छपरा: जल जमाव से जूझ रहे मेथवलिया गाँव के लोगों के लिए राहत की खबर है. प्रभुनाथ नगर से मेथवलिया तक नाला निर्माण को लेकर सदर प्रखंड के अंचल पदाधिकारी विजय कुमार सिंह एवं स्थानीय मुखिया बैजनाथ प्रसाद द्वारा नापी कराई गयी.इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों में ख़ुशी है.
प्रत्येक वर्ष होने वाली बारिश के कारण मेथवलिया में महीनों जलजमाव की स्थिति बनी रहती थी. मिट्टी की सड़क एवं संकीर्ण होने के कारण लोगों को परेशानी होती थी. नपाई कार्य से नाला निर्माण की आस जगी है जिस से शायद इस बरसात में राहत मिल सके.