Patna, 23 जून (हि.स.)। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वर्तमान अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव सोमवार को परिवार के साथ राजद ऑफिस पहुंचे, और राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन किया।

नामांकन के दौरान तेज प्रताप यादव समेत पूरा लालू परिवार मौजूद रहा

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अध्यक्ष पद के लिए औपचारिक रूप से नामांकन दाखिल किया। नामांकन के दौरान राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव समेत पूरा लालू परिवार मौजूद रहा। पटना स्थित राजद कार्यालय में नामांकन के लिए भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और नेता भी जुटे हुए थे।

कार्यालय के बाहर और भीतर “लालू यादव ज़िंदाबाद” के नारों से माहौल गूंज उठा।

लालू प्रसाद यादव के खिलाफ अब तक किसी और ने नामांकन नहीं दाखिल किया है, जिससे यह तय माना जा रहा है कि वे एक बार फिर से राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनेंगे। पार्टी के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि लालू यादव ही अगले अध्यक्ष होंगे। राजद द्वारा आधिकारिक तौर पर घोषणा 5 जुलाई को की जाएगी, उस दिन लालू यादव का जन्मदिन भी है। पार्टी इसे “लालू सम्मान दिवस” के रूप में भी मनाने की तैयारी कर रही है।

जगदानंद सिंह की गैरमौजूदगी ने सियासी अटकलों को दिया जन्म 

नामांकन के मौके पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह की गैरमौजूदगी ने सियासी अटकलों को जन्म दे दिया है। हाल के दिनों में जगदानंद सिंह और तेजस्वी यादव के बीच मतभेद की खबरें सामने आई थीं। ऐसे में उनका पार्टी कार्यालय में उपस्थित न रहना एक संदेश के रूप में देखा जा रहा है।

पटना: भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने खान एवं भूतत्व मंत्री डॉ. रामानंद यादव की ओर से लगाये गये आरोप का जवाब दिया है। सुशील मोदी ने आरोप सही साबित होने पर अपनी संपत्ति लालू परिवार को गिफ़्ट करने तक का ऐलान कर दिया है। यही नहीं उन्होंने झूठा आरोप लगाने वालों पर मानहानि का मुक़दमा करने तक की बात कही है।

सुशील कुमार मोदी ने शनिवार को ट्वीट करते हुए कहा है ‘पटना का खेतान मार्केट लालू की कृपा से 1995 में तैयार हुआ। लोदीपुर का मॉल किसका है मुझे पता नहीं। ये दोनों संपत्ति यदि मेरी या मेरे परिवार की है तो आज ही मैं लालू परिवार को गिफ़्ट करने के लिए तैयार हूं। झूठा आरोप लगाने वालों पर मानहानि का मुक़दमा करूंगा।’

उल्लेखनीय है कि खान एवं भूतत्व मंत्री डॉ. रामानंद यादव ने पिछले दिनों कहा था कि बिहार के डिप्टी सीएम रहते सुशील मोदी ने लोदीपुर और खेतान मार्केट की जमीन पर कब्जा जमाया।

Chhapra: एक तरफ पूरा बिहार वैश्विक कोरोना महामारी और बेरोजगारी से ग्रस्त है. वहीं भाजपा को रैली सूझ रही है. श्रीनंदन पथ स्थित राजद के जिला कार्यालय पूर्व विधायक यदुवंसी राय के आवास पर प्रेस को संबोधित करते हुए राजद जिलाध्यक्ष सुनील राय, मढ़ौरा राजद विधायक जितेंद्र कुमार राय, तरैया विधायक मुद्रिका प्रसाद राय, विधान परिषद के पूर्व उपसभापति सलीम परवेज, पूर्व विधान पार्षद रघुवंश प्रसाद यादव ने संयुक्त रूप से कही.

प्रेस को संबोधित करते हुए तरैया विधायक मुंद्रिका प्रसाद राय ने कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का रवैया शुरू से ही प्रवासी मजदूरों के प्रति सौतेलापन का रहा है. कभी प्रवासी मजदूरों को बिहार में घुसने नही देंगे, आये हुए मजदूरों को बिहार से खदेड़ देंगे जैसे बयान देकर अपनी असली मानसिकता को उजागर करने का काम किये हैं.

मढौरा विधायक जितेंद्र कुमार राय ने कहा कि अलोकतांत्रिक नीतीश-मोदी की सरकार को बिहार के गरीबों, मजदूरों किसानों व छात्र नवजवानों की कोई चिंता नहीं है. इन्हें चिंता अपने दुलारे विधायक पप्पू पांडेय रणधीर सोनी जैसे बाहुबली विधायकों की है जो ए के सैंतालीस से अन्धाधुन्ध गोलियों की वारिस कर एक घर से तीन तीन आर्थियां उठवाने का काम करता है, वहीं एक विधायक क़वारेंटइन सेंटर पर जाकर मजदूरों को यह कह कर गाली देता है कि जो बाप तुम्हे पैदा किये हैं उनसे रोजगार मांगों, बिहार सरकार कहाँ से रोजगार देगी ?

विधान परिषद के पूर्व उपसभापति सलीम परवेज ने कहा कि बिहार के मजदूर जिन कष्टों को झेल कर अपने घर को आये हैं उसे पूरी दुनिया देख के शर्मशार हो चुकी है पर सूबे के मुखिया चैन की वंसी बजा रोजगार के झूठे अवसर उपलब्ध कराने की बात कह जनता को ठगने का काम कर रहे हैं.

राजद जिलाध्यक्ष सुनील राय ने कहा कि नीतीश सरकार प्रवासी मजदूरों को अपमानित करने का काम कर रही है. एडीजी विधि व्यवस्था मुख्यालय अमित कुमार द्वारा सभी डीएम एसपी एवं रेल एसपी को पत्र लिखकर ये कहना कि प्रवासी मजदूरों के आने से बिहार की विधि व्यवस्था खराब हो जाएगी. बिहार सरकार के जन विरोधी रवैये के खिलाफ राजद कल गयारह बजे दिन से ग्यारह मिनट तक थाली ताली ग्लास और केले के पत्ते को पिट कर नीतीश मोदी सरकार के विरुद्ध प्रतिकार एवं मजदूरों के सम्मान में गरीब अधिकार दिवस मनाने का काम जिला राजद के सभी साथी कार्यकर्ता समर्थक एवं मजदूर करेंगे.

उक्त अवसर पर राधेकृष्ण प्रसाद, सागर नौशेरवाँ, युवा राजद के जिलाध्यक्ष सह जिला पार्षद मशकूर खान, युवा नेता गुड्डू राय, रवि प्रकाश, नदीम शेख, राजेश यादव, सुपेन्द्र चौधरी, रवि सिंह आदि मौजूद थे. उक्त आशय की जानकारी जिला राजद प्रवक्ता हरेलाल यादव ने दी.