Manjhi: सेना, पुलिस व अन्य सैन्य क्षेत्र में नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं को बढ़ावा देने के लिए जिले के मांझी में युवा शक्ति घोरघट द्वारा भैरव बाबा के पोखरा पर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.  जिसमें बड़ी संख्या में बिहार और यूपी के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. इस मौके पर दौड़ प्रतियोगिता में धावकों का हौसला बढ़ाने के लिए बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी पहुंचे थे. प्रतियोगिता में अतिथि के रुप में पहुंची जदयू सारण की महिला जिला अध्यक्ष माधवी सिंह ने विजेताओं को ट्राफी देकर सम्मानित किया. इससे पूर्व उन्होंने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया और धावकों से मिलकर उनका हौसला अफजाई किया. इसके बाद विजेता प्रतिभागियों को उन्होंने पुरस्कृत भी किया. युवाओं को संबोधित करते हुए जदयू सारण की महिला जिलाध्यक्ष माधवी सिंह ने कहा कि युवा ही बिहार के भविष्य हैं, युवा अगर आगे बढ़ेंगे तो हमारा राज्य तरक्की करेगा. उन्होंने युवाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वह जो भी कार्य करें मन लगाकर करें.

युवाओं को आगे बढ़ा रही बिहार सरकार

इस मौके पर व्यवस्थापक प्यारे आनंद को इसके सफल आयोजन के लिए बधाई दी गई. युवाओं को संबोधित करते हुए माधवी सिंह ने कहा कि  मांझी से हर साल बड़ी संख्या में  युवा लड़के सेना व पुलिस में भर्ती होने के लिए तैयारी करते हैं, आज हमारे यहां के सैकड़ों युवा देश की सेवा में लगे हैं. इसके पीछे उनकी तैयारी बहुत महत्वपूर्ण हैं. उन्होंने सेना में तैयारी करते करने वाले युवाओं के लिए सहयोग की बात कही साथ ही साथ उन्होंने कहा कि बिहार में खेल का स्तर भी बदल गया है, खिलाड़ियों को सरकार आगे बढ़ा रही है और वह राष्ट्रीय स्तर तक खेलने के लिए जा रहे हैं. बिहार में प्रतिभावान खिलाड़ियों की कमी नहीं है, वह मेहनत करें सरकार उन्हें जरूर आगे बढ़ाएगी. इस मौके पर उन्होंने मांझी के युवाओं से कहा कि सीएम नीतीश कुमार बिहार के युवाओं को आगे बढ़ाने में लगे हैं, दौड़ कार्यक्रम के बाद बड़ी संख्या में युवा माधवी सिंह के साथ सेल्फी लेते भी नजर आए.

टॉप 5 में माझी में युवा रहे शामिल

इस मौके पर दौड़ प्रतियोगिता में गोरखपुर के अंगद पासवान ने सबसे तेज दौड़ लगाई और उन्होंने प्रथम स्थान हासिल किया. दूसरे स्थान पर भागर के राजन कुमार महतो, तीसरे स्थान पर दुमाइगढ़ के बृजेश, चौथे स्थान पर मटियार गांव के फागुन लाल महतो और पांचवें स्थान पर देवरिया के सचिन कुमार रहे. दौड़ प्रतियोगिता में बेहतर करने वाले प्रतिभागियों को माधवी सिंह ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.

इस दौड़ प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश सेना में की तैयारी करने वाले ज्यादातर युवा थे प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश उनके तैयारी को और बेहतर बनाना है, इस दौरान सहयोगियों में मिथिलेश कुमार, बिहार पुलिस के अनूप कुमार, संजीव कुमार, आईटीबीपी के कुश कुमार , सीआरपीएफ के उत्तम कुमार समेत कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे.मांझी में

Jalalpur: कोविड-19 महामारी से लोगों को बचाने के लिए बुधवार को जलालपुर प्रखंड में सैनिटाइजेशन का कार्य शुरू कराया गया. इसका उद्घाटन जदयू सारण की महिला जिला अध्यक्ष माधवी सिंह ने किया. जिलाध्यक्ष ने कहा कि जलालापुर प्रखंड के जितने भी पंचायत हैंं, सभी पंचायतों में सैनिटाइजेशन का कार्य कराया जाएगा और यह कार्य हर रोज होगा. उन्होंने बताया कि इस महामारी से बचने के लिए सैनिटाइजेशन और 2 गज की दूरी के साथ मास्क लगाना जरूरी है. इसी को देखते हुए जलालपुर प्रखंड के सभी पंचायतों के एक-एक गांव में सैनिटाइजेशन कराया जाएगा.

माधवी सिंह ने बताया कि सैनिटाइजेशन से महामारी फैलने का खतरा कम होगा. इस कार्य में रूरल वेलफेयर ट्रस्ट सामाजिक संस्था का सहयोग रहा. इस मौके पर बुधवार को जलालपुर प्रखंड के बसडिला गांव, जलालपुर बाजार समेत तमाम इलाकों में संस्था के सदस्यों ने सैनिटाइजेशन कार्य किया.

सैनिटाइजेशन, मास्क व दो गज दूरी आएगा काम

इस दौरान जदयू जिलाध्यक्ष माधवी सिंह खुद खड़े होकर गांव, बाजारों और मुख्य सड़कों पर सैनिटाइजेशन कराया. उन्होंने बताया कि सैनिटाइजेशन के साथ-साथ हमें मास्क और 2 गज की दूरी बनाकर रहें तो खतरा कम होगा. उन्होंने बताया कि इस कार्य में एक भी गांव और पंचायत नहीं छूटना चाहिए. इस दौरान एनजीओ के चार पांच सदस्य घूम-घूम कर सैनिटाइजेशन करने में लगे थे. उन्होंने बताया कि कई गांवों, पंचायतों में अभी सैनिटेशन का कार्य नहीं हुआ था. लेकिन अब हमारे पहल पर पुनः सैनिटाइजेशन कार्य शुरू हो गया है.


15 पंचायतों में होगा सैनिटाइजेशन

उन्होंने बताया कि जलालपुर पंचायत के सगड्डि, अशोक नगर, रेवाड़ी, नून नगर, कुमना, नवादा, भटकेशरी, सौंनवाड़ी जलालपुर, अनवल, देवरिया, कोपा, शंकरडीह, किशनपुर, माधवपुर, विशनपुरा में सैनिटाइजेशन कार्य तेजी से कराया जाएगा. ताकि कोविड-19 फैलने का खतरा कम हो सके. इस मौके पर उन्होंने बताया कि बिहार में कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ गयी है. सीएम नीतीश कुमार ने कोरोना से लड़ाई में जो काम किये है आज उसका परिणाम है कि कोविड-19 एक्टिव केसों की संख्या घटने लगी है साथ ही साथ हमारे राज्य में रिकवरी रेट में भी वृद्धि हुई है.

महिलाओं को मुख्य धारा से जोड़ने का है संकल्प: माधवी

Saran/Manjhi: बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा स्थानों पर नेतृत्व करने का मौका मिलेगा. गुरुवार को जदयू सारण की महिला जिला अध्यक्ष माधवी सिंह ने मांझी विधानसभा के बसडीला स्थित कार्यालय में जदयू के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद आरसीपी सिंह के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक की. इस दौरान बैठक में चुनावी तैयारियों और इसमें महिलाओं की भूमिका ऊपर चर्चा की गई. इस पर आरसीपी सिंह ने जदयू महिला अध्यक्षों को चुनाव की तैयारी तेज करने का निर्देश दिया. उन्होंने निर्देश दिया कि जदयू की एक एक महिला कार्यकर्ता क्षेत्र में जाएं और वहां की जनता और महिलाओं से बात करके सरकार की एक- एक योजना को गिनाएं.

सारण व मांझी विधानसभा में जोड़ी गयी हज़ारों महिला कार्यकर्ता

इस दौरान जदयू सारण की महिला जिलाध्यक्ष माधवी सिंह ने कहा कि 2020 विधानसभा चुनाव महिला सशक्तिकरण का एक बड़ा संदेश जाएगा. सारण में जदयू ने अब तक हजारों महिला कार्यकर्ताओं को जोड़ लिया है और आगे भी जोड़ने का काम किया जा रहा है. विस चुनावों में अगर महिलाओं को नेतृत्व मौका मिलता है तो बिहार में विकास की एक नई गाथा लिखी जाएगी.

वर्चुअल मीटिंग के दौरान माधवी सिंह के साथ सारण जिला जदयू की तमाम महिला कार्यकर्ताओं ने भी हिस्सा लिया. इस मौके पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि बिहार के महिलाओं को नीतीश कुमार ने जिस तरह से आगे बढ़ाने का काम किया है. बिहार राज विकास के रास्ते पर अग्रसर है इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिलाओं का विकास किया है.

महिलाओं को मुख्य धारा से जोड़ने का है संकल्प: माधवी

जदयू का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को मेनफ्रेम में लाकर काम करना होगा और इस क्रम में बिहार सरकार सबसे बढ़िया काम कर रही है. इस दौरान सरकार द्वारा महिलाओं के लिए किये गए योजनाओं का जिक्र किया गया. माधवी सिंह कहा कि जदयू का फोकस महिला सशक्तिकरण पर है. महिलाओं को उनका हक, उन्हें सम्मान दिलाना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना यही महिला सशक्तिकरण का बड़ा उदाहरण है. जदयू पार्टी ने यह पिछले 15 सालों में कर दिखाया है. माधवी सिंह न कह कि 100 फीसदी महिलाओं को सशक्त बनाना चाहते हैं इसके लिए उसी सरकार जो भी योजना बनाएगी हम एक एक महिलाओं तक पहुंचाने का काम करेंगे.

15 सालों में वापस में महिलाओं का खोया सम्मान

ऑनलाइन मीटिंग के दौरान आरसीपी सिंह ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार सरकार ने महिलाओं को सम्मान दिलाया है. 15 साल पहले के बिहार में महिलाओं की क्या स्थिति थी और आज महिलाओं की क्या स्थिति है यह सब जानते हैं. पहले शिक्षा का तो नामो निशान नहीं था, लालू राज में सड़के नहीं थी. यहां तक कि बेटियों को घर से निकलने के लिए मनाही थी. बेटियों को पढ़ने तक नहीं दिया जाता, लेकिन नीतीश कुमार के आने के बाद बेटियों के लिए योजनाएं, महिलाओं के लिए योजनाएं बेटियों को पढ़ाया, बेटियों के जन्म से लेकर शादी होने तक और फिर मां बनने तक उन्हें आर्थिक सहायता से लेकर हर चीज उपलब्ध कराया गया. बिहार सरकार ने महिला सशक्तिकरण, आत्मनिर्भर महिला का नारा दिया है. इस मौके पर बबिता सिंह, राखी सिंह, संध्या सिंह, अंजना देवी पम्मी सिंह आदि मौजूद रही.

MANJHI: जदयू का सशक्त बूथ अभियान 30 जून को आज संपन्न हुआ. बूथ जीतो चुनाव जीतो के तहत शुरू किये गये सशक्त बूथ अभियान को सफल बनाने में महिलाओं ने अहम जिम्मेदारी निभाई है. यह बातें जदयू सारण की महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष माधवी  सिंह ने कही. उन्होंनेक कहा कि जिले में हर  बूथ से सखी यानी कि महिलाओं को जोड़ा जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस बार बूथ मजबूती अभियान में हमारी महिलाओं ने काफी अहम भूमिका निभाई है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार  महिलाओं को नेतृत्व करने का मौका दे रहे हैं यह अपने आप में काबिले तारीफ है. उन्होंने कहा कि 2020 का विधानसभा चुनावों में महिलाओं के ऊपर अहम भूमिका रहेगी.

मांझी विधानसभा में एक एक बूथ को किया मजबूत

22 जून को शुरू हुए जदयू के सशक्त बूथ अभियान के तहत महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष माधवी सिंह खुद मांझी  विधानसभा के एक एक  पंचायतों का दौरा करके बूथ स्तर पर मीटिंग की और प्रत्येक बूथ से महिलाओं  को जोड़ा. साथ ही साथ प्रत्येक बूथ पर सचिव, अध्यक्ष से बैठक करके इसकी मजबूती को लेकर चर्चा की. माधवी सिंह ने निर्देश दिया था कि जिले में जितने भी प्रखंड अध्यक्ष हैं महिलाएं हैं. वह अपने अपने क्षेत्र में दौरा करके बूथ सखी जोड़ेंगी ताकि प्रत्येक बूथ पूरी तरह से मजबूत हो सके. माधवी सिंह ने कहा कि हम महिलाओं का प्रयास रंग लाएगा और बिहार के सीएम नीतीश कुमार एक बार फिर से बिहार के सीएम बनेंगे.


उन्होंने बताया कि जदयू  सांसद आरसीपी सिंह का निर्देश था कि प्रत्येक बूथ को सशक्त बनाना है. इसके लिए हम सभी अपने अपने अपने स्तर से मेहनत किया है. जिसमें सबसे अहम भूमिका ज दयू की महिला कार्यकर्ताओं की है.

सारण में चुनावी तैयारियों को लेकर जदयू ने शुरू किया 

विकास की गारंटी हैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार: माधवी सिंह

Saran: बिहार विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर जदयू सारण ने महा अभियान शुरू कर दिया है. इसके तहत सोमवार से जदयू द्वारा सशक्त पंचायत और सक्रिय बूथ अभियान के अंतर्गत ‘बूथ जीतो चुनाव जीतो’ रणनीति को धरातल पर सक्रिय करने के लिए बड़ा अभियान शुरू किया. सारण में महिला सशक्तिकरण की उदाहरण जदयू की महिला जिलाध्यक्ष माधवी सिंह ने इस अभियान की शुरुआत मांझी विधानसभा से की.

विकास की गारंटी हैं सीएम नीतिश: माधवी

इस मौके पर माधवी सिंह ने कहा कि बिहार में विकास की गारंटी सिर्फ और सिर्फ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं. बिहार वासियों को उन पर पूरा भरोसा है. उन्होंने कहा कि यह चुनाव 15 साल बनाम 15 साल के विकास के ऊपर है. पिछले 15 साल में बिहार ने जो तरक्की देखी है. वह किसी राज्य ने नहीं देखी है. 1990 से 2005 का बिहार नही है यह. उन्होंने कहा कि बिहार हर के क्षेत्र में बहुत विकास हुआ है. उन्होंने सरकार की प्रमुख योजनाओं को गिनाते हुए कहा कि सरकार ने बहुत ही समर्पित भाव से लोगों के लिए काम किया है.

इन योजनाओं का किया जिक्र

इस दैरान उन्होंने कहा कि आर्थिक हल, युवाओं को बल के माध्यम से युवाओं को आर्थिक रूप से मजबूत किया है. आरक्षित रोज़गार महिला का अधिकार,  हर घर बिजली लगातार,  हर घर नल का जल,  घर तक पक्की गली-नालियां, शौचालय निर्माण घर का सम्मान:  अवसर बढे, आगे पढ़े, सात निश्चय योजना, उन्नयन बिहार जैसी योजना का जिक्र किया और कहा कि इस बार के चुनाव में लोग पुनः नितीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाएंगे. इस मौके पर सुनील कुमार सिंह, हंसनयन अंसारी,दिलीप कुमार चौधरी मुन्ना सिंह नवरतन प्रसाद ओम् प्रकाश गुप्ता आदि उपस्थित रहे.

Sha

विभिन्न पंचायतों में किया दौड़ा

सोमवार को माधवी सिंह ने पूर्वी मांझी पश्चिमी मांझी, डुमरी, घोड़हट, ताजपुर आदि पंचायतों में पहुंची और वहां बूथ अध्यक्षों, बूथ सचिवों के साथ प्रखंड अध्यक्षों पंचायत अध्यक्षों से मुलाकात करके सरकार की नीतियों व उपलधियों के बारे में जानकारी दी. इस दौरान सभी बूथ अध्यक्ष, सचिव, प्रखण्ड अध्यक्ष, पंचायत अध्यक्षों को अपने अपने स्तर से सरकार की योजनाओं के बारे में घर घर जानकारी देने का निर्देश दिया गया है. माधवी सिंह ने बताया कि यह अभियान 30 जून तक चलेगा.

Saran: जदयू सारण महिला जिला अध्यक्ष माधवी सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर सोमवार को मांझी विधानसभा के तमाम गांवों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने लोगों के राशन कार्ड बनाने को लेकर जीविका द्वारा किये गए सर्वेक्षण कार्य का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान गांव के लोगों ने जानकारी दी कि उनके गांव में सर्वेक्षण का कार्य पूरी तरह से किया गया है व कई लोगों का नाम पहला लिस्ट में भी आ गया है. इस दौरान उन्होंने कुमना, भटकेशरी, रूसी, गुमहारिया चार-पांच गांवों में जाकर सैकड़ों परिवारों के बीच राशन कार्ड सर्वेक्षण कार्य का निरीक्षण किया. इस मौके पर उन्होंने लोगों को मिलने वाले अन्य सरकारी सुविधाओं की जानकारी ली.

हरेक परिवार का बनेगा राशन कार्ड: माधवी सिंह

माधवी सिंह ने बताया कि गांव में लोगों का सर्वेक्षण जीविका द्वारा किया गया है. एक भी जरूरतमंद व्यक्ति का कार्ड नहीं छूटेगा. सब का राशन कार्ड बनेगा उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि सरकारी योजना का लाभ मिलने में यदि किसी भी प्रकार की परेशानी हो तो लोग जरूर उनसे शिकायत करें, जिसपर वो लोगों की हर सम्भव मदद करेंगी. निरीक्षण के बाद जदयू जिलाध्यक्ष ने जानकारी दी कि जिनका भी अभी राशन कार्ड स्वीकृति नही हुआ है विभाग द्वारा अभी और भी लिस्ट जारी किया जाएगा उनमें उनका कार्ड जरूर स्वीकृति हो जाएगा. निरीक्षण के दौरान उनके साथ हरेन्द्र सिंह, अनुपम राज, शशि सिंह, दीपक कुमार रंजन सिंह आदि मौजूद थे.

कोविड-19 से बचने के लिए अब लोगों को सचेत रहने की बारी

इस मौके पर माधवी सिंह ने लोगों से अपील किया कोरोना वायरस काल में लोग सचेत रहें. उन्होंने कहा कि सरकार ने अनलॉक-1 लागू करके बहुत सारी ढील दे दी है. लेकिन लोगों को सचेत रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार ने बिहार के लोगों को इस वायरस से बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है,। और इस प्रयास में सरकार काफी हद तक कामयाब रही है. प्रवासी मजदूरों के कारण बिहार में वायरस बढ़ गया है. लेकिन सरकार ने जो कदम उठाए हैं वह काबिले तारीफ है. अब जनता की बारी है कि वो कितनी सचेत है.

अफवाहों से बचें: कोरोना कोई देवी या माता नहीं, बल्कि खतरनाक संक्रमण है

Chhapra: रविवार को पटना में आयोजित जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन में राज्यभर से जदयू नेता व लाखों कार्यकर्ता पहुंचे. इस दौरान सारण के मांझी विधानसभा क्षेत्र से जदयू नेत्री माधवी सिंह के नेतृत्व में 16 सौ से अधिक जदयू कार्यकर्ता 300 गाड़ियों के काफिले के साथ पटना के गांधी मैदान में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे. माधवी सिंह जो जदयू सारण की महिला जिलाध्यक्ष भी है. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने अहम भूमिका निभाई. सारण के माझी विधानसभा क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. इस ऐतिहासिक कार्यकर्ता सम्मेलन को कार्यकर्ताओं ने मिलकर सफल बनाया है.

माधवी सिंह ने कहा कि इस बार भी बिहार की जनता नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाएगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का चौमुखी विकास हुआ है. आज कार्यकर्ता सम्मेलन में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के हाथों को और भी मजबूत करने का कार्य किया है.

इस मौके पर कई बड़े नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे. छपरा से जदयू के अन्य सभी नेता-कार्यकर्ता भी इस सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे. सारण जदयू के जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे थे.