Chhapra: सारण  के पुलिस कप्तान डॉ गौरव मंगला ने जिला में तैनात पुलिस पदाधिकारियों की पदस्थापन किया है।  जिले के 12 थाना के थानाध्यक्ष और 3 ओपी के अध्यक्ष का तबादला किया गया है। 

जिनमें कोपा, खैरा, रसूलपुर, मशरक, तरैया, परसा, दीघवारा, डेरनी, अकीलपुर, अमनौर, यातायात और अनुसूचित जाति/जनजाति थाना के प्रभारियों का तबादला किया गया है। जबकि गौरा, हरिहारनाथ, नगरा ओपी के अध्यक्ष बदले गए हैं।           

जिनमें पु०अ०नि० लालबाबु प्रसाद को कोपा, पु०अ०नि० प्रीति राज को खैरा, पु०अ०नि० प्रभात कुमार को रसूलपुर, पु०अ०नि० राजीव कुमार को मशरक, पु०अ०नि० सुभाष पासवान को गौरा ओपी, पु०अ०नि० आशुतोष कुमार को तरैया, पु०अ०नि० आशुतोष कुमार को परसा, पु०अ०नि० सुजीत कुमार चौधरी  को दिघवारा, पु०अ०नि० रिंकी कुमारी को डेरनी, पु०अ०नि० नित्यानंद सिंह को अकीलपुर, पु०अ०नि० अमरेन्द्र कुमार को अमनौर, पु०अ०नि० कुंदन तिवारी को हरिहर नाथ ओपी, पु०अ०नि० मनीष कुमार को नगरा ओपी, पु०अ०नि० शिव नाथ राम को अनुसूचित जाति/जनजाति थाना और पु०अ०नि० दीपक कुमार को यातायात थाना के थानाध्यक्ष के पद पर पदस्थापित किया गया है। 

पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला ने कहा कि 2018 बैच के एसआइ बिहार पुलिस के फ्यूचर हैं। इन्हे अब जिम्मेवारी संभालनी चाहिए। चुनाव से पूर्व नवपदस्थाना कर नए एसएचओ को अपने थाना क्षेत्र के भौगोलिक एवं सामाजिक स्थिति से भलीभांति अवगत होने का अवसर प्रदान किया गया है ।

     

Chhapra: सारण जिला के दिघवारा थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर और रसूलपुर थाना में पदस्थापित ASI को पुलिस कप्तान गौरव मंगला ने निलंबित कर दिया है।

इस संबंध में पुलिस कार्यालय ने विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि SDPO सोनपुर के प्रतिवेदन में दिघवारा थानाध्यक्ष पर कर्तव्य में लापरवाही का आरोप लगाया गया। आरोप प्रथम दृष्टया सत्य प्रतीत होने के आलोक में पु०अ०नि० राजेश कुमार, थानाध्यक्ष दिघवारा थाना को लाईन हाजिर किया गया है.

साथ ही रसूलपुर थाना में पदस्थापित पु०अ०नि० विजय कुमार यादव का एक Audio Viral होने पर निलंबित किया गया है। वायरल ऑडियो में विजय यादव द्वारा एक महिला से जमीनी विवाद में पैसे की मांग की जा रही होनी प्रतीत होती है। Audio की प्रारंभिक जांचोपरांत आरोप प्रथम दृष्टया सत्य प्रतीत होने के आलोक में पु०अ०नि० विजय कुमार यादव, रसूलपुर थाना को निलंबित किया गया है।

 

पटना, 23 मई (हि.स.)। मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार के 23 जिलों में मंगलवार से 26 मई तक बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। बारिश के साथ आंधी और बिजली गिरने की भी संभावना है।

मौसम विभाग ने सारण, वैशाली, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, सुपौल, अररिया, सहरसा, मधेपुरा में तेज आंधी-बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण सीतामढ़ी और मधुबनी में ओलावृष्टि होने की आशंका है।

राजधानी पटना में आज सुबह से ही काले बादल छाए रहे और हल्की हवा चली। गोपालगंज और मोतिहारी में सुबह-सुबह हुई बारिश के बाद तापमान में गिरावट आई है। मौसम विभाग ने प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में 20-30 किलोमीटर घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना जताई है।

पटना, 23 मई (हि.स.)। नीतीश सरकार की शिक्षक बहाली नियामावली-2023 को लेकर लगातार शिक्षक संघ विरोध कर रहे हैं। इसके पास होने के बाद से ही राज्यभर के 38 जिला मुख्यालयों पर दो बार शिक्षक संघ ने अपना विरोध जताया है।

बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष डॉ. सुरेश प्रसाद राय ने हिन्दुस्थान समाचार से बातचीत में कहा कि अध्यापक नियुक्ति नियमावली-2023 में जो नियुक्ति का प्रावधान किया गया है वह पंचायती राज व्यवस्था में पूर्व से नियुक्त शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों पर लागू नहीं होनी चाहिए। क्योंकि, इसी सरकार के शिक्षक नियोजन नियमावली 2006, 2008 क्रमशः 2020 यथा संशोधित प्रावधानों के तहत उनकी नियुक्ति हुई है।

डॉ सुरेश ने कहा कि दुनिया में ऐसा कोई कानून नहीं है, जिसमें समान पद पर नियुक्त व्यक्ति को फिर किसी अन्य पद्धति के द्वारा उसी पद पर नियुक्त किया जाए। इसलिए बिहार सरकार 2006 से नियुक्त शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों को पहले राज्य कर्मी घोषित करे। इसके बाद लोक सेवा आयोग द्वारा शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया प्रारंभ करे। जिस तरह पदवर्ग समिति ने तथाकथित वेतनमान घोषित किया वह राज्यकर्मी के किसी संवर्ग की वेतन संरचना नहीं है।

डॉ सुरेश ने कहा कि सरकार के इस अविवेकी निर्णय से एक ही विद्यालय में तीन तरह के शिक्षक काम करेंगे जो हास्यास्पद है। यह सरकार अपनी चुनावी घोषणा पत्र से पीछे हट रही है। शिक्षकों को और असंतुष्ट करके संपूर्ण शिक्षा व्यवस्था को ध्वस्त करना चाहती है।

सरकार ने विरोध करने वाले शिक्षकों को दी चेतावनी

बीते 16 मई को बिहार सरकार ने एक अजीबोगरीब आदेश निकाला। इस आदेश के अनुसार अध्यापक नियुक्ति नियमावली के विरोध में आंदोलन करने पर आंदोलनकारी शिक्षकों पर कार्रवाई की जायेगी। बिहार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने इस आशय का पत्र सूबे के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को लिखा है।

पत्र में दीपक कुमार सिंह लिखते हैं कि समाचार पत्रों व सोशल मीडिया के माध्यम से यह समाचार प्रकाशित होते रहते हैं कि वर्तमान में कार्यरत स्थानीय निकाय के शिक्षकों द्वारा नई नियुक्ति नियमावली के विरोध में धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। इस संबंध में यह सुनिश्चित करें कि यदि कोई भी स्थानीय निकाय से नियोजित शिक्षक या अन्य कोई भी सरकारी कर्मी नियुक्ति नियमावली के विरोध में किसी भी प्रकार के धरना प्रदर्शन या अन्य सरकार विरोधी कार्यक्रमों में भाग ले रहे हैं, तो उनके विरुद्ध नियमानुकूल कार्रवाई अविलम्ब सुनिश्चित किया जाए।

क्या है शिक्षक नियमावली -2023

इस नियमावली के तहत अब बिहार में स्कूल शिक्षकों के सभी पदों को सीधी नियुक्ति से भरे जायेंगे। इसके लिए परीक्षा ली जाएगी। परीक्षा लेने की जिम्मेवारी बिहार लोकसेवा आयोग (बीपीएससी) को सौंपी गई है।

शिक्षकों की नियुक्ति के लिए रिक्त पदों के लिए पहले आवेदन पत्र भरना होगा। आवेदन स्वीकृत होने के बाद परीक्षा ली जाएगी। एक अभ्यर्थी अधिकतम तीन बार परीक्षा दे सकता है। इस प्रक्रिया से नियुक्त शिक्षक को राज्यकर्मी का दर्जा मिलेगा। फिलहाल, स्कूलों में कार्यरत नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा पाने के लिए दोबारा परीक्षा देनी होगी।

क्या कहते हैं शिक्षा मंत्री
शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने कहा कि अब शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा दिया जाएगा। आकर्षक वेतन के साथ सभी सुविधाएं दी जाएंगी। जो नियोजित शिक्षक हैं उन्हें बीपीएसएसी के माध्यम से एक परीक्षा पास करनी होगी, फिर वे भी नियमित शिक्षक बन जाएंगे। सवा दो लाख के आसपास अभी शिक्षकों की भर्ती होगी और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में तीसरे और चौथे श्रेणी में 40-50 हजार बहाली होगी।

Chhapra: संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा 2022 का परिणाम घोषित हो गया है। परीक्षा में सारण जिले के मढ़ौरा प्रखंड के बरदहियां निवासी अजय कुमार के सुपुत्र अविनाश कुमार ने 17वां रैंक प्राप्त किया है। 

मोबाइल पर हुए बातचीत में अविनाश के चाचा अक्षय सिंह ने बताया कि वे लोग मूल रूप से सारण के रहने वाले हैं। लंबे समय से उनके पिता अररिया में रहते हैं। बीच बीच में अपने गाँव आते जाते हैं।

अविनाश कुमार के पिताजी कुशल किसान के रूप में खेती बारी कर रहे हैं। वहीं उसकी मां प्रतिमा देवी गृहिणी है। बेटे की कामयाबी से मां पिता के खुशी का ठिकाना नहीं है। अविनाश कुमार ने अपनी दसवीं तक की पढ़ाई फारबिसगंज के श्रीरानी सरस्वती विद्या मंदिर से की थी। जहां उसे 10 सीजीपीए मार्क्स प्राप्त हुए थे। 12वीं की पढ़ाई झारखंड के बोकारो के चिन्मय विद्यालय से की है। जिसमे उन्हें 93.2 फीसदी अंक प्राप्त हुए थे। वहीं आगे इंजीनियरिंग की पढ़ाई पश्चिम बंगाल कोलकाता के यादवपुर विश्वविद्यालय से की है। यूनिवर्सिटी मेडल प्राप्त हुआ था।

इससे पहले अविनाश ने दो बार यूपीएससी की परीक्षा दी थी और यह उसका तीसरा अटेम्प्ट था। यूपीएससी परीक्षा को उन्होंने अपना ध्येय बना रखा था और इसके लिए कोचिंग आदि करने के साथ सेल्फ स्टडी को अपना हथियार बनाया था और किसी भी विषय वस्तु पर लगातार शोध करते रहते थे। अनुतरित प्रश्नों के जवाब को लेकर अपने सीनियर से परामर्श लेने से नहीं हिचकते। उन्होंने यूपीएससी की तैयारी कर रहे छात्रों को विषयवार सिलसिले ढंग से गंभीरतापूर्वक पढ़ने और सेल्फ स्टडी करने की सलाह दी।

उनके अच्छे रैंक प्राप्त करने पर सारण में भी लोगों ने खुशी जताई है. मूल रूप से ग्राम बरदहिया प्रखंड मढ़ौरा के निवासी अविनाश के पिता अजय सिंह का ननिहाल सदर प्रखण्ड के अमर छपरा में परशुराम सिंह के घर है। ननिहाल पक्ष से परशुराम सिंह तथा अन्य परिजन कामेश्वर सिंह, संतोष कुमार, राजीव कुमार,सुजीत कुमार, संदीप कुमार,शशांक और सौरभ ने ख़ुशी जाहिर करते हुए बधाई दी है।

