प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहुंचे पाेलैंड, कल होगी द्विपक्षीय वार्ता

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहुंचे पाेलैंड, कल होगी द्विपक्षीय वार्ता

नई दिल्ली, 21 अगस्त (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो देशों की अपनी यात्रा के पहले चरण में आज पोलैंड पहुंचे। यात्रा के दौरान वह विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बुधवार को पोलैंड से उनके पहुंचने की जानकारी देते हुए एक वीडियो वक्तव्य में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वारसॉ पहुंचे हैं। वह जल्द ही गुड महाराजा मेमोरियल पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए तीन स्मारकों पर जायेंगे। इन स्मारकों के पीछे का इतिहास पोलैंड और भारत को एक बहुत ही खास तरीके से जोड़ता है।

उन्होंने आगे कहाकि कल उनकी पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क के साथ द्विपक्षीय बैठकें हैं। वह पोलैंड के राष्ट्रपति आंद्रेज डूडा से भी मुलाकात करेंगे। उसके बाद वह भारत-पोलैंड व्यापार संबंधों को मजबूत करने के लिए पोलैंड के व्यापारिक नेताओं से मिलेंगे। प्रधानमंत्री भारतविदों और कुछ कबड्डी खिलाड़ियों से भी मुलाकात करेंगे। उनसे मुलाकात कर प्रधानमंत्री जानेंगे कि भारत और पोलैंड के लोग कैसे आपस में जुड़ रहे हैं।

प्रवक्ता ने कहा कि यह पोलैंड और भारत के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 70वीं वर्षगांठ है। यात्रा ऐतिहासिक है। किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पोलैंड यात्रा 45 साल बाद हो रही है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पोलैंड के वारसॉ में अपने होटल पहुंचे। यहां उन्होंने कलाकारों का प्रदर्शन देखा और भारतीय समुदाय से मुलाकात की।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें