पटना, 30 अगस्त (हि.स.)। बिहार के नए डीजीपी के रुप में आलोक राज को मनोनित किया गया है।गृह विभाग ने शुक्रवार शाम इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। 31 सितम्बर को आर एस भट्टी केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर जा रहे हैं। उन्हें केंद्र सरकार ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएशएप) के डीजी बनाने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। सरकार ने भट्टी की जगह आईपीएस अधिकारी आलोक राज को डीजीपी बनाने का फैसला लिया है।

डीजीपी की रेस में कई अधिकारी शामिल थे। विनय कुमार और शोभा अहोतकर का नाम सबसे आगे चल रहा था लेकिन सरकार ने योग्यता के साथ साथ वरीयता का ध्यान रखते हुए 1989 बैच के आलोक राज के हाथ में बिहार पुलिस की कमान देने का फैसला ले लिया है।

आलोक राज फिलहाल निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के एडीजी के पद पर कार्यरत थे। पिछली बार भी रेस में थे। पिछली बार केंद्र से आने वाले तीन अफसरों की सूची में वह दूसरे नंबर पर थे। पहले नंबर पर मनमोहन थे, जो सेवानिवृत्त हो चुके हैं। लेकिन बाजी मार ली थी आरएस भट्टी ने। लेकिन भट्टी के केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने की वजह से आलोक राज को ये बड़ा मौका मिल गया है।

आलोक राज एक सुलझे हुए पुलिस अधिकारी माने जाते हैं। बतौर एसपी- डीआइजी और आईजी वो जहां पर भी रहे अपनी छाप छोड़ते रहे है।

Chhapra: कोरोना के संक्रमण के इस दौर लॉक डाउन के कारण घरों में लोग बंद है. ऐसे में बच्चों की मांगों को भी पूरे नही कर सकते. उसमे भी जब किसी बच्चे का जन्मदिन आ जाये तो अभिभावक उसके लिए केक कैसे लाये ये बड़ी समस्या है.

इन सब के बीच सारण पुलिस ने एक 5 साल की बच्ची के जन्मदिन पर उसे केक और बैलून पहुंचा कर उसे बर्थडे गिफ्ट दिया है.

सारण के पुलिस कप्तान हरकिशोर राय ने बताया कि छपरा शहर के उमा नगर निवासी मनोज कुमार ने पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय के मैसेंजर पर अपनी 5 वर्ष की पोती पीहू रानी का आज जन्मदिन होने की सूचना दी. साथ ही lockdown के कारण जन्म दिन नहीं मना पाने का मलाल व्यक्त किया. जिस पर पुलिस महानिदेशक के आदेश पर अपना सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए पीहू के जन्मदिन को स्पेशल बनाने का प्रयास किया.

 

पुलिस ने इस दौरान पीहू के लिए केक और बलून पहुंचाया. जिसको पाकर पीहू समेत पूरा परिवार खुश दिखा. केक लेकर पहुंचे छपरा के ट्रैफिक इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिंह ने बच्ची से DGP को फोन से बात भी कराया. जिसके बाद बच्ची ने DGP को Thanks कहा.

महामारी और लॉक डाउन के इस दौर में पुलिस के इस प्रयास की सराहना हो रही है.

Chhapra: मढौरा में दरोगा और सिपाही की हत्या के बाद बुधवार को छपरा पहुंचे डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने शहीद पुलिस वालों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान वो भावुक हो गए.

उन्होंने कहा कि एक भी अपराध कर्मियों को नहीं बख्शा जाएगा. इस घटना को लेकर उन्होंने बताया कि यह बेहद कायराना हरकत है. पुलिस अपना काम कर रही है. हर एक एंगल पर जांच किया जाएगा. एक भी अपराधी इसमें नहीं बचेगा. डीजीपी ने कहा कि कानून और सिस्टम क्या चीज है अपराधियों को अब समझ आ जाएगा.

 

API key not valid. Please pass a valid API key.

DGP गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ यह शंखनाद करने का समय है. बिहार की जनता को इसमें सहयोग करना चाहिए, जनता को अपराधी संस्कृति के खिलाफ पुलिस के साथ खड़ा होना चाहिए. तभी बिहार में शांति और अमन आएगा. उन्होंने कहा कि यह कायराना अपराधियों ने हरकत हुई है. इसका नतीजा जरूर अपराधी भुगतेंगे.

श्री पांडे ने कहा कि बिहार के सभी शस्त्र लाइसेंस धारियों की जांच की जाएगी तथा वैसे लोगों को चिन्हित कर किया जाएगा जो इसका गलत इस्तेमाल करते हैं. साथ ही उनका लाइसेंस भी रद्द किया जाएगा. श्री पांडे ने कहा कि सबकी जांच की जाएगी किन-किन लोगों के पास लाइसेंस है अगर किसी भी गलत परिवार के पास शस्त्र लाइसेंस है तो रद्द किया जाएगा. पुलिस यह जांच करेगी कि लाइसेंस धारियों के परिवार में अगर कोई ऐसा व्यक्ति तो नहीं जो इसका दुरुपयोग कर सकता है. ऐसे लोगों का लाइसेंस रद्द किया जाएगा

गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि बिहार में कश्मीर और नागालैंड से फर्जी लाइसेंस बनवा कर यहां लाया जा रहा है. ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जाएगी. सारे लोगों का हथियार जमा कराया जाएगा और सबकी जांच की जाएगी हमारी टीम जम्मू-कश्मीर जाएगी नागालैंड जाएगी सबकी जांच करेगी.