छपरा: जल जमाव से जूझ रहे मेथवलिया गाँव के लोगों के लिए राहत की खबर है. प्रभुनाथ नगर से मेथवलिया तक नाला निर्माण को लेकर सदर प्रखंड के अंचल पदाधिकारी विजय कुमार सिंह एवं स्थानीय मुखिया बैजनाथ प्रसाद द्वारा नापी कराई गयी.इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों में ख़ुशी है.

प्रत्येक वर्ष होने वाली बारिश के कारण मेथवलिया में महीनों जलजमाव की स्थिति बनी रहती थी. मिट्टी की सड़क एवं संकीर्ण होने के कारण लोगों को परेशानी होती थी. नपाई कार्य से नाला निर्माण की आस जगी है जिस से शायद इस बरसात में राहत मिल सके.

छपरा: देर रात एक ही गांव के तीन लोगों की गोली मार हत्या से पूरे गांव में तनाव की स्थिति है. घटना मंगलवार की देर रात अज्ञात अपराधियों ने छपरा जिले के नारायणपुर गांव में तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए.

मृतकों में विनोद राय, पारस राय और उनकी पत्नी शामिल हैं. बताया जाता है कि अपराधी विनोद राय के घर में घुसे और अंधाधुंध फायरिंग कर दी जिसमें तीन लोगों ने घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वहीं तीन लोग घायल हो गए हैं.

घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हैं और बुधवार सुबह से ही लोगों ने मुख्य मार्ग जाम कर रखा है और नारेबाजी कर रहे हैं. पूरा नारायणपुर इलाका छावनी में तब्दील हो चुका है. पुलिस वहां कैंप कर रही है.  वही परिजन शवों को नहीं उठाने दे रहे हैं.इस बीच ग्रामीणों और पुलिस के बीच नोंक-झोंक की भी खबर है.

हालांकि मामले को लेकर पुलिस तहकीकात कर रही है.बावजूद इसके फिलहाल हत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है.

छपरा: जिले में एक के बाद एक अपराधिक घटनाएँ घट रही है. मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने हुई घटना के बाद महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राज्य में विधि व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है.

पुलिस प्रशासन का भय अपराधियों में नहीं है जिसका उदहारण है कि एसपी कार्यालय के सामने अपराधी घटना को अंजाम दे रहे है. उन्होंने सारण एसपी से टास्क फ़ोर्स बनाकर अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाने की अपील की ताकि अपराध और अपराधियों पर नकेल कसी जा सके और आम लोग अपराधियों के शिकार होने से बच सके.

यहाँ देखे क्या कहा सांसद ने

मोतिहारी: दिल्ली के जंतर-मंतर मंतर पर 1 जून से 5 जून तक सत्याग्रह सभा की जाएगी. उक्त सत्याग्रह का नेतृत्व स्व. नरेश श्रीवास्तव की पत्नी पूर्णिमा देवी एवं आपके साथी मनोहर मानव के संयोजन में देश के महामहिम राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, सहित सभी राजनीतिक दलों के सामने गांधी की कर्मभूमि चंपारण में हुए अत्याचार और अन्याय का पोल खोलेंगे.

संयोजक मनोहर मानव ने बताया कि बिहार की सरकार ने जिस तरह से मजदूरों किसानो महिलाओं पर आत्मदाह के बाद जुल्म किया है. इससे सम्पूर्ण मानवता को शर्मसार करके रख दिया है. हम सत्याग्रह के माध्यम से पूरे देश तथा दुनिया को इस बर्बरता पूर्ण पुलिसिया कार्रवाई तथा स्थानीय प्रशासन तथा सरकार के गैरजिम्मेदाराना से रूबरू कराएँगे. देश के सामने चंपारण की वास्तविक वस्तु स्थिति को रखेंगे.

उन्होंने कहा कि आश्चर्य है कि इस आत्मदाह की घटना को आज महिनों होने के बावजूद त्रिपक्षीय समझौता का लागू ना होना सरकार के असंवेदनशीलता का परिचायक है. सरकार कह रही है कि हम गांधी जी के नाम पर विमर्श कर रहे हैं लेकिन गांधी की कर्मभूमि चंपारण में किसान और मजदूर आत्मदाह कर रहे हैं बावजूद किसी भी तरह की कोई वार्ता या विमर्श नही करना. इससे सरकार की क्रूर मंशा जाहिर हो रही है. इसी असंवेदनशीलता के खिलाफ है हम लोगों ने दिल्ली में सत्याग्रह करने का निर्णय लिया है. हमारी मांगे पूरी नहीं होती है तब तक हम लोग सत्याग्रह जारी रखेंगे.

उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में 1 से 5 जून तक का यह कार्यक्रम है इस दौरान हम लोग सभी लोगों के दरवाजे को खटखटाएंगे. हमारी मांगे हैं कि नरेश श्रीवास्तव और सूरज बैठा के मृत्यु की सीबीआई जांच हो. साथ-साथ पीड़ित परिवार को 25 25 लाख रुपैया मुआवजा के साथ-साथ उनके परिजनों को सरकार की नौकरी से जोड़ा जाए.

