Chhapra: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छपरा इकाई मेल के मध्यम से जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति से परीक्षार्थियों को अगले क्लास में प्रोन्नति करने की मांग किया है. वही जयप्रकाश विश्वविद्यालय संयोजक रवि पाण्डे ने कहा है कि जयप्रकाश विश्वविद्यालय में विगत कई वर्षों से शैक्षणिक सत्र विलंब चल रहा है. उसी बीच प्रकृति आपदा के तौर पर पूरा विश्व कोरोना जैसे महामारी से ग्रसित है, जिसके कारण लगभग पूरे विश्व में लॉक डाउन चल रहा है, ऐसे में पठन-पाठन स्थगित हो चुका है.
उन्होने कहा कि कई परीक्षा जिसकी तिथि निर्धारित हो चुकी थी, लॉक डाउन के वजह से वह परीक्षा नहीं हो पाई जिससे जयप्रकाश विश्वविद्यालय के शैक्षणिक सत्र और विलंब हो रहा है. वहीं कुलपति का ध्यान दिल्ली विश्वविद्यालय के तरफ आकृष्ट कराते हुए पाण्डेय ने कहा है कि सत्र नियमित करने हेतु विश्वविद्यालय में प्रथम खंड एवं द्वितीय खंड के परीक्षार्थियों को बिना परीक्षा दिए ही प्रोन्नत करने का प्रस्ताव आया है, तथा तृतीय खंड के परीक्षार्थियों को परीक्षा देना अनिवार्य किया गया है. अगर जयप्रकाश विश्वविद्यालय में भी प्रथम खंड द्वितीय खंड के परीक्षार्थियों को बिना परीक्षा प्रोन्नत किया जाए तो जयप्रकाश विश्वविद्यालय भी शैक्षणिक सत्र में पिछड़ने से बच जाएगा.