छपरा(सुरभित दत्त): समाज सेवा में अग्रणी रामकृष्ण मिशन आश्रम में लगभग 800 बच्चे निःशुल्क शिक्षा ग्रहण कर रहे है. आश्रम के द्वारा इन्हें ज्ञान की ज्योति दी जा रही है. 

अमूमन विद्यालय सुबह से शुरू होते है पर यहाँ विद्यालय का समय थोड़ा अलग है. विद्यालय शाम 3 बजे से शुरू होता है. आश्रम द्वारा बच्चों को यूनिफार्म और भोजन भी उपलब्ध कराया जाता है, वह भी निःशुल्क. बच्चों में उत्साह ऐसा की वे आश्रम से मिले यूनिफार्म, किताबों के साथ रोजाना आश्रम में बने विद्यालय पहुंचते है. इन्हें पढ़ाने के लिए योग्य शिक्षक अपना योगदान देते है.

आश्रम के सचिव अतिदेवानंद जी महाराज बताते है कि आश्रम में फिलहाल आठ सौ बच्चों को निःशुल्क शिक्षा दी जा रही है. इतना ही नहीं यहाँ पढने वाले बच्चों को यूनिफार्म, पठन पाठन सामग्री, नाश्ता, चिकित्सा की व्यवस्था भी निःशुल्क की गयी है. उन्होंने बताया कि इससे समाज के अंतिम वर्ग से आने वाले गरीब लोगों के बच्चों में ज्ञान की ज्योति जलाई जा रही है. आश्रम में योग्य शिक्षक इन सभी को शिक्षित करते है. इसके साथ ही समय समय पर उनके स्वास्थ्य की जांच भी करायी जाती है. आश्रम में पढने आये बच्चों को भोजन भी उपलब्ध कराया जाता है.

इतना ही नहीं बच्चों को खेल-कूद की व्यवस्था, प्रत्येक रविवार को म्यूजिक की कक्षाएं भी चलायी जाती है.     

आश्रम के द्वारा कई गावों को गोद लेकर वहां भी शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़ी योजनायें चलायी जा रही है. इन योजनाओं से लोगों को लाभ मिल रहा है.

शहर के बीचो बीच स्थित रामकृष्ण आश्रम अपने स्थापना काल से ही समाज के हर वर्ग के लोगों के बीच कार्य करता आ रहा है.

छपरा: गर्मी की छुट्टियों में यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे ने फिरोजपुर-दरभंगा-फिरोजपुर के बीच एक जोड़ी ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी चलाने का निर्णय लिया है.

गाड़ी संख्या 04974 फिरोजपुर-दरभंगा ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी फिरोजपुर से प्रत्येक मंगलवार 9 मई से 27 जून, 2017 तक तथा 04973 दरभंगा-फिरोजपुर ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी दरभंगा से प्रत्येक वृहस्पतिवार 11 मई से 29 जून, 2017 तक चलायी जायेगी. कुल 8 ट्रिपों में चलायी जाएगी.

04974 फिरोजपुर-दरभंगा ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी
फिरोजपुर से 19.10 बजे प्रस्थान कर फिल्लौर, लुधियाना, सरहिन्द, दूसरे दिन राजपुरा, अम्बाला कैंट, जगाधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहाॅपुर स्टेशनों पर रूकते हुए सीतापुर कैंट से 11.50 बजे, गोण्डा से 14.30 बजे, गोरखपुर से 17.45 बजे, देवरिया सदर से 18.35 बजे, सीवान से 19.55 बजे, छपरा से 21.15 बजे छूटकर सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, तीसरे दिन समस्तीपुर रूकते हुए 3.45 बजे दरभंगा पहुंचेगी.

04973 दरभंगा-फिरोजपुर ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी
दरभंगा से 07.30 बजे प्रस्थान कर समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर स्टेशनों पर रूकते हुए छपरा से 13.30 बजे, सीवान से 15.10 बजे, देवरिया सदर से 16.10 बजे, गोरखपुर से 17.50 बजे, गोण्डा से 20.50 बजे, सीतापुर कैंट से 23.50 बजे छूटकर दूसरे दिन शाहजहाॅपुर, बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर, जगाधरी, अम्बाला कैंट, राजपुरा, सरहिन्द, लुधियाना, फिल्लौर स्टेशनों पर रूकते हुए 17.30 बजे फिरोजपुर पहुंचेगी.

