Chhapra: शहर के सभी वार्डों में नाली की सफाई का कार्य नगर निगम के द्वारा कराया जा रहा है। सफाई कार्य का नगर आयुक्त सुमित कुमार ने स्वयं स्थल निरीक्षण किया। उन्होंने गुदरी बाजार, भगवान बाजार समेत वार्ड नम्बर-15 में चल रहे कार्य का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के क्रम में नगर आयुक्त के द्वारा सभी सफाई कर्मी को 2 बजे तक कार्य करने के लिए आदेशित किया गया। नगर आयुक्त के द्वारा स्पष्ट निदेश देते हुए कहा गया कि कार्य में लापरवाही पाए जाने पर संबंधित सफाई कर्मी, सफाई जमादार एवं सफाई निरीक्षक पर अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी।

बताया गया कि नगर आयुक्त के द्वारा पूर्व में ही मानसून आने से पहले सभी नाली की सफाई का आदेश जारी किया गया था। इसी आदेश के अनुपालन में नगर निगम छपरा द्वारा मिशन 40 दिन के अंदर सभी नालों की सफाई कराने हेतु मास्टर प्लान तैयार किया गया है।

इस अभियान के तहत सफाई कार्य के लिए 9 टीमों का गठन किया गया है। सभी नालों की सफाई का कार्य अभियान के तौर पर किया जा रहा है। जिसका अनुश्रवण स्वयं नगर आयुक्त के द्वारा किया जा रहा है।

Chhapra: नगर निगम क्षेत्र को स्वच्छ और सुन्दर रखने के उद्देश्य से निगम के द्वारा कार्य किये जा रहे है. इसी क्रम में निगम के हर वार्ड में डस्टबिन का वितरण किया जा रहा है. निगम द्वारा गिला और सुखा कचड़ा के लिए प्रत्येक होल्डिंग को दो डस्टबिन दिया जा रहा है.

नगर निगम की मेयर प्रिया देवी ने खुद इन डस्टबिन को बांटा. उन्होंने कहा कि शहर को स्वच्छ रखने में हर नागरिक की भूमिका अहम् है. यदि सभी नागरिक शहर को स्वच्छ रखने में मदद करेंगे तो अपना शहर जल्द ही स्वच्छता में अव्वल होगा.

कैसे मिलेगा डस्टबिन

नगर निगम क्षेत्र के प्रत्येक होल्डिंग को यह डस्टबिन मिलेगी. इसके लिए मकान की अपडेटेड टैक्स रशीद को प्रस्तुत करना होगा. डस्टबिन नगर निगम से प्राप्त की जा सकती है.