Chhapra: नगर थाना क्षेत्र के क्षेत्र के मोहल्ला मोहल्ला के ब्राह्मण स्कूल के समीप युवक ने आत्महत्या कर ली युवक 12वीं का छात्र बताया जाता है. घटना के बाद परिजन कुछ भी बोलने से बच रहे है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार सुनील गुप्ता का 16 वर्षीय पुत्र मयंक गुप्ता उर्फ अंशु ने आत्महत्या की है. परिजनों के मुताबिक काफी देर तक जब कमरे से बाहर युवक नहीं निकला परिजन काफी आवाज लगाइए. अंततः लोगों की मदद से दरवाजा तोड़ के अंदर घुसे तो युवक पंखे से लटका दिखा. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है.

Chhapra: गृह मंत्रालय के निर्देशों के बाद दूसरे राज्यों से प्रवासी मजदूर और छात्र रेल, बस और अन्य माध्यमों से अपने जिला में आ सकेंगे. ऐसे लोगों को 21 दिन के लिए Quarantine में रखा जाएगा.

इसके लिए सारण जिला के विभिन्न प्रखंडों में 80 Quarantine केन्द्र खोले गये हैं. जहाँ रहने, खाने और स्वास्थ्य जाँच की सुविधा उपलब्ध है.

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने सभी लोगों से प्रशासन का साथ देने का अनुरोध किया है. उन्होंने कहा है कि यदि कोई बाहर से आ रहा है तो Block quarantine center में स्वास्थ्य जाँच करवा कर वहाँ रहे.

जिलाधिकारी ने मुखिया और सभी जन प्रतिनिधियों से आग्रह किया है कि यदि कोई व्यक्ति उनके क्षेत्र में बाहर से आता है तो वे उसकी सूचना अविलम्ब जिला आपदा नियंत्रण कक्ष (06152-245023) अथवा संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी या थानाध्यक्ष को दें. आप सभी के प्रयासों से ही हम कोरोना जैसी आपदा का सामना करने में सफल होंगे.

Chhapra: आरएसए के संयोजक विवेक कुमार विजय ने कहा कि जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा लॉक डाउन के बाद अपने शेष परीक्षाएं एवं नामांकन कराने का मॉडल मैं बदलाव करें. विश्वविद्यालय परीक्षा केंद्र अधिक से अधिक बढ़ाने का प्रयास करें. इसके लिए हाई स्कूल एवं इंटर कॉलेजों को भी ले लें. प्रश्न पत्रों की संख्या कम कर के 5 या 6, प्रश्नों के स्थान पर केवल 4- 3 प्रश्नों का ही हल करने, प्रश्न पत्र हल करने के समय में भी कटौती करके 2 घंटे ही मात्र रखें.

उन्होने कहा कि परीक्षा दो पालियो के जगह तीन पालियो में आयोजन करें. इन सारे विकल्पों पर विचार करके जल्द से जल्द लॉक डाउन खत्म होने के बाद परीक्षा का आयोजन कराया जाए, ताकि सत्र नियमित हो सके. नए सत्र में नामांकन हेतु सारी प्रक्रिया ऑनलाइन कराते हुए. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए छात्र छात्राओं को महाविद्यालय नहीं बुलाया जाए. बल्कि ऑनलाइन वेरिफिकेशन ही कर लिया जाए. स्नातक स्तर पर प्रथम खंड एवं द्वितीय खंड के छात्र छात्राओं को प्रोन्नत कर स्नातक तृतीय खंड में नामांकन लेने का आदेश दे देना चाहिए. विश्वविद्यालय प्रशासन को ताकि सोशल डिस्टेंस का पालन भी हो सके.

Chhapra: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छपरा इकाई मेल के मध्यम से जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति से परीक्षार्थियों को अगले क्लास में प्रोन्नति करने की मांग किया है. वही जयप्रकाश विश्वविद्यालय संयोजक रवि पाण्डे ने कहा है कि जयप्रकाश विश्वविद्यालय में विगत कई वर्षों से शैक्षणिक सत्र विलंब चल रहा है. उसी बीच प्रकृति आपदा के तौर पर पूरा विश्व कोरोना जैसे महामारी से ग्रसित है, जिसके कारण लगभग पूरे विश्व में लॉक डाउन चल रहा है, ऐसे में पठन-पाठन स्थगित हो चुका है.

उन्होने कहा कि कई परीक्षा जिसकी तिथि निर्धारित हो चुकी थी, लॉक डाउन के वजह से वह परीक्षा नहीं हो पाई जिससे जयप्रकाश विश्वविद्यालय के शैक्षणिक सत्र और विलंब हो रहा है. वहीं कुलपति का ध्यान दिल्ली विश्वविद्यालय के तरफ आकृष्ट कराते हुए पाण्डेय ने कहा है कि सत्र नियमित करने हेतु विश्वविद्यालय में प्रथम खंड एवं द्वितीय खंड के परीक्षार्थियों को बिना परीक्षा दिए ही प्रोन्नत करने का प्रस्ताव आया है, तथा तृतीय खंड के परीक्षार्थियों को परीक्षा देना अनिवार्य किया गया है. अगर जयप्रकाश विश्वविद्यालय में भी प्रथम खंड द्वितीय खंड के परीक्षार्थियों को बिना परीक्षा प्रोन्नत किया जाए तो जयप्रकाश विश्वविद्यालय भी शैक्षणिक सत्र में पिछड़ने से बच जाएगा.

