छपरा: सारण के प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी अजीत सिंह को निदेशक प्रशासन ने निलंबित कर दिया हैं. इस आशय से संबंधित पत्र निदेशक प्रशासन सह अपर सचिव सुशील कुमार ने बुधवार को जारी कर दिया है.
निदेशक सुशील कुमार द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि बार बार जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अजीत सिंह द्वारा वरीय पदाधिकारी के निर्देश की अवहेलना की जाती रही है. सरकारी कार्यो में लापरवाही बरती गयी है. डीपीओ अजीत सिंह द्वारा नियम के प्रतिकूल कार्य किया जाता है. पत्र में निलंबन के दौरान उनका मुख्यालय क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय तिरहुत प्रमंडल मुजफ्फरपुर निर्धारित किया गया है. वही वरीय डीपीओ राज किशोर सिंह को समस्त प्रभार सौपने का आदेश दिया गया है.
विदित हो कि कई माह पूर्व निदेशक प्रशासन सुशील कुमार द्वारा सारण में शिक्षा विभाग के कार्यो में शिथिलता को लेकर डीईओ कार्यालय का निरीक्षण किया गया था. इस दौरान श्री कुमार ने कार्यो में सक्रियता दिखाने का निर्देश डीपीओ सह डीईओ अजीत सिंह को दिया था.
उधर जन शिक्षा निदेशालय पटना के निदेशक द्वारा भी अनुदेशकों के समायोजन मामले में सक्रियता के साथ कार्य सम्पादन समय सीमा के अंदर करने अन्यथा विभागीय कार्यवाई का निर्देश जारी किया गया था.