डोरीगंज: अवतार नगर थाना क्षेत्र के मौजमपुर गांव में बच्चों के विवाद में दो पक्षों की बीच मारपीट हुइ. जिसको लेकर एक पक्ष के नसरूद्दीन अंसारी ने अवतार नगर थाने मे प्राथमिकी दर्ज कराया है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार सोमवार को मेरे ही गांव के कुछ लड़को के साथ चप्पल पहनने को ले मेरे बेटे के साथ विवाद हुआ. जिसको ले अरूण सिंह, रमंजय सिंह, तुफानी सिंह, विकास सिंह, आकाश सिंह, राहुल सिंह व राजू सिंह मेरे घर पर आ हमसे व मेरे परिजनों के साथ मारपीट कर मेरी पत्नी के गले से सोने का चैन व घर में रखा तीन हजार रूपया नकदी भी छीन कर लेते गये.
थानाध्यक्ष परमानंद साह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है. वहीं दोनों पक्षों पर निरोधात्मक कारवाई भी कर दी गयी है कि दुबारा कोइ घटना न हो.