Chhapra: बीती रात शहर के जगदम कॉलेज रेलवे ढ़ाला के समीप अपराधियों ने इंटर के एक छात्र को चाकू मार उसके साथ लूट- पाट की. इस दौरान अपराधियों ने छात्र से उसका मोबाइल छिन लिया. पीड़ित छात्र पढ़कर आ रहा था कि पहले से घात लगाये बैठे अपराधियों ने उसे घेरकर उसका मोबाइल व रुपये छीनने लगे. विरोध करने पर चाकू से वार कर दिया. जिसके बाद शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग जुटे. फिर गेटमैन से सूचना पाकर रेल थाना प्रभारी सुमन प्रसाद सिंह व कचहरी रेल पीपी के प्रभारी शिव शंकर यादव घटना स्थल पर पहुंचे.

पीड़ित के अनुसार वह शहर के एक कोचिंग से पढ़ाई कर दहियांवा टोला लौट रहा था. वह 12 वीं का छात्र है और गोपालगंज जिले के जादोपुर का रहने वाला है. इसकी शिकायत के बाद रेल थाना पुलिस ने सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लूट के सामान के साथ दबोच लिया. इन अपराधियों के पास से दो चाकू व मोबाइल भी पुलिस ने जब्त किये गये हैं.

Chhapra: स्थानीय ब्रजकिशोर किंडर गार्टन स्कूल में छात्र के जन्मदिवस के अवसर पर पौधारोपण किया गया.

इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या डॉ उषा सिन्हा द्वारा बच्चों को पौधारोपण कर पर्यावरण को हरा भरा रखने की अपील की. वही विज्ञान के शिक्षक आशीष आनंद ने छात्रों को पर्यावरण तथा वृक्षों से मिलने वाले ऑक्सीजन की महत्ता पर विशेष जानकारी दी.

इस अवसर पर शिक्षिका आरती शर्मा, श्वेता गुप्ता आदि उपस्थित थी.

छपरा: शहर के गांधी चौक स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में बुधवार की सुबह आग लग गयी. आग लगने से आसपास अफरा तफरी मच गयी. मौके पर पहुंची अग्निशमन दल ने घंटों के कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. स्थानीय लोगों द्वारा आग शॉर्ट सर्किट से लगी बताई जाती है. हालांकि आग लगने के कारणों की सही जानकारी जांच के बाद ही पता चल सकेगी.

घटना को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह के करीब 8 बजे PNB शाखा के रौशनदानी से धुआं निकलते देखा गया. जिसपर तुरंत अग्निशमन विभाग को फोन कर गाड़ी बुलाई गई. साथ ही बैंक के कर्मी को फोन किया गया. जिसपर मुख्य द्वारा का ताला खोला गया. ताला के खुलते ही पूरा बैंक परिसर धुंआ धुंआ दिख रहा था. अग्निशमन दल ने तुरंत पानी की बौछार शुरू कर दिया.

लेकिन मुख्य द्वार संकीर्ण और बैंक में खिड़की और रौशनदार के इक्का दुक्का रहने से धुंआ मुख्य द्वार से बाहर निकल रहा था. जिससे अंदर कुछ ना दिखाई दे रहा था और ना ही कोई प्रवेश कर पा रहा था. आग की भयावहता को देखते हुए अग्निशमन प्रभारी द्वारा तुरंत एक और अग्निशमन वाहन मंगाया गया.

दोनों गाड़ी की सहायता से अग्निशमन प्रभारी खुद आग बुझाने में जुटे थे. लेकिन आग पर काबू पाना काफी कठिन था. अग्निशमन प्रभारी ने बताया कि बैंक में आग लगी है. भीतर खिड़की और रौशनदार के नही रहने के कारण पूरा धुँआ मुख्य दरवाजे से बाहर निकल रहा है. जिससे अंदर प्रवेश करने में कठिनाई हो रही है. मगर पूरी सक्रियता के साथ जल्द से जल्द आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है.

उधर बैंक की शाखा प्रबंधक कीर्ति किरण ने बताया कि आग लगने का कारण आग बुझने के बाद ही पता चल सकेगा.

छपरा: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (ABVP) के द्वारा गुरुवार को स्थानीय नगरपालिका चौक पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया.

परिषद् के नगर सह मंत्री आकाश कुमार मोदी ने बताया कि जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में भारत विरोधी नारेें लगाये जाने से हम सभी आहात है. इस राष्ट्र विरोधी कृत करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाई करने की मांग करते हुए हस्ताक्षर अभियान चलाया गया है.

हस्ताक्षर अभियान में राष्ट्रीय कार्यकारिणी परिषद् सदस्य विवेक कुमार ने कहा कि ऐसे देशद्रोही का समर्थन विपक्ष के नेता कर रहे है. इसका मुहतोड़ जबाब जनता दे. उन्होंने केंद्र सरकार से आरोपी छात्रों की जल्द गिरफ़्तारी की मांग की.

इस अवसर पर शांतनु कुमार, रितेश कुमार, नवलेश कुमार, अखिलेश मांझी, अंकित कुमार सिंह, डॉ धीरज सिंह, सुबोध भट्टाचार्य समेत कई छात्र उपस्थित थे.

इस अभियान में बड़ी संख्या में लोगों ने हस्ताक्षर किये.