Chhapra: छपरा मंडल कारा में बंद 50 कैदियों के बीच आज रोटरी क्लब ने चश्मा का वितरण किया. इन 50 कैदियों की जांच पूर्व में रोटरी क्लब द्वारा ही की गई थी. जिसमें इन कैदियों में दृष्टि दोष पाया गया था. जिसके बाद रोटरी क्लब ने इन कैदियों को जांच के पश्चात आज चश्मा प्रदान किया.

चश्मा मिलने के बाद बंदी खुश नजर आ रहे थे. क्योंकि अधिकांश कैदी ठीक से देख नहीं पाते थे. इस दौरान छपरा मंडल कारा में मंगलवार को एक समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी नूर सुलताना मौजूद रही.

इस मौके पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने कार्यक्रम की काफी सराहना की और कहा कि रोटरी क्लब मानवता की सेवा करने वाला अग्रणी संस्थान है और कैदियों को चश्मा देकर रोटरी क्लब ने अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन किया है.

इस मौके पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉ. बी.के सिन्हा और सचिव अमरेंद्र कुमार सिंह के साथ सुरेश प्रसाद सिंह, डॉ. ए पी गौड़, सुमेश कुमार, सुनील कुमार, एडवोकेट पूर्णेन्दु रंजन, एडवोकेट मनोज कुमार मौजूद थे. अतिथियों का स्वागत जेल के उपाधीक्षक अजय कुमार ने किया.

छपरा: रोटरी क्लब छपरा द्वारा गुरुवार को शहर के ही एक निजी स्कूल में 15 फलदार, फूलदार एवं छायादार पौधे लगाए गये. इस अवसर पर मुख्य अतिथि व क्लब के गवर्नर डॉ राकेश प्रसाद ने स्कूली बच्चों व शिक्षको को संबोधित करते हुए कहा कि मनुष्य को अपने जीवन काल मे ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाने के प्रति बचनबद्ध होना चाहिए. बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना होगा. उन्होंने बच्चों से अपने जन्मदिन पर कम से कम 10 पौधें लगाकर संरक्षण करने की अपील की.

वहीं अध्यक्ष डॉ दीप्ति सहाय ने कहा कि पौधें इस धरा के लिए अनमोल धरोहर है. हम सब को इसे बचाने का संकल्प लेना होगा. हम सभी को हर शुभ अवसर पर उपहार में पौधे देने की संस्कृति को विकसित करना होगा. अगर प्रत्येक व्यक्ति कम से कम 10 पौधों को संरक्षित करे तो पर्यावरण का संतुलन बना रहेगा. 

सचिव पुनितेश्वर ने कहा कि क्लब का मुख्य उद्देश्य हर परिसर को हरा परिसर बनाने का है. कार्यक्रम के पूर्व प्राचार्या सिस्टर मधु द्वारा सभी सदस्यों का का स्वागत किया. इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष शहज़ाद आलम के अलावा अन्य कई सदस्य भी उपस्थित थे.

छपरा: रोटरी क्लब छपरा के द्वारा सोमवार को 43वें इंस्टालेशन सह शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान रोटरी ने समाज और शिक्षा में योगदान के लिए छह शिक्षकों को सम्मानित किया.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रोटरी के वर्ष 2016-17 के अध्यक्ष डॉ सरोज कुमार वर्मा ने क्लब के भविष्य की योजनाओं से उपस्थित लोगों को अवगत कराया.

उन्होंने कहा कि शुरू से ही समाजसेवा करने की उनकी इच्छा रही जिसे रोटरी के साथ जुड़ कर दिशा देने का प्लेटफार्म मिला है. उन्होंने कहा कि रोटरी के दो प्रोजेक्ट महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट्स कुचायकोट में स्थित आँख अस्पताल और महिलाओं को स्वाबलंबी बनाने के लिए सहेली योजना को नई गति प्रदान करने की उनकी योजना है.

रोटरी द्वारा गोद लिए गए गाँव रामनगर में पीने के लिए स्वच्छ जल और शौचालय मुहैया कराना भी प्राथमिकताओं में शामिल है.

कार्यक्रम को मुख्य अतिथि डीजीएन कुमार प्रसाद सिन्हा ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर दो अवकाश प्राप्त शिक्षाकों को भी सम्मानित किया गया. जिनमें राजेन्द्र कॉलेज के पूर्व भौतिकी विभागाध्यक्ष डॉ अनिल कुमार और पहाड़ीचक, सोनपुर के शिक्षक महेश प्रसाद शामिल है.

कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष डॉ शहजाद आलम, सचिव विजय नंदन प्रसाद, पूर्व सचिव आशा शरण, डॉ मृदुल शरण, डॉ एच के वर्मा समेत कई लोगों ने संबोधित किया. मंच संचालन ई. अमरेश मिश्र और धन्यवाद ज्ञापन सुरेश प्रसाद सिंह ने किया.