छपरा: सारण के जिलाधिकारी दीपक आनंद ने बुधवार को समाहरणालय सभागार में संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से विगत एक साल की सभी विभागों की उपलब्धियों की जानकारी दी.

जिलाधिकारी ने कहा कि छपरा में कार्यभार सँभालते ही समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी सुविधाओं का लाभ पहुंचाने के प्रयास शुरू कर दिए थे. उन्होंने कहा कि जनता दरबार में स्वयं ही सभी मामलों की सुनवाई करते हुए लोगों में सरकार के कार्यों के प्रति भरोसा दिलाने की कोशिश की गयी

उन्होंने विभागवार उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए बताया कि इंदिरा आवास योजना में एक लाख 17 हज़ार पांच सौ लाभुको का डाटा वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. जिसे कोई भी देख सकता है और Duplication को रोका जा सकता है. इससे सरकार के कार्यों में पारदर्शिता आएगी और लोगों का विश्वास बढेगा. जिलाधिकारी दीपक आनंद ने कहा कि जिले में परवरिश योजना हेतु बाल विकास परियोजना में 838 लाभुकों की पहचान की जा चुकी है. 623 लाभुकों को स्वीकृति आदेश प्रदान कर लाभुकों के खाते में राशि DBT तकनीक से अंतरित किया जा रहा है. राज्य में सारण जिला प्रथम स्थान पर है.

उन्होंने कहा कि सारण जिला को डिजिटल इंडिया 2015 में बिहार का प्रथम पुरस्कार केन्द्रीय सूचना एवं प्रौधोगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने प्रदान की थी.

प्रेस वार्ता में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी बी के शुक्ला उपस्थित थे.    

  

नगरा (अयूब रजा): बिहार सरकार द्वारा सिंचाई के लिए लगाये गए नलकूप 20 सालों से बंद पड़े है. नलकूप के बंद होने के कारण सिंचाई कार्य पूरी तरह बाधित हो चूका है. जिससे किसान काफी परेशान है.

ग्रामीणों के अनुसार प्रशासन की उपेक्षापूर्ण नीति की वजह से अफौर, डुमरी, खोदाईबाग, पटेढ़ा, तुजारपुर, खैरा आदि आसपास के क्षेत्रों में 20 वर्षो से सिंचाई की बदतर व्यवस्था होने से कृषि कार्य पूरी तरह से प्रभावित हो रहा है.

क्षेत्र निवासी रमेश कुमार, पंकज सिंह, अजय महतो, महन्त सिंह, आजाद अली, असरफ अली, आरती कुँवर, देवरती कुमारी, शम्भू राय, सोनू कुमार आदि दर्जनों किसानों ने कहा कि नगरा प्रखंड में कई नलकूप है जो समुचित देख-भाल अधिकारीयों एवम् कर्मियों को इन नलकूपों से कोई मतलब नही रहता है. जबकि मौजूदा हालत यह है कि कई नलकूप बिजली ट्रांसफार्मर जले होने के कारण कई वर्षो से जंगल-झार में ध्वस्त हो चुके है. यह हाल तब है जब नलकूपों को चलाने के लिए सरकार द्वारा ऑपरेटर भी बहाल किया है. फिर भी स्थिति जस की तस बनी हुई है. किसानों ने कहा कि अगर विभाग ने इस ओर ध्यान न दिया तो चरणबध्द आंदोलन चलाया जायेगा.

छपरा: गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी दीपक आनंद ने जिला कम्प्यूटर सोसाइटी के जीर्णोद्धार के पश्चात् तैयार भवन का फीता काटकर उद्घाटन किया.

IMG-20160127-WA0031
छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित करते DM

इस अवसर पर उन्होंने सोसाइटी के पांच सर्वश्रेष्ठ छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किया.  कार्यक्रम में जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी राम भगवान सिंह, आईटी मैनेजर विवेक कुमार तथा जिला कम्प्यूटर सोसाइटी से जुड़े अन्य कर्मी उपस्थित थे.

छपरा: मतदाताओं को जागरूक करने के अपने अभियान के अंतिम चरण में सोमवार को जिला प्रशासन के द्वारा रोड शो किया गया. रोड शो का नेतृत्व जिलाधिकारी दीपक आनंद ने किया. इससे पहले जिलाधिकारी ने रोड शो को हरी झंडी दिखा रवाना किया.

उद्घाटन करते जिलाधिकारी
उद्घाटन करते जिलाधिकारी

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि मेरा मानना है कि 28 तारीख को सारण जिला बिहार में सर्वाधिक मतदान करेगा. मतदाता जागरूकता के लिए पिछले तीन महीनों से किये जा रहे प्रयास में अब केवल दो दिन बचे है. उन्होंने कहा कि जिस तरह परीक्षा की तैयारी पहले से की जाती है पर दो दिन पहले अगर नहीं पढ़ा जाये तो रिजल्ट बढ़िया नहीं होता. ठीक वैसे ही दो दिनों में लोगों को जागरूक करें और उन सभी को घरों से निकल कर मतदान केंद्र पर वोट करने के लिए प्रेरित करें.

उन्होंने मीडिया के लोगों महिलाओं, युवाओं से वोट करने की अपील की. जिलाधिकारी ने मतदाता जागरूकता अभियान से जुड़े सभी लोगों को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि सारण से लगभग 5000 युवा उनके साथ Whats App और फेसबुक के माध्यम से जुड़े है. उन सभी ने मतदाता जागरूकता के लिए प्रयास किये है और निश्चय किया है कि इस बार मतदान का प्रतिशत बढ़ाना है.

 

 

रैली समाहरणालय परिसर से निकल नगरपालिका चौक, मौना चौक, कटहरी बाग़, साहेबगंज चौक, थाना चौक  होते हुए पुनः समाहरणालय पहुँच समाप्त हो गयी.

रैली में बड़ी संख्या में जीविका, आँगनवाड़ी सेविका, विकास मित्र आदि शामिल थे. awareness4

 

इस अवसर पर डीडीसी, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी केके पाठक, जिला परिवहन पदाधिकारी श्याम किशोर सिन्हा, जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी बीके शुक्ला समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे.