Patna: बिहार में फिर से 2884 नए मरीज मिले हैं. जिससे अब कुल आंकड़ा 112759 हो गया है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से ताजा अपडेट जारी की गई है. वहीं, एक्टिव केस की बात करें तो बिहार में फिलहाल 31460 कोरोना के एक्टिव मरीज हैं.

इससे पहले बीते दिन मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे के भीतर 16 लोगों की मौत हुई. इसके बाद ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 558 हो गई है. जिन जिलों में संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले हैं उसमें राजधानी पटना में सबसे ज्यादा 422 पॉजिटिव मरीज मिले है. वहीं, बिहार के बेगूसराय में 103, पूर्वी चंपारण 181, मधुबनी 115, मुजफ्फरपुर में 173, पूर्णिया में 104, रोहतास में 118, सहरसा में 108 और सीतामढ़ी में 113 मामले शामिल हैं.

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस का कहर जारी है. देश में अबतक करीब 28 लाख लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं और 52 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 64,531 नए मरीज सामने आए और 1092 लोगों की मौतें हो गई.

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक 27 लाख 67 हजार 274 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 52,889 लोगों की मौत हो चुकी है. एक्टिव केस की संख्या 6 लाख 76 हजार हो गई और 20 लाख 37 हजार 870 लोग ठीक हो चुके हैं. ICMR के मुताबिक 18 अगस्त तक कोरोना वायरस के लिए कुल 3 करोड़ 17 लाख 42 हजार 782 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 8 लाख 1 हाजर 518 सैंपल की टेस्टिंग कल की गई.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि कोरोना के प्रतिदिन नए मामलों और बीमारी के कारण होने वाली मौत के मामलों में 13 अगस्त से गिरावट देखी गई है. हालांकि मंत्रालय ने कोई ढिलाई बरते जाने को लेकर चेतावनी दी और कहा कि पांच दिन की गिरावट महामारी के संदर्भ में एक छोटी अवधि है. हालांकि मंत्रालय के दावों के बाद आज एक बार फिर 64 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं.

•कार्य को गति देने के लिए प्रधान सचिव ने दिया आवश्यक सुझाव

• जिले में अत्यंत उत्साह के साथ कार्य कर रहे हैं कोरोना योद्धा

Chhapra: वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के प्रसार के रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से हर रोज नए-नए निर्णय लिए जा रहे हैं। साथ ही आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता भी सुनिश्चित कराई जा रही है। जिले में कोरोना के जांच में काफी तेजी आई है जिले के कोरोना योद्धा अत्यंत उत्साह के साथ अपने कर्तव्य को निभा रहे हैं। कोविड-19 की जांच व उपचार कार्य को गति देने के लिए स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने सभी जिलाधिकारी को आवश्यक सुझाव तथा दिशा निर्देश जारी किया है। जारी पत्र में कहा गया है कि विगत दिनों में कोविड-19 संक्रमण की जांच में काफी तेजी आई है जिले में अत्यंत उत्साहवर्धक कार्य किए जा रहे हैं । इस कार्य को गति देने के लिए कुछ आवश्यक सुझाव दिए जा रहे हैं। जिसका अनुपालन सुनिश्चित कराई जाए।

रैपिड एंटीजन किट से रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद आरटी पीसीआर के माध्यम से होगी जांच

जारी पत्र के माध्यम से निर्देश दिया गया है कि जिन इलाकों में व्यापक रूप से रैपिड एंटीजन किट का प्रयोग किया जा रहा है । वहां पर कोशिश होनी चाहिए कि निगेटिव आने वाले व्यक्तियों की जांच आरटी पीसीआर के माध्यम से कराई जाए। बाढ़ प्रभावित इलाकों में भी इसी प्रकार की कार्रवाई अपेक्षित होगी। सिवान, मधुबनी, नवादा, लखीसराय, अररिया, मधेपुरा मोतिहारी सहरसा शिवहर एवं भागलपुर में आरटी पीसीआर पूल टेस्टिंग के लिए निर्देशित किया गया है।