इस विशेष गाड़ी की संरचना में शयनयान श्रेणी के 12, साधारण श्रेणी के 03 तथा एस.एल. आर. के 02 कोचों सहित कुल 17 कोच लगेगे.

छपरा: सारण जिला भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्य समिति सदस्यों की सूची गुरुवार को जारी की गयी. अध्यक्ष रमेश प्रसाद द्वारा जारी इस सूची के अनुसार 8 उपाध्यक्ष, 3 महामंत्री, एक कोषाध्यक्ष, 8 मंत्री, एक प्रवक्ता, 3 मीडिया प्रभारी बनाये गए है.

ब्रजमोहन सिंह, श्रीनिवास सिंह, जयशंकर बैठा, संजय सिंह, नरेन्द्र सिंह पटेल, डॉ विजयरानी, बिंदा मिश्र और डॉ अजित राय को उपाध्यक्ष, धर्मेन्द्र कुमार सिंह, रणजीत सिंह और श्रीकांत पाण्डेय को महामंत्री, राजेश फैसन को कोषाध्यक्ष बनाया गया है.

यहाँ देखे पूरी सूची

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की नई फिल्म टयूबलाइट का टीजर गुरुवार को रिलीज हुआ. टीजर की शुरुआत आकाशवाणी पर सूचना के साथ होती है. 

टीजर में सलमान खान की आवाज में संवाद है कि ‘यकीन एक टयूबलाइट की तरह होता है, देर से जलता है, लेकिन जब जलता है फुल लाइट कर देता है.”

फिल्म का निर्देशन कबीर खान ने किया है. फिल्म ईद के मौके पर 23 जून को रिलीज होगी.

छपरा: जिला शिक्षा पदाधिकारी के पद पर वरीय डीपीओं राज किशोर सिंह ने योगदान कर लिया है. गुरुवार को कार्यालय कक्ष में राज किशोर सिंह ने योगदान किया.

इस अवसर पर सारण जिला परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह, माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव राजाजी राजेश, विजय सिंह, राजीव कुमार सिंह सहित सैकड़ों शिक्षकों ने माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया.

इस अवसर पर डीईओ राज किशोर सिंह ने कहा कि शिक्षकों का कार्य ससमय पूरा किया जाएगा वही विभागीय कार्य भी सक्रियता से निष्पादित किये जाएगा.

उन्होंने कहा कि जल्द ही विभागीय लंबित कार्यो को समझकर उन्हें निष्पादित किया जाएगा.

छपरा: साफ-सफाई की व्यवस्था को लेकर केंद्र सरकार के द्वारा कराये गए स्वच्छ सर्वेक्षण में बिहार राज्य देश में 27वें नंबर पर है. राज्य के शहरों में बिहारशरीफ 147 रैंकिंग के साथ सबसे साफ़ शहर है. जबकि राजधानी पटना 262वें स्थान पर है.

शहर के नाम ———-रैंकिंग

बिहार शरीफ 147
किशनगंज 257
पटना 262
बेतिया 270
हाजीपुर 272
भागलपुर 275
सासाराम 278
बोधगया 293
मुजफ्फरपुर 304
जहानाबाद 307
बक्सर 327
डेहरी 334
पूर्णिया 342
मोतिहारी 348
दरभंगा 356
औरंगाबाद 357
गया 362
सीवान 376
आरा 390
दानापुर 391
सहरसा 396
बेगुसराय 404
जमालपुर 414
मुंगेर 415
छपरा 422
कटिहार 430
बगहा 432

स्वच्छ सर्वेक्षण देश के 434 शहरों और नगरों में कराए गए थे.

नई दिल्ली: केंद्र सरकार देश के विभिन्न शहरों में साफ-सफाई की व्यवस्था को लेकर करवाए गए स्वच्छ सर्वेक्षण में मध्य प्रदेश का इंदौर शहर सबसे साफ घोषित किया गया है. वही भोपाल दूसरे नंबर रहा. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर विशाखापट्टनम चौथे स्थान पर सूरत, पांचवे स्थान पर मैसूरू, तिरुचिरापल्ली छठे, दिल्ली के NDMC वाले इलाके सांतवे, नवी मुंबई आठवे, तिरुपति नौवे और वडोदरा दसवे स्थान पर है.

स्वच्छ सर्वेक्षण देश के 434 शहरों और नगरों में कराए गए थे. सरकार की ओर से जारी सर्वेक्षण नतीजों में यह बात भी सामने आई है कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2017 के अनुसार, 82% से ज्यादा नागरिकों ने स्वच्छता बुनियादी ढांचा और अधिक कूड़ेदान की उपलब्धता के अलावा घर-घर जाकर कूड़ा इकट्ठा करने जैसी सेवाओं में सुधार पर बात की, जबकि 80% लोगों ने सामुदायिक और सार्वजनिक शौचालयों तक बेहतर पहुंच बनाए जाने पर जोर दिया.

छपरा: मधुबनी में हो रहे अंडर-19 रणधीर वर्मा क्रिकेट टूर्नामेंट में सारण ने अपने पहले मुकाबले में दरभंगा को हराकर जीत के साथ टूर्नामेंट में आगाज किया है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सारण की टीम ने 10 विकेट खोकर 110 रन बनाए जवाब में उतरी दरभंगा की टीम महज 85 रन पर ऑल आउट हो गई. इसके साथ ही सारण में टूर्नामेंट में दरभंगा पर 25 रन की जीत दर्ज कर जीत के साथ आगाज किया है. सारण की ओर से सबसे ज्यादा रन मोनू ने बनाए वही दरभंगा की ओर से सुभाष और मनीष ने दो दो विकेट लिए.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दरभंगा की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही महज 4 रन पर दरभंगा की टीम ने तीन बल्लेबाजों को खो दिया. निरंतर अंतराल पर विकेट का पतन होता रहा जिससे टीम 83 रन पर ऑल आउट हो गई. सारण की ओर से उत्तम कुमार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट लिए वहीं अमित कुमार ने तीन विकेट हासिल किया.

छपरा: सदर अस्पताल में प्रसव के लिए आई एक महिला और उसके बच्चे की मौत हो गई. जिसके बाद आक्रोशित परिजनों ने जमकर हंगामा किया.

परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही बरतने और नाजायज वसूली का आरोप लगाया. परिजनों का आरोप था कि प्रसव के वक्त कोई भी डॉक्टर मौजूद नहीं था और नर्सों ने जैसे-तैसे प्रसव कराया. जब हालत बिगड़ी सभी छोड़कर फरार हो गए. हालांकि अस्पताल प्रबंधन आरोपों को गलत बता रहा है.

मृतक महिला पूनम देवी रिविलगंज के खैरवार की रहने वाली थी और बीती रात सदर अस्पताल पहुंची थी.

फोटो: रोते बिलखते बच्चे और परिजन 

छपरा: सारण के प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी अजीत सिंह को निदेशक प्रशासन ने निलंबित कर दिया हैं. इस आशय से संबंधित पत्र निदेशक प्रशासन सह अपर सचिव सुशील कुमार ने बुधवार को जारी कर दिया है.

निदेशक सुशील कुमार द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि बार बार जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अजीत सिंह द्वारा वरीय पदाधिकारी के निर्देश की अवहेलना की जाती रही है. सरकारी कार्यो में लापरवाही बरती गयी है. डीपीओ अजीत सिंह द्वारा नियम के प्रतिकूल कार्य किया जाता है. पत्र में निलंबन के दौरान उनका मुख्यालय क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय तिरहुत प्रमंडल मुजफ्फरपुर निर्धारित किया गया है. वही वरीय डीपीओ राज किशोर सिंह को समस्त प्रभार सौपने का आदेश दिया गया है. 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

विदित हो कि कई माह पूर्व निदेशक प्रशासन सुशील कुमार द्वारा सारण में शिक्षा विभाग के कार्यो में शिथिलता को लेकर डीईओ कार्यालय का निरीक्षण किया गया था. इस दौरान श्री कुमार ने कार्यो में सक्रियता दिखाने का निर्देश डीपीओ सह डीईओ अजीत सिंह को दिया था.

