसाद ने बताया इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है लू से बचने के लिए पानी और ग्लुकोज तथा नींबू पानी का सेवन अधिक मात्रा में करना चाहिए एवं कच्चे आम का पानी प्रतिदिन पीना चाहिए. उच्च रक्तचाप वाले मरीज को नमक का सेवन वर्जित हैं. सभी बीमारियों में सुबह की सैर राम बाण दवा है. दिल के मरीज को तेल एवं घी तथा मक्खन छोड़ देना चाहिए तथा मदिरा का त्याग कर ही स्वस्थ रहा जा सकता है. किडनी के मरीज को धनिया और पुदीने का रस समय-समय पर लेते रहना चाहिए. ये किडनी की सफाई का काम करते है. डाॅक्टर के परामर्श के अनुसार दवा समय पर लेना जरूरी है.

शिविर में रोटरी सारण के अध्यक्ष अजय कुमार, पूर्व अध्यक्ष पंकज कुमार, सदस्य सोहन कुमार गुप्ता, रतनलाल, अजय प्रसाद, प्रदीप कुमार आदि ने सहयोग किया.

छपरा: जिले के चार नगर पंचायतों, मढ़ौरा, सोनपुर, दिघवारा और रिविलगंज में हुए चुनाव के परिणाम मंगलवार को आ गए. मतगणना को लेकर प्रत्याशियों में सुबह से उत्सुकता देखी गयी. परिणाम आने के बाद किसी के चेहरे पर खुशी छा गयी तो किसी को निराशा हाँथ लगी.

यहाँ देखे परिणाम

नगर पंचायत रिविलगंज का परिणाम
वार्ड संख्या 01 से शकुन्तला देवी 425 मत, वार्ड नं0 02 से हेवन्ती देवी 291 मत, वार्ड नं0 03 से कुंती देवी 218 मत, वार्ड नं0 04 से दिनेश राय 502 मत, वार्ड नं0 05 से उर्मिला देवी 307 मत, वार्ड नं0 06 से रीता देवी 553 मत, वार्ड नं0 07 से अमिता यादव उर्फ बंटी 679 मत, वार्ड नं0 08 से संजय कुमार 242 मत, वार्ड नं0 09 से मिन्टू मोहम्मद 492 मत, वार्ड नं0 10 से रेणु देवी 230 मत, वार्ड नं0 11 से प्रमोद प्रसाद 253 मत, वार्ड नं0 12 से नितू कुमारी 594 मत, वार्ड नं0 13 से खुशबू कुमारी 291 मत, वार्ड नं0 14 से नजमा खातून 411 मत, वार्ड नं0 15 से रामबाबू राय 333 मत, वार्ड नं0 16 से कलावती देवी 523 मत, वार्ड नं0 17 से सोनी देवी 220 मत, वार्ड नं0 18 से विकास कुमार सिंह 703 मत, वार्ड नं0 19 से मोहन मुरारी प्रसाद गुप्ता 370 मत, वार्ड नं0 20 से फुल कुमारी देवी 449 मत एवं वार्ड नं0 21 से रामेश्वर राय 335 मत पाकर विजयी रहे।

नगर पंचायत दिघवारा के परिणाम
वार्ड नं0 01 से राधिका देवी 356 मत, वार्ड नं0 02 से आभा देवी 320, वार्ड नं0 03 से पूनम देवी 401 मत, वार्ड नं0 04 से पूनम देवी 409 मत, वार्ड नं0 05 से मधु देवी 564 मत, वार्ड नं0 06 से धुरपति देवी 310 मत, वार्ड नं0 07 से कलावती देवी 378 मत, वार्ड नं0 08 से अशोक राम 237 मत, वार्ड नं0 09 से अंजू सिंह 316 मत, वार्ड नं0 10 से सिताजंली रानी 182 मत, वार्ड नं0 11 से अनीता देवी द्वितीय 516 मत, वार्ड नं0 12 से अवधेश चन्द्र वंशी 219 मत, वार्ड नं0 13 से अमरावती देवी 212 मत, वार्ड नं0 14 से भागमणी देवी 390 मत, वार्ड नं0 15 से ज्ञानेश्वर कुमार 376 मत, वार्ड नं0 16 से सरिता देवी 373 मत, वार्ड नं0 17 से सुनिता देवी 316 मत एवं वार्ड नं0 18 से चम्पा देवी 218 मत पाकर विजयी रही।

