Saran/Parsa/Madhoura/Rivilganj: सारण में वज्रपात से मौत का कहर जारी है. शनिवार को हुए भारी बारिश और वज्रपात के दौरान जिले के अलग-अलग प्रखंडों में चार लोगों की मौत हो गई. वहीं 9 लोग झुलस गए. मढ़ौरा में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई. वहीं दूसरी तरफ से परसा प्रखंड के पचरुखी पंचायत के दो अलग-अलग गांवों में ठनका गिरने से एक महिला व एक पुरुष सहित दो लोगों की मौके पर मौत हो गई. इसके अलावा रिविलगंज के पचपतरा गांव में बिजली गिरने से 5 लोग घायल हो गए.

खेत में काम कर रहे लोगों की मौत

प्राप्त सूचना के अनुसार शनिवार को मढ़ौरा के नथुआ निवासी अमेरिका सिंह के बेटे करीब 35 वर्षीय चन्दन सिंह अपने घर के पास खेत मे काम कर रहे थे. इसी बीच तेज गरज के साथ आकाशीय बिजली गिरी, जिसके चपेट में वह आ गए जिस कारण घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई.

उधर मढ़ौरा के नरहरपुर में भी खेत से लौट रही मुंसी राम की पत्नी करीब 50 वर्षीय महिला सोना देवी आकाशीय बिजली की चपेट में आने के कारण असमय ही मौत की नींद सो गई.

परसा में महिला और पुरुष की मौत

परसा प्रखंड में ठनका गिरने से पचरुखी के पैतालीस वर्षीय राजेन्द्र मांझी तथा जगन्नाथपुर निवासी सुहाग महतो की पत्नी भागमती देवी की मौत हो गई. इस दौरान मृतक राजेन्द्र मांझी की पत्नी चालीस वर्षीय राजकुमारी देवी तथा पुत्री रिंकू कुमारी भी झुलस गई. जिसे परिजनों ने उपचार के लिए पीएचसी परसा लाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया. वहीं जगन्नाथपुर की मृतका भागमती देवी का पति सुहाग महतो तथा पड़ोसी अजय महतो की पत्नी सुभागा देवी भी ठनका की चपेट में आने से झुलस गए.उन्हें सदर अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार जारी हैं.

ठनका गिरने से पचरुखी में हुई दो लोगों के मौत की सूचना स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि पप्पू सिंह ने सीओ रामभजन राम को मोबाईल पर दी.सूचना मिलने के साथ ही सीओ तुरंत पचरुखी पहुंचे एवं स्थानीय मुखिया के साथ पहले जगन्नाथपुर फिर पचरुखी पहुंचे.वहीं मौके पर पहुंची भेल्दी पुलिस के सहयोग से दोनों के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेजा.उन्होंने दोनों मृतक के परिजनों को आपदा राहत के तहत चार-चार लाख रुपये अविलम्ब देने की घोषणा की.

सीओ ने बताया कि राजेन्द्र मांझी अपनी पत्नी व बच्ची के साथ पलानी में था तभी जोरदार आवाज के साथ ठनका गिरने से राजेन्द्र मांझी की मौत हो गई. वहीं भागमती देवी अपने पति सुहाग महतो के साथ खेत घूमकर घर लौट रही थी. तभी बिजली गिर पड़ी व झुलसकर भागमती देवी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. घटना की सूचना पर अमनौर विधायक शत्रुध्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा के प्रतिनिधि जितेंद्र प्रसाद ने परिजनों से मिलकर घटना की जानकारी ली तथा प्राकृतिक आपदा के तहत हुई मौत पर दुख जताया.

Garkha: सारण के गरखा में आकाशीय बिजली गिरने से इसकी चपेट में आये 4 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है. मंगलवार को दिन में हुई तेज बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से गरखा में 4 लोगों की मौत हो गई है. जिसमें एक 7 साल का बच्चा भी शामिल है.

