नई दिल्ली: कोरोना महामारी के चलते बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने ने 10वीं और 12वीं कक्षा के ऐसे स्टूडेंट्स को एक्स्ट्रा नंबर या ग्रेस मार्क देकर पास किया है कि जो स्टूडेंट्स10वीं या 12वीं कक्षा की परीक्षा में एक या दो विषयों में फेल होने के कारण फेल हो गए थे. बिहार बोर्ड ने ग्रेस मार्क्स देकर पास करने का यह फैसला इन छात्रों की कम्पार्टमेंट परीक्षा कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण न करा पाने की वजह से लिया है. बिहार सरकार के इस फैसले से 10वीं और 12वीं कक्षा के करीब 02 लाख 14 हजार 287 छात्रों को फायदा हुआ है.

इस सम्बन्ध में बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB), पटना ने अपने जारी किए गए नोटिस में कहा है कि मैट्रिक और इंटर के 02 लाख 14 हजार 287 परीक्षार्थियों को बिना कम्पार्टमेंटल परीक्षा लिए ही पास किया गया है. इसमें उन्हीं परीक्षार्थियों को पास किया गया है, जो या तो एक विषय में या दो विषय में फेल हुए थे.

आपको यह भी बता दें कि इस साल मैट्रिक या 10वीं की परीक्षा और 12वीं या इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 03 लाख 40 हजार 633 स्टूडेंट्स एक या दो विषय में फेल हुए थे. जिनमें से 12वीं कक्षा के कुल 01 लाख 32 हजार 489 स्टूडेंट्स ऐसे थे जो केवल एक या दो विषय में फेल थे और यही स्टूडेंट्स कम्पार्टमेंटल परीक्षा देने के योग्य थे. जिसमें से 72,610 स्टूडेंट्स को ग्रेस मार्क्स के आधार पर पास कर दिया गया है.

http://matricspl.onlinebseb.in/

http://inter.onlinebseb.in/

Chhapra: देशभर के मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से आयोजित राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा (नीट) के परिणाम बुधवार को घोषित किए गए. इस परीक्षा में सारण के रितिक ने देशभर में 226 वां रैंक हासिल कर देशभर में नाम रौशन किया है. कल ही नीट का रिजल्ट घोषित हुआ था.

रितिक ने छपरा के दून सेंट्रल स्कूल में शुरआती पढ़ाई करते हुए सैनिक स्कूल की तैयरी की थी. जिसके बाद उन्होंने गुजरात के बलचड्डि स्थित सैनिक स्कूल से 10 वीं पास की और 2019 में उन्होंने छपरा के ही होली किड्स इंटरनेशनल स्कूल से 12 वीं की परीक्षा पास की. रितिक को 12वीं में 94.2 प्रतिशत अंक मिले.उन्होंने स्कूल में सबसे ज्यादा अंक लाये थे.

इसे भी पढ़ें: बिहार: छपरा के रहने वाले आदर्श ने पूरा किया गोल्डन ट्रायंगल, साइकिल से तीन दिन में 750 किमी सफर
इसे भी पढ़ें: शहर में नवनिर्मित दो सड़कों का विधायक ने किया उद्घाटन

जिले के जनता बाजार निवासी राजेश प्रसाद के पुत्र रितिक कुमार की इस सफलता पर उनके घर में खुशी का माहौल है. उनके पिता जनता बाजार में ही अल्ट्रासाउंड चलाते हैं. वहीं उनकी माँ कंचन देवी आंगनबाड़ी सेविका हैं.

अपनी इस सफलता पर रितिक ने कहा कि उन्होंने इसकी तैयारी के लिए जी तोड़ मेहनत की. जिसका फल आज उन्हें मिला.

Education Desk: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National Testing Agency (NTA) ने NEET National Eligibility Cum Entrance का Result जारी कर दिया है. आल इंडिया फर्स्ट रैंक नलिन ने हासिल की है. 

Result को आधिकारिक वेबसाइट  ntaneet.nic.in पर देखा जा सकता है.

सरकारी मेडिकल कॉलेज में नामांकन के लिए NEET 2019, 5 और 20 मई को देशभर में आयोजित की गई थी.

Patna: बिहार बोर्ड ने 10वीं  के नतीजे घोषित कर दिए है. परीक्षा में 80.73 प्रतिशत छात्र पास हुए है. 13 लाख से अधिक परीक्षार्थीयों  ने सफलता हासिल की है. 

बिहार बोर्ड 10th Result में सावर लाल भारती ने 97.2 प्रतिशत अंक लाकर टॉप किया है. उन्हें 486 अंक मिले है.  

अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि 9 दिनों के अंदर पहली बार मैट्रिक की परीक्षा का परिणाम घोषणा किया जा रहा है. 21 फरवरी से 28 फरवरी के बीच परीक्षा ली गयी थी. 8 अप्रैल से मूल्यांकन का कार्य शुरू किया गया और रिकॉर्ड समय मे परिणाम घोषित किया गया. 

इस साल 10वीं बोर्ड की परीक्षा 16 लाख, 60 हजार, 609 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. इसके लिए राज्यभर में कुल 1418 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. 

 

Chhapra: बिहार लोक सेवा आयोग की 56-59वीं परीक्षा का परिणाम घोषित हो गया है. परीक्षा परिणाम घोषित होने के साथ ही शीतलपुर निवासी जय राम प्रसाद के परिवार में खुशी छा गयी.

पेशे से सरकारी विद्यालय में 1994 बैच के शिक्षक जय राम प्रसाद ने अपनी दूसरे प्रयास में बीपीएससी 56-59वीं मेन में सफलता हासिल किया है. सफलता के बाद इन्हें नगर कार्यपालक पदाधिकारी का पद मिला है.

शीतलपुर के मध्य विद्यालय में कार्यरत शिक्षक जय राम प्रसाद बताते है कि बीपीएससी की परीक्षा पास कर उन्होंने शिक्षक की नौकरी प्राप्त की. लेकिन आगे बढ़ने की ललक ने उन्हें पुनः परीक्षा देने के लिए विवश किया.

श्री प्रसाद को जानने वाले बताते है कि एक शिक्षक के रूप में प्रतिदिन विद्यालय में बच्चों को शिक्षा देना, साथ ही साथ साक्षरता कार्यक्रम के लिए सोनपुर प्रखंड में केआरपी के पद पर रहकर साक्षरता कार्यक्रमों को संचालित करने के बाद बचे समय मे वह तैयारी करते थे.

यह दृढ़ संकल्प ही था कि प्रत्येक रविवार पटना जाकर पढ़ाई करना और पुनः घर आना. 3 वर्षो के अथक प्रयास के बाद जय राम प्रसाद को सफलता मिली है. हालांकि वह इस सफलता से थोड़े असंतुष्ट है. क्योकि उनकी मंजिल इससे ऊँचे पद की थी. जिसके लिए वह प्रयासरत रहेंगे.इसके पूर्व जय राम प्रसाद ने इंटरव्यू तक का सफ़र तय किया है.

श्री प्रसाद की पत्नी पेशे से शिक्षिका है. वही बेटी पढाई कर रही है.

छपरा: आईआईटी में नामांकन को लेकर आयोजित परीक्षा का परिणाम आने के साथ ही छपरा न्यायाधीश कालोनी में ख़ुशी की लहर दौड़ गयी.

छपरा के एडीजे ओमप्रकाश कुमार के बेटे अश्विनी ने जेईई परीक्षा में पूरे बिहार में दूसरा स्थान हासिल कर अपना और अपने परिवार सहित पूरे जिले का नाम रौशन किया है. बेटे की इस कामयाबी पर पिता को बधाई देने वाले लोगो के फोन आने शुरू गये. पूरे कालोनी में इस कामयाबी पर जश्न का माहौल देखा गया. बता दें इस बार जेईई एडवांस 2016 परीक्षा आईआईटी गुवाहाटी द्वारा आयोजित की गई है.

जेईई मेन क्वालीफाई करने के बाद दो लाख परीक्षार्थियों ने 22 मई को एडवांस की परीक्षा दी थी. रविवार को रिजल्ट घोषित होने के बाद सफल उम्मीदवारों की ऑल इंडिया रैंक भी घोषित किया जाएगा.

सफल छात्र देश की तमाम आईआईटी और आईएसएम (इंडियन स्कूल ऑफ माइन्स, धनबाद) के इंजीनियरिंग कोर्सेज में प्रवेश ले सकेंगे. इसके अलावा आईआईएसईआर, राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोलियम टेक्नोलॉजी और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस में भी आईआईटी एडवांस्ड के स्कोर से ही दाखिला मिलता है.

नई दिल्ली:  IIT JEE एडवांस का रिजल्ट रविवार को  घोषित किया गया. जयपुर के अमन बंसल ने इस बार परीक्षा में टॉप किया है. यमुना नगर के भावेश धींगरा दूसरी और जयपुर के कुणाल गोयल तीसरे स्थान पर हैं. वहीं, कोटा की रिया सिंह लड़कियों में टॉपर हैं.

IIT JEE एडवांस एग्जाम 2016 का आयोजन IIT गुवाहाटी ने जॉइंट ऐडमिशन बोर्ड 2016 के सहयोग से किया था.

इस बार परीक्षा में लगभग 1,98,000 छात्र शामिल हुए थे. ये परिणाम ही छात्रों के लिए देशभर के इंजीनियरिंग कॉलेज के साथ साथ प्रतिष्ठित IIT में दाखिले का दरवाजा खोलेंगे. iit

आप इस लिंक  jeeadv.ac.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते है.