मैट्रिक परीक्षा में टॉपर बने लखीसराय के प्रेम और द्वितीय स्थान पर रही भाव्या

मैट्रिक परीक्षा में टॉपर बने लखीसराय के प्रेम और द्वितीय स्थान पर रही भाव्या

पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मैट्रिक परीक्षा 2017 का रिजल्ट जारी कर दिया है. बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर और प्रधान सचिव आर के महाजन ने संयुक्त रूप से बीएसईबी के वेबसाइट से रिजल्ट का प्रकाशन किया. मैट्रिक की परीक्षा में इस बार शामिल 17 लाख 23 हजार 911 परीक्षार्थियों में से 50.12 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए है. BSEB अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि  इस बार मैट्रिक परीक्षा में 8 लाख 63 हजार 950 छात्र उतीर्ण हुए है.

आनंद किशोर ने कहा कि प्रथम श्रेणी में कुल 13.91 प्रतिशत, द्वितीय श्रेणी में 26.88 प्रतिशत और तृतीय श्रेणी में 9.32 प्रतिशत छात्र उतीर्ण हुए है.

आनंद किशोर ने बताया कि पुरे सूबे प्रथम स्थान पर श्री गोविन्द हाई स्कूल लखीसराय के प्रेम कुमार ने 93 प्रतिशत के साथ 465 अंक हासिल किया ववही दुसरें स्थान पर जमुई की सिमुलतला आवासीय विद्यालय के भव्या कुमारी ने 92.8 प्रतिशत के साथ 464 अंक प्राप्त किया. वही तीसरे स्थान पर जमुई की ही सिमुलतला आवासीय विद्यालय की हर्षिता कुमारी ने 92.4 प्रतिशत 462 अंकों के साथ प्राप्त किया. उन्होंने सूबे में टॉप 10 छात्रों के नाम को बताया साथी ही उतीर्ण छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें