Chhapra: शहर से सटे न्यू बायपास सड़क का मेथावलिया चौराहा इन दिनों हादसों का केंद्र बनता जा रहा है. चार दिशाओं से इस चौराहे पर आने वाले वाहनों में टकराव अब आम बात होने लगी है.जिसमे वाहनों की क्षति के साथ साथ लोगो की मौत भी हो जा रही है. छपरा बायपास और छपरा मढ़ौरा मुख्य पथ के बीच बने इस चौराहे पर किसी सड़क मार्ग पर दिशा निर्देश नही लगा है, जिससे वाहन चालकों को यह पता चले कि आगे चौराहा है. जिससे वह सतर्क हो जाये और सावधानी पूर्वक इस चौराहे को पार कर सकें.

इसे भी पढ़ें:सारण: सड़क पर मई में दिखा रफ़्तार का कहर, दुर्घटनाओं में गयी 44 लोगो की जान

इसे भी पढ़ें: सड़क हादसे में घायल लोगों की करें मदद, बनाया Video तो मामला होगा दर्ज

जिला प्रशासन द्वारा कुछ दिनों पूर्व शहर में जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए पुलिस पिकेट बनाकर वाहनों के शहर में प्रवेश पर रोका जा था जिससे उस दौरान दुर्घटना नही हो रही थी. लेकिन इस सड़क पर पुनः परिचालन प्रारम्भ होने के बाद से यहां दुर्घटनाओं का तांता लगा हुआ है.

एक माह के अंतराल में अब तक इस चौराहे पर एक दर्जन से अधिक बड़े वाहनों की आपस मे टक्कर हो चुकी है. वही एक दर्जन से अधिक समान लदे बड़े वाहन अनियंत्रित होकर पलट चुके है. जिससे समान और वाहन दोनों की क्षति हुई है. लेकिन जिला प्रशासन पूरी तरह अनभिज्ञ है.

विगत दिनों मेथावलिया चौराहे पर दो बड़ी घटनाएं हुई. जिनमे एक पिकअप वैन पर सवार ऑर्केस्ट्रा पार्टी की गाड़ी टकराव के बाद पलट गई जिसमें कई लोग घायल हो गए. वही हाल ही में ईद की पूर्व संध्या दो ट्रकों की आपस मे टक्कर के बाद एक ट्रक में आग लग जाने से ट्रक के अंदर जलने से खलासी की मौत हो गयी.वही दूसरी ट्रक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.

छपरा मढ़ौरा पथ और न्यू बायपास सड़क पर दोनों ही तरफ से तेज गति से वाहन आती है. छपरा मढौरा-मशरख सड़क पर पूरे दिन सवारी बसों का परिचालन होता है तो वही बायपास सड़क पर सवारी और ट्रक का परिचालन होता है. प्रतिदिन चलने वाले वाहन के चालक को इस चौराहे के पता है, लेकिन अंजान और लंबी दूरी वाले वाहन चालक इस चौराहे पर तेजी से आते है और दुर्घटना का शिकार हो जा रहे है.

सबसे ज़्यादा दुर्घटना रात के समय हो रही है जब गाड़ी की स्पीड ज्यादा होती है और अचानक इस चौराहे को पार करने के दौरान वाहन चालक या तो टक्कर मार देते है या फिर अनियंत्रित होकर पलट जाते है. समय रहते अगर जिला प्रशासन द्वारा अगर इस चैराहे के चारो सड़क पर दिशा सूचक बोर्ड या फिर अन्य निर्देश का बोर्ड नही लगाता है तो निश्चित तौर पर कोई बड़ी घटनाएं घट सकती है.

Chhapra: घर से कोचिंग के लिए निकली छात्रा को बोलेरे ने रौंद दिया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना मकेर थाना क्षेत्र के फुलवाड़िया पंचायत के समीप की है. बताया जा रहा है कि पूरे छपरा की 15 वर्षीय प्रतिमा कुमारी अपनी चचेरी बहन के साथ साइकल से कोचिंग करने जा रही थी. तभी तेज रफ्तार बोलेरो ने प्रतिमा को पीछे से रौंद दिया. इन दौरान प्रतिमा बोलेरो के नीचे चली गयी और 1 किमी तक बोलेरो के नीचे की घिसटती रही. तब भी ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी. कुछ दूर जाने के बाद वह वह काफी दूर जा गिरी. इस दौरान मौके पर ही उसकी मौत हो गयी.

हालांकि प्रतिमा का साइकल बोलेरो के बम्पर मे फंसा रहा. 4 किमी दूर सोनहो टोल प्लाजा पर तैनात कर्मियों ने बोलेरो को पकड़ कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया. घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया.

Chhapra: छपरा मुजफ्फरपुर पथ पर शनिवार की सुबह एक अनियंत्रित ट्रक पलट गया. हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. मिली जानकारी के अनुसार गरखा बाईपास के समीप ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया. जिससे वही पलट गया.

गनीमत यह रही कि उस समय सड़क पर आस पास कोई अन्य वाहन नहीं थे. वरना जान माल नुकसान भी हो सकता है. वहीं ट्रक ड्राइवर को हल्की फुल्की चोटे आयी हैं. ट्रक पर धान के बोरे लदे हुए थे. जिसे पूर्णिया से खरीद कर उत्तर प्रदेश के एक जिले में ले जाया जा रहा था.

Chhapra: सोमवार की शाम ज़िले के रिवीलगंज थाना क्षेत्र के छपरा-कोपा मुख्य पथ पर देवरिया गांव के समीप दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर हो गई. इस भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक विकी कुमार जलालपुर थाना क्षेत्र के भटकेसरी गांवका निवासी जोगिंदर कुमार सिंह के पुत्र बताया जा रहा है. वहीं दूसरा मृतक कोपा थाना क्षेत्र के चैनपुर निवासी मोहन प्रसाद का पुत्र 17 वर्षीय मिथलेश कुमार बताया जा रहा है. मिथलेश अपनी चचेरी बहन को मैट्रिक परीक्षा दिलाकर वापस लौट रहा था. इस घटना में मिथिलेश की बहन लालती कुमारी और विकी के चाचा हरेंद्र कुमार सिंह भी बुरी तरह घायल हो गए. घायलों को आसपास के लोगों ने छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया जहां. उसका इलाज चल रहा है. घटनास्थल पर पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया.

शादी का कार्ड बांट कर लौट रहा था विकी वहीं अपनी बहन को मैट्रिक परीक्षा दिला कर वापस घर जा रहा था मिथलेश

प्राप्त जानकारी के जलालपुर थाना क्षेत्र के भटकेसरी गांव निवासी हरेंद्र कुमार सिंह बाइक से अपने भतीजे विकी के साथ शादी का कार्ड बांटने निकले थे. वहीं मिथलेश अपनी चचेरी बहन को परीक्षा दिलाकर बाइक से वापस घर जा रहा था. इसी दौरान देवरिया गांव के समीप उनकी टक्कर हो गई .जिसमें विकी और मिथिलेश की मौत हो गई. इस घटना में हरेंद्र और लालती गंभीर रूप से घायल हैं. जिनका इलाज छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है.

 

Mashrak: जिले के मशरक थाना क्षेत्र के हनुमानगंज लाईन होटल के समीप सड़क दुर्घटना में एक मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गयी. मृतक की पहचान मोतिहारी जिले के रघुनाथपुर निवासी सुदामा भगत के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलने पर परिजनों ने बताया कि सुदामा अपने ससुराल गौरा बाज़ार आए थे. वहीं से अपनी पुत्री की शादी के लिए वो लड़का देखने गए थे.

इसी बीच वापस लौटते समय अज्ञात वाहन से उनकी टककर हो गयी. जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. घटना के बाद सोमवार की सुबह शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

Chhapra: जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं ने अब तक सैकड़ों लोगों को मौत की नींद सुला दी है. आए दिन जिले में कहीं न कहीं सड़क हादसे हो रहे हैं. सबसे ज्यादा 2 पहिया वाहन चालक सड़क हादसों का शिकार हो रहे हैं. फिर भी लोग वाहन चलाते समय सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक नहीं हो रहे हैं. हमारी थोड़ी सी समझदारी हमें इन हादसों का शिकार होने से बचा सकता है.
वाहन चलाते इन बातों का रखें ध्यान: 

बिना हेलमेट एवं सीट बेल्ट के गाड़ी ना चलायें. नाबालिग को बिल्कुल न चलाने दें. तेज रफ्तार से गाड़ी बिल्कुल ना चलायें. गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग ना करें अगर बात करनी है तो गाड़ी को साइड में खड़ी करके बात करें. अगर सड़क पर कहीं गाड़ी पार्क करते हैं तो गाड़ी को पूरी तरह बायें दबाकर पार्क करें ताकि अन्य वाहन आसानी से पास हो सकें.

ये वही छोटी छोटी बातें हैं जिनका वाहन चलाते समय ख्याल रखकर किसी अनहोनी से बचा जा सकता है. एक बात बिल्कुल मत भूलीये जब भी आप घर से निकलते हैं तो घर में कोई आपके वापस आने का भी इंतजार करता है.

Manjhi: रविवार को माझी थाना क्षेत्र के मांझी दरौली पथ पर तेज रफ्तार ट्रक ने मां-बेटी को टक्कर मार दी. इस टक्कर से मटियार गांव निवासी संगीता देवी की 4 वर्षीय पुत्री सुमन कुमारी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं इस हादसे में संगीता देवी भी बुरी तरह घायल हो गई घटना के बाद आसपास के लोगों ने ट्रक चालक को पकड़ लिया.

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि रविवार को संगीता अपनी बच्ची सुमन के साथ सड़क पार कर रही थी तभी तेज रफ्तार ट्रक ने मां बेटी को टक्कर मार दी. जिससे बेटी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं घायल संगीता देवी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. घटना के बाद ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझा कर हटाया.

इस सड़क हादसे में घायल संगीता देवी के पति के बयान पर पुलिस ने सड़क दुर्घटना की प्राथमिकी दर्ज की है जिसके बाद में ड्राइवर और खलासी को गिरफ्तार कर लिया है.

Chhapra (H.K.Verma): Ignorance and negligence of safe traffic rules while driving on roads have been taking lives of innocent lives in the district.

According to an estimate about 305 persons have lost their lives in 425 road accidents during 2018. The observance of road safety weeks has not been effective in minimising such accidents. The worst victims have been the bikers who have full freedom to ignore the traffic rules. Many of the senior citizens have left walking in the morning hours due to rash driving of two wheelers.

 

The district administration has identified some black spots on National and state highways of the district which are more prone to road accidents. The public is given some tips regarding safe driving at such places but even then more number of accidents has been recorded.

Jai Prakash Narayan, DTO (District Transport Officer) has claimed organized campaign against the offenders followed by imposing fine on the defaulters. When contacted some people on the condition of anonymity alleged that the motto behind such campaign has not been to reduce the offences but to collect more revenue for the department.

The DTO has also claimed that during Road Safety Weeks people are oriented to follow safe traffic rules also. He has assigned the under mentioned violations of the rules causing road accidents. They are: driving the vehicles at high speed than the speed prescribed, driving by youths below the age of 18 years and without valid Licence, Use of Cell phones while driving, not using seat belt while driving 4 wheelers and helmets while biking, driving in wrong lanes, not using indicator and ignoring the indicators used by others etc.

 

Saran SP Har Kishore Rai has also accepted that negligence of traffic rules and driving with high speed are the major reasons behind the road accidents but he considers Cell Phone use during driving as more dangerous. About 8 black spots have been identified and the people have been cautioned to drive safely at such places, informed the SP.

However, common people feel that some more stern steps are needed to prevent road accidents like complete ban to use Cell phone with earphone connectivity, wrong side overtaking and many more.

Chhapra: सोमवार की देर शाम भेल्दी-छपरा मार्ग पर सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार बाईक पर सवार होकर दो युवक गरखा से कटसा चौक आ रहे थे. तभी भेल्दी के राजा चौक के पास उन दोनों युवयकों को ट्रक ने दोनों को रौंद डाला. जिससे घटना स्थल पर ही दोनों की मौत हो गयी.

मृत्तकों में एक भेल्दी थानाक्षेत्र के शोभेपुर बसतपुर निवासी राणा राय एवं बसौता का मोतीलाल सिंह बताये जा रहे हैं. ।मौके पर पहुंची भेल्दी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया.

Chhapra: कभी कभी अजब गजब हादसे सामने आते है. ऐसा ही एक अजब हादसा सारण जिले के परसा-सोनहो सड़क पर हुआ जहां एक बोलेरो के सामने अचानक नीलगाय आ गयी जिससे टक्कर हो गयी. टक्कर के कारण नीलगाय बोलेरो का शीशा तोड़ते हुए अंदर पहुंच गई. इस दौरान चालक और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया. जबकि नीलगाय बोलेरो में फंसी रह गयी.

ग्रामीणों से नीलगाय को बोलेरो से बाहर निकलने का प्रयास शुरू किया. अपने नजदीक भीड़ देख नीलगाय भी आक्रामक हो गयी. उसे जैसे ही  मौका मिला वह बोलेरो से निकल कर पास के खेतों की ओर भाग गई.

इस घटना का स्थानीय लोगों ने वीडियो बना लिया जो अब वायरल हो रहा है. वीडियो में बोलेरो में फंसी नीलगाय दिख रही है. कुछ देर में वह निकलने का प्रयास करती है और कूदकर भाग जाती है. यह सबकुछ इतनी तेजी से होता है कि वीडियो बना रहा सख्स इसे रिकॉर्ड नही कर पाया. 

देखे VIDEO

इस सड़क हादसे में सिवान जिले के तरवारा थाना क्षेत्र के मो० अजीमोद्दीन और सरफुद्दीन घायल हो गए.