Chhapra: सारण SP हरकिशोर राय ने जिले के विभिन्न थानों में तैनात थानाध्यक्षों, सर्किल इंस्पेक्टरों समेत तमाम पुलिस वालों के दागी होने के कारण उन्हें उनके पद से हटा दिया है. SP ने बताया कि इन सभी विरूद्ध विभागीय कार्रवाई लंबित थी और 3 से अधिक गंभीर मामलों में विभाग द्वारा सभी को दंडित किया गया है.

आपको बता दें कि SP ने जिले के 7 थानाध्यक्षों, 5 सर्विस इंस्पेक्टरों को उनके पद से हटा दिया है. साथ ही 2 थानाध्यक्षों का तबादला भी किया है.

SP ने बताया कि वैसे पुलिस इंस्पेक्टर तथा थानाध्यक्षों को पदों से हटाया गया है.

इसके तहत बनियापुर थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार को उनके पद से हटा दिया गया है उन्हें 3 गंभीर मामलों में दंडित किया जाना था. उनकी जगह पर मकेर थाना अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह की पोस्टिंग किया गया.

वहीं गरखा थानाध्यक्ष किशोरी चौधरी को भी हटा दिया गया है. उनकी जगह पर नगरा ओपी के अध्यक्ष अशोक कुमार का पोस्टिंग किया गया है.

डेरनी थाना अध्यक्ष कुंज बिहारी राय को भी हटाया गया है. उनकी जगह टाउन थाना के विजय कुमार चौधरी की पोस्टिंग की गई है.

खैरा थाना अध्यक्ष अरुणंजय कुमार को पद से हटा उनकी जगह रिविलगंज थाना में कार्यरत दिनेश कुमार को पोस्टिंग की गई है.


एकमा थाना अध्यक्ष मोहम्मद जकरिया को हटाकर मुफस्सिल थाना के पुलिस अवर निरीक्षक दिनेश कुमार दास एकमा का नया अध्यक्ष बनाया गया.

पहलेजा ओपी के एसएचओ मोहम्मद जैनुद्दीन को हटाकर भगवान बाजार थाना के SI दिवाकर कुमार की पोस्टिंग की गई है.

गौरा ओपी के थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार यादव को हटाकर गौरा ओपी में पदस्थापित विजेंद्र कुमार सिंह को नया थानाध्यक्ष बनाया गया है.

मढौरा के एस आई शिव अमित प्रकाश कौशिक को मकेर का थाना अध्यक्ष बनाया गया है.

मशरक सर्किल इंस्पेक्टर बालेश्वर को ट्रांसफर कर पुलिस ऑफिस बुला लिया गया है. उनकी जगह सदर सर्किल इंस्पेक्टर हीरालाल प्रसाद को अतिरिक्त चार्ज दिया गया है.

सोनपुर के सर्किल इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह को ट्रांसफर कर पुलिस ऑफिस किया गया है. उनकी जगह सोनपुर अंचल के सर्किल इंस्पेक्टर दिनेश्वर सिंह की पोस्टिंग की गई है.

टाउन थाना के अध्यक्ष विमल कुमार को भगवान बाजार का थाना के सर्कल ऑफिस भगवान का प्रभार दिया गया है.

मुफ़स्सिल सर्कल इंस्पेक्टर विजय कुमार सिंह को ट्रांसफर कर पुलिस आफिस भेजा गया है. वहीं मढौरा एसएचओ राम बालेश्वर राय को इसका अतिरिक्त चार्ज दिया गया है.

एकमा सर्किल इंस्पेक्टर बीपी आलोक को ट्रांसफर कर पुलिस ऑफिस भेजा गया है वहीं उनकी जगह सदर सर्किल इंस्पेक्टर हीरालाल प्रसाद अतिरिक्त चार्ज में रहेंगे.

मांझी: बिहार पुलिस की बदहाली का हाल यह है कि थाने टपक रहे हैं. वीडियो सारण जिले के मांझी थाना का है, जहां पुलिसकर्मियों के बैठने की जगह पर बारिश की पानी लगातार टपक रही है. ऐसे में जैसे तैसे पुलिसकर्मी बैठ कर अपना काम कर रहे हैं. ऐसे में अगर पुलिसकर्मियों से किसी कार्य में देरी होती है तो लोग पुलिस के ही कार्यशैली पर सवाल उठाते हैं.

मांझी थाना का भवन सुविधायुक्त नहीं है. अधिकांश कमरे भी जर्जर हालत में है. बारिश के दिनों में कमरों में पानी टपक रहा है. ऐसे में पुलिसकर्मियों के लिए भी पर्याप्त सुविधाएं नही हैं. रहने वाले रूम में भी पानी भर गया है. थाने में पुलिसकर्मियों ने किसी तरीके से पुलिसकर्मी टेबल पर रखे कागजात को पानी से भीगने से बचाने के लिए प्लास्टिक से छिपा रखा है.

देखिये विडियो…

Chhapra: ज़िले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सारण पुलिस द्वारा चलाए गए विशेष अभियान में 43 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. सारण एसपी हर किशोर राय ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि अपराधकर्मियों व शराब धंधे वालों के खिलाफ जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है. गुरुवार को विभिन्न थानों की पुलिस ने 43 लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

इस अभियान में 104 लीटर देसी शराब के साथ 261.7 लीटर अंग्रेजी शराब की भी बरामदगी हुई है. वहीं एक बोलेरो, एक पिक अप, एक देसी कट्टा और एक अवैध बालू लदे ट्रक को सीज किया गया है. पुलिस द्वारा अभियान चलाए जाने से शराब के धंधेबाज़ों में हड़कंप मची रही. 2 दिन पहले भी पुलिस ने विशेष अभियान चलाते हुए विभिन्न मामलों में दर्जनों लोगों को गिरफ्तार किया था.

Chhapra: सारण पुलिस के कप्तान हरकिशोर राय ने एकमा तथा भेल्दी के थानाध्यक्षों को निलंबित कर दिया है. दोनों थानेदारों को कर्तव्यहीनता के आरोप में शुक्रवार को निलंबित कर दिया गया.

पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि भेल्दी थाना का थानाध्यक्ष विकास कुमार को बनाया गया है. जबकि एकमा में नए थानाध्यक्ष के रूप में मोहम्मद जकरिया को तैनात किया गया है.

एसपी ने बताया कि भेल्दी थाना क्षेत्र में तीन दिन पहले एक युवक का शव बरामद किया गया था, जिसके गायब होने की सूचना परिजनों के द्वारा दी गई थी. इस मामले में थानाध्यक्ष राजेश कुमार के द्वारा प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई थी.

वही एकमा में तीन दिनों पहले हुई हत्या के मामले में भी एकमा थानाध्यक्ष संतोष कुमार के खिलाफ लापरवाही बरतने का आरोप है. साथ ही एकमा थाना क्षेत्र में शराब के अवैध कारोबार बड़े पैमाने पर चल रहा था, जिसको रोकने में थानाध्यक्ष लापरवाही बरतते रहे थे.

स वजह से जिला मुख्यालय से एसआइटी की टीम ने छापेमारी की थी उन्होंने बताया कि ने थानाध्यक्षों को तत्काल प्रभाव से योगदान करने और कार्यभार संभालने का निर्देश दिया गया है.

Chhapra: अमनौर थाना क्षेत्र के रसूलपुर चिमनी भट्ठा के समीप सीएसपी के पैसा लूट करने की योजना बनाते 6 अपराध कर्मियों को सारण पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सारण पुलिस के हत्थे चढ़े अपराध कर्मियों के पास से अवैध अग्नेयास्त्र, जिंदा कारतूस, लूटी गई मोबाइल और बाइक बरामद किया गया है.


शुक्रवार को पुलिस कप्तान हर किशोर राय ने प्रेस वार्ता कर बताया कि एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश हुआ है, जो ऑनलाइन सामान ऑर्डर किया करता था और जब सामान डिलीवरी के लिए डिलीवरी ब्वॉय सामान लेकर पहुंचता था तो सुनसान इलाके में ले जाकर लूटपाट किया करता था. डिलीवरी ब्वॉय से 2 अप्रैल को मुफस्सिल थाना अंतर्गत मोबाइल एवं पैसा लूटा गया था. इन घटनाओं के बाद सारण पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी, जिसमे सफलता हासिल हुई है. पुलिस कप्तान ने बताया कि अपराधी राजा कुमार, अंकित कुमार, प्रदीप, धीरज कुमार, रतन कुमार, चंदन कुमार शामिल है.

उन्होंने बताया कि अपराधी राजा कुमार के पास से एक देशी पिस्टल, चार जिंदा कारतूस तथा फ्लिपकार्ट डिलेवरी बॉय से लूटी गई मोबाइल बरामद की गई है. वहीं धीरज उर्फ टमाटर के पास से एक देशी कट्टा एवं दो जिंदा कारतूस, फ्लिपकार्ट डिलेवरी बॉय से लूटा हुआ मोबाइल एवं मोटरसाइकिल बरामद किया गया है. अपराधी अंकित कुमार के पास से एक लूटा हुआ मोबाइल प्रदीप के पास से एक मोबाइल एक चाकू और एक बुलेट मोटरसाइकिल बरामद किया गया है. वहीं रतन कुमार और चंदन कुमार के पास से एक एक मोबाइल बरामद किया गया है.

पुलिस कप्तान हर किशोर राय ने बताया कि अपराध कर्मियों के विरुद्ध सारण के कई थानों में कई अपराधिक मामले एवं आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज हैं.

छापेमारी टीम में अमनौर थाना अध्यक्ष विकास कुमार, एसआईटी मिथिलेश कुमार, अमनौर थाना के सशस्त्र बल के सिपाही एवं एसआईटी सारण की सिपाही और टेक्निकल सेल के सुमन कुमार ने इस घटना के उद्भेदन में अहम भूमिका निभाई है.


Chhapra: सारण पुलिस के विभिन्न थानों द्वारा स्पेशल ड्राइव चलाकर शनिवार को 48 लोगों को गिरफ्तार किया गयाहै. जिसमें 32 लोगों को विभिन्न केसों के तहत अरेस्टिंग हुुई है. वहीं 16 अन्य लोगों के खिलाफ पहले से वारंट निकाले गए थे.

सारण एसपी हरकिशोर राय ने इसकी जानकारी दी. दरअसल लोकसभा चुनाव से पहले सारण पुलिस ने विभिन्न मामलों के वारंटियों को  गिरफ्तार करने के अभियान को तेज कर दिया है.

इसे भी पढ़े: सारण लोकसभा सीट पर रही है कांटे की टक्कर

इसके अलावें डेरनी थाना क्षेत्र के पोजहीं गांव से पुलिस ने 100 लीटर स्प्रिट भी बरामद किया है. साथ ही आगे की कानूनी कार्रवाई भी की जा रही है. साथ ही साथ विभिन्न जगहों से 78 लीटर देशी शराब भी जब्त किया गया है.

Chhapra: रविवार को शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के दियारा इलाकों में सारण पुलिस के अश्वरोही दस्ता द्वारा छापेमारी की गयी. इस दौरान छपरा के दियारा इलाकों में 22 देशी शराब के भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया गया.  पुलिस से शराब माफ़ियाओं को पकड़ने के लिए कई स्थानों पर छापेमारी की. पुलिस को आता देखकर शराब माफिया भागने लगे. लेकिन घोड़े पर सवार पुलिस ने दौड़ा कर उन्हें पकड़ लिया.

इस दौरान पुलिस पदाधिकारियो ने करीब 3000 लीटर अर्धनिर्मित शराब को भी नष्ट कर दिया. इस दौरान घुड़सवार पुलिस ने मौके से 5 लोगों को गिरफ्तार भी किया है. साथ ही साथ 150 लीटर शराब को जब्त किया गया है.

छापेमारी टीम में डीएसपी मनोज, एसआई राजेश, एसआई माधव ठाकुर, एस एचओ भगवान बाजार समेत कई पुलिस बल मौजूद थे.

Chhapra: गरखा थानाध्यक्ष कुमार संतोष रजक को पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने निलंबित कर दिया है.

उनके विरुद्ध यह कार्रवाई कर्तव्य में लापरवाही बरतने के कारण हुई है. गत दिनों गरखा थाना क्षेत्र में आपराधिक वारदातों में वृद्धि और इसे रोक पाने में असफल रहने के आरोप में उन्हें निलंबित किया गया है.

उनके स्थान पर भेल्दी थानाध्यक्ष के रूप में पदस्थापित रमेश कुमार महतो को गरखा का थानाध्यक्ष बनाया गया है. वही भगवान बाजार थाना में पदस्थापित पु०अ०नि० अमित कुमार को भेल्दी थाना का थानाध्यक्ष नियुक्त किया गया है.

छपरा: सारण पुलिस ने मोस्टवांटेड अपराधी रविन्द्र शर्मा उर्फ़ बुच्चन शर्मा को गिरफ्तार कर एक बड़ी कामयाबी हासिल की है. हाल ही में हुए रसूलपुर थाना क्षेत्र के असहनी गाँव के सरपंच पति दिलीप यादव के हत्या के आरोप में मिले साक्ष्यों के आधार पर सारण पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह द्वारा गठित विशेष टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बुच्चन शर्मा को भगवान बाजार थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है.

सारण पुलिस को मिली बड़ी सफलता,15 जनवरी को हुए रसूलपुर के सरपंच पति दिलीप यादव के हत्या का मुख्य आरोपी बुचन शर्मा गिरफ्तार, SP सत्यवीर सिंह ने प्रेस वार्ता में दी जानकारी.

Posted by Chhapra Today on Wednesday, February 10, 2016

 

बुच्चन शर्मा सारण का कुख्यात अपराधी है. जिसके ऊपर पूर्व में भी हत्या, डकैती, लूट और अपहरण जैसे कई जघन्य मामले दर्ज हैं. बुच्चन शर्मा की गिरफ्तारी के बाद एसपी सत्यवीर सिंह ने प्रेस-वार्ता में बताया कि सरपंच पति की हत्या के बाद पुलिस की एक विशेष टीम का गठन किया गया था. जिसने जीतोड़ मेहनत कर लगातार गुप्त सूचनाओं का संकलन किया और प्राप्त सूचनाओं के आधार पर 9 फ़रवरी को बुच्चन शर्मा की गिरफ्तारी सुनिश्चित की गई. बुच्चन शर्मा सारण का कुख्यात अपराधी है. जिसकी गिरफ्तारी को पुलिस बड़ी कामयाबी मान रही है.

क्या है पूरा मामला

15 जनवरी 2016 को रसूलपुर थानाक्षेत्र के असहनी गाँव के सरपंच के पति दिलीप यादव का अपहरण हुआ था और उसके अगले दिन झाड़ियों से उनकी लाश बरामद हुई. घटना के सन्दर्भ में पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य के आधार पर रसूलपुर थानाक्षेत्र के परसही गाँव निवासी केशव साह को गिरफ्तार किया. जिसने अपने स्वीकारोक्ति बयान में ठेकेदार बच्चा सिंह (प्रखंड प्रमुख पति-एकमा) द्वारा आदतन अपराधकर्मी रविन्द्र शर्मा उर्फ़ बुच्चन शर्मा (ग्राम-रीठ, थाना-एकमा) को 10 लाख रूपए की सुपारी देकर दिलीप यादव की हत्या करने की बात स्वीकार की थी. प्राप्त जानकारी के आधार पर ही सारण पुलिस ने विशेष टीम गठित कर बुच्चन शर्मा को गिरफ्तार किया है.

पूछताछ के क्रम में बुच्चन शर्मा ने दिलीप यादव हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. हत्या करने के बाद बुच्चन कुछ समय के लिए कोलकाता फरार हो गया था. वहां से वापस लौटते समय पहले से सक्रिय पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया.

बुच्चन शर्मा पर दर्ज हैं कई आपराधिक मामले:-

सारण एसपी सत्यवीर सिंह ने प्रेस-वार्ता में बताया कि मोस्टवांटेड बुच्चन शर्मा पर सारण प्रमंडल में विभिन्न कांडों में 29 अपराधिक मामले दर्ज हैं. अगस्त 2015 में घटित हत्या के मामले में दर्ज कांड संख्या 160/2015 और दिनांक 23.8.2015 धारा 302/34 एवं 27 आर्म्स एक्ट में भी उसने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है.

बुच्चन शर्मा के अतिरिक्त दीपक कुमार हत्या कांड (एकमा थाना कांड संख्या-160/2015) में शामिल उसके मुख्य सहयोगी दीपक महतो को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. दीपक महतो ने भी उपरोक्त कांड में अपनी भूमिका स्वीकार ली है.

विशेष पुलिस टीम होगी पुरस्कृत:-

बुच्चन शर्मा की गिरफ़्तारी के बाद सारण पुलिस काफी उत्साहित है. एसपी सत्यवीर सिंह ने बताया कि बुच्चन शर्मा की गिरफ्तारी में प्रमुख भूमिका निभाने वाले पुलिस अधिकारीयों की पुरस्कृत किया जाएगा. विशेष पुलिस टीम को बिहार सरकार द्वारा 25 हजार रूपए नगद पुरस्कार मिलेगा. सारण पुलिस द्वारा भी 20 हजार का पुरस्कार दिया गया है. विशेष टीम में अमरजीत कुमार,आनंद कुमार, अरविंद कुमार जैसे जांबाज पुलिस ऑफिसर शामिल थे.