Chhapra/Isuapur: थाना क्षेत्र के इसुआपुर थाना क्षेत्र के डेटरा पुरसौली गांव में सोमवार की सुबह एक स्कूली बस खेत में पलट गई. बस में 50 से 70 बच्चे सवार थे। गनीमत रही कि सभी बच्चें सुरक्षित हैं। कुछ बच्चों को हल्की चोटे आई हैं.

घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि सोमवार की सुबह बच्चों को लेकर डटरा पुरसौली गांव की ओर से संस्कार दीप इंटरनेशनल स्कूल और निराला सेंट्रल स्कूल की बस जा रही थी. बस जिस रास्ते से जा रही थी वह सड़क नई बनी है लेकिन बस के लिए उपयुक्त नहीं है. जिसके कारण संस्कार दीप इंटरनेशनल स्कूल की बस अनियंत्रित होकर बगल के गेहूं लगे खेत में पलट गई.

बस को पलटता देख आसपास के ग्रामीण दौड़कर वहां पहुंचे और बस का शीशा तोड़ उसमें सवार बच्चों को निकाला गया. वहीं विद्यालय को भी इसकी सूचना मिली. जिसके बाद बस में सवार पांच दर्जनों से अधिक बच्चों को आनन फानन में विद्यालय लाया गया. जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया. हालांकि इस दौरान किसी भी बच्चे को गंभीर चोटे नहीं आई है, बावजूद इसके बच्चे सहमे हुए हैं.

ग्रामीणों का कहना है कि सड़क की चौड़ाई बस के लायक नहीं है फिर भी चालक जल्दीबाजी के कारण इस रास्ते का प्रयोग करते हुए जा रहा था लेकिन अचानक अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गया. स्थानीय लोग इसे विद्यालय और चालक की लापरवाही मान रहे हैं।  

दिव्यांगता को मात देकर विनोद गढ़ रहा परिवार के भविष्य की तस्वीर

Isuapur: अक्सर लोग दिव्यांगता को भगवान का अभिशाप समझते है, अमूमन समाज के लोग दिव्यांगजनों के प्रति सहानुभूति प्रकट कर आर्थिक रूप से उनकी सहायता करते है लेकिन इसी समाज में कुछ ऐसे भी दिव्यांग है जिन्होंने ना सिर्फ अपने जीवन से दिव्यांगता जैसे शब्द को दरकिनार किया बल्कि वह सामान्य लोगों की तरह समाज में कदम से कदम मिलाकर चल रहे है तथा अपना और अपने परिवार के सदस्यों का भरण पोषण कर रहे है.

कहानी इसुआपुर के विनोद कुमार साह की है जो जन्म से ही पोलियोग्रस्त है. पोलियो के कारण विनोद का बायां हाथ तो है लेकिन उसमे जान ना के बराबर है. पूरा का पूरा हांथ शिथिल है जिसके कारण उसके हांथ किसी काम को करने में असमर्थ है. इसके बावजूद विनोद सामान्य लोगों की तरह कंधे से कंधा मिलाकर मेहनत करते हुए परिवार का बोझ उठाता है.

एक हांथ से दिव्यांगता के बावजूद दृढ़ निश्चय के साथ विनोद ने प्रारंभिक शिक्षा से लेकर बी कॉम तक की पढ़ाई की. हालांकि आर्थिक तंगी के कारण बी कॉम की पढ़ाई उसे बीच में ही छोड़नी पड़ी.

छपरा टुडे से बातचीत करते हुए विनोद ने अपने जीवन की कहानी बताई. विनोद ने बताया कि पोलियो के कारण उसका बायां हाथ शिथिल है जिससे कुछ कार्य नहीं किया जा सकता. बावजूद इसके उसने इंटर की पढ़ाई पूरी की. 3 वर्ष पूर्व उसने पढ़ाई के लिए बी कॉम में अपना नाम भी लिखवाया था लेकिन आर्थिक तंगी के कारण उसे पढ़ाई छोड़नी पड़ी. विनोद के पिता वाहन चालक का कार्य करते है. जिसके कारण आर्थिक स्थिति दयनीय थी.

विनोद इसुआपुर मुख्य बाजार में अपनी ठेले वाली दुकान चलाता है. शिवम स्पेशल चप भंडार के नाम से उसकी दुकान प्रसिद्ध है. दुकान में एक हांथ से ही प्याज कटना, आलू तैयार करना, अंडे काटना और उसे बेसन में लपेटकर फ्राई करना. यह पूरा काम वह एक हांथ से करता है जो एक सामान्य व्यक्ति के बस की बात नही है. इतना ही नहीं वह गैस चूल्हा भी एक ही हांथ से जला लेता है. दुकान पर आने वाले ग्राहक भी विनोद के इस जज्बे को देखकर काफी प्रशंसा करते है.

इस दुकान पर आने वाले लोग बताते है कि वह विनोद के व्यवहार और सामानों की क्वालिटी के कारण यहाँ आते है. उनका कहना है कि एक हांथ से कहाड़ी में पकौड़ी बनाना कबीले तारीफ है.

शादीसुदा विनोद 2 बच्चो का पिता है. उसकी इच्छा बी कॉम की पढ़ाई कर कुछ कर गुजरने की थी लेकिन पारिवारिक आर्थिक तंगी के कारण उसे अपना ठेला शुरू करना पड़ा.

बहरहाल अब वह अपने ठेले पर कार्य करके संतुष्ट है. उसका मानना है कि व्यक्ति अपने अंतर आत्मा से दिव्यांग होता है शरीर से नही. शरीर की दिव्यांगता उसे कभी कमजोर नहीं कर सकती.

दो वर्ष बाद इसुआपुर में निकला ताजिया जुलूस ब्रह्मोस की दिखी झलक

इसुआपुर: दो वर्षो के बाद उल्लास के साथ इसुआपुर में ताजिया जुलूस निकाला गया. मुहर्रम के अवसर पर निकाली जाने वाली यह जुलूस मंगलवार को इसुआपुर और विशुनपुरा से निकलकर इसुआपुर बाजार पहुंची. जहां हजारों के तादाद में उपस्थित लोगों ने अखाड़ा दिखाया वही लाठी डंडे तलवार के करतब दिखाए.

दो वर्षो बाद जोश के साथ निकली इस ताजिया जुलूस में इस बार इसुआपुर अखाड़ा द्वारा ब्रह्मोस की झलक दिखाई गई.

सैकड़ों की संख्या में ढोल और उसपर शामिल लोग करतब दिखाते नजर आए. इसुआपुर और विशुनपुरा का ताजिया बाजार होते हुए अपने गंतव्य तक गया.

मुहर्रम के अवसर पर इसुआपुर में बड़े मेले का आयोजन होता है. शाम के समय इसुआपुर के आसपास के दर्जनों ताजिया जुलूस आपने अपने अखाड़े के साथ मुख्य बाजार पहुंचेंगे. जहां अखाड़ा खिलाड़ियों द्वारा करतब दिखाया जायेगा.

वही इस अवसर पर लगे मेले में बैलून, खिलौने, जलेबी सहित अन्य सामानों की बिक्री जोरों पर है जो देर रात तक चलेगी.

इसुआपुर: चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों को 28 फरवरी को मिलेगा नियोजन पत्र

इसुआपुर: 3 वर्षो बाद उनके चेहरों पर मुस्कान देखने को मिलेगी जिन्होंने नौकरी पाने के लिए आवेदन तो किया था 2019 में लेकिन जटिल समस्यायों के कारण 2022 में उन्हें नियोजन पत्र मिलने का रहा है.

इसे भी पढ़ें…मढौरा: अपराधियों ने माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से साढ़े चार लाख रूपए लूटे

मुकबधिरो के लिए 90 दिवसीय प्रशिक्षण का उद्घाटन

जनता शराब की बिक्री एवं सेवन करने वालों की जानकारी देकर सामाजिक दायित्व का निर्वाह करें: थानाध्यक्ष

नियोजन पत्र वितरण को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी पुष्कल कुमार ने पत्र जारी कर दिया है. सोमवार 28 फरवरी को प्रखंड नियोजन इकाई एवं पंचायत नियोजन के तहत चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र दिया जाएगा. वर्ष 2019-2020 शिक्षक नियोजन के प्रखंडाधिन 13 पंचायत एवं प्रखंड स्तरीय शिक्षक नियोजन में चयनित अभ्यर्थियों को प्रखंड कार्यालय परिसर में 28 फरवरी को नियोजन पत्र वितरित किया जाएगा. जो कार्यालय अवधि में ही वितरित किया जाएगा.

A valid URL was not provided.

Isuapur: इसुआपुर थाना पुलिस ने शराब को बड़ी खेप बरामद की है. एसएच 90 छपरा मशरख मुख्य मार्ग से बरामद इस शराब की खेप की डिलिवरी कही दूसरी जगह की जानी थी, लेकिन इसके पहले ही गुप्तचरों के सहारे पुलिस ने पूरी शराब से लदी ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया. इसुआपुर थाना पुलिस ने पुरसौली पेट्रोल पंप के समीप से एक ट्रक को जब्त किया है जिसमे अंग्रेजी शराब रखी हुई थी.

बताया जा रहा है कि पंजाब नम्बर की यह ट्रक पुरसौली पेट्रोल पंप के पास लगी थी. जिसके चालक और खलासी खाना खाने के लिए लाइन होटल पर रुके थे. इसी बीच गुप्तचरों को ट्रक में शराब होने की भनक लगी जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी. उधर पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए ट्रक को जब्त कर लिया. जिसमे से 270 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद की गई है.

थानाध्यक्ष अनिल कुमार दास ने बताया कि बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पंजाब नंबर की एक ट्रक को जब्त किया गया जिसमें से 270 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है. हालांकि इस दौरान किसी की गिरफ्तारी नही हो सकी. उन्होंने बताया कि ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि ट्रक से कही शराब उतारी गई हो. ट्रक में रखी शराब को छिपाया नही गया था. इसके बावजूद भी इस मामले की जांच की जा रही है.

इसुआपुर: जल जीवन हरियाली, नशा मुक्ति एवं बाल विवाह दहेज प्रथा उन्मूलन के पक्ष में बनाई जा रही मानव श्रृंखला बनाई गई.

प्रखंड क्षेत्र के दरवां से हनुमानगंज, अमरदह से टेढ़ा, सढ़वारा से रामपुर अटौली तक मानव श्रृंखला का निर्माण किया गया.
इसे भी पढ़ें: मानव श्रृंखला: लोगों ने बढ़ चढ़ कर लिया भाग, दिखा जबरदस्त उत्साह

इसुआपुर में कुल 27 किलोमीटर की मानव श्रृंखला में 27 किलोमीटर की श्रृंखला बनाई गई. उपमुख्य मार्ग, विद्यालय और वार्ड में कुल मिलाकर 56 हजार लोगो ने भाग लिया.

मानव श्रृंखला निर्माण का अनुश्रवण श्रम अधीक्षक रमेश कमल रत्नम, बीडीओ चंदन कुमार, सीओ अजय कुमार, बीएओ राज नारायण कुमार, सीडीपीओ छाया कुमारी, केआरपी संतोष कुमार, बीपीएम मोसेस मिंज ने तीनों मार्गो का निरीक्षण कर विधि व्यवस्था को देखा. वही चिकित्सा प्रभारी डॉ विजय किशोर, डॉ बी के सिंह द्वारा सभी मार्गो का निरीक्षण किया गया. इस दौरान तीनो मार्गो पर एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई थी.

मानव श्रृंखला निर्माण को लेकर प्रखंड कार्यालय में एक कंट्रोल रूम का निर्माण भी कराया गया था जहाँ कार्यालय कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी.

A valid URL was not provided.

  • उच्च विद्यालय में भवन निर्माण कार्य का हुआ शिलान्यास

इसुआपुर: वर्षो से भवन की कमी का दंश झेल रहे खोभारी साह उच्च विद्यालय में एक ओर जहां उच्चतर माध्यमिक की पढ़ाई शुरू होगी वही इसके लिए भवन निर्माण कार्य भी जल्द से जल्द प्रारम्भ होगा.

बुधवार को उच्च विद्यालय में भवन निर्माण को लेकर स्थानीय विधायक मुद्रिका प्रसाद राय द्वारा शिलान्यास किया गया. इस अवसर पर उपस्थित जान समूह को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि तरैया विधानसभा क्षेत्र के चहुमुखी विकास को लेकर वह कृत संकल्पित है. क्षेत्र के विकास में सबसे अमूल्य योगदान शिक्षा का है जबतक शैक्षणिक संस्थान का विकास नही होगा तब तक क्षेत्र के पूर्ण विकास की परिकल्पना अधूरी है.

श्री राय ने कहा कि खोभारी साह उच्च विद्यालय स्थापना काल से भवन, पुस्तकालय, शौचालय सहित मूलभूत सुविधाओं का दंश झेल रहा था लेकिन अब यह समाप्त हो चुका है. विद्यालय में उच्चतर माध्यमिक की शिक्षा शुरू होने से जहाँ एक ओर यहाँ के छात्र छात्राओं को दूर नही जाना होगा साथ ही साथ यहाँ भवन निर्माण का कार्य भी जल्द से जल्द प्रारम्भ होगा.

श्री राय ने कहा कि इस विद्यालय के छात्र और छात्राएं दो शिफ्ट में शिक्षा लेते है. जिसके कारण ना सिर्फ उनको पढ़ाई बाधित होती है बल्कि उनका सिलेबस भी पूर्ण नही हो पाता है. एक कार्यक्रम के दौरान जब मैं यहां आया उसी दिन मैंने प्रण किया कि अगली बार मैं तब ही यहां आऊँगा जब इस विद्यालय में भवन की समस्या दूर करूंगा. सदन में प्रश्नकाल, आवेदन और सीएम से वार्ता कर इस विद्यालय के विकास तथा शैक्षणिक विकास की पहल की गई. जिसका लाभ हुआ कि पूरे राज्य में 10 उच्च विद्यालय को उच्चतर विद्यालय में प्रोन्नत किया गया जिसमें 4 विद्यालय सिर्फ तरैया विधानसभा क्षेत्र के है.

उन्होंने कहा कि जीवन रूपी नाव को चलाने के लिए शिक्षा जरूरी है. यहाँ भविष्य का निर्माण होता है. एक जनप्रतिनिधि के नाते क्षेत्र के बच्चो के भविष्य की चिंता मेरी है. शिक्षा, विद्यालय और उसके उपस्कर के लिए मेरा प्रयास हमेशा है और रहेगा. लेकिन मेरा प्रयास तभी सफल होगा जब इस विद्यालय का नया भवन निर्माण पूर्ण होगा और बच्चे उसमे बैठकर पढ़ने लगें. उनको पुस्तकालय मिले, शिक्षको को बैठने की जगह मिले.

उन्होंने विद्यालय के भूमिदाता रामचंद्र प्रसाद, राजेश प्रसाद, अमरनाथ प्रसाद के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्हें के हाथों वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच शिलान्यास कराया गया.

इस मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि अजय राय, पूर्व मुखिया भगवान बैठा, राजकिशोर सिंह, छविनाथ सिंह, विजय राय, धर्मेंद्र राय, श्याम तिवारी, दुलारचंद राय सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.