लौह पुरुष की जयंती पर संगोष्ठी आयोजित

लौह पुरुष की जयंती पर संगोष्ठी आयोजित

Amnaur: सरदार पटेल मन वचन तथा कर्म से एक सच्चे देश भक्त थे. वे वर्ण भेद तथा वर्ग भेद के कट्टर विरोधी थे. वे अंतःकरण के निर्भीक थे. उक्त बातें जे पी विश्वविद्यालय के निरीक्षण विभाग के विभागाध्यक्ष भौतिक विज्ञान के प्रो. ओम प्रकाश सिंह ने राष्ट्रीय एकता दिवस व सरदार बल्लभ भाई पटेल के जयन्ती पर एच आर कॉलेज में आयोजित संगोष्ठी में लौह पुरुष की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कही.

उन्होंने कहा कि सरदार पटेल अपूर्व संगठन शक्ति एवं शीघ्र निर्णय लेने की क्षमता रखने वाले आज के युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा श्रोत है.

कर्म और संघर्ष को वे जीवन का ही एक रूप समझते है.कार्यक्रम का प्रारम्भ दीप प्रज्वलित कर किया गया.

अध्यक्षता प्राचार्य डॉ सुरेंद्र कुमार गुप्ता ने की.इस अवसर पर परवेज अहमद, शत्रुघन तिवारी, वसन्त कुमार सिंह, प्रमोद कुमार, मुख्य रूप से शामिल थे.

इधर उच्च विद्यालय अपहर में भी सरदार पटेल की जयंती धूमधाम से मनाई गई.जयंती में स्थानीय विधायक शत्रुघन तिवारी समेत दर्जनों लोग शामिल हुए.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें