Chhapra (Kabir): सूबे में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली आदि में उत्रोत्तर सुधार एवं आम लोगो को जन सुविधाए उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकताओं में सम्मिलित है और इसके लिए राज्य में बड़े पैमाने पर बुनियादी संरचना का विकास भी किया जा रहा है. सरकार अपने इस दृढ़ निश्चय के संकल्प पर लगातार कार्य कर रही है कि राज्य की राजधानी पटना से किसी भी जिला से महज पांच घंटे की यात्रा पूरा कर आया जा सके.

उक्त बातें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को छपरा स्थित पुलिस लाईन के मैदान में बिहार राज्य पुल निर्माण विभाग एवं पथ निर्माण विभाग द्वारा आयोजित शिलान्यास एवं उद्घाटन समारोह में लोगो को संबोधित करते हुए कही.

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार गांव गलियों को सड़क से जोड़ने तथा प्रत्येक घर में जलापूर्ति के लिए नल जल की व्यवस्था करने के अपने दृढ़ निश्चय कार्यक्रम पर अमल कर रही है.

उन्होंने कहा कि बिहार में संपूर्ण नशा बंदी के बाद सामाजिक जीवन में परिवर्तन खुशहाली देखने को मिल रहा है. दहेज प्रथा की समाप्ति, बाल विवाह पर रोक लगाने आदि सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ भी सरकार जन जागरण कर अपने अभियान के तहत लक्ष्य को तरफ अग्रसर है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार का सबसे बड़ा पुल जो दो मंजिला के रूप में बनेगा. इसके निर्माण से छपरा में आवागमन की समस्या दूर हो जाएगी तथा जिला का विकास तेजी से बढ़ेगा.

समारोह की अध्यक्षता पथ निर्माण मंत्री नन्द किशोर यादव ने किया. इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, सांसद राजीव प्रताप रूडी, जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, जनक राम, विधायक डॉ सी एन गुप्ता आदि ने सभा को संबोधित किया. 

 

Chhapra: सूबे के पहले डबल डेकर फ्लाईओवर के निर्माण कार्य का शिलान्यास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया. मुख्यमंत्री ने पुलिस लाइन के मैदान में आयोजित सभा स्थल से फ्लाई ओवर का शिलान्यास किया.

शिलान्यास समारोह में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय, सांसद राजीव प्रताप रूडी, महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, गोपालगंज सांसद जनक राम, विधायक डॉ सीएन गुप्ता, विधान पार्षद ई सच्चिदानंद राय, जिला परिषद अध्यक्ष मीणा अरुण, छपरा नगर निगम की मेयर प्रिया सिंह, अमनौर विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा, मंटू सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष अल्ताफ अलाम राजू, जदयू नेता शैलेन्द्र प्रताप समेत गणमान्य लोग उपस्थित थे.

मुख्यमंत्री इस दौरान राज्य उच्च पथ संख्या 90 मोहम्मदपुर-करणकुदरिया-छपरा पथ जिसकी लम्बाई 64.40 किमी है के पुल पुलिया निर्माण, सुरक्षात्मक कार्य एवं नाला निर्माण कार्य सहित 2 लेन मानक संरचना के अनुरूप उन्नयन कार्य का उद्घाटन भी किया.

ऐसा दिखेगा Chhapra में बनने वाला डबल डेकर फ्लाई ओवर, देखिये नक्शा

इस डबल डेकर फ्लाईओवर प्रोजेक्ट की कुल लागत 411 करोड़ रुपए है. इस फ्लाईओवर के स्ट्रक्चर को नए तरीके से बनाया जायेगा.

छपरा में बनने वाला यह डबल डेकर फ्लाईओवर भिखारी ठाकुर चौक से 400 मीटर पहले शुरू होगा और गांधी चौक और नगरपालिका चौक से आगे बढ़ते हुए दारोगा राय चौक से कुछ पहले उतरेगा. डबल डेकर फ्लाईओवर की लंबाई 3.2 किमी है. यह फ्लाईओवर 5.5 मीटर चौड़ा होगा.

बिहार के पहले डबल डेकर फ्लाईओवर की ख़ासियत यह है कि यह देश में सबसे लंबा होगा. डबलडेकर फ्लाईओवर प्रोजेक्ट की कुल लागत 411 करोड़ रुपए है. इसमें 240 करोड़ रुपए की राशि केंद्रीय सड़क निधि से उपलब्ध होगी.

 

Chhapra: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 11 जुलाई को प्रस्तावित डबल डेकर फ्लाईओवर का शिलान्यास करेंगे. मुख्यमंत्री छपरा के पुलिस लाइन मैदान में आयोजित सभा से शिलान्यास करेंगे.

सारण जिला जदयू मीडिया सेल के संयोजक मोहम्मद फिरोज ने बताया कि मुख्यमंत्री 11 जुलाई को शिलान्यास करने छपरा आएंगे इस दौरान वे सभा को भी संबोधित करेंगे.

आपको बता दें कि इसके पूर्व 5 जुलाई को मुख्यमंत्री को शिलान्यास करना था. किन्ही कारणों ने कार्ययक्रम टल गया था. अब एक बार फिर से मुख़्यमंत्री के आगमन की तिथि की घोषणा हुई है.