छपरा: समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे की अध्यक्षता में कोविड-19 टीकाकरण को लेकर जिलास्तरीय टास्क फोर्स की बैठक की गयी. बैठक में जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि 16 जनवरी से प्रथम चरण का टीकाकरण शुरू होगा. इसके लिए सभी जरूरी तैयारियों को ससमय पूरा कर लिया जाये. टीकाकरण के सफल क्रियान्वयन को लेकर कर्मियों को प्रशिक्षित किया जाये.

जिलाधिकारी डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे ने कहा कि प्रथम चरण में स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया जायेगा. सभी कर्मियों का डेटा कोविन पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित किया जाये.समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में वैक्सीन के रख-रखाव के लिए 16 आईसलाइंड रिफ्रिजरेटर आया है. जिसको पीएचसी में इंस्टाल करना है, उसके लिए अलग स्थल का चयन करें एवं अन्य आवश्यक तैयारियां पूरी करें.

जिलाधिकारी डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे ने कहा कि इसके लिए माइक्रोप्लान तैयार करना आवश्यक है. टीकाकरण टीम में पांच लोगों शामिल रहेंगे. जिसमें एक आईटी एक्सपर्ट यानि कंप्यूटर ऑपरेटर का रहना जरूरी है. इसके लिए जिलाधिकारी ने कहा कि पंचायत में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर को टीकाकरण कार्य में लगाया जायेगा. जिला में कोविड टीका के रख-रखाव के कोल्ड चेन रूम को दुरूस्त कर लिया जाये. डीएम ने बताया कि जिले में क्षेत्रीय कोल्ड चेन स्टोरेज का निर्माण किया जा रहा है. उसके लिए प्लेटफार्म बना लिया गया है. यहां पर 9000 लीटर क्षमता वाला वाल्क-इन कूलर की स्थापना की जायेगी। जिसमें सिवान व गोपालगंज जिले का भी वैक्सीन रखा जायेगा.

हर प्रखंड में करना है ड्राई रन

जिलाधिकारी ने कहा कि टीकाकरण शुरू होने से पहले प्रत्येक प्रखंडों में कोविड-19 टीकाकरण का ड्राई रन करना सुनिश्चित करें. ताकि ड्राई रन के माध्यम से यह आंकलन किया जा सके कि तैयारी पूरी हुई है या नहीं. इसके लिए सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों व स्वास्थ्य प्रबंधकों को निर्देश दिया है. इसके पहल भी जिले में तीन जगहों पर सफल ड्राई रन का आयोजन किया जा चुका है.

16 हजार अधिक कर्मियों लगेगा टीका

जिलाधिकारी डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे ने कहा कि जिले में प्रथम चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जायेगा. इसके लिए कोविन पोर्टल कर्मियों की सूची अपलोड की गयी है. प्रथम चरण में टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग के 7399, आईसीडीएस के 7450 व निजी स्वास्थ्य संस्थानों के 1823 कर्मियों का डेटा कोविन पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है. जहां भी कर्मियों की सूची बाकी है उसे ससमय पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया है.

हर वर्ग के कर्मियों को लगाये टीका

जिलाधिकारी ने कहा कि टीकाकरण के दौरान ऐसी सूची बनाये जिसमे हर वर्ग के कर्मी को शामिल करें. इसमें सभी वर्ग के कर्मियों को शामिल करना आवश्यक है. ऐसा नहीं हो कि सिर्फ चिकित्सक को ही टिकाकरण करें, इसमें डॉक्टर, नर्स, सफाई कर्मी, आशा कार्यकर्ता, एम्बुलेन्स चालक, आंगनबाड़ी सेविका का टिकाकरण करें. जिलाधिकारी ने कहा कि टीकाकरण केंद्र पर एईएफआई से निपटने की पूरी व्यवस्था रखें.टीकाकरण के बाद भी कोविड अनुरूप नियमों का पालन करना आवश्यक है. 28 दिन बाद कोविड टीका का दूसरा डोज दिया जायेगा. दूसरा डोज के 6 सप्ताह बाद एंटीबॉडी विकसित होगा.

बैठक में उपविकास आयुक्त, अपर समहर्ता, सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा, डीआईओ डॉ. अजय कुमार, डीपीएम अरविन्द कुमार, डीएमओ डॉ. दिलीप कुमार सिंह, एसएमओ डॉ. रंजितेश कुमार, डीपीओ आईसीडीएस बंदना पांडेय, एसएमसी आरती त्रिपाठी समेत सभी सीडीपीओ, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्य प्रबंधक शामिल थे.

इसुआपुर: प्रखंड के श्यामपुर गांव के समीप बांध किनारे महिला का शव बरामद किया गया. शव की पहचान थानाक्षेत्र के श्यामपुर गांव निवासी 45 वर्षीय महिला यसोदा देवी के रूप में हुई है. उधर शव मिलने से सनसनी है और गांव में हत्या को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है. हर कोई अपने हिसाब से हत्या का कारण तलाश रहा है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया.

मृतका के परिजनों ने बताया कि मृतिका शनिवार देर रात से ही घर से गायब थी. जब आधी रात तक यशोदा घर में नही दिखी तो परिजन खोजने निकलें. हालांकि काफी खोजबीन के बाद भी कोई जानकारी नहीं मिली और परिवार के लोग वापस घर लौट आए. सुबह होते ही गांव के ही कुछ लोग जब शौच करने जंगल की ओर गए तो श्यामपुर-गम्हरिया बांध के किनारे यसोदा देवी के शव को देखा और उनके घरवालों को खबर किया.

परिजनों ने पुलिस को बताया कि उन्हें शक है कि यसोदा देवी की हत्या कर शव को जंगल में फेंक दिया गया है. इस घटना से ग्रामीण भौचक है.

थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास ने बताया कि मामला प्रथमदृष्टया हत्या का प्रतीत होता है. इसकी जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी.

छपरा : युवा ब्राह्मण चेतना मंच छपरा के तत्वधान में रविवार के दिन छपरा के राजेंद्र सरोवर मंदिर स्थित ब्राह्मण विद्वानों ने संदिग्ध व्रत-त्योहार आदि पर अपना अपना पक्ष रखते हुए एक सभा की तथा शास्त्रीय निर्णय भी दिए. व्रतों, त्योहारों आदि में एकरूपता के लिए सभा में सैकड़ों आचार्य विद्वान मौजूद थे. विद्वत मंडल के व्रत निर्णय के सभा अध्यक्ष पंडित सर्वानंद उपाध्याय थे जबकि अन्य विद्वानों में निर्णायक मंडल के सदस्य के रूप में उपस्थित रहने वालों में आचार्य पंडित नवल किशोर शास्त्री, आचार्य अशोक तिवारी, धरणीधर उपाध्याय, डॉ चंद्रभान त्रिपाठी, वैदिक विनय, मंच के संयोजक डॉ सुभाष पांडेय थे. जिलाध्यक्ष पंडित विमलेश तिवारी ने धन्यवाद ज्ञापित किया.

इस बीच डॉ शशिकांत तिवारी शशिधर के द्वारा रचित पुस्तक का लोकार्पण किया गया जिसका नाम रक्ष जलम रक्षक वृक्षम और बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ नामक तीन तीन पुस्तकों के लोकार्पण जयप्रकाश विश्वविद्यालय के पूर्व परीक्षा नियंत्रक डॉ दीवांशु कुमार और डॉ आशुतोष द्विवेदी के द्वारा किया गया. अंत में पंडित सर्वानंद उपाध्याय द्वारा रचित विवाह दीपक और श्राद्ध मंजरी को विद्वानों में वितरित किया गया.

Chhapra: सारण पुलिस ने मरहौरा में हुई एसआईटी हत्याकांड में लूटी गई एके-47 को बरामद कर लिया है. इस मामले में नामजद अभियुक्तों को रिमांड पर लेकर हुई पूछताछ के बाद पुलिस टीम ने तरैया थाना क्षेत्र के गलीमापुर से एसआईटी टीम से लूटी गई एके-47 के साथ कारतूस को बरामद किया है.

इस मामले में विस्तृत जानकारी देते हुए सारण पुलिस अधीक्षक के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार मढौरा थाना कांड संख्या 596/19 एसआईटी हत्याकांड में दो नामजद अभियुक्त विवेक कुमार सिंह एवंरोहित कुमार सिंह को पुलिस रिमांड पर लेकर हुई पूछताछ में रोहित कुमार की स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर रोहित कुमार सिंह के घर तरैया थाना के गलिमापुर में छापेमारी की गई. जहां से हत्याकांड में लूटी गई ए के 47, एक मैगजीन, ए के 47 की 30 गोली, 1 पिस्टल, 10 राउंड गोली, 3 नट 3 का 18 गोली एवं 1 बिंदटोलिया बरामद किया गया है.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूछताछ की अवधि पूर्ण होने के बाद दोनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में वापस भेज दिया गया.

Chhapra: जिलाधिकारी डॉ निलेश रामचंद्र देवरे ने शहर के शिशु पार्क का निरीक्षण किया. इस दौरान जिलाधिकारी ने शिशु पार्क में साफ सफाई सहित कई अन्य मुद्दों पर जानकारी लेते हुए सुधार के आवश्यक निर्देश दिए.इस दौरान शिशु पार्क से संदर्भित जानकारी लेते हुए पूरे शिशु पार्क का मुआयना किया.

जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान शिशु पार्क में विधि व्यवस्था और सौंदर्यीकरण को लेकर निर्देश दिया. जिससे कि शिशु पार्क में आने जाने वाले शहरवासियों को सुविधा मिल सकें.

इस दौरान नगर आयुक्त को जिलाधिकारी ने जरूरी मरम्मती के साथ आवश्यक निदेश जिला योजना पदाधिकारी को दिया. इस मौके पर नगर आयुक्त, नगर निगम छपरा, सदर अनुमंडल पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी एवं कार्यकारी एजेंसी एनबीसीसी के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

Chhapra: सारण प्रमंडल में पुलिस उप-महानिरीक्षक के पद पर सोमवार संध्या समय में मनु महाराज ने अपना पदभार ग्रहण किया. पदभार ग्रहण करने के साथ ही डीआईजी एक्शन में दिखे.

अपने चिर परिचित अंदाज में सारण प्रमंडल की कमान संभालने के साथ ही मनु महाराज सड़क पर उतर गए. मनु महाराज ने शहर की सड़कों पर पैदल मार्च करते हुए जनता के बीच प्रशासन की मौजूदगी का अहसास दिलाया.

मनु महाराज के इस अंदाज से सारण ही नही पूरे बिहार की जनता पहले ही वाकिफ़ थी लेकिन पदभार ग्रहण करने के कुछ घंटों में ही सड़क पर डीआईजी का दिखना जनता को राहत देने जैसा प्रतीत हो रहा है.

विगत दिनों से सारण में अपराधियों के हौसले बुलंद है. एक के बाद एक शहर में पूर्व विधायक के पुत्र की हत्या. विगत दिनों बिनटोलिया के समीप युवक की गोली मार हत्या के बाद जनता सहमी है. लेकिन डीआईजी के इस फ्लैग मार्च ने जनता को थोड़ी राहत दी है. हालांकि इस फ्लैग मार्च के बाद प्रशासन की सक्रियता और अपराध पर लगाम लगाने में पुलिस कितना सफल हो पाती है यह आगे मालूम चलेगा.

बिहार में सिंघम के रूप में जाने जाने वाले मनु महाराज ने सारण प्रमंडल की कमान संभाल ली है वही पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार भी पदभार ग्रहण कर चुके है.

Isuapur: प्रखंड संसाधन केंद्र इसुआपुर में सोमवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामनाथ बैठा ने योगदान दिया. पदभार ग्रहण करने के दौरान प्रखंड के दर्जनों शिक्षकों ने फूल माला पहनाकर बीइओ श्री बैठा का स्वागत किया. श्री बैठा बनियापुर में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के पद पर पदस्थापित है. जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देशानुसार इसुआपुर प्रखंड का प्रभार दिया गया है.

इस दौरान प्रखंड के बीआरपी द्वारिका नाथ तिवारी, लेखपाल रविन्द्र कुमार, सीआरसीसी वीरेंद्र साह, ओम प्रकाश गुप्ता, अशोक यादव, जितेंद्र राम, अजय राम, एहसान अंसारी, सहित प्रखंड के सीआरसीसी एवं दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे.