मिली  जानकारी के अनुसार गरखा के महमदा व आसपास के क्षेत्रो में तेज गर्जन के साथ बिजली गिरी. इस दौरान खेत में काम कर रहा किसान व  3 राहगीर इसकी चपेट में आ गये. जिससे उनकी मौत हो गयी.

मृतकों में अवतार नगर थाना निवासी 45 साल के रामायण साह शामिल हैं. रामायण महमदा स्थित अपने खेत में काम कर रहे थे, तभी तेज बादलों के तेज गर्जन के साथ  बिजली गिरी और वो उसके चपेट में आ गये. जिससे उनकी मौत हो गयी.

वहीं तीन अन्य मृतकों में महमदा के बखानी टोला निवासी 65 साल के ठाकुर राय, 45 साल की सरोजा देवी और 7 साल का बच्चा रवि कुमार हैं. आकाशीय बिजली गिरने से हुई मौतों के बाद गाँव में मातम पसर गया है.Sha

Manjhi: जिले के मांझी थाना क्षेत्र के घोरहट गांव में एक व्यक्ति ने अपनी ही पत्नी को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया. मृतिका ज्ञानती देवी को उसीके पति बिट्टू प्रसाद ने छोटी सी बात पर हुई कहा सुनी के बाद चाकू से हमला कर दिया.

घटना के बाद पुलिस ने हत्यारे पति को गिरफ्तार कर लिया है. जो जो बरहट गांव के निवासी जितिन प्रसाद का पुत्र है. स्थानीय लोगों के अनुसार बिट्टू और उसके पत्नी में किसी बात को लेकर अनबन हुई इसके बाद गुस्साए पति ने उसे चाकू से घायल कर दिया. घटना के बाद आसपास के लोग महिला को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज के लिए ले गए. जहां उसकी मौत हो गई.

मृतका की सास के अनुसार बिट्टू प्रसाद दिल्ली के ओखला में कहीं काम करता था. कुछ ही दिन पहले वह घर आया था. आज सुबह पति पत्नी में छोटी सी बात को लेकर कहासुनी हुई और बिट्टू ने उसे चाकू से हमला कर घायल कर दिया. जिससे उसकी मौत हो गई.

कोलकाता: कोलकाता में गुरुवार को एक निर्माणाधीन पुल गिरने से 24 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. इस दुर्घटना में कई लोग घायल हुए हैं. वही करीब 150 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है. राहत और बचाव के लिए सेना मौके एनडीआरएफ की टीमों ने मोर्चा संभाल लिया है. राज्य सरकार ने इस हादसे में मृतकों के परिजनों के लिए 5-5 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों के लिए 2-2 लाख के मुआवजे का ऐलान किया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तरी कोलकाता में गणेश टाकीज, गिरीश पार्क के पास एक पुल का निर्माण कार्य चल रहा था. गुरुवार दोपहर अचानक पुल ढह गया. भीड़ वाले बड़ा बाजार इलाके के पास बने इस पुल के ढह जाने से सड़क से गुजर रहे वाहन और पैदल यात्री इसके चपेट में आ गए.

चुनाव प्रचार के सिलसिले में पश्चिमी मिदनापुर जिले के दौरे पर गयी राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी यह खबर सुनकर कोलकाता लौट आयी हैं. उन्होंने घटनास्थल का मुआयना किया है और पुलिसकर्मियों, अग्निशमन और आपदा प्रबंधन दल के अधिकारियों को बचाव एवं राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये हैं. उन्होंने कहा है कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी. घायलों को हरसंभव मदद मुहैया कराई जाएगी.

घटना स्थल पर NDRF की 6 टीमों सेना के दल भी राहत एवं बचाव के लिए पहुंच गए हैं.

कोलकाता में हुए हादसे में लोगों की मौत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख जताया है. प्रधानमंत्री ने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. 

कोलकत्ता में फ्लाईओवर हादसा: कंट्रोल रूम नंबर जारी किया गया. 1070. 033-22143526, 033-22535185, 033-22145664