Chhapra: रविवार को शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के दियारा इलाकों में सारण पुलिस के अश्वरोही दस्ता द्वारा छापेमारी की गयी. इस दौरान छपरा के दियारा इलाकों में 22 देशी शराब के भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया गया. पुलिस से शराब माफ़ियाओं को पकड़ने के लिए कई स्थानों पर छापेमारी की. पुलिस को आता देखकर शराब माफिया भागने लगे. लेकिन घोड़े पर सवार पुलिस ने दौड़ा कर उन्हें पकड़ लिया.
इस दौरान पुलिस पदाधिकारियो ने करीब 3000 लीटर अर्धनिर्मित शराब को भी नष्ट कर दिया. इस दौरान घुड़सवार पुलिस ने मौके से 5 लोगों को गिरफ्तार भी किया है. साथ ही साथ 150 लीटर शराब को जब्त किया गया है.
छापेमारी टीम में डीएसपी मनोज, एसआई राजेश, एसआई माधव ठाकुर, एस एचओ भगवान बाजार समेत कई पुलिस बल मौजूद थे.