Chhapra: जिलाधिकारी डॉ निलेश रामचंद्र देवरे ने शहर के शिशु पार्क का निरीक्षण किया. इस दौरान जिलाधिकारी ने शिशु पार्क में साफ सफाई सहित कई अन्य मुद्दों पर जानकारी लेते हुए सुधार के आवश्यक निर्देश दिए.इस दौरान शिशु पार्क से संदर्भित जानकारी लेते हुए पूरे शिशु पार्क का मुआयना किया.
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान शिशु पार्क में विधि व्यवस्था और सौंदर्यीकरण को लेकर निर्देश दिया. जिससे कि शिशु पार्क में आने जाने वाले शहरवासियों को सुविधा मिल सकें.
इस दौरान नगर आयुक्त को जिलाधिकारी ने जरूरी मरम्मती के साथ आवश्यक निदेश जिला योजना पदाधिकारी को दिया. इस मौके पर नगर आयुक्त, नगर निगम छपरा, सदर अनुमंडल पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी एवं कार्यकारी एजेंसी एनबीसीसी के प्रतिनिधि उपस्थित थे.