नगर पंचायत सोनपुर के परिणाम

वार्ड नं0 01 से सीमा देवी 483 मत, वार्ड नं0 02 से नीता देवी 205 मत, वार्ड नं0 03 से अशोक कुमार सिंह 167 मत, वार्ड नं0 04 से अभिमन्यू कुमार 334 मत, वार्ड नं0 05 से रेखा देवी 306 मत, वार्ड नं0 06 से पुनीता सिंह 115 मत, वार्ड नं0 07 से सुनिल कुमार 359 मत, वार्ड नं0 08 से उषा देवी 277 मत, वार्ड नं0 09 से प्रभा देवी 265 मत, वार्ड नं0 10 से शांति देवी 372 मत, वार्ड नं0 11 से राजीव कुमार राय 224 मत, वार्ड नं0 12 से राजीव कुमार सिंह 480 मत, वार्ड नं0 13 से मो0 अमजद निर्विरोध, वार्ड नं0 14 से मंजू देवी 288 मत, वार्ड नं0 15 से नरेश राय 442 मत, वार्ड नं0 16 से शैलेन्द्र कुमार 220 मत, वार्ड नं0 17 से रिंकू देवी 314 मत, वार्ड नं0 18 से प्रियाजंली सिंह 441 मत, वार्ड नं0 19 से सुनैना देवी 550 मत, वार्ड नं0 20 से जितेन्द्र कुमार 223 एवं वार्ड नं0 21 से रानी देवी 299 मत पाकर विजयी रही।

नगर पंचायत मढ़ौरा के परिणाम

वार्ड नं0 01 से लक्ष्मी प्र0 यादव, वार्ड नं0 02 रंजीत सिंह, वार्ड नं0 03 से मालती देवी, वार्ड नं0 04 से निर्मला देवी, वार्ड नं0 05 से गीता देवी वार्ड नं0 06 से सीता देवी, वार्ड नं0 07 से गीता देवी, वार्ड नं0 08 से शालू देवी, वार्ड नं0 09 से विपिन बिहारी सिंह, वार्ड नं0 10 से अमरजीत प्रसाद, वार्ड नं0 11 से मनोज कुमार सिंह, वार्ड नं0 12 से ललन प्रसाद राय, वार्ड नं0 13 से मीरा देवी, वार्ड नं0 14 से जितेन्द्र साह, वार्ड नं0 15 से राखी कुमारी एवं वार्ड नं0 16 से गोपाल राम विजयी घोषित किये गये।

हजारीबाग: विधायक अशोक सिंह की हत्‍या मामले में राजद के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह को हजारीबाग कोर्ट ने उम्र कैद की सजा दी है. मंगलवार को अदालत ने प्रभुनाथ सिंह को ये सजा सुनाई.

इससे पहले 18 मई को हजारीबाग के अपर सत्र न्यायाधीश सुरेंद्र शर्मा ने प्रभुनाथ सिंह को 22 साल पहले हुई हत्या के मामले में दोषी करार दिया था. प्रभुनाथ सिंह के भाई दीनानाथ सिंह और पूर्व मुखिया रितेश सिंह को भी इस हत्याकांड में कसूरवार ठहराया गया था.

जनता दल के नेता और विधायक अशोक सिंह की हत्या 3 जुलाई 1995 को पटना के सरकारी आवास में दिनदहाड़े बम मार कर कर दी गई थी. हजारीबाग सेशन कोर्ट ने तीनों अभियुक्तों को भादवि की धारा 302, 307, 324, 120 बी और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत दोषी करार दिया था.

छपरा: स्थानीय होली किड्स इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगन में विनीत एजुकेशन एवं वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में शैक्षणिक सेमिनार का आयोजन किया गया.

सेमिनार का उद्घाटन मुख्य अतिथि जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो हरिकेश सिंह ने किया. वहीँ मुख्य वक्ता डॉ उदय शंकर ओझा एवं रामदयाल शर्मा ने सेमिनार को संबोधित किया. श्री सिंह ने कहा कि सिर्फ किताबी ज्ञान एवं उच्च अंक शिक्षित होने की निशानी नही है. जीवन की सफलता अच्छी नौकरी एवं उच्च पदस्थ होने से ज्यादा माननोचित होने पर है.

इस अवसर पर सेमिनार में विद्यालय के सैकड़ों छात्र-छात्राएं से साथ शिक्षक उपस्थित थे.

छपरा: केन्द्रीय मंत्री व स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी और छपरा विधायक सीएन गुप्ता ने नेवाजी टोला चौक शिव नगरी स्थित गृहस्थ सुपरमार्ट का फीता काटकर उद्घाटन किया. श्री रूडी ने कहा कि छपरा में इस तरह मॉल का खुलना छपरा की विकास की पहचान है और ये एक सराहनीय कदम है. श्री रूडी ने सामान भी ख़रीदे और कैशलेस पेमेंट किया.

गृहस्थ सुपरमार्ट के संचालक मुकुंद हरी शुक्ल ने कहा कि शहरवासी सुपरमार्ट में एक बार अवश्य आयें. यहाँ आपके जरुरत का हर सामान उपलब्ध है. उन्होंने कहा कि यहाँ आने के बाद आप अपने शहर रह कर शोपिंग का एक अलग अभुनाव पाएंगे.

इस अवसर पर विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ़ चोकर बाबा, जेपियू के कुलपति प्रो हरिकेश सिंह, भाजपा नेता जय प्रकाश वर्मा, आशुतोष ह्सरमा निलेश कुमार सिंह, धीरज कुमार आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे.