एशियन वुशू स्पर्धा में भारतीय खिलाड़ियों का रहा दबदबा, जीते कई मेडल

एशियन वुशू स्पर्धा में भारतीय खिलाड़ियों का रहा दबदबा, जीते कई मेडल

नई दिल्ली: 14 से 21 सितंबर तक गुमी, साऊथ कोरिया में आयोजित 9वीं एशियन वुशू स्पर्धा में भारतीय वूशु दल का प्रतिनिधित्व करते हुए सांशु खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाते हुए प्रतिद्वंदियों को परास्त कर 2 स्वर्ण पदक, 2 रजत पदक एवँ 3 काँस्य पदक तथा ताऊलू स्पर्धा में 3 काँस्य पदक सहित कुल 10 पदक प्राप्त कर 9 वी जूनियरएशियन वुशू स्पर्धा के सांशु वर्ग में तीसरा स्थान प्राप्त किया.

बताते चलें कि स्पर्धा में 19 देशों के 535 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. ताओलु में मार्शल (मणिपुर) ने जियानशू व कियांग्शु में 2 काँस्य पदक जीते एवँ ग्रुप इवेन्ट में 1 काँस्य पदक जीते.

भारत के निम्न खिलाड़ियों ने पदक प्राप्त किया
60 kg रोशिबिना (मणिपुर) स्वर्ण पदक
विक्रांत बालियान (उ.प्र.) स्वर्ण पदक,
नम्रता बत्रा (म.प्र.) 48 kg रजत पदक
हरीश (हरियाणा) 80 kg रजत पदक

निम्न सांशु खिलाड़ियों को काँस्य पदक से संतोष करना पड़ा
संयोगिता सिंह (म.प्र.) 52 kg
लवप्रीत (पंजाब) 48 kg
सूरज यादव (उ.प्र.) 70kg

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें