Chhapra: जिले के नयागांव थानाक्षेत्र के बहेरवागाछी में एक बारात में हथियार के साथ अपराधियों के शामिल होने की खबर पर करवाई करते हुए पुलिस ने 4 अपराधियों को गिरफ्तार करते हुए 2 बंदूक और कारतूस को बरामद किया है. हिरासत में लिए गए अपराधियों पर मामला दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है.

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक सारण के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि जिले में विधि व्यवस्था को बनाये रखने के लिए सभी थानों को लगातार अभियान चलाकर अपराधियों को पकड़ने का निर्देश दिया गया है. इसी क्रम में विगत 13 जनवरी की रात नयागांव के बहेरवागाछी में महबूब मियां की लड़की की शादी में कुछ अपराधी हथियार के साथ शामिल है. जिनके द्वारा कभी भी आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा सकता है.

नयागांव थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने त्वरित करवाई करते हुए टीम का गठन कर बहेरवा गाछी में छापेमारी की. जहां से पुलिस ने बहेरवा गाछी के सोनू कुमार, सूरज कुमार, आशुतोष कुमार और नयागांव के राहुल कुमार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देशी कट्टा, एक देशी पिस्टल और दो जिन्दा कारतूस के साथ दो खोखा बरामद किया है. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों पर शस्त्र अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए सभी को जेल भेज दिया.

Chhapra: जिले में 16 जनवरी से कोविड-19 टीकाकरण अभियान की शुरूआत की जायेगी. इसको लेकर विभागीय स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गयी है. टीकाकरण के सफल क्रियान्वयन को लेकर सभी चयनित टीकारण सत्र स्थलों पर गुरूवार को मॉक ड्रील का आयोजन किया गया. सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. अजय कुमार शर्मा के देखरेख में मॉकड्रील किया गया.

सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा ने बताया कि ड्राई रन का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य प्रणाली में कोविड-19 टीकाकरण को रोल-आउट करने के लिए निर्धारित तंत्रों के साथ परीक्षण करना, ज़िला या प्रखंड स्तर पर योजनाओं के क्रियान्वयन और उसके संधारण के लिए को-विन पोर्टल के उपयोग व उसके परिचालन का आकलन करना है. वैक्सीनेशन के सफल संचालन के लिए लगातार स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन जिले के सभी वैक्सीनेशन सेंटरों का दौरा कर आवश्यक तैयारियाँ का जायजा ले रही है. ताकि वैक्सीनेशन शुरू होने के बाद किसी प्रकार की कमी नहीं रहें और लोगों का सफलतापूर्वक वैक्सीनेशन किया जा सके. ड्राई रन के दौरान सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. अजय कुमार शर्मा, डीपीएम अरविन्द कुमार, डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ. रंजितेश कुमार, यूनिसेफ एसएमसी आरती त्रिपाठी, यूएनडीपी के भीसीसीएम अंशुमान पांडेय, शक्ति कुमार के द्वारा अलग-अलग प्रखंडों में सुपरविजन किया गया.

सत्र स्थलों पर भेजा गया वैक्सीन

सारण जिले में प्रथम चरण में 21410 डोज वैक्सीन आया है. यहां से सभी चयनित सत्र स्थलों पर वैक्सीन एवं आवश्यक लॉजिस्टिक की उपलब्धता सुनिश्चित करा दी गयी है. प्रखंड स्तर पर बने कोल्ड चेन रूम में वैक्सीन को रखा जायेगा.

इन जगहों पर होगा टीकाकरण

• सदर अस्पताल ,छपरा
• प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, दरियापुर
• सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, दिघवारा
• सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गरखा
• सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मसरख
• सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सोनपुर
• समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, एकमा
• प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मकेर
• अमृत हॉस्पिटल, सारण (निजी)

पूरी तरह सुरक्षित है वैक्सीन, निर्भिक होकर कराएं वैक्सीनेशन

सिविल सर्जन डॉ माधवेश्वर झा ने बताया कि वैक्सीन को लेकर मन में किसी तरह का भ्रम नहीं पालें एवं अफवाहों से दूर रहें. क्योंकि, वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है. इसलिए, निर्भिक होकर हर लोग वैक्सीनेशन कराएं. वैक्सीनेशन के दौरान सुरक्षा के हर मापदंडों का ख्याल रखा जाएगा. ताकि लोगों किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो. इसके अलावा वैक्सीनेशन सेंटर पर सुरक्षा के मद्देनजर भी पुख्ता इंतजाम रहेंगे एवं कोविड-19 के गाइडलाइन का हर हाल पालन सुनिश्चित रूप से कराया जाएगा.

Mashrakh: छपरा मशरख मुख्य मार्ग पर मशरख थाना क्षेत्र के गोपालबारी गांव के समीप तेज़ रफ़्तार स्कोर्पियो ने साईकल को टक्कर मार दी और खुद भी बिजली के खंभे से टकरा कर पलट गया.

इस घटना में तीन लोग घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए पीएचसी मशरख में भर्ती कराया गया जहां साईकल सवार की गंभीर स्थिति को देख उसे छपरा रेफर कर दिया गया. घायल साईकल सवार गोपालबारी गांव निवासी झूलन राय बताए जाते है. घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच में जुट गई.

घटना को लेकर बताया जाता है कि मशरख की तरफ से तेज रफ्तार में स्कार्पियो जा रही थी. जो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जा रहे साईकल सवार को टक्कर मार दी और खुद भी बिजली के खंभे से टकराकर पलट गई. जिसमे साईकल सवार गंभीर रूप से घायल हो गए वही स्कार्पियो पर सवार दो लोग भी घायल हो गए.

सभी को इलाज के लिए मशरख स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद झूलन राय को छपरा रेफर कर दिया गया.

Patna: सत्ता संरक्षित अपराधियों ने पटना में एयरपोर्ट मैनेजर रूपेश कुमार सिंह की उनके आवास के बाहर गोलियाँ मार हत्या कर दी. वह मिलनसार और मददगार स्वभाव के धनी थे. उनकी असामयिक मृत्यु से बहुत दुःखी हूँ. भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे. बिहार में अब अपराधी ही सरकार चला रहे है. उक्त बातें राजद के नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कही.

उन्होंने सत्ता के लोगों पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि अब बिहार में अपराधी ही सरकार चला रहे है.


वही दूसरी ओर जन अधिकारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री आवास से एक किलोमीटर की दूरी पर
पुलिस मुख्यालय और सचिवालय के बगल में इंडिगो एयरलाइंस के अधिकारी रूपेश सिंह की हत्या से साफ है कि बीजेपी-जदयू की सरकार अपराधियों की शागिर्द है. इसे एक मिनट सत्ता में रहना नहीं चाहिए. इस हत्याकांड के सीबीआई जांच का तत्काल आदेश दें CM नीतीश कुमार.

Patna: बिहार में अपराध चरम पर है. अपराधियों में पुलिस का खौफ समाप्त हो चूका है. अपराधी कही भी कभी भी अपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर आराम से निकल जा रहें है और पुलिस अनुसंधान करती रह जा रही है.

बेख़ौफ़ अपराधियों ने पटना के शास्त्री नगर थाने क्षेत्र के पुनाइचक के पास इंडिगो के स्टेशन हेड रुपेश सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी.

घटना उस समय हुई जब रुपेश एअरपोर्ट से अपने घर शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के पुनाईचक स्थित कुसुमविला अपार्टमेंट लौट रहे थे. बताया जा रहा है कि अपराधियों ने उन्हें छह गोली मारी. जिसके बाद अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया. अस्पतालों में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

घटना की सूचना पर मौके पर एसएसपी पटना उपेंद्र शर्मा और सिटी एसपी विनय तिवारी सहित कई थानों की पुलिस पहुंच गई. पुलिस घटना के कारणों की छानबीन में जुटी है.

रुपेश छुट्टी मनाकर कल ही गोवा से लौटे थे. पटना में वो अपनी पत्नी और दो बाच्चों के साथ रहते थे. मूल रूप से सारण जिले के जलालपुर के निवासी थे.

Patna:  स्वदेश निर्मित कोरोना वैक्सीन Covishield की पहली खेप पटना पहुँच गयी है.   मंगलवार को Covishild की 54900 Vial पटना लायी गयी. 

राज्य में 16 जनवरी से लोगों को टीका लगाया जायेगा.  पटना हवाई अड्डा पर पुणे से आए टीका को प्राप्त स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे.

 

Chhapra: सामाजिक संस्थान इनरव्हील क्लब छपरा ने समाज सेवा के मासिक कार्यक्रम के अंतर्गत साढ़ा छपरा में मास्क वितरण किया.

साथ ही वैश्विक महामारी कोरोना के प्रति आम लोगों को जागरुक किया गया. क्लब के सदस्यों ने आम जनों को दो गज दूरी तथा मास्क पहनने के प्रति जागरुक किया और कहा कि जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं.

ज्ञात हो कि जुलाई माह से यह कार्यक्रम अनवरत चलता आ रहा है. इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष वीणा सरण , सचिव मधुलिका तिवारी, अपर्णा मिश्रा, रानी सिन्हा आदि उपस्थित थीं.

Chhapra: सारण जिला कबड्डी संघ एवं इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी शाखा सारण के संयुक्त तत्वाधान में इंपीरियल पब्लिक स्कूल में स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर 47वीं  बिहार राज्य जूनियर बालक जोनल कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन हुआ.

आयोजन में पहला मैच मेजबान सारण और गोपालगंज की टीम के बीच हुआ. जिसमे सारण ने गोपालगंज को हरा कर फाइनल के लिए जगह बनाया. वही दूसरे मैच में वैशाली की टीम ने सीवान की टीम को हराया. फाइनल मुकाबला  सारण और वैशाली की टीम के बीच खेला गया जिसमे सारण ने 49-15 से वैशाली की टीम को हरा कर ख़िताब अपने नाम कर लिया.

खेल के बेस्ट रेडर सारण के दीपक कुमार रहें. वही बेस्ट डिफेंडर वैशाली के आदित्य कुमार रहें. चैंपियनशिप के सर्वश्रेष्ठ खिलाडी का ख़िताब राजकुमार सिंह को मिला.     

मैच में निर्णायक की भूमिका सूरज कुमार, कौशलेंद्र कुमार, राकेश सिंह, सुशील सिंह, नीलेश सिंह, नीरज तिवारी, आनंद विकास एवं शिव शंकर ने निभाई.

उक्त अवसर पर सारण जिला कबड्डी संघ के डॉक्टर देव कुमार सिंह, अमरेंद्र सिंह, संयुक्त सचिव पंकज कश्यप, हेमंत सिंह, शेषनाथ गौतम, सतीश कुमार उपस्थित थे.  

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित डीईओ अजय कुमार सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थितराजन कुमार गिरी को इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन जीनत जरीन मसीह के द्वारा बुके व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. साथ ही अति विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित बिहार राज्य कबड्डी संघ के जय शंकर चौधरी रंजीत सिंह, मनोज सिंह को संघ के सचिव डॉ सुरेश प्रसाद सिंह के द्वारा शॉल देकर सम्मानित किया गया.

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई गई.

जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा स्वामी विवेकानंद युवाओं के प्रेरणा स्रोत हैं. स्वामी विवेकानंद ने शिकागो में 7 दिन और 7 रात तक अपनी ओजस्वी वाणी से सभी को मंत्रमुग्ध किया. ऐसे व्यक्ति की आज हम जयंती मना रहे हैं. स्वामी विवेकानंद के बताए रास्ते पर चलकर हीं आज के युवाओं का भविष्य उज्जवल होगा.

जयंती समारोह में जिला महामंत्री शांतनु कुमार, जिला मंत्री सत्यानंद सिंह, जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल, नगर अध्यक्ष सुशील सिंह, किसान मोर्चा के अध्यक्ष बबलू मिश्रा, आईटी सेल के संयोजक निशांत राज, अनूप यादव, विक्की श्रीवास्तव, विनोद कुमार अर्धेन्दु शेखर आदि उपस्थित हुए.

Chhapra: अन्तर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा स्वामी विवेकानंद की जयंती पर उन्हें याद करते हुए राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर मीडिया संस्थानों को स्वामी विवेकानंद सम्मान पत्र दिया. 

इस अवसर पर अध्यक्ष लियो धनंजय ने कहा कि लियो क्लब छपरा सारण समाज सेवा के क्षेत्र में हमेशा से उत्तम कार्य किया है, जिन्हें लोगों तक पहुंचाने में हमें हमेशा मीडिया का सहयोग मिलता रहा है. मीडिया हमारे देश की चौथी स्तंभ है. लोगों को देश और दुनिया से जोड़ने में मीडिया की भूमिका हमेशा मुख्य रही है.

अत: आज महान व्यक्तित्व स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर लियो क्लब ने छपरा में उत्कृष्ट सेवा कार्य करने वाली मीडिया को स्वामी विवेकानंद सम्मान पत्र से सम्मानित करने का काम किया है. साथ ही हम यह उम्मीद करते हैं कि मीडिया का सहयोग हमें हमेशा मिलता रहेगा और लियो क्लब छपरा सारण समाज सेवा के क्षेत्र में हमेशा बेहतर कार्य करते रहेगा.

मौके पर लियो अध्यक्ष लियो धनंजय, लियो क्लब के डिस्टिक चेयर पर्सन कुंवर जायसवाल, डिस्टिक प्रेसिडेंट साकेत श्रीवास्तव, सचिव लियो चंदन सुशांत, लियो प्रकाश, लियो रोहित प्रियदर्शी, लियो सुप्रीम, लियो अविनाश आदि मौजूद रहे.

Chhapra: कोरोना संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बलगरहा गांव का बताया जाता है. उसे बीते दिन सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उसका जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आया था. छपरा सदर अस्पताल में सोमवार की देर शाम उस व्यक्ति की मौत हो गई.

Chhapra: विद्या विहार कॉलेज में सोमवार से रेगुलर क्लास शुरू हो गया.  कोविड-19 के मद्देनजर सभी आवश्यक सावधानी को बरतते हुए कोरोना काल के बाद फिर से क्लास शुरू हुआ. क्लास शुरू होने से पहले मास्क, सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग इत्यादि का विशेष ख्याल रखा गया.

निदेशक सुधाकर भारद्वाज ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण पढ़ाई में जो क्षति हुई है उसको पूरा किया जाएगा. क्लास को रेगुलर चलाते हुए सिलेबस तय समय में पूर्ण किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि सत्र 2020- 21 के लिए नामांकन प्रारंभ हो गया है. बीसीए, वीबीए इत्यादि में छात्र नामांकन ले सकते हैं.