नई दिल्ली, 04 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि घमंडिया गठबंधन वाले बिहार को लालटेन युग में रखना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि राजद-कांग्रेस के शासन मॉडल के कारण बिहार में जंगल राज और नक्सलवाद चरम पर रहा है, जिससे दशकों तक राज्य का विकास रुका रहा।

लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार के जमुई में एक चुनावी रैली को संबोधित किया। उन्होंने कहा, “जमुई का मूड बिहार में एनडीए के पक्ष में सभी 40 सीटों के साथ अब की बार 400 पार को प्रतिबिंबित करता है।” उन्होंने बिहार के कल्याण और इसके विकास के लिए समर्पित स्वर्गीय राम विलास पासवान के योगदान के प्रति अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त की। रामविलास पासवान के पुत्र चिराग पासवान को अपना छोटा भाई बताते हुए मोदी ने कहा, “मुझे संतोष है कि रामविलास के विचार को मेरे छोटे भाई चिराग पासवान पूरी गंभीरता से आगे बढ़ा रहे हैं।”

बिहार के लोगों को होने वाले घोर अभाव पर बोलते हुए, मोदी ने कहा कि बिहार की 5-6 से अधिक पीढ़ियों को इंडी गठबंधन के तहत घोर अभाव और अविकसितता का सामना करना पड़ा है। उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन ने कभी भी बिहार के लोगों की क्षमता और प्रतिभा को सशक्त नहीं बनाया। मोदी ने कहा कि पिछले दस वर्षों में, बिहार ने सभी स्तरों पर सुधार देखा है और इसे जारी रखने के लिए, बिहार के लोगों को अपने समृद्ध भविष्य को ध्यान में रखते हुए 2024 के लोकसभा चुनाव में हमें वोट देना चाहिए। उन्होंने कहा, “आपको विकसित बिहार और विकसित भारत के लिए एन.डी.ए. को वोट देना चाहिए।”

बिहार और भारत दोनों की भविष्य की संभावनाओं के बारे में विस्तार से बताते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिछले 10 साल में जो हुआ वो तो ट्रेलर है, अभी तो बहुत कुछ करना है। अभी तो हमें देश को, बिहार को बहुत आगे लेकर जाना है। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर परोक्ष हमला करते हुए मोदी ने कहा कि जो लोग पहले एक-दूसरे पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहे थे, वे अब मोदी के खिलाफ लामबंद हो रहे हैं। उन्होंने कहा, “आज देश के सारे भ्रष्टाचारी, जो हमेशा एक दूसरे से लड़ते थे, अब मिलकर मोदी के खिलाफ हो गए हैं। मैं कहता हूं- भ्रष्टाचार हटाओ, वो कहते हैं- भ्रष्टाचारी बचाओ।”

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि लोग राम मंदिर के विरोध के पीछे राजद-कांग्रेस के इरादों को कभी नहीं भूलेंगे। उन्होंने कहा कि यही कांग्रेस-राजद बिहार के आदिवासियों और दलितों सहित वंचितों के अधिकारों के खिलाफ है। मोदी ने कहा कि एन.डी.ए. बिहार के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और विश्वास व्यक्त किया कि आगामी लोकसभा चुनाव में बिहार सर्वसम्मति से भाजपा को वोट देगा।

नई दिल्ली, 4 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा चुनावों के बीच कांग्रेस को एक और झटका लगा है। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रहे गौरव वल्लभ ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का दामन थाम लिया। गुरुवार को भाजपा मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े और संजय मयूख की मौजूदगी में गौरव वल्लभ और बिहार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अनिल शर्मा और महागठबंधन के प्रत्याशी रहे उपेन्द्र प्रसाद को पार्टी की सदस्यता दिलाई।

इस मौके पर गौरव वल्लभ ने कहा, “अयोध्या में प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा में कांग्रेस पार्टी के स्टैंड से मैं क्षुब्ध हूं। मैं जन्म से हिंदू और कर्म से शिक्षक हूं। पार्टी के इस रुख ने मुझे हमेशा असहज किया, परेशान किया। पार्टी और गठबंधन से जुड़े कई लोग सनातन के विरोध में बोलते हैं और पार्टी का उस पर चुप रहना, उसे मौन स्वीकृति देने जैसा है। इन दिनों पार्टी गलत दिशा में आगे बढ़ रही है। जहां एक ओर हम जाति आधारित जनगणना की बात करते हैं, वहीं दूसरी ओर संपूर्ण हिंदू समाज के विरोधी नजर आ रहे हैं, यह कार्यशैली जनता के बीच पार्टी को एक खास धर्म विशेष के ही हिमायती होने का भ्रामक संदेश दे रही है। यह कांग्रेस के मूलभूत सिद्धांतों के खिलाफ है।”

उल्लेखनीय है कि गौरव वल्लभ ने गुरुवार सुबह कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया था। उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी दिशाहीन हो गई है। अयोध्या के राम मंदिर में हुई प्राण प्रतिष्ठा पर कांग्रेस के रुख को लेकर उन्होंने नाराजगी जताई।

पटना, 04 अप्रैल (हि.स.)। बिहार में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान सात चरण में होगा। इसको लेकर सभी पार्टियों ने अपने स्टार प्रचारकों को मैदान में उतारा है। बिहार में सभी चरणों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित गृहमंत्री अमित शाह चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री कम से कम 13 जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी आज जमुई में जनसभा को संबोधित करने वाले हैं। उनकी दूसरी जनसभा सात अप्रैल को नवादा लोकसभा क्षेत्र में होगी। नवादा में भाजपा के विवेक ठाकुर राजग के उम्मीदवार हैं। यहां भी पहले चरण में ही चुनाव होना है। प्रधानमंत्री की अगली जनसभा गया और भागलपुर में 16 अप्रैल को होगी। 17 अप्रैल को पहले चरण का प्रचार शाम पांच बजे थम जाएगा। पहले चरण की औरंगाबाद लोकसभा सीट के लिए हो रहे चुनाव के प्रचार में छह अप्रैल को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बिहार आयेंगे। औरंगाबाद में उनकी सभा होगी।

पहले चरण की चार सीटें गया, नवादा,औरंगाबाद और जमुई हैं । दूसरे चरण में किशनगंज,कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका में 26 अप्रैल को मतदान होगा। तीसरे चरण में सात मई को झंझारपुर, सुपौल,अरिरया, मधेपुरा और खगड़िया में मतदान होगा। चौथे चरण में 13 मई को दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय, और मुंगेर में मतदान होगा। पांचवें चरण में 20 मई को सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण औ हाजीपुर में वोट डाले जाएंगे।

छठे चरण में 25 मई को वाल्मीकि नगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान और महाराजगंज तथा सातवें और अंतिम चरण में नालंदा, पटना साहेब, पाटलिपुत्र, आरा, सासाराम, काराकाट औ जहानाबाद में एक जून को मतदान होगा।

 

file photo

Chhapra: बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने छपरा के राजग प्रत्याशी डॉ सी एन गुप्ता के लिए शहर में रोड शो किया. रोड शो शहर के ब्रम्हपुर से गांधी चौक तक चला.

इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने जनता से डॉ सी एन गुप्ता को फिर से जिताने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि जिस तरह देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को जरूरत है, उसी तरह बिहार में राजग की सरकार बनानी जरूरी है. आज बिहार जिस तरह से विकास की ओर आगे बढ़ रहा है उसी को बरकरार रखने की जरूरत है.

रोड शो में बाइक सवार कार्यकर्ता भी शामिल रहें.

Chhapra: छपरा नगर निगम के मेयर का चुनाव 21 अक्टूबर को किया जाएगा. 21 अक्टूबर को निगम सभागार में वोटिंग होगी. जिसमें 45 निगम पार्षद मिलकर छपरा का मेयर चुनेंगे.

चुनाव को लेकर 24 घण्टे से भी कम वक्त रह गया है. छपरा नगर निगम के मेयर पद के लिए पूर्व मेयर प्रिया सिंह व वार्ड पार्षद सुनीता देवी के बीच मुकाबला है. चुनाव से पहले नगर निगम के कई वार्ड पार्षद भी अंडरग्राउंड हो गए हैं. ये सभी वार्ड पार्षद 21 अक्टूबर को सीधे चुनाव में ही वोट देने पहुंचेंगे ऐसी उम्मीद है.

इससे पहले निगम के पार्षदों ने नगर निगम के मेयर पर अविश्वास प्रस्ताव लाया था. जो पास हो गया था. मेयर के प्रत्याशियों को जीत के लिए 45 में से 23 मत चाहिए. मेयर प्रत्याशी प्रिया सिंह व सुनीता देवीवार्ड पार्षदों को गोलबंद करने में जुट गयीं है. वहीं दोनों प्रत्याशी अपने अपने जीत का दावा कर रहे हैं.

Chhapra: सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से महागठबंधन के प्रत्याशी केदारनाथ पांडेय के प्रति अपनी एकजुटता को लेकर घटक दल में शामिल राष्ट्रीय जनता दल, कांग्रेस, सीपीआई, सीपीएम तथा सीपीआई माले की ओर से सोमवार को प्रेस वार्ता आयोजित की गयी

इस दौरान संयुक्त बयान जारी कर केदारनाथ पांडे की जीत का दावा किया गया. बयान में कहा गया है कि केदारनाथ पांडे योग्य कर्मठ कुशल और शिक्षाविद प्रत्याशी हैं. जिनका जीवन शिक्षा तथा शिक्षकों के लिए ही समर्पित रहा है. श्री पांडे शैक्षिक समस्याओं के निदान के लिए सदन से लेकर सड़क तक संघर्ष किया है और शिक्षकों के वेतनमान ढांचे के निर्माण तथा सेवा शर्त नियमावली के निर्माण में अहम भूमिका का निर्वाह किया है. अब महागठबंधन के संकल्प पत्र में यह ऐलान कर दिया है कि समान काम समान वेतन के तहत पूर्ण वेतनमान तथा अन्य सरकारी सुविधाएं प्रदान की जाएगी.

नेतोँ ने कहा कि जिले के प्रबुद्ध मतदाताओं ने मन बना लिया है कि केदारनाथ पांडे को प्रथम वरीयता का मत प्रदान कर उन्हें विजयी बनाएंगे. महागठबंधन के नेताओं के विधानसभा चुनाव में जिले के सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों में महागठबंधन एकजुट है और सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों में महागठबंधन के प्रत्याशी हैं और विजयी होंगे.

प्रेस वार्ता में राजद के प्रवक्ता हरे लाल यादव, वरीय राजद नेता प्रीतम यादव, सीपीआई के जिला सचिव रामबाबू सिंह, सीपीआई माले के सचिव सभापति राधे, सीपीआईएम के राज्य सचिव मंडल सदस्य अहमद अली, कांग्रेस के उपाध्यक्ष नदीम अहमद शामिल थे.

Chhapra/Marhaura: राजग गठबंधन नीतीश कुमार के नेतृत्व में अटूट है, बिहार की सभी सीटों पर एनडीए प्रत्याशी की जीत होगी. उक्त बातें जदयू के महासचिव सह राज्य सभा सांसद आरसीपी सिंह ने मढौरा विधानसभा क्षेत्र के नगरा प्रखंड में एनडीए कार्यकर्ताओ की बैठक को संबोधित करते कही.

उन्होंने कहा कि बिहार की जनता जंगलराज के नाम से सिहर जाती है. महागठबंधन का सभी सीटों पर बेड़ा गर्क होगा. जनता ने महागठबंधन को पूरी तरह नकार दिया है. मौका मिलने पर पति पत्नी की राज वाली टीम केवल और केवल धन अर्जित करने का काम कर अपना विकास किया है. वही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार को अपना परिवार माना औऱ राज्य का चहुमुखी निरन्तर विकास में लगे है.

उन्होंने बैठक में शामिल सभी एनडीए कार्यकर्ता को आह्वान करते कहा कि अब आप सभी समय रहते दिल जान से लग जाइए, एक स्वच्छ, ईमानदार समर्पित कार्यकर्ता जद के प्रत्याशी अल्ताफ आलम राजू को रिकार्ड मतों से जिताकर सदन में भजिए.

पटना: बीजेपी ने अपने स्टार प्रचारों की नयी सूची जारी की है. नयी सूची में शहनवाज हुसैन और राजीव प्रताप रूडी को शामिल किया गया है.

Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर दूसरे चरण का नामांकन शुक्रवार को सम्पन्न हुआ. सारण के 10 विधानसभा सीटों पर लगातार प्रत्याशियों द्वारा नामांकन किया गया.

जानिए गरखा विधानसभा में अब तक कितने हुए नामांकन और किसने किस पार्टी से किया नामांकन

119 – गरखा विधानसभा
1. नीरज कुमार राम — निर्दलीय
2. पुजा कुमारी — निर्दलीय
3. सुरेन्द्र राम — राष्ट्रीय जनता दल
4. ज्ञानचन्द माँझी — भारतीय जनता पार्टी
5. अमन चौधरी — जनता राज विकास पार्टी
6. संतोष माँझी — प्राउटिस्ट सर्व समाज
7. मुनेश्वर चौधरी — जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक)
8.शिव प्रसाद माँझी — निर्दलीय

9. वरूण कुमार दास — पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया
10. सबिता देवी — बहुजन समाज पार्टी
11. विगन माँझी — निर्दलीय

Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर दूसरे चरण का नामांकन शुक्रवार को सम्पन्न हुआ. सारण के 10 विधानसभा सीटों पर लगातार प्रत्याशियों द्वारा नामांकन किया गया.

जानिए छपरा विधानसभा में अब तक कितने हुए नामांकन और किसने किस पार्टी से किया नामांकन

1. योगेंद्र राय — निर्दलीय
2. उमेश्वर सिंह — निर्दलीय
3. संजीव सिंह — निर्दलीय
4. रणधीर कुमार सिंह– राजद
5. सुनील कुमार — निर्दलीय
6. सुभाष राय — निर्दलीय
7. डॉ सी एन गुप्ता — भाजपा
8. धरमेन्द्र सिंह — निर्दलीय
9. डॉ विजया रानी सिंह — निर्दलीय
10. मो0 शलीम — भारतीय मोमीन पार्टी


11. राहुल कुमार — सिंहा निर्दलीय
12. मनोज महतो — बहुजन समाज
13. धमेन्द्र पाण्डेय — राष्ट्रीय मानव सेवा पार्टी
14. बिरेन्द्र साह — निर्दलीय
15. सुभाष राय — निर्दलीय
16. मोहममद असगर अली — भारतीय इंसान पार्टी
17. विनोद कुमार तिवारी — निर्दलीय
18. मनोरंजन कुमार श्रीवास्तव — प्रगतीशील जनता पार्टी

19. मीरा कुमारी — निर्दलीय
20. संजीव कुमार सिंह — निर्दलीय
21. राजीव रंजन उपाध्याय — पब्लिक मिषन पार्टी
22. अमृता भारती — निर्दलीय
23. राकेश किशोर — निर्दलीय
24. परमेश्वर कुमार — निर्दलीय
25. संजय कुमार चौधरी — राष्ट्रीय जन-जन पार्टी
26. रवि कुमार किरण — प्रबल भारत पार्टी

Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर दूसरे चरण में सारण जिले की 10 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है.

चुनाव के लिए नामांकन के पंचवे दिन कुल 39 प्रत्याशियों ने अपने नामजदगी का पर्चा भरा.

 

113- एकमा 

  1. कामेष्वर कु0 सिंह- लोजपा

114- माँझी  

  1. विजय प्रताप सिंह- निर्दलीय
  2. राणा प्रताप सिंह- निर्दलीय 
  3. शेख नौशाद – आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम )   

115- बनियापुर

  1. तारकेष्वर सिंह- लोजपा
  2. पुष्पा कुमारी- निर्दलीय
  3. अनिल कु0 राम- जनता दल राष्ट्रवादी
  4. चीकी सिंह- प्लूरल्स पार्टी

 

116- तरैया

  1. शैलेन्द्र प्रताप- निर्दलीय
  2. राजकिशोर प्रसाद- पीपुल्स पार्टी ऑफ इण्डिया डेमोक्रेटिव
  3. सिपाही लाल महतो- राजद
  4. संजय कुमार सिंह- जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक)

117- मढ़ौरा 

  1. प्रभात कुमार गिरी- निर्दलीय
  2. सुनिता देवी- निर्दलीय
  3. नागेन्द्र राय- निर्दलीय
  4. जीतेन्द्र कु0 राय- राजद
  5. संतोष राय- निर्दलीय
  6. लक्ष्मण प्रसाद यादव- निर्दलीय
  7. चंदेष्वर चौधरी- निर्दलीय
  8. राजीव रंजन- भारतीय सबलोग पार्टी
  9. अमरेन्द्र कु0 प्रसाद- प्रबल भारत पार्टी
  10. पंकज कुमार- निर्दलीय

 

118- छपरा  

  1. राहुल कुमार सिंहा- निर्दलीय
  2. मनोज महतो- बहुजन समाज
  3. धमेन्द्र पाण्डेय- राष्ट्रीय मानव सेवा पार्टी
  4. बिरेन्द्र साह- निर्दलीय
  5. सुभाष राय – निर्दलीय
  6. मोहममद असगर अली- भारतीय इंसान पार्टी
  7. विनोद कुमार तिवारी- निर्दलीय
  8. मनोरंजन कुमार श्रीवास्तव- प्रगतीषील जनता पार्टी

119- गड़खा

  1. अमन चौधरी- जनता राज विकास पार्टी
  2. संतोष माँझी- प्राउटिस्ट सर्व समाज
  3. मुनेष्वर चौधरी- जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक)
  4. षिव प्रसाद माँझी- निर्दलीय

 

120- अमनौर

  1. नूरजँहा- भारतीय मोमीन पार्टी
  2. पुनम राय -जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक)
  3. संगीता सिंह- निर्दलीय

121- परसा  

  1. शलेन्द्र कुमार- जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक)

 

122- सोनपुर

  1. आशा कुमारी- द प्लुरल्स पार्टी
  2. पिंकी कुमारी- निर्दलीय

    कुल नामांकन – 39

 

Patna: विधान परिषद के द्वीवार्षिक चुनाव के लिए भाजपा ने अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है.

भाजपा ने बिहार और कर्नाटक में होने वाले चुनाव को लेकर प्रत्याशियों के नामों की लिस्ट जारी की है.

 

बिहार के कोसी स्नातक क्षेत्र से एन के यादव

पटना शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से नवल किशोर यादव

दरभंगा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से सुरेश राय

तिरहुत शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से नरेंद्र सिंह और

सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से चन्द्रमा सिंह को पार्टी ने स्वीकृति प्रदान की है.

बीजेपी के केंद्रीय चुनाव समिति ने इन प्रत्याशियों को अपनी स्वीकृति दे दी है. राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह के हवाले से प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जयसवाल ने विज्ञप्ति जारी करते हुए यह जानकारी दी.