उधर जन शिक्षा निदेशालय पटना के निदेशक द्वारा भी अनुदेशकों के समायोजन मामले में सक्रियता के साथ कार्य सम्पादन समय सीमा के अंदर करने अन्यथा विभागीय कार्यवाई का निर्देश जारी किया गया था.

छपरा: उद्योग विभाग द्वारा नीरा परियोजना की उच्च स्तरीय समीक्षा गुरुवार को जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने की. सारण जिलान्तर्गत नीरा के 200 बिक्री केन्द्र खोलने का लक्ष्य है. अभी तक 3 प्रखंडो यथा दरियापुर, सोनपुर एवं लहलादपुर के अन्तर्गत 10 केन्द्रों पर नीरा की बिक्री शुरू हो गयी है. एक सप्ताह के अंदर 100 केन्द्रों पर नीरा का बिक्री शुरू हो जायेगा.

जिलाधिकारी ने बताया कि अभी तक 1400 लोगो को नीरा उत्पादन का प्रशिक्षण दिया जा चुका है. जीविका के अन्तर्गत 158 उत्पादक समूह की स्थापना जीविका के द्वारा हो चुकी है. उत्पाद विभाग के द्वारा ताड़ एवं खजूऱ के पेड़ से नीरा उतारने के लिए 800 लोगो को अनुज्ञप्ति दी गयी है. उन्होंने निर्देश दिया कि प्रत्येक सोमबार को नीरा बिक्री के प्रगति प्रतिवेदन नियमित रूप से उपलब्ध कराये.

जिलाधिकारी ने बताया कि नीरा से पेय पदार्थ ताड़ का गुड़, ताल मिश्री इत्यादि खाद्य पदार्थ बनाये जायेंगे. जीविका द्वारा यह प्रयास किया जायेगा कि नीरा की बिक्री स्थानीय स्तर पर ही समाप्त हो जाय. इसके बाद भी अगर नीरा की उपलब्धता बनी रहती है, तो उसका गुड़ निर्माण किया जायेगा. अत्यधिक उत्पादन होने पर नीरा को प्रोसेसिंग के लिए हाजीपुर प्लांट में भेज दिया जायेगा. जहां उससे कई तरह के शीतल पेय पदार्थ और आईसक्रीम का निर्माण किया जायेगा.

बैठक में अपर समाहर्ता अरूण कुमार, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र प्रेमचंद झा, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी अनिल कुमार चौधरी, जिला परियोजना प्रबंधक कमल किशोर, क्षेत्रीय पदाधिकारी उद्योग केन्द्र निशांत कुमार और संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

छपरा: शहर के सौंदर्यीकरण को लेकर इन दिनों कई योजनाएं चल रही है. इन योजनाओं के माध्यम से शहर के पार्कों में रौशनी की व्यवस्था की जा रही है. इसी क्रम में शहर के शिशु पार्क में लगाए गए लैंप पोस्ट रौशनी से जगमगा उठे.

 

पिछले कई महीनों से इसे लेकर पार्क में कार्य जारी था. पार्क में लाइट लगने से अब शाम के समय टहलने वाले लोगों, खेलने वाले बच्चों को लाभ होगा. अंधेरे के कारण लोग शाम में पार्क में नही आते थे पर अब लोग रात्रि में भी यह आ सकेंगे.

 

शिशु पार्क में लाइट लगने के बाद टहलने पहुंचे लोगों में खुशी देखी गयी. सभी ने इसको लेकर खुशी जाहिर की.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

इसे भी पढ़े: राजेंद्र सरोवर लाइटिंग लैंप से हुआ जगमग, फोटोग्राफी के लिए पहुँच रहे युवा

आपको बता दें कि इससे पहले शहर के राजेन्द्र सरोवर के परिसर में भी लैंप पोस्ट लगाए गए थे. शिशु पार्क का कार्य अब पूरा किया गया है. हालांकि अब भी कुछ कार्य बाकी है जिसे पूरा किया जा रहा है.