Nagra: नागरा ओपी थाना क्षेत्र के कटेसर गांव में बुधवार की शाम घर के बगल में स्थित नदी में नहाने गई एक किशोरी की डूबने से मौत हो गई. उक्त किशोरी रामबाबू महतो के दस वर्षीय पुत्री ममता कुमारी बताई जाती है.

परिजनों से मिली जानकारी अनुसार घर के बगल में नदी है जहां तीन किशोरी नहाने गई थी तभी तीनों किशोरी डूबने लगी. नदी में किशोरियों को डूबते देख वहां मौजूद आसपास लोगों ने तुरंत नदी से तीनों किशोरी को बाहर निकाला और आनन-फानन में तीनों किशोरियों को इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने तीन किशोरियों में से एक किशोरी को मृत घोषित कर दिया.

मौत की खबर मिलते ही घर मे कोहराम मच गया. पीड़ित परिजनों का रो-रोकर बुराहाल हो गया है. घटना की सूचना पाकर नगरा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि संजीत कुमार राय ने परिजनों के घर पहुँचकर परिवार को सांत्वना देते हुए दो हजार रुपये की आर्थिक सहायता की.

Chhapra: खैरा थाना क्षेत्र के कृष्णा चौक के समीप सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसका पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक का इलाज कराने के लिए सदर अस्पताल छपरा में भर्ती कराया गया.

घटना स्थल से मिली जानकारी के अनुसार मढौरा थाना क्षेत्र के तेजपुरवा गांव निवासी अधिवक्ता परमानंद तिवारी तथा उनके पुत्र मुकेश कुमार तिवारी छपरा जा रहे थे तब तक अनियंत्रित तरीके से जा रहे ट्रक ने पीछे से दोनों रौंद डाला. जिससे अधिवक्ता की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि पुत्र को घायल अवस्था में छपरा सदर अस्पताल भर्ती कराया गया. घटना के बाद ट्रक भाग निकला.

बताया जाता है कि श्री तिवारी छपरा व्यवहार न्यायालय में वकालत करते थे और अपने बाइक से अपने पुत्र के साथ व्यवहार न्यायालय में जा रहे थे. इसी दौरान ट्रक ने उन को कुचल दिया. परिजनों को सूचना मिलते ही घर और गांव में मातम छा गया सभी लोगों का रो रो कर बुरा हाल है.

घटना की सूचना मिलते ही खैरा थाना पुलिस ने घटना स्थल पर पहुँचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया.

Baniyapur: स्थानीय थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए शराब बेच रही महिला समेत चार शराबियों को पकड़ जेल भेज दिया. गिरफ्तार महिला कारोबारी हरपुर दक्षिण टोला निवासी हेमलता देवी बताई जाती है. जबकि नशे की हालत में पकड़ाये शराबी उसी गांव का गोविंदा साह, धर्मेंद्र साह तथा हरेंद्र साह बताये जाते हैं. मामले की प्राथमिकी एसआई रामकृत प्रसाद के बयान पर दर्ज किया गया है.

बताया जाता है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब बंदी के बाद भी एक महिला शराब बेचती है. जहां शराबियों की भीड़ हमेशा बनी रहती है. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान महिला को शराब बेचते पाया गया. नामजद महिला के पास से दो लीटर शराब भी बरामद किया गया है.

मौके पर पुलिस को पहुंचते देख नामजद शराबी भागने लगे.जिसे पुलिस ने पकड़ लिया. सभी नामजद शराब की नशे में धुत्त थे. उधर इमामगंज में शराब की नशे में हंगामा मचाने वाला शराबी तौहिर अंसारी को भी पुलिस ने पकड़ कर जेल भेज दिया है. शराबी नशे में गाली गलौज कर रहा. जिससे आसपास के लोग काफी परेशान थे.

Chhapra: छपरा के शहरी क्षेत्र में जल जमाव ने लोगों के जनजीवन को बुरी तरह से प्रभावित  किया है, कई इलाकों में हालत बद से बदतर होती जा रही है, स्थिति है कि छपरा में जिन जिन-जिन इलाकों में जलजमाव नहीं होता था वह भी अब जलजमाव होने लगा है. सड़क पर कई इलाकों में 1 फीट से ऊपर बह  रहा है.

जिन इलाकों में जमा हुआ है वहां परेशान लोग अब घर बार छोड़कर दूसरे मुहल्लों में किराए के घर में रहने को मजबूर हो गए हैं, शहर के गांधी चौक से दक्षिण, प्रभुनाथ नगर समेत कई इलाकों के लोग अपना घर छोड़कर दूसरे मोहल्लों में किराए पर रहने लगे हैं. छपरा में भीषण जलजमाव ने हजारों परिवारों को बुरी तरह से प्रभावित किया है, इन इलाकों में जीवन गुजारना कठिन हो गया है.

लोगों ने जनप्रतिनिधियों और प्रशासन से कई बार समस्या के समाधान के लिए गुहार लगाई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है, छपरा के गांधी चौक से दक्षिण के इलाकों में बुरी स्थिति हो गई है, इलाके के कई परिवार घर बार छोड़कर दूसरे मोहल्लों में किराया पर रहने को मजबूर हैं,  जलजमाव के कारण आने जाने की समस्या हो रही है, साथ ही साथ लोग घरों से निकलने में भी कई बार सोचना पड़ रहा है.

अभी भी कई लोग दूसरे किराए के घर की तलाश कर रहे हैं, ताकि जलजमाव से बने नर्क से उन्हें निजात मिल सके. लोगों का कहना है कि अपना घर रहते हुए भी दूसरों के घर किराए पर रहना पड़ रहा है, लोग यहां के जनप्रतिनिधियों को खूब कोस रहे.

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी छपरा इकाई द्वारा गांधी जयंती को महात्मा गांधी के मूर्ति पर माल्यार्पण कर मनाया गया. महात्मा गांधी जयंती एव राष्ट्र के गौरव सादगी के प्रतीक पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को फूल माला अर्पित कर उन्हें याद किया गया.

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने कहा की देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश की नई शिक्षा नीति गांधी जी के सपनों के अनुरूप है, देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने अपने देश के किसानों के उत्थान के लिए जो कार्य किया, वहीं कार्य देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पुरा कर रहे है.

गाँधी जी की जयन्ती तथा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती छपरा जिला के सभी मंडलों में तथा सभी शक्ति केन्द्रों पर मनाई गई.

इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के जिला के महामंत्री शातंनु कुमार, जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह, जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल, जिला मंत्री सुपन राय, नगर महामंत्री अजय साह सहित कई भाजपा नेता उपस्थित थे.

Isuapur: स्थानीय थाना क्षेत्र के इसुआपुर चंवर में एक युवक की डूबने से मौत हो गयी.घटना के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.मृतक परसा निवासी जंगली नट का पुत्र राजेश नट बताया जाता है.

इस संबंध में बताया जाता है कि इसुआपुर गांव के नरजोरवा चंवर के समीप भैस चराने के दैरान कुछ बच्चों ने पानी मे एक शव को देखा. हल्ला होने पर आसपास के लोग जुटे जिसके बाद शव को प्रयास से बाहर निकाला गया.जानकारी मिलते ही इसुआपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया.

घटना की जानकारी मिलने पर मृतक के परिवार वाले थाना परिसर पहुंचे. शव को देखने के बाद परिजन रोने लगे. उधर इस घटना की जानकारी मिलने पर केरवा मुखिया प्रतिनिधि मनोज राय घटनास्थल पर पहुँचे एवं मृतक के परिजनों को जल्द से जल्द हर सम्भव मदद देने एवं सरकार से दिलाने की बात कही. जानकारी के अनुसार मृतक बकरी की खरीद-बिक्री करता था.

इधर घटना की जानकारी मिलते ही अंचलाधिकारी पुष्कल कुमार ने भी मामले की पूरी जानकारी लेते हुए विधिसम्मत करवाई का आस्वासन दिया.

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ फारूक अली ने परसा स्थित प्रभुनाथ सिंह महाविद्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने महाविद्यालय से गायब शिक्षकों का एक दिन का हाज़िरी काटते हुए महाविद्यालय की व्यवस्था में सुधार लाने का निर्देश दिया.

