Chhapra: महाराजगंज संसदीय क्षेत्र को लेकर मतदान की प्रक्रिया सम्पन्न हो चुकी है. रविवार को हुए इस मतदान को प्रक्रिया में काफी जद्दोजहद के बाद सिर्फ 51.2 प्रतिशत मतदाताओं ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान प्रक्रिया समपन्न होने के साथ ही इस क्षेत्र से अपना भाग्य आजमा रहे 11 प्रत्याशियों की किस्मत भी ईवीएम में कैद हो गयी है.

रविवार को सम्पन इस मतदान में मतदाताओं पर तेज धूप और रमज़ान का असर सीधा देखने को मिला. रविवार को तापमान 42 डिग्री तक पहुंचा था. सुबह से ही लोग अपने घरों से निकलकर मतदान करने के लिए मतदान केंद्रों तक पहुंचे. प्रारंभिक चरणों मे केंद्रों पर लंबी लंबी कतारें देखी गयी लेकिन जैसे जैसे दिन चढ़ा मतदाताओं की लाइन छोटी होती गयी. हालांकि संध्या समय मे एक बार फिर मतदाताओं की संख्या केंद्रों पर दिखी बावजूद इसके महाराजगंज में मतदान का प्रतिशत संध्या 6 बजे तक 51.2 प्रतिशत ही पहुंच पाया.

महाराजगंज लोकसभा चुनाव: ऐसे चला वोटिंग प्रतिशत का ग्राफ
महराजगंज लोकसभा क्षेत्र मतदान प्रतिशत (विधानसभावार)

111- गोरियाकोठी 51.83%
112- महाराजगंज 52.13%
113- एकमा 54%
114- मांझी 50.49%
115- बनियापुर 54.53%
116- तरैया 54.35%

मतदान प्रतिशत कम होने के यह है मुख्य तीन कारण

महाराजगंज संसदीय क्षेत्र पर मतदान की प्रक्रिया समाप्त हो गयी है. इस क्षेत्र से सिर्फ 51.2 प्रतिशत मतदाताओं ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान का प्रतिशत कम होने के मुख्यतः तीन कारण बताए जा रहे है.

पहला कारण
मतदाताओं के अनुसार मतदान कम होने के मुख्य कारण रविवार की तेज धूप थी. सुबह से ही चिलचिलाती धूप ने मतदाताओं के चेहरे पर शिकन ला दी. केंद्रों पर व्यवस्था थी लोग लाइन में भी लगे लेकिन उसके बाद आने वाले मतदाता लंबी कतार देख धूप में नही खड़े हुए. तेज धूप और गर्मी का असर मतदाताओं पर सीधे दिख रहा था. यही कारण है कि जैसे जैसे दिन चढ़ा मतदाताओं की कतार कम होती गयी.

दूसरा कारण
महाराजगंज के मुस्लिम बहुल मतदान केंद्रों पर रमज़ान के कारण भी मतदान का प्रतिशत कम रहा. रमज़ान में रोजा रखने वाले मतदाताओं को संख्या अधिक थी धूप के कारण लोग घरों में ही दुबके रहे. मतदाताओं की कतार खत्म होने के इन्तेजार में थे. हालांकि संध्या समय मे रोजेदार मतदाता घरों से निकले लेकिन रोज़े की तैयारियों ने महिला मतदाताओं को घरों में रहने को मजबूर कर दिया.

तीसरा कारण
इस चुनाव में मतदान प्रतिशत कम होने के सबसे बड़ा कारण था मतदाताओं में मतदान प्रक्रिया के प्रति अधूरी जानकारी. जिला प्रशासन द्वारा मतदान की प्रक्रिया से मतदाताओं को बखूबी अवगत कराया गया लेकिन इसका असर देखने को नही मिला. मतदान की सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद भी मतदाता ईवीएम तक जाकर उसे दबा नही पाते थे. जिसके कारण एक मतदाता को अपने मतदान करने के लिए 2 से 5 मिनट का समय लग रहा था. वही महिला मतदाताओं के लिए प्रक्रिया 10 मिनट तक पहुंच जा रही थी. केंद्रों पर मतदान कर्मियों के प्रयास के बावजूद भी एक मतदान में 2 से 4 मिनट का समय लग रहा था. जिससे मतदान का प्रतिशत कम रहा.

कुल मिलाकर महाराजगंज संसदीय क्षेत्र के चुनाव में रविवार का दिन होने के बावजूद मतदान पर गर्मी का सितम और रमज़ान हावी दिखा.