बताते चले कि इसुआपुर में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का पद विगत वर्षों से प्रभार पर चल रहा था. निवर्तमान प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के पद पर लहलादपुर के बीइओ अशोक कुमार सिंह प्रभार में थे. वही नए पदस्थापित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बनियापुर में पदस्थापित है. जिन्हें इसुआपुर का पद प्रभार में मिला है.

Chhapra: सारण की निवर्तमान पुलिस अधीक्षक धूरत सायली सांवलाराम को सोमवार को विदाई दी गई. पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जिले के सभी डीएसपी, थाना थानाध्यक्ष और अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. 

इस दौरान उन्होंने कहा कि सारण जिले में छोटे से कार्यकाल में अपराध पर काबू पाने में उनकी टीम ने सफलता पाई है. एक-दो घटनाओं को छोड़ दें तो सारण बिल्कुल शांत रहा. उन्होंने कहा कि नए साल में नए जोश के साथ सभी काम करें ताकि आम लोगों को भयमुक्त वातावरण मिल सके.

निवर्तमान पुलिस अधीक्षक का तबादला नवादा के पुलिस अधीक्षक के पद पर हुआ है.

Chhapra: जिले के मशरक थाना क्षेत्र के राजापट्टी रेलवे ढाला से विगत दो दिन पूर्व अपराधियों द्वारा लूटी गई स्विफ्ट डिजायर कार को गोपालगंज जिले के थावे से बरामद किया गया. इस मामले में गोपालगंज एसपी मनोज तिवारी ने बताया कि थावे थाना ने गुप्त सूचना के आधार पर जांच के दौरान कार को बरामद किया गया. जिसमें गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के दौरान गठित टीम ने छापेमारी कर 9 कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक कार, 3 बाइक, देशी कट्टा, कारतूस, मोबाईल, चाकू समेत अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया. वही इस मामले में गिरफ्तार सभी को मंडल कारा गोपालगंज भेज दिया गया है.

बताते चले कि जिले के मशरक थाना क्षेत्र के राजापट्टी रेलवे ढाला के समीप से एक स्विफट कार अपराधियों द्वारा छीन ली गयी.

इस मामले में मशरक थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा ने जांच-पड़ताल की तों मामले में जांच पड़ताल के दौरान पता चला कि अपराधी गोपालगंज जिले के है. मशरख थाना पुलिस ने टीम गठित कर थावे थाना के सहयोग से छापेमारी करते हुए छीनी गई स्विफ्ट डिजायर कार बरामद कर ली.

छीनी गई स्विफ्ट डिजायर कार पटना से गोरखपुर जा रहे किराना व्यापारी पटना जिला के गोपालपुर थाना क्षेत्र के गांव- शाहपुर पो-कछुआरा निवासी पुरूषोतम कुमार पिता-स्व रामानंद सिंह से अज्ञात अपराधियों ने राजापट्टी रेलवे ढाला के पास छीन ली गयी थी और गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के इथेनाल फैक्ट्री के पास गाड़ी मालिक को फेक कार लेकर फरार हो गए. मामले में पीड़ित द्वारा मशरक थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई.

मढौरा डीएसपी इन्द्रजीत बैठा ने बताया कि पुलिस इंस्पेक्टर उदय प्रताप सिंह और थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा ने मामले में छापेमारी करते हुए कार को थावे थाना के सहयोग से बरामद कर लिया.

Mashrakh: स्थानीय प्रखण्ड कार्यालय के सामने बन्द पड़े खटाल से गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर मशरक पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब को जब्त किया. हालांकि किसी भी कारोबारी की गिरफ्तारी नही हो सकी.

जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा को गुप्त सूचना मिली कि उक्त स्थल पर कारोबारियों द्वारा शराब का भंडारण किया गया है. मौके पर थानाध्यक्ष ने विशेष छापेमारी दल क गठन किया जिसमें गश्ती पुलिस प्रभारी पुअनि अरविंद कुमार शर्मा, सअनि अजय कुमार सिंह एवं पुलिस बल से छापेमारी कराई.

जहां पुलिस ने तलाशी के दौरान 12 कार्टून में 144 बोतल से अधिक शराब बरामद किया. कई शराब महज दो दिन पूर्व ही निर्मित होने का स्टिकर लगा हुआ था.