इस सत्याग्रह में देश के जाने-माने आर्य सन्यासी स्वामी अग्निवेश, वरिष्ठ गांधी वादी विचारक डॉ रामजी सिंह, जाने-माने प्रख्यात गांधीवादी पीवी राजगोपाल, फिल्म अभिनेता टॉम अल्टर, प्रख्यात समाजसेविका मेधा पाटेकर, वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी पी के सिद्धार्थ, समाजवादी नेता डाँ सुनीलम, प्रख्यात गांधीवादी एस एन सुब्बाराव, वरिष्ठ पत्रकार वेदप्रताप वैदिक आदि भाग लेंगे. जानकारी मनोहर मानव ने दी.

छपरा: शहर के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान में से एक ‘गेटवे’ के छात्रों ने इंटर की परीक्षा में सफलता हासिल की है.

निदेशक रमण सिंह ने बताया कि बिहार बोर्ड परीक्षा के परिणाम में गणित में सबसे बेहतर 97 अंक विकास कुमार, 96 राकेश कुमार, 95 सुबोध कुमार, 88 अंक अंशु कुमारी, 89 अंक शशि और 80 अंक श्वेता ने प्राप्त किये.

ऐसे ही संस्था के सैकड़ों छात्रों ने सफलता हासिल की. यह लगातार तीसरा वर्ष है. विगत वर्ष भी सैकड़ों बच्चों ने सफलता हासिल की थी.

उन्होंने कहा कि कुशल मार्गदर्शन और छात्रों का कठिन परिश्रम सफलता का मूलमंत्र है.

रसूलपुर: देशव्यापी दवा व्यवसायियों के बंद के समर्थन मे रसुलपूर बाज़ार के सभी दवा व्यवसायी स्थानीय दवा दुकानदार विकास सिंह (पिकू) के नेतृत्व मे अपनी-अपनी दवा कि दुकाने बंद रखी. साथ ही इस जनविरोधी नितियो के खिलाफ अपनी दुकाने बंद कर अपना विरोध प्रदर्शन किया.

जिसमे रसूलपुर बाजार के सभी दवा व्यवसायी उपस्थित थे. सभी दवा व्यवसायी अपनी-अपनी दुकान बंदकर रसुलपूर बाज़ार स्थित रामचंद्र मार्केट के विकास मेडिकल के सामने बैठकर वहां एक बैठक भी कि साथ ही साथ सभी ने एक सुर में कहां कि अगर सरकार ने अपनी इस जनविरोधी नीति नही बदली तो भविष्य में सभी दवा व्यवसायियों को मजबूरन अपनी-अपनी दुकाने बंद कर देनी पडे़गी.

छपरा: सदर प्रखंड के शेरपुर पंचायत में विगत दिनों हुई आगलगी की घटना में पीड़ितों को सहायता राशि प्रदान की गई.

मंगलवार को सदर अंचल कार्यालय में सीओ विजय कुमार सिंह द्वारा दो पीड़ित कन्हैया राय और कृष्णा राय को 9800 रुपये का चेक प्रदान किया गया.

पटना: केंद्र की मोदी सरकार के तीन वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में सरकार की उपलब्धियों की जानकारी आम जनता को दी जाएगी. इस अवसर पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा 30 मई से 18 जून तक देश भर के 300 जिलों में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिनमें लोगों को केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी. इसी क्रम में बिहार के 15 जिलों – औरंगाबाद, बेगूसराय, भागलपुर, दरभंगा, पूर्वी चंपारण, गया, किशनगंज, मधेपुरा, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, नवादा, पटना, पूर्णिया, सारण और सिवान जिलों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को सूचना उपलब्ध कराई जाएगी. 
 

बिहार में प्रचार-प्रसार का काम तीन चरणों में किया जाएगा. पहले चरण के अंतर्गत पटना, औरंगाबाद, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय और मधेपुरा जिलों में, दूसरे चरण में गया, दरभंगा, मुंगेर, सारण और पूर्णिया में तथा तीसरे चरण में भागलपुर, नवादा, किशनगंज, सिवान और पूर्वी चंपारण जिलों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिनमें मोदी सरकार के मंत्री और उच्च अधिकारी शामिल होंगे.

पहले चरण में 30 मई से 4 जून तक, दूसरे चरण में 6 जून से 11 जून तक और तीसरे चरण में 13 जून से 18 जून तक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.

छपरा: नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट इंडिया (NUJI) सारण के तत्वावधान में हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. संगोष्ठी में वक्ताओं ने हिंदी पत्रकारिता के वर्तमान दशा और दिशा को लेकर अपने विचार व्यक्त किये.

वक्ताओं ने हिंदी पत्रकारिता के आदर्श को आगे बढ़ाते हुए उसे नई ऊंचाई पर ले जाने पर बल दिया. वक्ताओं ने हिंदी के उत्थान के लिए भाषा पर पकड़, शब्दों का चयन आदि विषयों की ओर ध्यान आकृष्ट कराया.

कार्यक्रम की अध्यक्षता ठाकुर संग्राम सिंह ने किया. जबकि विषय प्रवेश ज़ाकिर अली तथा संचालन धर्मेंद्र रस्तोगी ने किया. इस अवसर पर पंकज कुमार, कमलाकर उपाध्याय, नदीम अहमद, संतोष गुप्ता, मुकुंद सिंह, सुरभित दत्त, प्रभात किरण हिमांशु, विकास कुमार, कबीर, सत्यजीत कुमार समेत कई पत्रकार उपस्थित थे.

छपरा: प्रभुनाथ नगर स्थित प्रधानमंत्री कौशल केंद्र आईएलएफएस द्वारा संचालित केंद्र पर सहायक नर्सिंग कोर्स में नामांकन शुरू हो चुका है. कौशल केंद्र के प्रतिनिधि रजा खान छापरवी ने बताया कि सहायक नर्सिंग कोर्स में 18 से 29 वर्ष के युवक-युवतियां अपना नामांकन करा सकती है.

जिसमे तीन माह का प्रशिक्षण देकर देश के प्रसिद्ध हॉस्पिटल में अच्छी सैलरी के साथ नौकरी दी जाएगी. साथ ही छात्रों को 1500 रूपये की छात्रवृति भी दी जाएगी. इसके लिए छात्र आधार कार्ड, मेट्रिक एवं इंटर का प्रमाण पत्र और फोटो लेकर प्रभुनाथ नगर स्थित पीएम कौशल केंद्र पर आये. 7 जून को प्रवेश परीक्षा में भाग लेने के बाद प्रशिक्षण शुरू किया जायेगा.

छपरा: बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा में सारण के छात्रों का दबदबा कायम हैं. परीक्षा परिणाम कम आने के बावजूद भी कुछ छात्रों ने सर्वोच्च अंक पाकर जिले का नाम रौशन किया हैं.

शहर के एसडीएस कॉलेज के दो छात्रों ने इंटरमीडिएट परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. रसुलपुर के महमदपुर निवासी श्रीराम उपाध्याय एवं आनंदी देवी के पुत्र सन्नी कुमार उपाध्याय ने वाणिज्य में 363 अंक प्राप्त किया है. वही कोपा के पियानो निवासी नागेंद्र मांझी एवं निक्की देवी की पुत्री रश्मि कुमारी ने विज्ञान में 383 अंक प्राप्त किया है.

दोनों ही संकाय में उत्कृष्ट प्रदर्शन को लेकर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ अरुण कुमार सिंह ने बधाई दी है. साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है.

छपरा: जयप्रकाश विश्वविद्यालय ने आखिरकार छात्रहित को ध्यान में रखते हुए स्नातक सत्र 14-17 के प्रथम खंड की परीक्षा पूर्व घोषित तिथि 15 जून से कराने जा रही है.

विश्वविद्यालय ने मंगलवार को परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया. परीक्षा के लिए छह ग्रुप बनाये गए है.

इसे भी पढ़े: छात्रों के भविष्य से कबतक खिलवाड़ करेगा जयप्रकाश विश्वविद्यालय

ग्रुप ए में गणित, आईएफएफ, संगीत, दर्शनशास्त्र, भूगोल, ग्रुप बी में इतिहास, एआईएच, समाजशास्त्र, गृह विज्ञान. वही ग्रुप सी में भौतिकी, अर्थशास्त्र, ग्रुप डी में रसायनशास्त्र, राजनीति विज्ञान, ग्रुप इ में जंतु विज्ञान, एकाउंट्स और ग्रुप एफ में बॉटनी, साइकोलॉजी, भोजपुरी, अंग्रेजी, हिंदी, संस्कृत और उर्दू शामिल है.

दो पालियों में होगी परीक्षा
परीक्षा दो पालियों में सुबह 9:30 से 12:30 बजे तक वहीँ दूसरी पाली 2 बजे से 5 बजे तक होगी.

विश्वविद्यालय के पीआरओ केदारनाथ हरिजन ने बताया कि कुलपति प्रो डॉ हरिकेश सिंह ने छात्र हित को ध्यान में रखते हुए ग्रीष्मावकाश में भी परीक्षा लेने निर्णय लिया है. ये परीक्षाएं काफी लम्बे समय से लंबित थी. परीक्षा करने को लेकर विवि प्रशासन 1 जून से 30 जून ग्रीष्मावकाश को रद्द कर दिया है. उन्होंने बताया इसके एवज में शिक्षकों को नियमानुसार छुट्टियों के बदले अवकाश दिया जायेगा.

विश्वविद्यालय के इस निर्णय के बाद चिंतित छात्रों में ख़ुशी देखी जा रही है.

यह भी पढ़े: स्नातक पार्ट-1 की परीक्षा 15 जून से