Chhapra: वर्ष 2019 खेल के माध्यम से सारण के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर परचम लहराया है. इस वर्ष की बात करें तो खेल के लिए सबसे शानदार रहा. 2019 खेल के क्षेत्रों में सारण के लिए स्वर्णिम साबित हुआ. कई खेलों में बच्चों ने राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक हासिल किया है. कई खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा के माध्यम से सारण एवं छपरा का नाम रोशन किया है.

वुशू
वुशू खेल में बच्चों ने अथक परिश्रम के बाद महज कुछ वर्षों में ही अपने को साबित किया है. इस वर्ष 2019 में राष्ट्रीय स्तर पर चार कांस्य पदक अपने नाम किये है. अगस्त में राष्ट्रीय स्तर पर मोहम्मद साद ने प्रतिनिधित्व किया और पहली बार में ही कांस्य पदक हासिल किया. वहीं इस वर्ष ही दिसंबर में एक बार फिर से राष्ट्रीय स्तर पर मोहम्मद साहब ने कांस्य पदक हासिल किया. वही बाबुल कुमार सिंह ने भी कांस्य पदक हासिल किया. वुशू खेल में बच्चियों का भी इस वर्ष दबदबा कायम रहा. अमनौर की रहने वाली सुप्रिया ने भी राष्ट्रीय स्तर पर कांस्य पदक अपने नाम किया है.

शतरंज
इस वर्ष शतरंज में भी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में छपरा के मोहित कुमार सोनी उपविजेता बने. छपरा के दौलतगंज निवासी सत्यदेव प्रसाद के सुपुत्र हैं. सारण जिला शतरंज संघ ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है.

ताइक्वांडो
ताइक्वांडो में छपरा के कुमार दिव्यांशु ने सीबीएसई नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया. उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में हुए राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में देशभर के 1000 खिलाड़ियों ने भाग लिया. जिसमें छपरा के दिव्यांशु ने स्वर्ण पदक हासिल किया. दिव्यांशु सेंट्रल पब्लिक स्कूल के छात्र है.

कबड्डी
यह वर्ष इन दो खिलाड़ियों के लिए याद किया जाएगा. जहां पहली बार खेलो इंडिया में छपरा की तेलपा निवासी मधु कुमारी का चयन हुआ. वही छपरा के ब्रह्मपुर के रहने वाले आशुतोष कुमार ने राष्ट्रीय स्तर की कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लिया. कर्नाटक में उन्होंने शानदार प्रदर्शन भी किया इन दोनों खिलाड़ियों को सारण जिला कबड्डी संघ ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है.

भारोत्तोलन
भारोत्तोलन में सारण के रजनीश कुमार सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल किया. वहीं बिहार छपरा का नाम रोशन किया. विशाखापट्टनम में हुए सीनियर भारोत्तोलन प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल किया.

भारोत्तोलन छपरा के बड़ा तेलपा निवासी कृष्णा राय की पुत्री नेहा कुमारी ने छपरा का नाम रोशन किया है. वही गया में हुए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मैं प्रथम स्थान हासिल किया और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में इस वर्ष गोल्ड मेडल हासिल किया है. उन्होंने भाग लिया और अंडर-19 में प्रथम स्थान हासिल किया.

फुटबॉल
फुटबॉल में भी सारण के परसा की रहने वाली प्रिया कुमारी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लिया है. इसी वर्ष पुणे में आयोजित हुए राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में उन्होंने भाग लिया और शानदार प्रदर्शन किया.

क्रिकेट
क्रिकेट में परसा प्रखंड के परसादी निवासी संतोष सिंह की पुत्री रचना सिंह ने अपनी प्रतिभा की बदौलत बिहार महिला क्रिकेट टीम में जगह बनाई है. रचना सिंह ने बिहार महिला क्रिकेट टीम की ओर से कई मैच खेले हैं. उन्होंने सारण का नाम रोशन किया है.

हैंडबॉल
हैंडबॉल खिलाडी अंजली कुमारी ने 41वीं राष्ट्रीय जूनियर गर्ल्स हैंडबॉल चैंपियनशिप में बिहार टीम से खेलते हुए कांस्य पदक प्राप्त किया. वर्ष 2019-20 के लिए 42वीं राष्ट्रीय जूनियर बिहार टीम में भी अंजली का चयन है जो प्रतियोगिता जनवरी 2020 में होनी है.
अंजली 22 से 27 दिसम्बर तक दिल्ली में चल रहे सीनियर महिला राष्ट्रीय हैंडबॉल में भाग लिया. उन्हें इस बार बिहार सरकार के द्वारा खेल सम्मान मिला है. अंजलि सारण जिला के मशरक निवासी सुशील कुमार तिवारी की पुत्री है. वे अपने प्रशिक्षक संजय कुमार सिंह के देखरेख में राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के गैर आवासीय प्रशिक्षण शिविर में अभ्यास करती है.

वालीबॉल
इस वर्ष सारण के चैनवा नवादा निवासी उमेश सिंह की पुत्री अदिति का चयन सीनियर नेशनल वालीबॉल प्रतियोगिता के लिए हुआ. जिसमें उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर कई प्रतियोगिताओं में भाग लिया. वहीं अदिति ने इस वर्ष जूनियर नेशनल, यूथ नेशनल और सीनियर नेशनल वालीबॉल प्रतियोगिता में भाग लिया.

सारण के सभी खिलाड़ियों को छपरा टुडे टीम की ओर से नए साल में बेहतर प्रदर्शन की शुभकामनाएं 

Volleyball, Football, Cricket, Handball, Wushu, Chess, kabaddi, Weightlifting,

A valid URL was not provided.

Sports Desk: वर्ल्ड कप 2019 के पहले सेमीफाइनल में टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच मैच बारिश के कारण मंगलवार को पूरा नहीं हो सका. अब यह मैच बुधवार को वहीं से शुरू होगा जहां रुका था. मैच में जब बारिश आई तब न्यूजीलैंड का स्कोर 46.1 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 211 था.

मैच जब रुका तब रॉस टेलर 67 रन और टॉम लाथम तीन रन बनाकर नाबाद हैं. न्यूजीलैंड ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. विलियम्सन ने 95 गेंदों का सामना कर 67 रन बनाए.

क्रिकेट विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. न्यूजीलैंड ने अपना पहला विकेट मार्टिन गप्टिल के रूप में खो दिया है.

एकदिवसीय इतिहास में यह पहला मौका है जब न्यूजीलैंड की टीम विश्वकप के सेमीफाइनल में इंडिया का सामना कर रही है.

विश्व कप के लीग मैचों में इंडिया और न्यूजीलैंड की टीम का सामना कुल 8 बार हुआ है. इसमें टीम इंडिया ने तीन बार जबकि न्यूजीलैंड की टीम ने चार मैचों में जीत दर्ज की है. वही एक मैच रद्द हुआ था.

सेमीफाइनल में टीम इंडिया का पलड़ा भारी दिख रहा है. टीम इंडिया के बल्लेबाज रोहित शर्मा फॉर्म में है और अब तक के टूर्नामेंट में टूर्नामेंट के 8 मैचों में उन्होंने 647 रन बनाए हैं. जबकि कप्तान कोहली ने 8 मैचों में 442 रन बनाए हैं. वही मोहम्मद शमी बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं और चार मैचों में उन्होंने 14 विकेट लिए हैं. जबकि जसमीत बुमराह ने 8 मैचों में 17 विकेट लिए हैं.

Sports Desk:  केएल राहुल और रोहित शर्मा  के शानदार शतक की बदौलत भारत ने श्रीलंका को हरा दिया है. इसके साथ ही भारत ने  विश्वकप क्रिकेट के सेमीफाइनल में जगह बना ली है.  पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम ने भारत के सामने 264 रन का लक्ष्य दिया था.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाजों ने धमाकेदार शुरुआत की. केएल राहुल ने 111 और रोहित शर्मा ने 103 रन की पारी खेली. वही रिषभ पन्त ने 4 रन बनाये. विराट कोहली 34 रन और हार्दिक पांड्या 7 रन पर नाबाद रहे. श्रीलंका की ओर से लसिथ मलिंगा, कसून रजिथा और इसुरु उड़ना को 1-1 विकेट मिले. भारत ने 42.5 ओवर में जीत हासिल कर श्रीलंका को 7 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली.

रोहित का रिकॉर्ड
विश्वकप के मैचों में सबसे ज्यादा 5 शतक जड़ें है, जो विश्व रिकॉर्ड है. रोहित शर्मा को मैन ऑफ़ द मैच बने. रोहित ने विश्वकप के अबतक के मैचों में 647 रन बनाये है.   

ICC CWC2019 में उस समय एक अजीबोगरीब वाकया हुआ जब अचानक सभी खिलाडी जमीं पर लेट गए. दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच मुकाबले में मैच के 48वें ओवर में खिलाड़ी अचानक ग्राउंड में लेट गए.

