Chhapra: जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र स्थित शंकर छपरा गांव में दूषित भोजन खाने से 20 लोगों की तबियत बिगड़ गई. सभी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि बीती रात गांव के एक दुकान से राशन का सामान लाकर लोगों ने खीर बनाई थी. जिसे खाने के बाद महिला, बच्चों और पुरुषों की तबीयत बिगड़ने लगी. जिसके बाद सभी लोग मढौरा रेफरल अस्पताल पहुंचे, जहां से डॉक्टरों ने 10 लोगों को छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया.उपचार के बाद सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल में भर्ती लोगों में गुड़िया देवी(30), करण नट( 22), रिंकी देवी(22), शानू कुमार(4), धीरज नट(5), रामदुलारी देवी(22), आमिर नट (2), अरुण नट (8), मिथुन नट(19 ), साहेब नट(16 ), पूजा कुमारी(17) आदि शामिल है. अभी पीड़ितों का उपचार छपरा के सदर अस्पताल में चल रहा है.

Manjhi: जिले में विभिन्न जगहों पर बच्चों के डूबने की घटनाएं लगातार बढ़ते जा रही है. दो दिन पहले ही इसुआपुर में 7 बच्चों के पोखरे में डूबने से मौत हो गयी थी. ताज़ा मामले में जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र के शीतलपुर बरेजा गांव के एक गहरे पोखरे में डूबने से दो लड़कियों की मौत हो गयी.

बता दे कि गांव स्थित उच्च विद्यालय के समीप पुराना शिव मंदिर पोखरा में यह घटना हुई.  मृतक बरेजा गांव के हरेंद्र साह की 14 वर्षीय पुत्री नेहा कुमारी तथा कमख्या तिवारी के 11 वर्षीय पुत्री स्वेता कुमारी है. घटना करीब दोपहर के बाद की बतायी जाती है.

जैसे ही इस घटना की जानकारी ग्रामीणों को मिली तो गांव वासी एकजुट होकर बच्ची को पोखरे में तलासना शुरू कर दिया. घंटो अथक प्रयास से दोनों बच्चियों के शव को पोखरे की तली से बाहर निकाला गया. इस घटना की जानकारी प्राप्त होते ही मृत बच्चियों के माता पिता व अन्य परिजन रोते बिलखते घटना पहुंचे.

घटना के बाद मौके पर दाउदपुर थाना पुलिस बल भी पहुंची.

Lahladpur: जनता बाजार थाना क्षेत्र के जनता बाजार में अज्ञात चोरों द्वारा एक साथ सात दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. जिससे वहां के दुकानदार एवम् ग्रामीण जनता में काफी आक्रोश देखा गया. घटना शनिवार की रात की है. सभी दुकानों के शट्टर तोड़कर चोरी की गई है.

जिन दुकानों में चोरी हुई है, उनमें सुचन्दा गैस एजेंसी, गौरव हौंडा एजेंसी, चंचल स्टूडियो, चाँद इलेक्ट्रॉनिक्स, राज ज्वेलर्स एवम् बर्तन स्टोर, शर्मा किराना दूकान तथा माँ जगदम्बा ज्वेलर्स शामिल है.

इस मामले में पुलिस की हाथ चोरों के गिरेबान तक शीघ्र पहुंचने की संभावना है. चूँकि जहां चोरों द्वारा चोरी की गई सम्पति की आपस में बंटवारा की जा रही थी, वहाँ एक दुकानदार का सीसी कैमरा लगा था, जिसमें सभी चोरों की तस्वीर आ गई है.

सभी चोरों के उम्र 15 – 20 वर्ष के बीच ही का लग रहा है.
चोरी की हुई घटना के विरुद्ध आक्रोशित दुकानदारों तथा स्थानीय ग्रामीण जनता द्वारा जनता बाजार – महाराजगंज मुख्य सड़क को जाम कर दिया गया. आरक्षी निरीक्षक बी आलोक ने संतावना दिया कि चोरों को शीघ्र गिरफ्तार किया जायेगा, सामान बारामद किया जायेगा, जनता बाजार की सुरक्षा के लिये फ़ोर्स की व्यवस्था शीघ्र की जायेगी, तब जाकर जाम हटा.

Chhapra: सारण पुलिस ने भेल्दी थाना क्षेत्र में छात्रा को कार से अगवा कर हुए गैंग रेप के मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही 3 अन्य को भी चिन्हित कर उनकी गिरफ्तार के लिए छापेमारी कर रही है.

पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि भेल्दी थानाक्षेत्र में हुए गैंग रेप के मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपित डेरनी थानाक्षेत्र के पिरारी गाँव निवासी राणा प्रसाद को सोमवार रात गिरफ्तार कर लिया है. उसकी निशानदेही पर कांड में शामिल 3 अन्य के गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी की जा रही है. उनके घरों में कुर्की की कार्रवाई भी की गयी है.

यह था मामला: सारण में स्कूल से लौट रही छात्रा को अगवा कर चलती कार में दुष्कर्म, एक आरोपित हिरासत में

आपको बता दें कि सारण जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र में विद्यालय से लौट रही इंटर की छात्रा को अगवा कर चलती कार में उसके साथ दुष्कर्म किया गया था. पुलिस के अनुसार कार में सवार 5 लोगों में से 3 ने छात्रा के साथ दुष्कर्म किया और फिर उसे कार से बाहर फेंक कर फरार हो गए. पीड़ित के बयान पर एक युवक को नामजद किया गया था. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वही अन्य के गिरफ्तार के लिए छापेमारी कर रही है.

Subscribe करें Chhapra Today के YouTube चैनल को, लिंक पर क्लिक कर बेल आइकॉन को प्रेस करें. और अपने आस पास की हर खबर के वीडियो को देखें. www.youtube.com/c/chhapratoday/

Ekma: मंगलवार की सुबह अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार महिला की मौत हो गई. यह दुर्घटना एकमा थाना क्षेत्र के आम दाढ़ी रेलवे ढाला के समीप की है जहां तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार मां-बेटे को टक्कर मार दी. इस घटना में मौके पर ही महिला की मौत हो गई. वहीं उसका बेटा बाल-बाल बच गया.

मृतक महिला एकमा थाना क्षेत्र के इटहरी गांव निवासी ओमप्रकाश तिवारी की 50 वर्षीय पत्नी रेणु तिवारी बताई जा रही है. इस दुर्घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने एकमा सिवान मुख्य पथ को जाम कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने बुझाने की कोशिश की.

Chhapra: स्थानीय सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल में सारण जिला कबड्डी संघ द्वारा 2 दिवसीय 18वीं सारण जिला कबड्डी प्रतियोगिता आयोजन अध्यक्ष डॉ. हरेन्द्र सिंह, सचिव मुरारी सिंह और संयोजक विकाश कुमार सिंह की देख रेख में सम्पन्न हुआ. रविवार को प्रतियोगिता फाइनल मुकाबले में सीनियर वर्ग में नाराव ने छपरा को मात दी तो जूनियर वर्ग में छपरा ने नाराव को हर कर ट्राफी अपने नाम की. वंही बालीका वर्ग में छपरा शिशु विद्या मंदिर को हराकर खिताब अपने नाम किया.

सिनियर जूनियर और महिला वर्ग की मिलाकर कुल 59 टीम ने भाग लिया जो कि इस प्रतियोगिता को रोमांचकारी बना दिया. वंही हजारों की संख्या में खेलप्रेमी दर्शक खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते रहे. इससे पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन सारण डीआइजी श्री संजय कुमार वर्मा ने की और साथ ही खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई के समग्र शिक्षा के अधिकारी अमरेन्द्र कुमार गौड़ मौजूद रहे. इस प्रतियोगिता के लिए कबड्डी संघ के अध्यक्ष रमाकांत सिंह, सचिव डॉ सुरेश प्रसाद सिंह, सभापति बैठा, पंकज कश्यप, राकेश सिंह ,निलेश सिंह, नीरज तिवारी, राजेश सिंह,नागेंद्र प्रताप सिंह, भानु सिंह, संजय सिंह, प्रभात सिंह आदि ने भाग लिया.

Manjhi: मांझी थाना क्षेत्र के डुमरी गांव के समीप तेज रफ्तार बोलेरो ने मां-बेटे को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में 30 वर्षीय शोभा देवी की जान चली गयी. वहीं बोलेरो की टक्कर से दो साल का मासूम बच्चा भी बुरी तरह घायल हो गया. मासूम बच्चे के शरीर में कई जगह फैक्चर है.

परिजनों के अनुसार मांझी हरिजन कॉलोनी निवासी सुग्रीव राम की पत्नी शोभा देवी शुक्रवार को अपने मायके छपरा आई थी. जहां वह अपने बच्चे का इलाज करवाके वापस टेम्पू से मांझी लौट गयी. मांझी पहुँचर वह ऑटो से उतरकर सड़क पार कर रही थी. तभी ताजपुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार बोलेरो ने मां-बेटे को जबरदस्त टक्कर मार दी. जिसमें मां-बेटे बुरी तरह घायल हो गए. इस दुर्घटना के बाद है बोलेरो चालक अपनी गाड़ी लेकर फरार हो गया.

दुर्घटना के बाद आसपास के लोगों ने महिला व उसके बच्चे को छ्परा सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां महिला की खराब हालत को देखते हुए उसे PMCH रेफर कर दिया गया. इसी दौरान रास्ते मे ही उसने दम तोड़ दिया. 

Chhapra: मुफस्सिल थाना पुलिस ने विगत दिनों नई बाईपास सड़क पर जांच के दौरान हथियार से लैस तीन अपराधियों को धर दबोचा. तीनों अपराधी पूर्व के कई अपराध में शामिल है.

पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने बताया कि विगत 18 जनवरी को देर रात मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के वास्तु विहार मुख्य सड़क से एक अपाची मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधियों को अवैध हथियार एवं जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया.

श्री राय ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में विशाल कुमार, योगेंद्र नट एवं सुधांशु कुमार शामिल है. जो बनियापुर थाना क्षेत्र से स्वर्ण आभूषण लूट कांड में शामिल थे.

उन्होंने बताया कि बनियापुर भटवालिया निवासी सुधांशु कुमार के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा दो गोली, दरियापुर के हेमंत पुर निवासी विशाल कुमार सिंह के पास से एक चोरी की अपाची मोटरसाइकिल एवं सहजीतपुर के छपिया निवासी योगेंद्र नाथ के पास से एक देसी कट्टा एवं दो गोली बरामद किया गया है. तीनों अपराधी बनियापुर थाना कांड संख्या 360 के अपराध में शामिल थे.
यहाँ देखें विडियो

Chhapra: शहर के पहले पारा मेडिकल संस्थान DPMI द्वारा शुक्रवार को सेंट्रल पब्लिक स्कूल में चिकित्सा शिविर लगाया गया. इस दौरान DPMI निदेशक राजशेखर सिंह ने बताया कि सेंट्रल पब्लिक स्कूल में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के लिए डीपीएमआई ने चिकित्सा शिविर लगाया है. जिसमें खिलाड़ियों को फर्स्ट एड की सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है. इस दौरान पारा मेडिकल के छात्र भी मौजूद थे.

छ्परा: ड्यूटी पर योगदान देने जा रहे ASI को बाइक सवार ने टक्कर मार दी. मृतक जलालपुर निवासी उदय कुमार सिंह(55)औरंगाबाद के बारुण थाने में ASI के पद पर कार्यरत थे. वह छुट्टी में अपने गांव जलालपुर आये थे. शुक्रवार को उन्हें औरंगाबाद ड्यूटी जॉइन करने जाना था. इसके लिए वह अपने बेटे के साथ बाइक पर सवार होकर छ्परा जंक्शन ट्रेन पकड़ने जा रहे थे.

इसी दौरान जलालपुर बनियापुर रोड पर विष्णुपुरा मोड़ के समीप तेज रफ्तार अपाचे सवार ने पीछे से इन उदय की बाइक को टक्कर मार दी जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए. आनन-फानन में उन्हें उनके बेटे ने सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

घटना के बाद अपाची सवार युवक भागने की कोशिश कर रहा था. लेकिन आसपास के लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस को सूचना देकर इसकी जानकारी दे दी. वहीं पुलिस ने बाइक सवार युवक को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Chhapra: जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं ने अब तक सैकड़ों लोगों को मौत की नींद सुला दी है. आए दिन जिले में कहीं न कहीं सड़क हादसे हो रहे हैं. सबसे ज्यादा 2 पहिया वाहन चालक सड़क हादसों का शिकार हो रहे हैं. फिर भी लोग वाहन चलाते समय सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक नहीं हो रहे हैं. हमारी थोड़ी सी समझदारी हमें इन हादसों का शिकार होने से बचा सकता है.
वाहन चलाते इन बातों का रखें ध्यान: 

बिना हेलमेट एवं सीट बेल्ट के गाड़ी ना चलायें. नाबालिग को बिल्कुल न चलाने दें. तेज रफ्तार से गाड़ी बिल्कुल ना चलायें. गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग ना करें अगर बात करनी है तो गाड़ी को साइड में खड़ी करके बात करें. अगर सड़क पर कहीं गाड़ी पार्क करते हैं तो गाड़ी को पूरी तरह बायें दबाकर पार्क करें ताकि अन्य वाहन आसानी से पास हो सकें.

ये वही छोटी छोटी बातें हैं जिनका वाहन चलाते समय ख्याल रखकर किसी अनहोनी से बचा जा सकता है. एक बात बिल्कुल मत भूलीये जब भी आप घर से निकलते हैं तो घर में कोई आपके वापस आने का भी इंतजार करता है.