Chhapra: यदि आप त्योहार के सीजन में घर जा रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है. जी हां… रेलवे दीपावली और छठ त्योहारों को देखते हुए यात्रियों की सुविधाओं के लिए और नई ट्रेनें चला रहा है. दरअसल, रेलवे ने फेस्टिव सीजन को देखते हुए कुछ और स्‍पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है.

इन ट्रेनों की बात करें तो इनमें से कुछ दैनिक ट्रेनें हैं जबकि कुछ साप्‍ताहिक…रेलवे चाहता है कि त्‍योहारों पर बढ़ने वाले पैसेंजर लोड को इन नई ट्रेनों के लिए कैटर करने का काम किया जाए. नई टेनों में कोटा से वैष्‍णो देवी कटरा और ऊधमपुर के लिए अलग-अलग ट्रेन शामिल हैं. इसके अलावा प्रतापगढ़ से भोपाल के बीच भी हफ्ते में तीन दिन ट्रेन चलाने का निणर्य रेलवे की ओर से लिया गया है.

एक ट्रेन जबलपुर से कटरा के लिए भी रेलवे चलाएगा. बरेली से भुज के बीच भी एक फेस्टिवल स्‍पेशल ट्रेन रविवार से शुरू होनी है. इसके अलावा रेलवे ने सूरत से छपरा, गोरखपुर से अहमदाबाद, मुजफ्फरपुर से दिल्‍ली के लिए भी खास ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. हालांकि इन ट्रेनों में कोरोना वायरल संक्रमण को लेकर एहतियात बरतना होगा.

ये भी जान लें…

-रेलवे 24 अक्‍टूबर से हर शनिवार को कोटा से श्री माता वैष्‍णो देवी कटरा (Kota to Mata Vaishno Devi train) के लिए स्‍पेशल ट्रेन चला रहा है. यहां आपको बता दें कि कटरा से रिटर्न जर्नी हर रविवार को तय की गई है.

-28 अक्‍टूबर से कोटा-ऊधमपुर-कोटा (Kota to Udhampur to Kota) के बीच साप्ताहिक ट्रेन चलाने का निर्णय रेलवे की ओर से लिया गया है जो कोटा से हर बुधवार को खुलेगी जबकि ऊधमपुर से गुरुवार को रवाना होगी.

-मध्‍य प्रदेश की राजधानी भोपाल से हफ्ते में तीन दिन प्रतापगढ़ जंक्‍शन के लिए ट्रेन यात्रियों को मिल सकेगी. 25 अक्‍टूबर से हर मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को भोपाल से ट्रेन यात्रियों का मिलेगी. रिटर्न जर्नी सोमवार, बुधवार और शनिवार को रेलवे ने तय किया है.

-मध्‍य प्रदेश के जबलपुर से भी कटरा (Jabalpur to Katra train) के लिए एक साप्ताहिक ट्रेन रेलवे ने दिया है जो 27 अक्‍टूबर से चलेगी. यह ट्रेन हर मंगलवार को रवाना होगी. वहीं कटरा से जबलपुर के लिए हर बुधवार को ट्रेन आपको मिल सकेगी.

-उत्तर प्रदेश के बरेली से गुजरात के भुज के लिए सप्ताह में चार ट्रेनें 25 अक्‍टूबर से रेलवे चलाएगा जो सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को यात्रियों के लिए उपलब्ध होगा. वापसी के लिए बुधवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को भुज से ट्रेन आपको मिल सकेगी.

-बरेली और भुज के बीच एक और ट्रेन रेलवे चलाएगा जो हफ्ते में तीन दिन यात्रियों के लिए उपलब्ध होगी. पहले वाली ट्रेन कुल 42 फेरे लगाएगी, वहीं इसे 32 फेरों के लिए रेलवे ने तैयार किया है.

-गुजरात के सूरत से बिहार के छपरा (Surat to Chhapra train) के लिए क्‍लोन सुपरफास्‍ट स्‍पेशल ट्रेन रेलवे चलाएगा. ये ट्रेन दो दिन जौनपुर में हाल्‍ट करेगा.

-यूपी के गोरखपुर से गुजरात के अहमदाबाद (Gorakhpur to Ahemadabad) के लिए 4 नवंबर से रोज ट्रेन आपको मिलेगी जो मानिकपुर और खंडवा में भी रुकेगी.

-मुजफ्फरपुर और दिल्‍ली के बीच चलने वाली स्‍पेशल ट्रेन की टाइमिंग को रेलवे ने बदला है. हाजीपुर से यह ट्रेन अब शाम 5.15 की जगह शाम 4.25 बजे से रवाना होगी.

नई दिल्ली: मंगलवार से एक बार फिर रेल सेवा शुरू हो रही है. रेल मंत्रालय की ओर से दिल्ली से शुरू होने वाली सभी 15 ट्रेनों की टाइमिंग जारी कर दी है. ये ट्रेनें देश के अलग-अलग 15 शहरों में जाएंगी और जोड़ी के हिसाब से चलेंगी. सोमवार शाम 4 बजे के बाद से इन ट्रेनों के टिकटों की बुकिंग शुरू हो गयी है.

लिस्ट देखते वक्त इन बातों का ध्यान रखें..

– जिन स्टेशन पर रेड मार्क है, वहां पर ट्रेनें नहीं रुकेंगी.

– दिल्ली में सिर्फ नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से ही ट्रेन मिलेगी.

– सभी ट्रेनों को स्पेशल ट्रेन का नाम-नंबर दिया गया है.


नई दिल्ली से जम्मू तावी, 12 तारीख को 8.40 पर रवाना. लुधियाना में स्टोपेज

जम्मू तावी से नई दिल्ली, 13 तारीख को 7.40 पर रवाना. लुधिया में स्टोपेज

बेंगलुरू से नई दिल्ली,12 तारीख को 8 बजे रवाना, अनंतपुर, गुंतकल, सिकंदराबाद, नागपुर, भोपाल, झांसी में स्टोपेज

नई दिल्ली से बेंगलुरू,14 तारीख को 8.45 बजे रवाना, अनंतपुर, गुंतकल, सिकंदराबाद, नागपुर, भोपाल, झांसी में स्टोपेज

तिरुवनंतपुरम से नई दिल्ली (मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार), 7.15 पर रवाना, एर्नाकुलम, कोझिकोडे, मंगलुरु, मडगांव, पनवेल, वडोदरा, कोटा में स्टोपेज

नई दिल्ली से तिरुवनंतपुरम (मंगलवार, बुधवार, रविवार), 10.55 पर रवाना, एर्नाकुलम, कोझिकोडे, मंगलुरु, मडगांव, पनवेल, वडोदरा, कोटा में स्टोपेज

चेन्नई सेंट्रल से नई दिल्ली (शुक्रवार, रविवार) 06.05 पर रवाना, विजयवाड़ा, वरंगल, नागपुर, भोपाल, झांसी, आगरा में स्टोपेज

नई दिल्ली से चेन्नई सेंट्रल (बुधवार, शुक्रवार) 3.55 पर रवाना, विजयवाड़ा, वरंगल, नागपुर, भोपाल, झांसी, आगरा में स्टोपेज

बिलासपुर से नई दिल्ली (सोमवार, गुरुवार) 2 बजे रवाना, रायपुर, नागपुर, भोपाल, झांसी में स्टोपेज

नई दिल्ली से बिलासपुर (मंगलवार, शनिवार) 3.45 बजे रवाना, रायपुर, नागपुर, भोपाल, झांसी में स्टोपेज

रांची से नई दिल्ली (गुरुवार, रविवार)

नई दिल्ली से रांची (बुधवार, शनिवार)

मुंबई सेंट्रल से नई दिल्ली 5 बजे रवाना, वडोदरा-रतलाम-कोटा में स्टोपेज

नई दिल्ली से मुंबई सेंट्रल 4.24 पर रवाना, वडोदरा-रतलाम-कोटा में स्टोपेज

अहमदाबाद से नई दिल्ली 5.40 पर रवाना, पालनपुर, अबु रोड, जयपुर, गुड़गांव में स्टोपेज

नई दिल्ली से अहमदाबाद 7.55 पर रवाना, पालनपुर, अबु रोड, जयपुर, गुड़गांव में स्टोपेज

अगरतला से नई दिल्ली (सोमवार) 6.30 पर रवाना, बादरपुर, गुवाहाटी, न्यू जलपाईगुरी, बरौनी, पाटलिपुत्र, दीन दयाल उपाध्याय में स्टोपेज

नई दिल्ली से अगरतला (बुधवार) 7.50 पर रवाना, बादरपुर, गुवाहाटी, न्यू जलपाईगुरी, बरौनी, पाटलिपुत्र, दीन दयाल उपाध्याय में स्टोपेज

भुवनेश्वर से नई दिल्ली 09.30 पर रवाना, खड़गपुर, मुरी, बोकोरो सिटी, गया, पंडित दीन दयाल, कानुपर सेंट्रल में स्टोपेज

नई दिल्ली से भुवनेश्वर 5.05 पर रवाना, खड़गपुर, मुरी, बोकोरो सिटी, गया, पंडित दीन दयाल, कानुपर सेंट्रल में स्टोपेज

नई दिल्ली से मडगांव (शुक्रवार, शनिवार)

मडगांव से नई दिल्ली (सोमवार, रविवार)

सिकंदराबाद से नई दिल्ली (बुधवार)

नई दिल्ली से सिकंदराबाद (रविवार)

आपको बता दें कि आज शाम 4 बजे से इन ट्रेनों की बुकिंग शुरू हो गयी है. जिसके बाद मंगलवार से सभी ट्रेनें चलना शुरू होंगी. गृह मंत्रालय की ओर से कुछ नियमों को बताया गया है, जिनका पालन करना जरूरी है तभी ट्रेन और स्टेशन में एंट्री मिलेगी. इनमें मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना, कन्फर्म टिकट ही होना जरूरी है.

Chhapra: छपरा के छपरा सेंट्रल स्कूल में एसोसिएशन ऑफ इंडिपेंडेंट स्कूल बिहार इकाई के तत्वावधान में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2019 के विभिन्न प्रावधानों एवं प्राइवेट स्कूल के संचालन संबंधित विभिन्न नकारात्मक बिंदुओं पर चर्चा हेतु एक परिचर्चा सह बैठक आयोजित की जाएगी. यह विशेष बैठक 21 सितम्बर प्रातः 11:00 बजे आयोजित की जाएगी.

बैठक को लेकर गरखा के सन्त जोसेफ अकादमी के निदेशक देव कुमार सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2019 के विभिन्न प्रावधानों पर चर्चा होगी. साथ ही इसमें जो भी नकारात्मक बिंदु हैं उनपर विशेष रूप में सभी स्कूल अपना पक्ष रखेंगे. उन्होंने बताया कि शिक्षा नीति के कुछ नकारात्मक प्रावधानों से कई स्कूलों पर बुरा असर पड़ सकता है. एसोसिएशन ऑफ इंडिपेंडेंट स्कूल बिहार इकाई की बैठक में राष्ट्रीय शिक्षा नीति की तमाम बिंदुओं पर विशेष चर्चा की जाएगी.

इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता सी वी सिंह, अध्यक्ष एसोसिएशन ऑफ इंडिपेंडेंट स्कूल बिहार एवं संचालक डॉ डी वाय पाटील स्कूल, पटना राजीव सिन्ह, सी बी एस सी सिटी को ऑर्डिनेटर सहोदय पाटलिपुत्र, पटना व संचालक बाल्डविन अकैडमी पटना अनिल नाग कोषाध्यक्ष एसोसिएशन ऑफ इंडिपेंडेंट स्कूल पटना, श्रीमती बी प्रियम एवम् अरशद अहमद, उपाध्यक्ष भी उपस्थित रहेंगे.

कार्यक्रम की अध्यक्षता छपरा सेंट्रल स्कूल के सचिव डॉoपंकज कुमार करेंगे. इस कार्यक्रम हेतु छपरा के सभी संबद्ध एवं संबद्धता के लिए अग्रसर विद्यालयों को एवं ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों की भी सहभागिता तथा उपस्थिति के लिए आग्रह किया जा रहा है ताकि यह कार्यक्रम एक ऐतिहासिक कार्यक्रम बन सके.