नई दिल्ली: अंतराष्ट्रीय मंच सहित भारत में कोविड 19 जिस तरीके से अपना कहर बरपा रहा है उससे सभी ज्ञात है. देश में कोविड 19 के मरीज़ लगातार इज़ाफ़ा हो रहा है. कारोना से लडने के लिए प्रधामंत्री आह्वान पर पीएम– केयर्स फंड में लोग खुले दिल से सहयोग कर रहे है.

भारतीय फुटबॉल संघ (एआईएफएफ) ने इस फंड में अपना 25 लाख का सहयोग दिया हैं. संघ के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने कहा है कि देश के प्रति देशवासियों का प्यार, सेवा और समर्थन ने हम सभी को प्रेरणा प्रदान कर रही है. इसलिए, अब समय आ गया है कि हम अपने देश को किसी भी तरीके से भुगतान करे. हमें इस संकट की घड़ी में परिस्थिति से उबरने के लिए एक दूसरे के साथ खड़े रहने और एक दूसरे की मदद करने की जरूरत है.

ए.आई.एफ.एफ ने इस संकट की घड़ी में परिस्थिति को ध्यान रखते हुए अपने सभी कर्मचारियों को मार्च 14 से ही घर से ही अपनी सभी कामों को करने को कहा गया है और अपने सभी घरेलू और अंतराष्ट्रीय कार्यक्रमों को रोक दिया गया है. बताते चले कि फेडरेशन के अलावा सभी खिलाड़ी और कर्मचारी अपने अपने तरीके से भी सहयोग एवं लोगों को जागरूक कर रहे है.

Chhapra: वर्ष 2019 खेल के माध्यम से सारण के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर परचम लहराया है. इस वर्ष की बात करें तो खेल के लिए सबसे शानदार रहा. 2019 खेल के क्षेत्रों में सारण के लिए स्वर्णिम साबित हुआ. कई खेलों में बच्चों ने राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक हासिल किया है. कई खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा के माध्यम से सारण एवं छपरा का नाम रोशन किया है.

वुशू
वुशू खेल में बच्चों ने अथक परिश्रम के बाद महज कुछ वर्षों में ही अपने को साबित किया है. इस वर्ष 2019 में राष्ट्रीय स्तर पर चार कांस्य पदक अपने नाम किये है. अगस्त में राष्ट्रीय स्तर पर मोहम्मद साद ने प्रतिनिधित्व किया और पहली बार में ही कांस्य पदक हासिल किया. वहीं इस वर्ष ही दिसंबर में एक बार फिर से राष्ट्रीय स्तर पर मोहम्मद साहब ने कांस्य पदक हासिल किया. वही बाबुल कुमार सिंह ने भी कांस्य पदक हासिल किया. वुशू खेल में बच्चियों का भी इस वर्ष दबदबा कायम रहा. अमनौर की रहने वाली सुप्रिया ने भी राष्ट्रीय स्तर पर कांस्य पदक अपने नाम किया है.

शतरंज
इस वर्ष शतरंज में भी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में छपरा के मोहित कुमार सोनी उपविजेता बने. छपरा के दौलतगंज निवासी सत्यदेव प्रसाद के सुपुत्र हैं. सारण जिला शतरंज संघ ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है.

ताइक्वांडो
ताइक्वांडो में छपरा के कुमार दिव्यांशु ने सीबीएसई नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया. उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में हुए राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में देशभर के 1000 खिलाड़ियों ने भाग लिया. जिसमें छपरा के दिव्यांशु ने स्वर्ण पदक हासिल किया. दिव्यांशु सेंट्रल पब्लिक स्कूल के छात्र है.

कबड्डी
यह वर्ष इन दो खिलाड़ियों के लिए याद किया जाएगा. जहां पहली बार खेलो इंडिया में छपरा की तेलपा निवासी मधु कुमारी का चयन हुआ. वही छपरा के ब्रह्मपुर के रहने वाले आशुतोष कुमार ने राष्ट्रीय स्तर की कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लिया. कर्नाटक में उन्होंने शानदार प्रदर्शन भी किया इन दोनों खिलाड़ियों को सारण जिला कबड्डी संघ ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है.

भारोत्तोलन
भारोत्तोलन में सारण के रजनीश कुमार सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल किया. वहीं बिहार छपरा का नाम रोशन किया. विशाखापट्टनम में हुए सीनियर भारोत्तोलन प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल किया.

भारोत्तोलन छपरा के बड़ा तेलपा निवासी कृष्णा राय की पुत्री नेहा कुमारी ने छपरा का नाम रोशन किया है. वही गया में हुए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मैं प्रथम स्थान हासिल किया और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में इस वर्ष गोल्ड मेडल हासिल किया है. उन्होंने भाग लिया और अंडर-19 में प्रथम स्थान हासिल किया.

फुटबॉल
फुटबॉल में भी सारण के परसा की रहने वाली प्रिया कुमारी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लिया है. इसी वर्ष पुणे में आयोजित हुए राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में उन्होंने भाग लिया और शानदार प्रदर्शन किया.

क्रिकेट
क्रिकेट में परसा प्रखंड के परसादी निवासी संतोष सिंह की पुत्री रचना सिंह ने अपनी प्रतिभा की बदौलत बिहार महिला क्रिकेट टीम में जगह बनाई है. रचना सिंह ने बिहार महिला क्रिकेट टीम की ओर से कई मैच खेले हैं. उन्होंने सारण का नाम रोशन किया है.

हैंडबॉल
हैंडबॉल खिलाडी अंजली कुमारी ने 41वीं राष्ट्रीय जूनियर गर्ल्स हैंडबॉल चैंपियनशिप में बिहार टीम से खेलते हुए कांस्य पदक प्राप्त किया. वर्ष 2019-20 के लिए 42वीं राष्ट्रीय जूनियर बिहार टीम में भी अंजली का चयन है जो प्रतियोगिता जनवरी 2020 में होनी है.
अंजली 22 से 27 दिसम्बर तक दिल्ली में चल रहे सीनियर महिला राष्ट्रीय हैंडबॉल में भाग लिया. उन्हें इस बार बिहार सरकार के द्वारा खेल सम्मान मिला है. अंजलि सारण जिला के मशरक निवासी सुशील कुमार तिवारी की पुत्री है. वे अपने प्रशिक्षक संजय कुमार सिंह के देखरेख में राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के गैर आवासीय प्रशिक्षण शिविर में अभ्यास करती है.

वालीबॉल
इस वर्ष सारण के चैनवा नवादा निवासी उमेश सिंह की पुत्री अदिति का चयन सीनियर नेशनल वालीबॉल प्रतियोगिता के लिए हुआ. जिसमें उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर कई प्रतियोगिताओं में भाग लिया. वहीं अदिति ने इस वर्ष जूनियर नेशनल, यूथ नेशनल और सीनियर नेशनल वालीबॉल प्रतियोगिता में भाग लिया.

सारण के सभी खिलाड़ियों को छपरा टुडे टीम की ओर से नए साल में बेहतर प्रदर्शन की शुभकामनाएं 

Volleyball, Football, Cricket, Handball, Wushu, Chess, kabaddi, Weightlifting,

A valid URL was not provided.

छपरा: सारण जिला फुटबॉल संघ द्वारा आगामी 19 मार्च से नीलिमा बसु फुटबॉल नॉक आउट टूर्नामेंट 2016-2017 के क्वार्टर फाइनल मैच का आयोजन किया जा रहा है. स्थानीय राजेंद्र महाविद्यालय खेल परिषर में आयोजित इस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल की जानकारी देते हुए संघ के महासचिव उदित राय ने बताया कि आगामी 19 मार्च को मलखचक और परसा, 20 मार्च को मशरख और सेमना, 21 मार्च को राजेंद्र कॉलेज और नैनी, 22 मार्च को जलालपुर और टेकनिवास के बीच खेला जाएगा.

क्वार्टर फाइनल में विजेता टीम का पहला सेमी फाइनल मैच 23 मार्च और दूसरा सेमीफाइनल मैच 24 मार्च को खेला जायेगा. प्रतिदिन का मैच 2:30 बजे दोपहर से खेला जायेगा.

छपरा: सारण जिला फूटबाल संघ के तत्वावधान में स्थानीय राजेंद्र स्टेडियम में एक दिवसीय अर्जुन राय मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को किया गया. प्रतियोगिता में न्यू स्टार क्लब, मुजफ्फरपुर और डी एफ ए, पूर्णिया की टीम के बीच मैच हुआ. निर्धारित समय में डी एफ ए पूर्णिया की ने मुजफ्फरपुर की टीम को 3-0 से हराकर ख़िताब पर कब्ज़ा किया.

पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह ने विजेता और उप विजेता टीम के खिलाडियों को ट्रॉफी प्रदान किया.

इस अवसर पर सारण जिला फुटबॉल संघ के महासचिव सह पूर्व मंत्री उदित राय, अध्यक्ष अवधेश्वर सहाय, सारण प्रमंडल के आयुक्त प्रभात शंकर, डीआईजी अजित कुमार राय, अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार, डीटीओ श्याम किशोर सिन्हा, सुनील सिंह, विभूति नारायण शर्मा और सत्यप्रकाश यादव समेत खेल प्रेमी उपस्थित थे.

छपरा: सारण जिला फूटबाल संघ के तत्वावधान में स्थानीय राजेंद्र स्टेडियम में एक दिवसीय अर्जुन राय मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 6 फ़रवरी को किया जाएगा. प्रतियोगिता में न्यू स्टार क्लब, मुजफ्फरपुर और डी एफ ए, पूर्णिया की टीम हिस्सा लेंगी.

प्रतियोगिता की जानकारी देते हुए सारण जिला फुटबॉल संघ के महासचिव सह पूर्व मंत्री उदित राय ने कहा कि स्थानीय स्तर पर फुटबॉल प्रतियोगिता से खिलाड़ियों को काफी प्रोत्साहन मिलेगा. फुटबॉल प्रेमी मैच का आनंद ले सकेंगे. इस अवसर पर सारण जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष व वरीय अधिवक्ता अवधेश्वर सहाय, संतोष महतो, सुनील सिंह, विभूति नारायण शर्मा और सत्यप्रकाश यादव समेत खेल प्रेमी उपस्थित थे.

बेहतरीन खिलाड़ी थे अर्जुन राय
अर्जुन राय दहियावां फुटबॉल क्लब के बेहतरीन खिलाड़ी थे. उनकी खेल प्रतिभा को देख कर तत्कालीन डीएम बी एन बसु के अनुशंसा से उन्हें सरकारी नौकरी भी मिली थी.