Sonpur: सोनपुर थाना क्षेत्र  के परमानंदपुर स्थित ग्राम अब्दुलही में दुकानदार की हत्या की जानकारी मिलने के बाद कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार परिजनों से मिलने पहुंचे. इस मौके पर जदयू नेता व सोनपुर के भावी प्रत्याशी डॉ चन्दनलाल मेहता ने बताया कि शनिवार को गोविंद चौक में एक कार्यक्रम के दौरान बिहार के कृषि मंत्री डॉक्टर प्रेम कुमार पहुंचे थे. उक्त मौके पर उपस्थित जदयू नेता डॉ चंदन लाल मेहता ने उन्हें घनश्याम महतो की हत्या की घटना से अवगत कराया. उक्त घटना को सुनते ही मंत्री डॉ प्रेम कुमार  मृतक घनश्याम महतो के परिजन से मिले.

मिलने के बाद उन्हें सांत्वना देते हुए तत्काल दस हजार रुपए की सहायता राशि दी और जिला के आला अधिकारियों से बात कर उचित कार्रवाई करते हुए हत्यारों को तत्काल गिरफ्तारी के लिए अपील की .

सोनपुर प्रशासनिक पदाधिकारियों से बात करते हुए उन्हें आदेश दिया कि मृतक के आश्रितों को परिवारिक लाभ योजना के तहत लाभ दिया जाए.

मौके पर  राष्ट्रीय प्रधान महामंत्री अति पिछड़ा महासभा पवन देव चंद्रवंशी, प्रदेश उपाध्यक्ष ओबीसी मोर्चा भाजपा के शिवपूजन राम, सोनपुर प्रखंड अध्यक्ष जदयू श्री चंदेश्वर भारती, विधानसभा मिडिया प्रभारी जदयू सोनपुर शंकर कुमार मालाकार, बिरेन्द्र चन्द्रवंशी, संतोष चन्द्रवंशी, शशि चन्द्रवंशी, मोहम्मद नूरेन सैफ अली एवं आम ग्रामीण उपस्थित रहे.

Sonpur: जदयू के युवा नेता सह सोनपुर विधानसभा के भावी प्रत्याशी डाo चंदनलाल मेहता ने विधानसभा क्षेत्र के अंबेडकर नगर में 400 घरों में बाढ़ राहत सामग्री का वितरण किया. इस मौके पर उन्होंने क्षेत्र के लोगों के बीच पहुंच बाढ़ पीड़ितों के लिए व्यवस्था का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों से सभी समस्याओं को सुलझाने के बात कही.
डॉ चन्दनलाल ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोनावायरस और बाढ़ जैसे आपदाओं के समय भी बखूभी संभाल कर रखा है. आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाढ़ पीड़ितों का दर्द समझा है और इनके लिए तमाम तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है.
डॉक्टर मेहता ने बताया कि जिले में अब तक 50 हज़ार से अधिक बाढ़ पीड़ितों के परिवारों के खाते में से ₹6000 की रकम के हिसाब से अब तक 30 करोड़ से ज्यादा रुपए भेजे जा चुके हैं. उन्होंने बताया कि बिहार हमेशा बाढ़ की विभीषिका झेलता रहा है लेकिन हर बार नीतीश कुमार की सरकार ने बिहार को आपदाओं से बचाया है. डॉ चंदन लाल मेहता द्वारा क्षेत्र में किए गए कार्यों की लोग खूब चर्चा भी कर रहे हैं. इस मौके पर उनके साथ ब्रजभूषण, आनंद किशोर, भगवान दास शंकर मालाकार, चन्देश्वर भारती, मोहम्मद सैफ आदि मौजूद थे.

  • सोनपुर सीट पर जदयू ने जतायी दावेदारी, जिलाध्यक्ष ने दिया कार्यकर्ताओं को आश्वासन
  • पृथ्वी दिवस पर पेड़ लगाएंगे जिले के हज़ारों जदयू कार्यकर्ता

Sonpur: सारण के सोनपुर विधानसभा सीट पर जदयू ने अपनी दावेदारी जतायी  है. जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने कार्यकर्ताओं को इसके लिए आश्वासन भी दिया है और बूथ स्तर पर तैयारी तेज करने के लिए कहा है. शुक्रवार को सोनपुर विधान सभा क्षेत्र के सोनपुर बजरंग चौक पर जद यू जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू की अध्यक्षता में सभी बूथ स्तर ,पंचायत, नगर पंचायत स्तर के अध्यक्षो, सचिवो की बैठक हुई.

वही जद यू जिलाध्यक्ष ने पृथ्वी दिवस पर जिले के सभी विधान सभा क्षेत्र में अभियान चलाकर एक एक कार्यकर्ता एक एक पेड़ लगाए इसके लिए आग्रह किया.
अल्ताफ आलम राजू ने कार्यकर्ताओ से आह्वान करते कहा कि एक पेड़ सौ पुत्र सामान है, सरकार का विशेष कार्यक्रम 9 अगस्त को पृथ्वी दिवस पर जल जीवन हरियाली के तहत वृक्षारोपण हम सब मिल कर करेगे.

वही राज्य परिषद सदस्य बैजनाथ सिंह विकल ने कहा कि धरती को हरा भरा उर्वर बनाने के लिए सरकार की यह एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम जल जीवन हरियाली है जिसे पृथ्वी दिवस पर हमे पौधा रोपण कर मनाएगे.

वही स्थानीय जद यू नेता सह खुशी क्लिनिक के संचालक डा चन्दन लाल मेहता ने कहा कि नीतीश कुमार के दूरदर्शी नीति और तीक्ष्ण सोच के चलते बिहार में कोविड 19 महामारी में हमारी इतनी बड़ी आबादी सुरक्षित संरक्षित है और पृथ्वी दिवस पर एक पेड़ लगा कर स्वच्छ छपरा ग्रीन छपरा बनाने का संकल्प ले. मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष राधो प्रसाद सिंह राज्य परिषद सदस्य आनन्द किशोर सिंह, जिला उपाध्यक्ष बसंती देवी, चन्देश्वर भारती नीतीश कुमार शंकर मलाकर आदि ने कार्यक्रम को संबोधित किया.