Chhapra:महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र में रविवार को मतदान हुआ. मतदान को लेकर 1848 मतदान केंद्र बनाए गए थे. जहाँ 18 लाख 914 मतदाताओं ने 11 प्रत्याशी के भाग्य का फैसला तय कर दिया. मतदाताओं के आदेश अब EVM में कैद है. नतीजे 23 मई को आयेंगे.

छठे चरण के लिए हुए चुनाव में महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र में दिन चढ़ने के साथ ही वोट प्रतिशत ने भी रफ़्तार पकड़ी. सुबह में मतदान तेजी से हुआ. गर्मी और धूप के कारण दोपहर में अधिकतर मतदान केन्द्रों पर एका दुक्का मतदाता मतदान करने पहुंचे. शाम होते ही मतदाता वोट करने पहुँचने लगे. मतदान शाम 6 बजे तक हुआ.


ऐसे चला वोटिंग प्रतिशत का ग्राफ

6 बजे 51.2%
5 बजे 47%
4 बजे 43%
3 बजे 37%
2 बजे 35%
1 बजे 25.30%
12 बजे 21.10%
11 बजे 18.3%
10 बजे 16.9%
9 बजे 5.6%
8 बजे 2.7%

महराजगंज लोकसभा क्षेत्र में 51.2% मतदान हुआ.
विधानसभावार मतदान का प्रतिशत

111- गोरियाकोठी 51.83%
112- महाराजगंज 52.13%
113- एकमा 54%
114- मांझी 50.49%
115- बनियापुर 54.53%
116- तरैया 54.35%

महाराजगंज संसदीय सीट: मतदान शांतिपूर्ण संपन्न , 11 प्रत्याशियों की किस्मत EVM में बंद

फर्स्ट टाइम वोटरों में दिखा उत्साह, महाराजगंज में पड़े 51.2 फीसदी वोट

Chhapra: रविवार को महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र में छठे चरण में 51.2 फीसदी वोटिंग हुई. इस दौरान फर्स्ट टाइम वोटर्स काफी उत्साह देखने को मिला. इस दौरान महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न बूथों पर पहली बार वोट डालने युवा मतदाता पहुंचे तो उनके चेहरे पर खुशी देखते बन रही थी. इस दौरान मांझी, शीतलपुर, बरेजा, एकमा, दाउदपुर, डुमरी आदि जगहों के मतदान केंद्रों यह नए मतदाता वोट देने पहुंचे.एकमा के हंसराज पुर स्थित मध्य विद्यालय में बने आदर्श व सखी134 बूथ संख्या वोट देने पहुंची लवली ने बताया कि उसने पहली बार वोट किया है. लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी निभा कर काफी अच्छा लग रहा है. वही वोट देकर बाहर निकल रहा है फर्स्ट टाइम वोटर सेल्फी लेने नजर आ रहे थे.

मतदान के दौरान फर्स्ट टाइम वोटरों ने बढ़-चढ़कर पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग किया. साथ ही साथ युवाओं ने बताया कि देश के विकास के लिए उन्होंने आज वोट डाला है इस दौरान फर्स्ट टाइम वोटरों का उत्साह देखते नजर आ रहा था.

Chhapra: लोकसभा चुनाव में छठे चरण में महाराजगंज संसदीय पर मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. मतदान केन्द्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की लम्बी लाइन देखी जा रही थी.

इस प्रत्याशियों की किश्मत EVM में हुई बंद
बसपा के प्रत्याशी अनिरुद्ध प्रसाद उर्फ साधु यादव, भाजपा के प्रत्याशी जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, राजद के रणधीर कुमार सिंह, भारतीय जन क्रांति दल (डेमोक्रेटिक) से अरविंद कुमार शर्मा, मानववादी जनता पार्टी से अली अजहर अंसारी, भारतीय न्यू संस्कार क्रांति पार्टी से गोपाल प्रसाद, जागो हिंदुस्तान पार्टी से सुभाष सिंह और निर्दलीय मेनका रमन, राजेंद्र कुमार, श्री भगवान सिंह और एमके सिंह राठौर की किस्मत मतदाताओं ने EVM में बंद कर दी है. नतीजे 23 मई को आएंगे.

LIVE UPDATE

महाराजगंज संसदीय सीट पर मतदान का समय हुआ समाप्त, 11 प्रत्याशियों की किस्मत EVM में बंद

महाराजगंज संसदीय सीट पर शांतिपूर्ण मतदान जारी, 5 बजे तक 47 प्रतिशत हुआ मतदान

महाराजगंज संसदीय सीट: 4 बजे तक 43 प्रतिशत मतदान


जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन एवं उप विकास आयुक्त सुहार्ष भगत ने 19-महराजगंज संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत 114-मांझी के जलालपुर प्रखंड अवस्थित मतदान केंद्र संख्या 254, 255 तथा 256 एवं मांझी प्रखंड अवस्थित मतदान केंद्र संख्या 96 का किया निरीक्षण.
महाराजगंज संसदीय सीट पर शांतिपूर्ण मतदान जारी, 3 बजे तक 37 प्रतिशत हुआ मतदान

महाराजगंज संसदीय सीट पर शांतिपूर्ण मतदान जारी, 2 बजे तक 35 प्रतिशत हुआ मतदान

महाराजगंज संसदीय सीट पर शांतिपूर्ण मतदान जारी, 1 बजे तक 25.3 प्रतिशत हुआ मतदान

Breaking: बैरिया घाट पर मांझी थाना बाजार पर युवक डूबा, मौके पर पहुंची NDRF की टीम

महाराजगंज संसदीय सीट पर शांतिपूर्ण मतदान जारी, 12 बजे तक 21.1 प्रतिशत हुआ मतदान

महाराजगंज संसदीय सीट पर शांतिपूर्ण मतदान जारी, 11 बजे तक 18 प्रतिशत हुआ मतदान

उत्क्रमित मध्य विद्यालय गंजपर, एकमा में बूथ संख्या 148 पर मशीन खराब होने से एक घंटे तक बाधित रहा मतदान, बूथ पर मतदाताओं की लंबी कतार, मशीन बदल कर सुचारू हुआ मतदान


महाराजगंज संसदीय सीट पर शांतिपूर्ण मतदान जारी, 10 बजे तक 16.9 प्रतिशत हुआ मतदान

https://www.facebook.com/408219679233862/posts/2152211714834641/

महाराजगंज संसदीय सीट के एकमा में मतदान केंद्र 148 पर दिख रहा उत्साह, वोटरों की लंबी कतार

महाराजगंज संसदीय सीट के मांझी में मतदान केंद्र 84 और 85 पर दिख रहा उत्साह, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

महाराजगंज संसदीय सीट के मतदान केंद्र 118 और 119 पर वोटरों में दिख रहा उत्साह, महिला एवं पुरुष की लंबी कतार

महाराजगंज संसदीय सीट पर शांतिपूर्ण मतदान जारी, 9 बजे तक 5.6 प्रतिशत हुआ मतदान

महाराजगंज संसदीय सीट पर मतदान जारी, 8 बजे तक 2.7 प्रतिशत हुआ मतदान

मतदान केन्द्रों पर मतदान शुरू होने के पूर्व ही बड़ी संख्या में मतदाता कतारों में देखे जा रहे थे. सभी गर्मी से बचने के लिए जल्द मतदान करने के लिए घरों से निकले थे. महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के मध्य विद्यालय इसुआपुर में वोटिंग के समय के पूर्व मतदाताओं की लगी बड़ी कतार


Chhapra: महराजगंज संसदीय सीट पर मतदान को लेकर मतदाताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है. एक ओर जहां आम मतदाताओं ने मतदान किया. वही प्रत्याशियों ने भी अपने मत का प्रयोग किया.



राजद के प्रत्याशी रणधीर सिंह ने मशरक में मतदान किया. वही भाजपा के प्रत्याशी जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने जलालपुर स्थित बूथ पर मतदान किया. वे अपनी पत्नी के साथ मतदान केंद्र पर पहुंचे और मतदान किया.

Chhapra: महाराजगंज संसदीय क्षेत्र में मतदान को लेकर मतदाताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है. मतदान को लेकर मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लोग पहुंचने लगे थे.

चुनाव में मतदान करने के लिए युवाओं के साथ साथ बुजुर्ग वोटरों में भी जोश दिखा. मांझी के आदर्श मतदान केंद्र 132 पर मतदान कर निकले 80 वर्षीय बुजुर्ग बलराम यादव ने बातचीत में बताया कि वोट मेरा अधिकार है जिसके लिए घर से बाहर निकले है. उन्होंने युवा वोटरों से भी मतदान करने की अपील की.


महाराजगंज लोकसभा चुनाव: ऐसे चला वोटिंग प्रतिशत का ग्राफ

Chhapra: मंगलवार को महागठबंधन के दोनों प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया. सारण संसदीय सीट पर राजद के प्रत्याशी चंद्रिका राय ने नामांकन किया. वहीं महाराजगंज संसदीय सीट पर राजद प्रत्याशी रणधीर कुमार सिंह ने नामांकन दाखिल किया. समर्थकों के हुजूम के साथ दोनों प्रत्याशी नामांकन करने पहुंचे.

मोदी नही मुद्दे पर हो चुनाव: रणधीर

नामांकन के बाद पत्रकारों से बात करते हुए रणधीर सिंह ने कहा कि देश में मोदी पर नहीं मुद्दे पर चुनाव होना चाहिए. जिन मुद्दों पर मोदी सरकार ने चुनाव लड़ा था उसे ही भूल गई है. इस सरकार को उसी मुद्दे पर चुनाव लड़ना चाहिए. उन्होंने कहा कि मेरे पिता चार बार सांसद रह चुके हैं. इस बार महाराजगंज की जनता अपना प्यार और स्नेह दे रही है. इस सरकार ने मेरे पिता को साजिश के तहत जेल में बंद रखा है. महाराजगंज की जनता मेरे साथ इंसाफ करेगी और मुझे मौका देगी.

महागठबंधन में योग्य नेताओं की कमी नही, समय आने पर सब साफ हो जाएगा: चंद्रिका राय
सारण संसदीय सीट पर मंगलवार को महागठबंधन व राजद के प्रत्याशी चंद्रिका राय ने नामांकन दाखिल किया. नामांकन दाखिल करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि केंद्र सरकार निकम्मी है, उसने किसी भी मुद्दे पर काम नही किया है. आरक्षण और संविधान के साथ छेड़छाड़ करने का काम किया है.

उन्होंने कहा कि राज्य की सरकार ने विश्वास घात करने का काम किया है. उन्हीने कहा था मिट्टी में मिल जाएंगे भाजपा से हाथ नही मिलाएंगे. सांसद पर हमला बोलते हुए कहा कि कौशल विकास के मंत्री होते हुए भी यहां के युवा बेरोजगार है. महागठबंधन के प्रधानमंत्री उम्मीदवार पर किये गए सवाल पर उन्होंने कहा कि महागठबंधन के पास बहुत सारे योग्य नेता है, कोई भी प्रधानमंत्री बन सकता है.

Chhapra: छपरा नगर निगम परिसर में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने भाजपा पर जमकर हमला बोला. सारण लोकसभा सीट से महागठबंधन के प्रत्याशी चंद्रिका राय तथा महाराजगंज लोकसभा सीट से महागठबंधन के प्रत्याशी रणधीर सिंह के नामांकन सभा में छपरा पहुंचे थे.

उन्होने बीजेपी पर आरोप लगते हुए कहा कि संविधान को हटाकर नागपुरिया कानून व्यवस्था लागू करना चाहते हैं. बीजेपी सिर्फ जुमलेबाजों की पार्टी हैं. उन्होने जनता से पूछा कि मोदी जी ने 5 वर्षों मे क्या किया? अच्छे दिन के वादा का क्या हुआ? नौकरी के नाम पर ठगी करने का काम किया गया. नौजवानों को गुमराह करने की साजिश की गयी.

उन्होने कहा कि करनी और कथनी मे बहुत फर्क होता हैं. बीजेपी सिर्फ कथनी वाली पार्टी हैं. डबल डेकर का डिज़ाइन करके निर्माण करने की मंजूरी के साथ-साथ लालू जी ने छपरा को कारखाने और विश्वविद्यालय दिया.

उन्होने नीतीश कुमार को पल्टू चाचा के नाम से संबोधित करते हुए कहा कि ऐसा कोई सगा नहीं जिसको इनहोनें ठगा नहीं.
शराबबंदी पर उन्होने सवाल करते हुए कहा कि क्या वाकई मे शराबबंदी हुई हैं, शराब तो अब होम डेलीवरी हो रही हैं.
बालूबंदी पर उन्होने सरकार पर आरोप लगते हुए बोला कि दिन भर मजदूरी करके परिवार चलाने वालों के पेट पर लात मारने का काम किया हैं.

उन्होने जनता से पूछा कि क्या 15 लाख मिला? मेक इन इंडिया हुआ? स्मार्ट सिटीज़ बनें? बिहार को विशेष दर्जा मिला? स्पेशल पैकेज मिला? उन्होने बीजेपी पर आरोप लगते हुए कहा की ये सरकार जनता को ठगने का काम किया हैं, इसको उखाड़ फेकने की जरूरत हैं. साथ ही साथ उन्होने भाजपा भगाओ देश बचाओं का नारा दिया.