नई दिल्ली, 23 मई (हि.स.)। संघ लोक सेवा आयोग ने मंगलवार को ‘सिविल सेवा परीक्षा 2022’ के नतीजे घोषित कर दिये हैं। इस बार कुल 933 उम्मीदवारों का चयन हुआ है, जिनमें 613 पुरुष और 320 महिलाएं हैं। इनके अतिरिक्त 41 दिव्यांगों का चयन किया गया है। आयोग की ओर से जारी परीक्षा परिणाम के अनुसार शीर्ष चार उम्मीदवार महिलाएं हैं। वहीं शीर्ष 25 में 14 महिलाएं और 11 पुरुष हैं।

पिछले साल जून में सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा का आयोजन किया गया था, जिसमें 11 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। करीब 5.73 लाख उम्मीदवार परीक्षा में बैठे थे। इनमें से 13,090 लिखित (मुख्य) परीक्षा में उत्तीर्ण हुए थे। इनमें से 2,529 परीक्षार्तियों का साक्षात्कार के लिये चयन किया गया था।

इशिता किशोर ने सिविल सेवा परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने वैकल्पिक विषय के रूप में राजनीति विज्ञान और अंतरराष्ट्रीय संबंध के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से अर्थशास्त्र (ऑनर्स) में स्नातक किया है।

दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोड़ीमल कॉलेज से वाणिज्य में स्नातक गरिमा लोहिया ने अपने वैकल्पिक विषय के रूप में वाणिज्य और लेखा के साथ दूसरी स्थान हासिल किया। जबकि आईआईटी, हैदराबाद से सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक (बीटेक) उमा हराथी एन वैकल्पिक विषय के रूप में मानव विज्ञान के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। दिल्ली विश्वविद्यालय के मिरांडा हाउस कॉलेज से स्नातक (बीएससी) स्मृति मिश्रा अपने वैकल्पिक विषय के रूप में जूलॉजी के साथ चौथे स्थान प्राप्त किया है।

शराब मामले में दो गिरफ्तार

इसुआपुर: इसुआपुर थाना पुलिस ने शराब बिक्री को लेकर दो लोगो को गिरफ्तार किया है. गिरफतार दोनों अभियुक्त थानाक्षेत्र के अचितपुर निवासी बबन नट और मुन्ना नट बताए जाते है.

इस संबंध में थानाध्यक्ष मिहिर कुमार ने बताया कि थाना कांड संख्या 237/22 के आलोक में शराब मामले में छापेमारी कर दो लोगों की गिरफ्तारी की गई है. जो अचितपुर निवासी मुन्ना नट एवं बबन नट है.

जिले के दर्जनों परीक्षा केंद्रों पर शिक्षाविद् रामदेव पांडेय मेमोरियल प्रतिभा खोज परीक्षा आयोजित

जलालपुर: शिक्षाविद रामदेव पांडेय मेमोरियल जिलास्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा के प्रथम दिन सारण जिले के दर्जनभर परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित की गई. जिसमे दो हजार से अधिक परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी.

कक्षा 7 -8, कक्षा 9 10 तथा 11वीं से ऊपर के परीक्षार्थियों के लिए कोपा, सम्होता, बनकटा, मुसेहरी, भटवलिया, मैनपुरा, मोहब्बत परसा, साधपुर बल्ली के विभिन्न परीक्षा केन्द्रो मे दो हजार से अधिक परीक्षार्थियों ने शिरकत किया.

वहीं 24 जनवरी को देवरिया, देवरिया हसुलाही, संवरी पुरी टोला, खोरोडीह. मंगोलापुर मठिया, संवरी मठ ,जलालपुर, भटकेसरी, मिश्रवलिया, मझवलिया तथा बनियापुर के बेदौली सहित कई अन्य परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित की जाएगी.

प्रतिभा चयन प्रतियोगिता मे चयनित 150 से अधिक प्रतिभागियों को शिक्षाविद् की पुण्यतिथि 28 जनवरी शनिवार को महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल देवरिया मे आयोजित कार्यक्रम मे सम्मानित करेंगे. आयोजित सम्मान समारोह में जिले के 5 बेस्ट टीचर तथा पांच सामाजिक कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया जाएगा.

इस आशय की जानकारी देते हुए प्रतिभा खोज परीक्षा के आयोजक अखिलेश्वर पांडेय ने बताया कि परीक्षा मे चयनित प्रतिभागियों मे से 50% छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा.

परीक्षा के संचालन में निशांत पांडेय. प्रिंस यादव, दलन यादव, राकेश, अमन, गुड़िया, प्रियेश, चंदन तिवारी, ओमनारायण, कविता, नीतू, धर्मेश, आदित्य, प्रकाश ,खुशबु, ज्योति, काजल, लोकेश, शिवम्, मोहित, लालू, कृष्णा, पिंटू, निखिल, सन्नी, विक्की, गुडू ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

सरस्वती पूजा का आयोजन शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न होगा: जिलाधिकारी

Chhapra: जिलाधिकारी राजेश मीणा की अध्यक्षता में सरस्वती पूजा शांति समिति की बैठक सारण समाहरणालय के सभा कक्ष में आयोजित हुई।

बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि इस वर्ष सरस्वती पूजा का आयोजन 26 जनवरी 2023 को गणतंत्र दिवस के दिन होगा। इसलिए विधि-व्यवस्था संधारण बहुत ही आवश्यक होगा।

जिलाधिकारी के द्वारा उपस्थित पदाधिकारियों को सरस्वती पूजा के शांतिपूर्ण आयोजन हेतु आवश्यक निर्देश देते हुए बताया गया कि सरस्वती पूजा समिति को पूजा के आयोजन हेतु प्रशासन की पूर्वानुमति लेते हुए लाइसेंस प्राप्त करना अनिवार्य होगा। विधि व्यवस्था के संधारण हेतु सारण जिला के सभी थानाक्षेत्रों में संवेदनशील स्थलों को चिन्हित कर सतर्क रहने का निर्देश दिया गया।

चिन्हित स्थलों पर प्रशासनिक सतर्कता के मद्देजनर सभी अनुमण्डल पदाधिकारी, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी को अपने स्तर से इन स्थानों पर दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और बल की प्रतिनियुक्ति करते हुए स्थिति पर पैनी नजर रखने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही सभी अनुमण्डल पदाधिकारी को सुनिश्चित करने को कहा गया कि विवादास्पद स्थलों पर प्रतिमा स्थापित नहीं की जाय।

सभी थानाध्यक्ष को आदेश दिया गया है कि प्रत्येक पूजा समिति को अनुज्ञप्ति देने की अनुशंसा करते समय पूजा समिति एवं उनके सदस्यों की सूची, उनके नाम, पता, मोबाइल नंबर, परिचय पत्र आदि की छायाप्रति थाना पर रखी जाय ताकि शान्ति व्यवस्था बनाए रखने में उनका भी सहयोग लिया जाय सके।

सरस्वती पूजा के अवसर पर डी.जे. का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा। जुलूस में घातक तथा धारदार हथियार ले कर चलने पर प्रतिबंध लगाया गया है।

प्रतिमा स्थापना के उपरांत इनका विसर्जन कराने से पूर्व घाटों को भौतिक सत्यापन करने का निदेश दिया गया। प्रतिमा स्थापना के उपरान्त विभिन्न क्षेत्रों में पूजनोत्सव के पश्चात शान्तिपूर्ण मूर्ति विसर्जन सुनिश्चित करने के लिये पदाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर उन्हें अपने दायित्व निर्वहन करने का आदेश दे दिया गया।

संबंधित पदाधिकारी संबंधित क्षेत्र के थाना, अंचल में भ्रमणशील रह कर अपने क्षेत्र की विधि व्यवस्था पर सतर्क नजर रखेंगे ताकि शान्ति व्यवस्था कायम रहे।

सभी अनुमण्डल पदाधिकारी, अंचल अधिकारी को निर्देश दिया गया है कि जिन नदी घाटों पर प्रतिमा विसर्जन होता है वहां पूर्व में ही प्रशासनिक तैयारी करना सुनिश्चित कर लें।

खतरनाक घाटों की पूर्व से पहचान कर वहां बैरिकेडिंग करने का निर्देश दिया गया। साथ ही नदियों के घाटों पर गोताखोर, बचाव दल की प्रतिनियुक्ति करने को भी निर्देशित किया गया।

जिलाधिकारी के द्वारा सख्त लहजे में निर्देशित किया गया कि सरस्वती पूजा एवं मूर्ति विसर्जन के दौरान अगर असामाजिक तत्वों द्वारा अगर कोई अफवाह सोशल मीडिया पर फैलाई जाती है, तो उनके विरुद्ध निरोधात्मक कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाय।

दिनांक 27 से 31 जनवरी 2023 तक नावों के परिचालन को पूर्ण प्रतिबंधित करने का निदेश दिया गया। थाना वार तैयारियों की सघन समीक्षा की गई। सभी तैयारियां ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।

असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, सारण को निदेश दिया गया है कि विसर्जन वाले सभी महत्वपूर्ण नदी घाटों पर चिकित्सक और एम्बुलेन्स की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें।

संबंधित अनुमण्डल पदाधिकारी एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी अपने अनुमण्डल क्षेत्र की विधि व्यवस्था के संपूर्ण प्रभार में रहेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि त्योहार शान्तिपूर्ण ढंग से संपन्न हो जाय और विधि व्यवस्था की समस्या नहीं उत्पन्न होने पाये।

वरीय दण्डाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों को आदेश दिया गया कि क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रह कर विधि व्यवस्था की स्थिति पर सतर्क नजर रखेंगे और किसी भी आकस्मिक स्थिति में त्वरित कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।

इस अवसर पर जिला नियंत्रण कक्ष- 06152-242444 कार्यरत रहेगा जिसके वरीय प्रभार में डा० गगन, अपर समाहर्त्ता, सारण- 9473191268 और सौरभ जायसवाल पुलिस उपाधीक्षक, मुख्यालय, सारण- 8544428112 रहेंगे।

बैठक में पुलिस अधीक्षक सारण डॉ गौरव मंगला,उप विकास आयुक्त सारण अमित कुमार,अपर समाहर्त्ता सारण डॉ गगन, एवं जिलास्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

जबकि वीडियों काफ्रेंसिंग के माध्यम सेअनुमंडल, नगर निकाय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी, सभी थाना प्रभारी जुड़े हुए थे।

समाहरणालय में शोक सभा का आयोजन

Chhapra: जिला योजना पदाधिकारी सारण, विधान चन्द्र राय के दिनांक 21 जनवरी 2023 को असामयिक निधन पर पूरा जिला प्रशासन हतप्रभ है।वे कुछ दिनों से बीमार थे।

हँसमुख, मिलनसार, प्रशासनिक दक्षता से लैस पदाधिकारी के असामयिक निधन पर जिला पदाधिकारी सारण राजेश मीणा ने दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि इस घटना से वे स्तब्ध है। स्वर्गीय विधान चन्द्र राय के आत्मा की शांति हेतु समाहरणालय परिसर में शोक सभा का आयोजन किया गया।

शोक सभा में समाहरणालय सारण के सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं कर्मीगण ने मौन धारण कर उनकी आत्मा के शांति हेतु सामूहिक प्रार्थना की।

छपरा के रास्ते अजमेर के लिए 26 जनवरी को चलेगी स्पेशल ट्रेन, यहां देखें समय सारणी

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा अजमेर में लगने वाले उर्स मेला के अवसर पर रेल यात्री जनता की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 05285/05286 बरौनी -अजमेर- बरौनी विशेष गाड़ी का संचलन किया जायेगा। गाड़ी संख्या 05285 बरौनी -अजमेर 26 जनवरी 2023 (गुरुवार ) को तथा 05286 अजमेर – बरौनी 31 जनवरी 2023 (मंगलवार ) को एक फेरे में संचालित किया जायेगा.

इस गाड़ी में यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा.

गाड़ी संख्या 05285 बरौनी -अजमेर 26 जनवरी,2023 गुरुवार को बरौनी से 06 :30 बजे प्रस्थान कर, समस्तीपुर से 07 :40 बजे, मुजफ्फरपुर से 08 :35 बजे,हाजीपुर से 10:15 बजे, सोनपुर से10 :30 बजे, छपरा 12 :30 बजे,बलिया से 14 :05 बजे, फेफना से14:32 बजे, रसड़ा से 15:00 बजे, इंदारा से15:30 बजे, मऊ से 16 :00 बजे, मुहम्मदाबाद से 16:27 बजे, आजमगढ़ से 17:15 बजे, सराय मीर से 17:40 बजे, खोरसाना रोड से 17:55 बजे, शाहगंज से 19:30 बजे, फैजाबाद से 21:30 बजे, बाराबंकी से 23:45 बजे, दूसरे दिन लखनऊ से 00:35 बजे, कानपूर से 03:05 बजे, इटावा से 04:20 बजे, टूंडला से 06:15 बजे,आगरा फोर्ट से 07:30 बजे, बयाना से 09:05 बजे, गंगापुर सिटी से 10:10 बजे, सवाईमाधोपुर से 11:55 बजे, दुर्गापुरा से 14:30 बजे,जयपुर 15:00 बजे, फुलेरा से 15:47 बजे, किसानगढ़ से 16:29 बजे,मदार से 17:00 बजे छूटकर 17:15 बजे अजमेर पहुँचेगी.

वापसी यात्रा में गाड़ी संख्या 05186 अजमेर – बरौनी विशेष गाड़ी का संचलन 31 जनवरी 2023 मंगलवार को अजमेर से 07:30 बजे प्रस्थान कर मदार से 07:50 बजे, किसानगढ़ से 08:05 बजे, फुलेरा से 08:49 बजे,जयपुर से 09:50 बजे, दुर्गापुरा से 10:00 बजे, सवाईमाधोपुर से 12:20 बजे, गंगापुर सिटी से 13:15 बजे, बयाना से 15:10 बजे, आगरा फोर्ट से 17:15 बजे, टूंडला से 18:20 बजे, इटावा 19:42 बजे, कानपूर से 21:35 बजे,लखनऊ से 23:30 बजे छूटकर दूसरे दिन बाराबंकी से 00:37 बजे, फ़ैजाबाद से 03:50 बजे, शाहगंज से 05:35 बजे, खोरासन रोड से 06:12 बजे, सरायमीर से 06:24 बजे,आजमगढ़ से 07:00 बजे, मुहम्मदाबाद से 07:22 बजे,मऊ से 07:50 बजे,इंदारा से 08:04 बजे, रसड़ा से 09:07 बजे, फेफना से 09:30 बजे,बलिया से 10:00 बजे,छपरा से 11:15 बजे, सोनपुर से 12:15 बजे, हाजीपुर से 12:30 बजे, मुज्जफरपुर 13:25 बजे, समस्तीपुर 14:25 बजे छूटकर 16:00 बजे बरौनी पहुँचेगी.

इस गाड़ी की संरचना में एस एल आर 02 कोच, साधारण द्वितीय श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 15 कोच, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01कोच सहित कुल 23 कोच लगाए जायगे.

इसुआपुर के सहवा नहर के समीप बंधन बैंक कर्मचारी से लूट, रुपए के साथ बैग छीना

Isuapur: थाना क्षेत्र के सहवा नहर के समीप बंधन बैंक के कर्मचारी से बाइक सवार अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी है. वही लूट की रकम 30530 रुपए बताई जा रही है.

मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि बंधन बैंक कर्मी आरओ मुकेश कुमार कलेक्शन के बाद ऑफिस आ रहा था. इसी बीच सहवा नहर के समीप दो बाइक सवार 4 अपराधियों ने कर्मी से राशि रखा बैग लूट लिया. बैग में कर्मी का टैब और अन्य कागजात भी थे.

घटना में लूट की राशि करीब 30 हजार 530 रुपए बताई जा रही है. फिलहाल मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस कर्मी के साथ पूछताछ के बाद जांच में जुट गई है.