पुलिस ने बरामद शराब को लेकर दर्ज की गई प्राथमिकी में कारोबारी श्रीनिवास, सोनू एवं रौशन को नामजद किया है. प्रखण्ड कार्यालय के सामने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की बरामदगी को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है.

Chhapra: वैश्विक महामारी कोरोना वाइरस संक्रमण व लॉकडाउन को लेकर जिले में आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद कर दिया गया था. अब सामान्य स्थिति को देखते हुए आंगनबाड़ी केंद्रों को सुचारू करने का निर्णय लिया गया है. इसको लेकर सामेकित बाल विकास सेवाएं निदेशालय के द्वारा दिशा-निर्देश जारी किया गया है.

जारी निर्देश में कहा गया है, आंगनबाड़ी केंद्रों पर दी जाने वाली सेवाओं को फिर से शुरू किया जायेगा. इसके लिए सभी को कोविड 19 से बचाव के लिए जारी प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा. यह निर्देश दिया गया है, बार-बार हाथों को साबुन से धोना, सैनिटाइजर का प्रयोग करना एवं सामाजिक दूरी का पालन कड़ाई से करना होगा. इसके साथ ही कोविड-19 से बचाव के लिए संदेशों को आंगनबाड़ी केंद्रों एवं उसके आस-पास प्रदर्शित किया जाए.

समाज कल्याण विभाग द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर 65 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक रहेगी. गर्भवती महिला एवं 10 वर्ष से कम के बच्चों को आवश्यक एवं स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं प्राप्त करने के लिए ही केंद्र पर जाना उचित होगा. सामाजिक दूरी एवं स्वच्छता संबंधी नियमों का पालन करते हुए सूखा राशन का वितरण लाभुकों के घर या आंगनबाड़ी केंद्रों पर किया जायेगा.

आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से शून्य से छह वर्ष के बच्चे एवं गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को सूखा राशन (टीएचआर) दिया जाता है. वैश्विक महामारी कोरोना-19 के वजह से नया सिस्टम लागू किया गया. फिलहाल टोकन सिस्टम के माध्यम से टीएचआर का वितरण किया जा रहा है. स्थिति सामान्य होने पर फिर से पूर्वत व्यवस्था लागू रहेगी.

Chhapra: आगामी 26 दिसम्बर तक जिले में आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन-ए की खुराक पिलायेंगी. बुधवार को जिले में विटामिन -ए छमाही खुराक कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा ने गड़खा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बच्चों को दवा पिलाकर अभियान की शुरुआत की. वहीं प्रभारी जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार सिंह ने दरियापुर व डीएस डॉ रामईकबाल प्रसाद ने सदर अस्पताल में अभियान का उदघाटन किया.

इस मौके पर सीएस ने कहा प्रत्येक 6 माह में विटामिन ए टीकाकरण अभियान स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाया जाता है. विटामिन ए शिशुओं को रोग प्रतिरोधक क्षमता के विकास में सहायक होता है. इसलिए सभी आम नागरिकों से हमारी अपील है कि अपने 09 माह से 05 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की दवा जरूर पिलाएं.

मौके गड़खा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सर्वजीत कुमार, विश्व स्वास्थ्य संगठन के एसएमओ डॉ. रंजितेश कुमार, यूनिसेफ के एसएमसी आरती त्रिपाठी, केयर इंडिया के बीएम प्रशांत कुमार सिंह समेत अन्य मौजूद थे.

सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा ने बताया कि 9 माह से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को विटामिन ए की खुराक दी जानी है. आशा कार्यकर्ता गृह भ्रमण कर बच्चों को विटामिन ए की खुराक देंगी. आशा द्वारा 09 से 12 माह के बच्चों को 1 एमएल और 1 वर्ष से 5 वर्ष तक के बच्चों को 2 एमएल विटामिन ए की दवा दी जानी है. उन्होंने कहा नियमित टीकाकरण के दौरान पिछले 4 माह में जिन बच्चों को खसरे का टीका या बूस्टर डोज के साथ विटामिन ए की खुराक पिलाई गई है, ऐसे बच्चों को अभियान के दौरान विटामिन ए की दवा नहीं पिलाई जाएगी.