इसके पूर्व राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने भी सभा को संबोधित किया. हालांकि हम पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी भी नामांकन सभा में शामिल होने के लिए छपरा हवाई अड्डा पहुंचे थे लेकिन हेलीकाप्टर के परमिशन का समय कम होने के कारण वही से लौट गए. उन्होंने महागठबंधन के दोनों प्रत्याशियों को शुभकामनायें दी.

इस अवसर पर अवध किशोर चौधरी, पूर्व उपसभापति सलीम परवेज, पूर्व मंत्री उदित राय, विधायक मुद्रिका प्रसाद यादव, विधायक मुनेश्वर चौधरी, विधायक केदारनाथ सिंह, विधायक डॉ रामानुज प्रसाद, प्रीतम यादव, सुनील राय, राजेश चन्द्र समेत राजद और महागठबंधन के नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे.

Chhapra: लोकसभा चुनाव के लिए महागठबंधन के प्रत्याशियों की घोषणा शुक्रवार को हो गयी. राजद नेता तेजस्वी यादव ने इसकी घोषणा की.

यहाँ पढ़े: बिहार में महागठबंधन के प्रत्याशियों की हुई घोषणा, यहाँ देखें

उन्होंने बताया कि सारण से चन्द्रिका राय, महाराजगंज से रणधीर सिंह को टिकट दिया गया है. वही गोपालगंज से सुरेन्द्र कुमार, सीवान से हिना शहाब, पाटलिपुत्र से मिसा भारती, मधेपुरा से शरद यादव को टिकट दिया गया है. अब्दुल बारी सिद्दीकी दरभंगा से प्रत्याशी होंगे.  

 

 

नई दिल्ली: लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जन्मस्थली ‘छपरा’ से लेकर महात्मा गाँधी की कर्मस्थली ‘पूर्वी चम्पारण’ को सीधे रेल लाइन से जोड़ने के लिए एक नई रेल लाइन बिछाने का मुद्दा महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने बुधवार को लोक सभा उठाया.

सांसद सिग्रीवाल ने कहा कि बिहार राज्य के सारण और चम्पारण जिलों का भारत के स्वतत्रता संग्राम में बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान रहा है. यहाँ के कई व्यक्तियों, मनीषियों एवं नेताओं ने देश की आज़ादी के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर किया है.
जिनका नाम देश के इतिहास में स्वर्णाक्षरों में अंकित है.

इन्ही में से एक महापुरुष लोकनायक जय प्रकाश की जन्मस्थली जिला सारण में मेरे संसदीय क्षेत्र महाराजगंज का दो तिहाई क्षेत्र पड़ता है. इस क्षेत्र का विस्तार उत्तर प्रदेश की सीमा से गोपालगंज एवं चम्पारण जिला की सीमा तक है. चंपारण जिला तो महात्मा गाँधी जी का कर्मस्थल भी रहा है.

उन्होंने ने दोनों स्थानों एवं दोनों महापुरुषों की ऐतिहासिक योगदान के मद्देनजर यहाँ की जनता के लिए सरकार से लोकनायक जयप्रकाश की जन्म स्थली जिला सारण के छपरा से जलालपुर, बनियापुर, भगवानपुर, बसंतपुर, मलमलिया, मोहम्मद, डुमरियाघाट, खजुरिया चौक होते हुए महात्मा गाँधी की कर्मस्थली चम्पारण के चकिया तक एक नई रेलवे लाइन बनाने हेतु आवश्यकता पहल किये जाने की मांग की है.

सांसद ने कहा कि नई रेल लाइन के बनने से न केवल बिहार के जिलों की जनता को रेल यातायात की सुविधा प्रदान की जा सकती है, बल्कि इससे नेपाल जैसे पड़ोसी देश की जनता को भी सुविधा प्रदान की जा सकती है. इस नई रेल लाइन के बनने से उत्तर प्रदेश के वाराणसी से बलिया, छपरा होते हुए मोतिहारी, रक्सौल तक की रेल यात्रा की दूरी काफी घट जाएगी. इस दूरी के घटने से सम्बंधित क्षेत्र के यात्रियों को समय की बचत और आर्थिक बचत भी होगी. वाणिज्य दृष्टि से भी रेलवे को लाभ मिलेगा. क्योंकि इस नये रेल मार्ग से नेपाल से साथ व्यापारिक संबधों से तहत माल की ढुलाई भी अधिक हो सकेगी.