कुलपति डॉ अली ने महाविद्यालय कर्मियों को अपनी गतिविधियों में भी सुधार लाने का निर्देश दिया.

शनिवार को कुलपति डॉ फ़ारुख अली अचानक प्रभुनाथ सिंह महाविद्यालय पहुंच गए. इस दौरान महाविद्यालय के करीब एक दर्जन शिक्षक अनुपस्थित थे.

कुलपति ने सभी अनुपस्थित शिक्षक एवं कर्मी का एक दिन का हाज़िरी काट दी. वही महाविद्यालय की लचर व्यवस्था को लेकर प्राचार्य पुष्पराज गौतम और बर्सर को फटकार लगाते हुए महाविद्यालय में विधि व्यवस्था में सुधार लाते हुए बेहतर शैक्षणिक माहौल बनाने का निर्देश दिया.

विगत दिनों जेपीवीवी में कुलपति के पद पर योगदान देने के बाद डॉ फ़ारुख अली लगातार विश्वविद्यालय के साथ महाविद्यालयों में शैक्षणिक व्यवस्था बेहतर करने के प्रयास में जुटे है. कुलपति द्वारा महाविद्यालय के ख़िलाफ़ प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लिया जा रहा है. कुलपति डॉ फ़ारुख अली द्वारा लगातार महाविद्यालयों का औचक निरीक्षण कर महाविद्यालयों की लचर स्थिति और शिक्षकों की गैरहाज़िरी को ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है.

बताते चले कि प्रभुनाथ सिंह महाविद्यालय छात्र संघ द्वारा महाविद्यालय में छात्रों की सुविधा का अभाव एवं ध्वस्त हो चुकी शैक्षणिक व्यस्था को लेकर शिकायत पत्र कुलपति को दिया गया था.

Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ सारण जिला प्रशासन एक्टिव मोड में आ गई है. चुनाव की तैयारियां शुरू है. कोरोना संक्रमण काल मे हो रहे इस चुनाव में पूरी तरह से कोविड को लेकर जारी दिशा निर्देशों का पालन करना प्रशासन के लिए एक कड़ी चुनौती है बावजूद इसके प्रशासन चुस्त दुरुस्त है.

जिले के 10 विधानसभा में इस बार 4239 मतदान केंद्र बनाए गए है. जहां सुबह 7 बजे से संध्या 6 बजे तक मतदान की प्रक्रिया होगी. जिले में इस बार मतदान केंद्रों पर मतदान कर्मी के रूप में महिला कर्मी भी दिखेगी. जिला प्रशासन द्वारा महिला कर्मियों का डेटाबेस तैयार कर लिया गया है. साथ ही उनकी जिम्मेवारी भी तय की जा रही है.

शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में आहूत बैठक में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि जिले में कुल 4239 मतदान केंद्र बनाए गए है. जिसके अनुसार 22 हजार कर्मियों की आवश्यकता है. प्रशासन ने 23 हजार कर्मियों का डेटाबेस तैयार किया है. वही इस मतदान केंद्रों पर 7300 महिला कर्मी भी मतदान के कार्यो को संपादित करेगी.

उन्होंने बताया कि 4239 मतदान केंद्रों में से 230 मतदान केंद्रों का सिर्फ महिला कर्मी संचालन करेगी.इसके अलावे अन्य मतदान केंद्रों पर महिला कर्मी मतदान कर्मी के रूप में रहेंगी. जिसकी तैयारी अंतिम चरण में है.

मशरक : स्थानीय थाना क्षेत्र के खजूरी गांव में अनुसंधान कर वापस आ रहे जमादार और चौकीदार गंभीर रुप से सड़क दुर्घटना में घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती किया गया. जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

इस सड़क दुर्घटना में मशरख थाना में कार्यरत मुंगेर निवासी जमादार अशोक चौधरी और चौकीदार राजू मांझी घायल हो गए.

घटना को लेकर बताया जाता है कि जमादार अशोक चौधरी और चौकीदार राजू मांझी बाइक से खजूरी गांव में एक कांड के अनुसंधान से आ रहे थे. उसी बीच दुमदुमा शिव मंदिर के समीप एसएच 73 पर मवेशी को बचाने में मोटर साइकिल अनियंत्रित होकर फिसलने की वजह से गिर गयी. जिससे जमादार और चौकीदार दोनों घायल हो गए.

इसी दौरान जांच से लौट रहे डीएसपी मढ़ौरा इंद्रजीत बैठा ने घायलावस्था में दोनों कर्मियों को देख उन्हें अपनी गाड़ी में बैठकर ईलाज के लिए मशरक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां घायलों का इलाज किया गया. अब उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

Bihar: शिक्षा के क्षेत्र मे उत्कृष्ट योगदान देने पर 5 सितम्बर 2020 को बिहार के दो शिक्षकों ने राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान प्राप्त कर अपने प्रखंड, जिला और प्रदेश का नाम रौशन किया. इस पर बिहार सरकार ने भी सम्मान सभा का आयोजन करने और भारत सरकार द्वारा सम्मानित दोनो शिक्षकों को पटना सचिवालय मे सम्मान समारोह का आयोजन कर सम्मानित किया.

इस अवसर पर शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव संजय सिंह द्वारा शिक्षकों को पुष्पगुच्छ, प्राथमिक शिक्षा निदेशक रंजीत कुमार सिंह द्वारा मोमेंटो व बिहार के शिक्षामंत्री कृष्णनंदन वर्मा द्वारा तीस हजार रूपये का चेक शिक्षकों को प्रदान किया.

शिक्षा मंत्री ने राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2020 प्राप्त कर बिहार का नाम रौशन करने पर बिहार के दोनो शिक्षकों को बधाईयां दी. राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान प्राप्त कर्ता शिक्षकों मे बिहार के सारण जिला के गडखा प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय चैनपुर भैसमारा के प्रधानाध्यापक अखिलेश्वर पाठक व उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय खरमौली बेगुसराय के राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्तकर्ता संत सहनी शामिल थे.

इन दोनो शिक्षकों के साथ बिहार के मुजफ्फरपुर, नालंदा व बेतिया के डीईओ को भी मोमेंटो, पुष्पगुच्छ एवं शाल देकर सम्मानित किया गया.

विदित हो कि बिहार मे शिक्षक दिवस के दिन शिक्षक कल्याण कोष मे सर्वाधिक राशि जमा कराने वाले जिला शिक्षा पदाधिकारीयों के बिहार सरकार द्वारा सम्मानित करने की परंपरा रही है. लाक डाउन मे भी इन तीन जिला शिक्षा पदाधिकारीयों ने सर्वाधिक राशि जमा कराकर सम्मान प्राप्त किया. तीन शिक्षा पदाधिकारियो मे सारण के पूर्व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना रहे मनोज कुमार वर्तमान मे नालंदा के जिला शिक्षा पदाधिकारी है शामिल थे.

सारण के चैनपुर भैसमारा के शिक्षक श्री पाठक ने कहा समाज के मध्यम व निम्न वर्ग के बच्चे ही हमारे विद्यालयो मे अधिक संख्या मे आते है, जिनको समाज के मुख्य धारा मे जोडने की जबाबदेही हम शिक्षकों पर अधिक होती है.
इसलिए बिहार के तमाम शिक्षक-शिक्षिकांओ से आग्रह करते है कि यह सम्मान हमारा सम्मान नहीं बल्कि सूबे के पाॅच लाख शिक्षकों का सम्मान है. सभी गुणात्मक शिक्षण के लिए तन्मयता पूर्वक कार्य करते रहें. जिससे कि हर समुदाय और हर वर्ग के बच्चे आगे बढे और देश दुनिया मे नाम रौशन कर सकें. बिहार के हर जिले व प्रखंडो के हमारे शिक्षक भाई बहनों का राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान प्राप्त करने का सुअवसर प्राप्त हो सके. सम्मान समारोह के अवसर पर कई अन्य गणमान्य लोग, पदाधिकारी व सम्मानित शिक्षक उपस्थित थे.

गरखा: थाना क्षेत्र के बीबीपुर गांव बीती रात अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने मौके का फायदा उठाकर लाखों रुपये की चोरी की है जिसमे आभूषण और नगदी शामिल है. घटना के बाद पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

बताया जा रहा है कि बीबीपुर निवासी विशाल सिंह के यहां बीतीरात चोरों ने धावा बोल दिया और जमकर चोरी की. चोरों ने घर मे रखे जेवरात और कीमती समानों के साथ रखी गयी नगदी भी चुराई है. घरवालों के अनुसार लाखों रुपये के सामानों की चोरी हुई है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि विगत कुछ दिनों से लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ी है. स्थानीय प्रशासन को सूचने देने पर भी सकारात्मक पहल नही हो पा रही है.

लोगो का कहना है कि इस चोरी की घटना के बारे में पुलिस को जानकारी दी गयी है. उधर पुलिस ने मामले को जांच शुरू कर दी है.

Saran/Parsa/Madhoura/Rivilganj: सारण में वज्रपात से मौत का कहर जारी है. शनिवार को हुए भारी बारिश और वज्रपात के दौरान जिले के अलग-अलग प्रखंडों में चार लोगों की मौत हो गई. वहीं 9 लोग झुलस गए. मढ़ौरा में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई. वहीं दूसरी तरफ से परसा प्रखंड के पचरुखी पंचायत के दो अलग-अलग गांवों में ठनका गिरने से एक महिला व एक पुरुष सहित दो लोगों की मौके पर मौत हो गई. इसके अलावा रिविलगंज के पचपतरा गांव में बिजली गिरने से 5 लोग घायल हो गए.

खेत में काम कर रहे लोगों की मौत

प्राप्त सूचना के अनुसार शनिवार को मढ़ौरा के नथुआ निवासी अमेरिका सिंह के बेटे करीब 35 वर्षीय चन्दन सिंह अपने घर के पास खेत मे काम कर रहे थे. इसी बीच तेज गरज के साथ आकाशीय बिजली गिरी, जिसके चपेट में वह आ गए जिस कारण घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई.

उधर मढ़ौरा के नरहरपुर में भी खेत से लौट रही मुंसी राम की पत्नी करीब 50 वर्षीय महिला सोना देवी आकाशीय बिजली की चपेट में आने के कारण असमय ही मौत की नींद सो गई.

परसा में महिला और पुरुष की मौत

परसा प्रखंड में ठनका गिरने से पचरुखी के पैतालीस वर्षीय राजेन्द्र मांझी तथा जगन्नाथपुर निवासी सुहाग महतो की पत्नी भागमती देवी की मौत हो गई. इस दौरान मृतक राजेन्द्र मांझी की पत्नी चालीस वर्षीय राजकुमारी देवी तथा पुत्री रिंकू कुमारी भी झुलस गई. जिसे परिजनों ने उपचार के लिए पीएचसी परसा लाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया. वहीं जगन्नाथपुर की मृतका भागमती देवी का पति सुहाग महतो तथा पड़ोसी अजय महतो की पत्नी सुभागा देवी भी ठनका की चपेट में आने से झुलस गए.उन्हें सदर अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार जारी हैं.

ठनका गिरने से पचरुखी में हुई दो लोगों के मौत की सूचना स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि पप्पू सिंह ने सीओ रामभजन राम को मोबाईल पर दी.सूचना मिलने के साथ ही सीओ तुरंत पचरुखी पहुंचे एवं स्थानीय मुखिया के साथ पहले जगन्नाथपुर फिर पचरुखी पहुंचे.वहीं मौके पर पहुंची भेल्दी पुलिस के सहयोग से दोनों के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेजा.उन्होंने दोनों मृतक के परिजनों को आपदा राहत के तहत चार-चार लाख रुपये अविलम्ब देने की घोषणा की.

सीओ ने बताया कि राजेन्द्र मांझी अपनी पत्नी व बच्ची के साथ पलानी में था तभी जोरदार आवाज के साथ ठनका गिरने से राजेन्द्र मांझी की मौत हो गई. वहीं भागमती देवी अपने पति सुहाग महतो के साथ खेत घूमकर घर लौट रही थी. तभी बिजली गिर पड़ी व झुलसकर भागमती देवी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. घटना की सूचना पर अमनौर विधायक शत्रुध्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा के प्रतिनिधि जितेंद्र प्रसाद ने परिजनों से मिलकर घटना की जानकारी ली तथा प्राकृतिक आपदा के तहत हुई मौत पर दुख जताया.