Chhapra: आरएसए के संयोजक विवेक कुमार विजय ने कहा कि जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा लॉक डाउन के बाद अपने शेष परीक्षाएं एवं नामांकन कराने का मॉडल मैं बदलाव करें. विश्वविद्यालय परीक्षा केंद्र अधिक से अधिक बढ़ाने का प्रयास करें. इसके लिए हाई स्कूल एवं इंटर कॉलेजों को भी ले लें. प्रश्न पत्रों की संख्या कम कर के 5 या 6, प्रश्नों के स्थान पर केवल 4- 3 प्रश्नों का ही हल करने, प्रश्न पत्र हल करने के समय में भी कटौती करके 2 घंटे ही मात्र रखें.

उन्होने कहा कि परीक्षा दो पालियो के जगह तीन पालियो में आयोजन करें. इन सारे विकल्पों पर विचार करके जल्द से जल्द लॉक डाउन खत्म होने के बाद परीक्षा का आयोजन कराया जाए, ताकि सत्र नियमित हो सके. नए सत्र में नामांकन हेतु सारी प्रक्रिया ऑनलाइन कराते हुए. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए छात्र छात्राओं को महाविद्यालय नहीं बुलाया जाए. बल्कि ऑनलाइन वेरिफिकेशन ही कर लिया जाए. स्नातक स्तर पर प्रथम खंड एवं द्वितीय खंड के छात्र छात्राओं को प्रोन्नत कर स्नातक तृतीय खंड में नामांकन लेने का आदेश दे देना चाहिए. विश्वविद्यालय प्रशासन को ताकि सोशल डिस्टेंस का पालन भी हो सके.

Chhapra: आर एस ए संगठन के कार्यकर्ताओं के द्वारा JPM महाविद्यालय के गेट पर प्रदर्शन किया गया. उसके बाद पुतला दहन किया गया. प्रदर्शन एवं पुतला कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संगठन की विश्वविद्यालय छात्रा प्रमुख निशा कुमारी उर्फ रिशु राज ने कहा कि स्नातक प्रथम खंड नामांकन के मेघा सूची में भारी गड़बड़ी की गई है. कम नंबर वाले छात्रों का मेघा सूची में नाम आ गया है और उससे ज्यादा नंबर वाले छात्रों का नहीं आया है. जीरो नंबर वाले का मेघा सूची में नाम है और 70% मार्क्स लाने वाले उस विषय में उस छात्र का मेघा सूची से नाम गायब है.

इसे संगठन बर्दाश्त नहीं करेगी. पिछले दिनों जिस तरह से पीजी आरसी में नियम के विपरीत डिसीजन लिए गए. यह दर्शाता है कि यहां के छात्रों को उच्च शिक्षा से वंचित करने के लिए वर्तमान विश्वविद्यालय प्रशासन कार्य कर रहा है. पीजी आरसी की बैठक में सरेआम शिक्षक विभागाध्यक्ष को कुलपति ने बाहर कर दिया और उस बैठक में 50 से अधिक शिक्षक भाग ले रहे थे और शिक्षक गुहार लगाते रह गया और किसी शिक्षक ने रोकने का प्रयास नहीं किया. इससे पता चलता है कि किस तरह से कुलपति हिटलर शाही विश्वविद्यालय में चला रहे हैं.

संगठन का स्पष्ट मानना है कि विश्वविद्यालय में जो भी काम होगा नियम कानून से होगा. नियम के विपरीत अगर कार्य होगा तो संगठन विरोध करेगी और हर स्तर पर विरोध करेगी. चाहे इसके लिए जो कुर्बानी देना पड़े. आंदोलन स्थल से संगठन विश्वविद्यालय को कहना चाहता है कि स्नातक प्रथम खंड मेघा सूची में सुधार करें पीजी आरसी में लिये गए गलत निर्णय को तुरंत वापस हो.

शिक्षक से दुर्व्यवहार मामले में कुलपति माफी मांगे. कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संगठन के संयोजक विवेक कुमार विजय, महासचिव विशाल सिंह, विश्वविद्यालय प्रवक्ता विकास सिंह समेत संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ता आंदोलन में उपस्थित थे.

Chhapra: आरएसए के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को जय प्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति का पुतला फूंका. कार्यककर्तक़ों का आरोप था कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर सत्र 2016- 18 में नामांकन के नाम पर बेतहाशा फीस बढ़ोतरी कर आर्थिक शोषण किया जा रहा है.

स्नातकोत्तर कला, कॉमर्स, मानविकी संकाय में नामांकन के लिए पहले ₹710 लगता था. वहीं साइंस संकाय में ₹910 लगता था. लेकिन विश्वविद्यालय ने कला, मानविकी, कॉमर्स संकाय में नामांकन के लिए 2220 रुपया कर दिया गया है. साइंस संकाय में 4050 रुपया कर दिया गया.

कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर सारण प्रमंडल के गरीब छात्रों को उच्च शिक्षा शिक्षा से वंचित करने की साजिश करार दिया है. विश्वविद्यालय प्रशासन जिस मिसलेनियस के नाम पर अवैध वसूली कर रहा है उसे तुरंत वापस ले अन्यथा यहां के गरीब छात्रों के द्वारा आर्थिक शोषण के खिलाफ इतना बड़ा आंदोलन होगा.

पुतला दहन कार्यक्रम में संगठन के संयोजक विवेक कुमार विजय, विशाल सिंह, गुलशन यादव, रणवीर सिंह समेत कार्यकर्ता उपस्थित थे. जानकारी संयोजक विवेक कुमार विजय ने दी.

Chhapra:आर एस ए द्वारा जयप्रकाश विश्वविद्यालय के दूरस्थ विभाग में संगठन के कार्यकर्ताओं के द्वारा कारगिल विजय दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान शहीद जवान अमर रहे के नारों से पूरा कैंपस गूंज उठा. संगठन के कार्यकर्ताओं के द्वारा भारत माता के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्जित करके शहीद जवानों के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया. संगठन के कार्यकर्ताओं के द्वारा कारगिल विजय दिवस के अवसर पर खूब पटाखे फोड़े गए एवं मिठाई बांटे गए.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संगठन के संयोजक विवेक कुमार विजय ने कहा कि 19 साल पहले आज ही की दिन 26 जुलाई 1999 को भारत ने कारगिल युद्ध में विजय हासिल की थी. करीब दो महीने तक चला कारगिल युद्ध में भारतीय सेना के साहस और जांबाजी का ऐसा उदाहरण है जिस पर हर देशवासी को गर्व होना चाहिए. संगठन महासचिव विशाल सिंह ने कहा कि करीब 18 हजार फीट की ऊंचाई पर कारगिल में लड़ी गई इस जंग में देश ने लगभग 527 से ज्यादा वीर योद्धाओं को खोया था. वहीं 1300 से ज्यादा घायल हुए थे. इस अदम्य साहस को हम नमन करते हैं.

कार्यक्रम में प्रमुख रुप से राम जयपाल महाविद्यालय छपरा के छात्र संघ के अध्यक्ष मनीष कुमार सिंह, साइंस फैकल्टी के काउंसिल मेंबर चंदन सिंह, प्रमेंद्र सिंह, परमजीत सिंह, राजकुमार सिंह, अमरेंद्र कुमार आदि शामिल रहे.

Chhapra: आर एस ए एवं छात्र संघ इकाई राम जयपाल महाविद्यालय छपरा के द्वारा अनिश्चितकालीन अनशन प्रारंभ किया गया. अनशन के कुछ समय बाद JPU के पदाधिकारी छात्रों से मिलने पहुंचे. जिसके बाद JPU प्रशासन के द्वारा लिखित आश्वासन के बाद छात्रों ने अनशन तोड़ दिया. विवि पदाधिकारियों ने जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया.

इससे पूर्व रामजयपाल महाविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि स्नातक प्रथम खंड सत्र 2015 -16 में अवैध वसूली के खिलाफ अनिश्चितकालीन अनशन प्रारंभ किया गया है.


उन्होने बताया कि स्नातक प्रथम खंड के परीक्षा प्रपत्र भरने में ₹420 लेना है, लेकिन महाविद्यालय में ₹550 प्रति छात्रों से अवैध राशि वसूला जा रहा है. इसके पहले प्रिंसिपल से वार्ता में 2 दिन पहले ही परीक्षा विभाग के द्वारा निर्धारित शुल्क लेने की बात पर सहमति बनी थी. लेकिन आज जैसे ही महाविद्यालय खुला छात्र भटक रहे थे. उसके बाद छात्रों के द्वारा विरोध प्रदर्शन प्रारंभ किया गया.

उन्होने कहा कि महाविद्यालय के प्रिंसिपल पुरानी वार्ता से पलटते हुए प्रत्येक छात्रों से ₹550 लेने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया. इसके बाद संगठन एवं छात्र संघ इकाई राम जयपाल महाविद्यालय छपरा के द्वारा अनिश्चितकालीन अनशन प्रारंभ कर दिया गया है. जब तक निर्धारित शुल्क लेने का नोटिफिकेशन जारी नहीं होगा, तब तक अनशन जारी रहेगा.

अनशन को संबोधित करते हुए काउंसिल मेंबर संगठन के विश्वविद्यालय अध्यक्ष अर्पित राज गोलू ने कहा कि कुलपति के निर्देश पर प्रत्येक में महाविद्यालयों के प्रिंसिपलों के द्वारा छात्रों से अवैध वसूली किया जा रहा है. छात्रों का आर्थिक शोषण किसी भी कीमत पर संग़ठन नहीं होने देगी चाहे इसके लिए जो कुर्बानी देना पड़े. अनिश्चितकालीन अनशन कार्यक्रम में संगठन के संयोजक विवेक कुमार विजय छात्रसंघ महाविद्यालय के अध्यक्ष मनीष कुमार, पृथ्वी चंद विज्ञान महाविद्यालय छात्र संघ अध्यक्ष आशीष कुमार उर्फ गुलशन यादव, महाविद्यालय संयुक्त सचिव पुनम कुमारी, रूपेश कुमार, संगठन महासचिव विशाल सिंह, परमजीत कुमार, प्रमेंद्र कुमार समेत सैकड़ों कार्यकर्ता अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे हुए हैं.

Chhapra: आर एस ए के कार्यकर्ताओं के द्वारा नगर पालिका चौक पर जय प्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर डॉ हरिकेश सिंह का पुतला दहन किया गया. मालूम हो कि गुरुवार को स्नातक सत्र 13-16 का परीक्षा प्रपत्र भरने की तिथि पर रोक लगाने के खिलाफ पुतला दहन किया गया. पुतला दहन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संगठन के संयोजक विवेक कुमार विजय ने कहा कि विश्वविद्यालय समस्या के समाधान के लिए कार्य नहीं कर रहा है बल्कि समस्या को और उल जाने के लिए कार्य कर रहा है.

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन जब राज्य सरकार को पत्र भेजता है कि राज्य सरकार द्वारा निर्धारित सीट से अधिक नामांकित छात्र है. जिनका पंजीयन हम लोगों ने कर लिया है. उनका परीक्षा लेने के लिए आदेश मांगा जाता है तब राज्य सरकार बोलती है कि आप विषय वार कितनी सीट बढ़ोतरी है. उसकी सूची उपलब्ध कराई जाए विश्वविद्यालय प्रशासन यही फेल कर जाती है. विश्वविद्यालय प्रशासन के पास कोई डाटा ही नहीं है कि राज्य सरकार से निर्धारित सीट से कितने अधिक नामांकित छात्र हैं.

विश्वविद्यालय अध्यक्ष अर्पित राज गोलू ने कहा कि कुलपति जब आए थे तो उन्होंने कहा था कि कि विश्वविद्यालय में अनेक शोध संस्थान खुलेंगे जबकि शोध संस्थान तो भूल ही जाइए जो पहले से ही जो इमारत है उसको बर्बाद करने के लिए इमानदारी से प्रयास कर रहे है. इस विश्वविद्यालय में शैक्षणिक अराजकता चरम पर है. विश्वविद्यालय प्रशासन जल्द से जल्द फार्म भरने की घोषणा करें साथ ही साथ स्पेशल सिंडिकेट और सीनेट की बैठक बुलाकर स्नातक सत्र 15 -16, 16- 17 ,17 -18 को जीरो सेशन करते हुए फार्म भरने की घोषणा जल्द से जल्द करें. स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर एवं तृतीय सेमेस्टर का फार्म भरने का डेट तुरंत घोषित की जाए एवं प्री पीएचडी कोर्स वर्क नामांकन लेने की तिथि की घोषणा की जाए अन्यथा संगठन मजबूरी में सारे पदाधिकारियों को ताला में बंद करेगा. कार्यक्रम में प्रमुख रुप से परमजीत कुमार सिंह, परमेंद्र सिंह, सुधांशु ठाकुर, चुनमुन रजक, विवेक, रवि, सिद्धांत, अमित, पुनीत समेत अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

छपरा: छात्र संगठन RSA के स्थानीय कार्यालय में रविवार को बैठक आयोजित किया गया. बैठक में विश्वविद्यालय अध्यक्ष अर्पित राज (गोलू) ने छात्र हितों को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय इकाई का विस्तार किया. advertisement 1

जिनमे नए छात्रों को संगठनों के दायित्व को सौंपा गया. आनंद कुमार गुप्ता, मकसूद आलम और अजय कुमार को विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष, रवि कुमार सिंह को प्रधान सचिव, विकास यादव को सचिव, पिंकी कुमारी को छात्रा प्रमुख एवं वेद प्रकाश कुमार को प्रवक्ता घोषित किया गया.

दाउदपुर: RSA के द्वारा नन्दलाल सिंह कॉलेज, दाउदपुर में गुरुवार को संगोष्ठी का आयोजन को किया गया. ‘बिहार के रेंगते उच्च शिक्षा में छात्रों की भूमिका’ विषयक संगोष्ठी का उद्घाटन कॉलेज के प्राचार्य डॉ के पी श्रीवास्तव ने किया.

संगोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्यवक्ता विश्वजीत सिंह चंदेल ने कहा कि बिहार में उच्च शिक्षा बर्बाद हो गयी है. इसे सही करने की कोशिश की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत कर उच्च शिक्षा को गति दी जा सकती है. RSA (2)

वही कार्यक्रम के उद्घाटनकर्त्ता सह कॉलेज के प्राचार्य डॉ के पी श्रीवास्तव ने कहा कि जिस दिन से छात्र महाविद्यालय में पढाई करने आने लगेंगे उच्च शिक्षा पटरी पर आ जाएगी.  संगोष्ठी को डॉ कमल, राम सागर यादव, डॉ रामफेर आदि ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर सौकड़ो छात्र उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन भूषण सिंह तथा मंच संचालन मनीष पांडे ने किया.