शाम 6:00 बजे तक सैंपल भेजने का निर्देश

पत्र के माध्यम से निर्देश दिया गया है कि सभी सैंपल शाम 6:00 बजे के पूर्व ही संबंध लैब को भेज दिया जाए । साथ ही साथ ही इस बात का भी ख्याल रखें भेजे जा रहे हैं सैंपल को सैंपल नंबर वाइज बॉक्स में व्यवस्थित करके ही भेजें। सभी आरटी पीसीआर लैब्स के प्रभारी द्वारा आश्वस्त किया गया है कि जिले से भेजे जाने वाले सैंपल का रिजल्ट 24 घंटे के अंदर निश्चित रूप से दिया जाएगा।

सभी पीएचसी स्तर पर हो रहा है कोरोना का जांच

जिले में कोरोना संक्रमित ओके बढ़ती संख्या के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग अस्पतालों में मरीजों के चिकित्सा को लेकर प्रयासरत है सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है ताकि कोरोना के उपचाराधीन को तत्काल चिकित्सकीय उपचार उपलब्ध हो सके स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कोरोना की जांच के लिए जिले के सभी पीएचसी पर रैपिड एंटीजन कीट के माध्यम से टेस्टिंग कराई जा रही है।

30 मिनट के अंदर मिल रहा है रिजल्ट

रैपिड एंटीजन टेस्ट किट से 30 मिनट के अंदर कोरोना रिपोर्ट मिल रहा है । वही आरटी पीसीआर में रिजल्ट आने में 6 से 24 घंटे लग जा रहे हैं। रैपिड एंटीजन किट में संदिग्ध व्यक्ति की नाक में स्ट्रिप डालकर स्वैब का सैंपल लिया जाता है। किट में सलूशन की तीन ड्रॉप डालकर फ्लूट के साथ मिलाया जाता है। अगर रिपोर्ट में एक लाइन आती है तो रिपोर्ट निगेटिव होती है। लाइन दो हो जाए तो आप कोरोना पॉजिटिव माना जाता है। यह किट सबसे ज्यादा कारगर सिद्ध हो रही है।

New Delhi: देश में कोरोना वायरस संक्रमण का कहर लगातार बढता ही जा रहा है. भारत में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 20 लाख को पार कर गई है. हालांकि अच्छी बात ये है कि अब तक 13.70 लाख लोग ठीक हो चुके हैं और मृत्यु दर भी कम हो रही है. संक्रमण के लिहाज से भारत दुनिया का तीसरा सबसे अधिक प्रभावित देश है.बीते 20 दिनों में संक्रमण दोगुना हुआ है. यह दर अमेरिका और ब्राजील की तुलना में भी अधिक है. संक्रमण के लिहाज से यही दो देश भारत से आगे हैं. भारत में अब तक कोरोना संक्रमण के कारण 41 हजार से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. मरने वालों के आंकड़ों के आधार पर भारत दुनिया का पांचवा सबसे अधिक प्रभावित देश है.

Chhapra: सारण में कोविड-19 मरीजों का आंकड़ा हज़ार के पार चला गया है. शुक्रवार को सरकार द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार जिले में 120 नए करोना मरीज मिले हैं. इसमें छपरा शहर के सबसे ज्यादा मरीज हैं. वही जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 402 हो गई है. ठीक हुए मरीज की संख्या 597 है. सारण में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 14 से अधिक हो गई है. लेकिन आधिकारिक रूप से अभी 10 लोगों के मरने की पुष्टि की गई है.

छपरा शहर में कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं हर रोज शहर के अलग अलग इलाकों से कई दर्जन मामले सामने आ रहे हैं. जिसके बाद प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट हो गया है. ज्यादातर कोरोना मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा जा रहा है. वैसे लोग जिनकी तबीयत स्थिर है, जिनमें कोई सेंटर नहीं है उन्हें ही घर पर रहने को कहा जा रहा है. वहीं लक्षण वाले मरीजों को सदर अस्पताल के आइसोलेशन सेंटर में भर्ती कराया जा रहा है.

शुक्रवार को शहर के कई इलाके कंटेनमेंट जोन घोषित करके सील कर दिया गया. इसमें मुख्य रूप से सलेमपुर दहियावां आदि मोहल्लों को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए सील कर दिया गया. कोविड-19 के बढ़ते मामलों ने लोगों की चिंताएं बढ़ा दी हैं. इससे पहले गुरुवार को जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने अपना सदर अस्पताल का निरीक्षण किया और 7 सुविधाओं का जायजा लिया.

नई दिल्ली: देश में कोरोना हर रोज नए रिकॉर्ड बना रहा है. पिछले 24 घंटे के अंदर करीब 50 हजार नए मामले सामने आए हैं और 740 लोगों की मौत हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी अपडेट के मुताबिक, देश में कुल मरीजों का आंकड़ा 12 लाख 87 हजार 945 हो गया है, जिसमें 30 हजार 601 लोगों की मौत हो चुकी है.

राहत की बात है कि अब तक 8 लाख 17 हजार से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 44 हजार से अधिक एक्टिव केस है. आईसीएमआर के आंकड़ों के मुताबिक, अब तक 1 करोड़ 54 लाख से अधिक टेस्ट किए जा चुके हैं. 23 जुलाई को ही 3 लाख 52 हजार से अधिक टेस्ट किए गए थे.

कोरोना से सबसे अधिक महाराष्ट्र प्रभावित है. यहां कुल मरीजों का आंकड़ा 3 लाख 47 हजार से अधिक है. अब तक 12 हजार 854 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना से अब तक 1 लाख 94 हजार से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 1 लाख 40 हजार से अधिक एक्टिव केस है.

Chhapra: छपरा नगर निगम क्षेत्र के भगवान बाजार में एक व्यक्ति के कोरोना वाइरस से संक्रमित होने पर भगवान बाजार के पूरब छपरा रेलवे स्टेशन चौक से धर्मनाथ धनी द्वार होते हुए पश्चिम में काशी बाजार तक और दक्षिण में भगवान बाजार थाना से उत्तर में माल गोदाम जाने वाली सड़क को रेलवे ट्रैक के पास तक के क्षेत्र को कंटेन्मेंट जोन घोषित किया गया है.

जिलाधिकारी के आदेश के अनुसार कंटेन्मेंट जोन में किसी भी व्यक्ति को इस क्षेत्र से न तो बाहर जाने की इजाजत दी जाएगी और न ही किसी व्यक्ति को बाहर से अंदर आने की इजाजत दी जाएगी.

जिलाधिकारी के द्वारा अंचलाधिकारी, छपरा सदर को समस्त आवागमन मार्गां को वार्ड पार्षद के सहयोग से पूर्णतः लॉक करने के आदेश दिए है. यदि किसी व्यक्ति द्वारा कंटेन्मेंट जोन से बाहर पलायन किया जाता है अथवा बाहर से अंदर प्रवेश किया जाता है तो उनके विरुद्ध नियमानुसार कानूनी कार्रवाई करने के आदेश दिए है.

जिलाधिकारी के द्वारा इस पूरे क्षेत्र को सेनेटाइज करने का दायित्व संजय कुमार उपाध्याय, नगर आयुक्त, छपरा नगर निगम को दिया है. जबकी सेनेटाइज गतिविधियों का अनुश्रवण डॉ0 दिलीप कुमार सिंह, जिला वैक्टर बॉर्न रोग नियंत्रण पदाधिकारी मो0 7717781085 को दिया गया है.

Chhapra: सारण में कोरोना वायरस के मामले अब हर रोज बढ़ रहै है.

शनिवार को जिले में 9 साल के बच्चे समेत 13 लोगों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई है.

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार सारण जिले में अबतक 2414 सैम्पल लिए गए. जिनमे से 2374 रिपोर्ट प्राप्त हुए है. 13 नए मामले सामने आए है जिससे पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 67 हो गयी गई. जबकि 34 लोग स्वस्थ हुए है. एक व्यक्ति की मौत हुई है.

वही राज्य की बात करें तो कोरोना वायरस मामलों की संख्या अब 3509 हो गई हैं.

Chhapra: सारण जिले में Covid 19 से संक्रमित सभी 8 मरीजों के स्वस्थ होने की खबर से सभी ने खुशी जाहिर की थी. इसी बीच मंगलवार को Covid19 से संक्रमण का एक दो नये मामले सामने आय. मिली जानकारी के अनुसार संक्रमित जिले के जनता बाजार क्षेत्र का निवासी 24 वर्षीय युवक है. मिली जानकारी के अनुसार पहला संक्रमित जिले के जनता बाजार क्षेत्र का निवासी 24 वर्षीय युवक है. वही दूसरा बनियापुर का 27 साल का युवक है.

बताया जा रहा है कि उक्त युवक सारण जिले के लहलादपुर प्रखंड के मिर्जापुर हाईस्कूल क्वॉरेंटाइन सेंटर में रुका है. जहां से लिये गए सेम्पल की रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक महाराष्ट्र से मोतिहारी आया था और उसके बाद मोतिहारी से बस के द्वारा इसे छपरा लाया गया था. उसके बाद से इसे लहलादपुर प्रखंड के मिर्जापुर हाई स्कूल में क्वारनटाइन किया गया था. जिसके बाद इसके सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे.

वही दूसरा मामला बनियापुर प्रखंड के निवासी 27 वर्षीय युवक है. विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है.

इसके बाद सारण के लोगों में एक बार फिर से इस बीमारी से मुक्ति मिलने की खुशी पर ब्रेक लग गया है. जिला में अब फिर से एक सक्रिय मामला सामने आने के बाद लोग चिंतित दिख रहे है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में लॉकडाउन 4.0 का संकेत दिया. पीएम मोदी ने बताया कि 18 मई से पहले लॉकडाउन के चौथे चरण की जानकारी साझा की जाएगी, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ये लॉकडाउन नए रंग-रूप-नियम वाला होगा. बता दें कि देश में लागू लॉकडाउन 3.0 की अवधि 17 मई को खत्म हो रही है. अपने संबोधन में पीएम मोदी ने आर्थिक पैकेज का ऐलान भी किया, जो कि 20 लाख करोड़ रुपये का है.

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा, ‘लॉकडाउन 4.0 नए रंग रूप वाला होगा, नए नियमों वाला होगा. राज्यों से हमें जो सुझाव मिल रहे हैं, इससे जुड़ी जानकारी आपको 18 मई से पहले दी जाएगी.’

Chhapra: Covid19 का संक्रमण सारण जिले में बढ़ गया है. जिले में दो और लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है.

संक्रमित मरीजों में सोनपुर के सबलपुर दियारा के 62 साल के एक पुरुष और बनियापुर प्रखंड के नजीबा की एक 35 साल की महिला शामिल है. जिले में अबतक 6 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. इनमें से एक स्वस्थ भी हो चुका है.

सारण जिले में पहला मरीज इसुआपुर प्रखण्ड का, दूसरा अमनौर प्रखण्ड से, तीसरा रिविलगंज प्रखण्ड, चौथा मांझी प्रखण्ड के सरयू पार का एक 46 वर्षीय व्यक्ति और अब सोनपुर के सबलपुर दियारा और बनियापुर के नजीबा में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति की पुष्टि हुई है.

बता दें कि छपरा के इंजीनियरिंग कॉलेज में बनाये क्वारेंटिन सेंटर में भी 2 संक्रमित मरीज मिले थे जिनमे से एक बांका और दूसरा अररिया के निवासी होने के कारण स्वास्थ्य विभाग ने इन दोनों मामलों को सम्बंधित जिलों के डाटा में जोड़ दिया है. जिससे सारण में कोरोना संक्रमण से अबतक 6 मरीज ही है.

Chhapra: तेलपा ग्रिड से निकलने वाला 33 kv राजेंद्र सरोवर फीडर दिनांक 28.04.2020 एवं 29.04.2020 को सुबह 09:00 बजे से दोपहर 03:00 बजे तक 33 kv प्रभुनाथ नगर फीडर के Reconducting कार्य हेतु बंद रहेगा.

33kv राजेंद्र सरोवर बंद होने से 11kv बरहमपुर फीडर, 11KV धर्मनाथ फीडर, 11KV SDS फीडर, 11 kv हॉस्पिटल फीडर एवं 11kv प्रभुनाथ नगर फीडर की विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी. इससे छपरा का पश्चमी भाग प्रभावित रहेगा. जिसमे डाकबंगला रोड, प्रभुनाथ नगर, काशीबाज़ार, गुदरी बाजार, ब्रह्मपुर, धर्मनाथ मंदिर, सत्य नारायण मंदिर, जान टोला, गुट्टीमोर और राजेन्द्र कॉलेज के तरफ के क्षेत्र प्रभवित होंगे.

उक्त जानकारी छपरा टुडे को बिजली विभाग ने दी.