दरअसल, इस ओवर में मैदान पर मधुमक्खियों का झुंड आ गया. जिससे मैदान में मौजूद खिलाड़ी परेशान हो गए. खिलाड़ी अपने आप को बचाने के लिए मैदान में लेट गए.

इसकी वजह से मैच थोड़ी देर के लिए रूका और फिर दोबारा शुरू हो गया.

Sports Desk: Cricket World Cup 2019 में भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक इंग्लैंड के मेनचेस्टर में मैच जारी है. भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और रोहित शर्मा ने धमाकेदार शुरुआत की है. 

इसे भी पढ़ें: विश्वकप के दौरान भी युवाओं में नहीं दिख रही पहले जैसी दीवानगी

मैच में टॉस पाकिस्तान ने जीता और भारत को बल्लेबाजी का न्योता दिया. भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और रोहित शर्मा ने सधी हुई शुरूआत की. रोहित शर्मा ने शतक जड़ दिया है.

एल राहुल ने अर्द्धशतक लगाया है. के एल राहुल 57 रन बनाकर आउट हुए. रोहित शर्मा ने एकदिवसीय मैच में 24वां शतक लगाया.  140 रन बनाकर रोहित शर्मा कैच आउट हो गए. कप्तान विराट कोहली ने भी अर्द्धशतक जड़ दिया है. विराट कोहली ने अपना 51वां अर्द्धशतक पूरा किया. इसके साथ ही विराट कोहली ने सबसे तेज़ 11000 रन पूरे किये. कोहली ने 222 मैचों में ऐसा कारनामा कर दिया है. विराट कोहली ने 77 रन बनाये.  

#CWC19: भारत  336/5
के एल राहुल ने 57 
रोहित शर्मा 140 
हार्दिक पंडया 26 
महेंद्र सिंह धोनी 1
विराट कोहली 77
विजय शंकर  15 नाबाद 
केदार जाधव 9 नाबाद 

 

 

 

Chhapra: छपरा के अमित कुमार दुबे  को भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम का फिजियो बनाया गया है. अमित को भारतीय टीम के श्रीलंका दौरे के लिए U-19 टीम के फिजियो के पद पर नियुक्त किया गया है. वो अमनौर के मुरा निवासी अवधेश कुमार दुबे के पुत्र हैं. डॉ दुबे को भारतीय टीम के फिजियो बनाए जाने पर उन्होंने ख़ुशी जाहिर की.

डॉ दुबे झारखंड की रणजी टीम से लगभग 10 सालों से जुड़े हैं. साथ ही वे पिछले साल अप्रैल से बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में सेवा दे रहे है. इसके अलावे डॉ दुबे इंडिया ए, देवघर व दिलीप ट्राफी में सम्बंधित टीम को फिजियो की सेवा प्रदान किया है.

इस दौरे में भारतीय टीम 12 और 13 जुलाई को दो अभ्यास मैच खेलेगी. जिसके बाद 16 से 19 जुलाई को पहला चार दिवसीय मैच, 23 से 26 जुलाई को दूसरा चार दिवसीय मैच खेलेगी. जिसके बाद 29 जुलाई से 9 जुलाई तक एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेलेगी. इस पूरे दौरे में डॉ अमित भारतीय खिलाड़ियो के साथ अपनी सेवा देंगे.

छपरा: बिहार क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर 19 रणधीर वर्मा क्रिकेट मैच का आयोजन मधुबनी में किया जा रहा है. जिसमें 3 अप्रैल को सारण और दरभंगा के बीच मैच खेला जाएगा. सारण जिला क्रिकेट संघ के सचिव सुनील कुमार सिंह द्वारा प्रशांत सिंह को कप्तान का कमान देते हुए खिलाड़ियों की सूची शॉपी.

इस अवसर पर टीम मैनेजर मुकेश कुमार प्रिंस, अनिल कुमार सिंह, संजय सिंह, रजनीश कुमार सिंह, कैसर अनवर आदि उपस्थित थे.
खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है.

प्रशांत कुमार सिंह (कैप्टन)
अमित कुमार सिंह
मनीष मयंक
सोनू शर्मा
अंकुश कुमार
निशांत कश्यप
आरिफ इकबाल
अभिषेक आर्य
सौरभ
सोनू कुमार राय
हिमांशु राज

नई दिल्ली: आईपीएल सीजन 10 की शुरुआत  5 अप्रैल से होनी है लेकिन आईपीएल की खुमारी देशवासियों पर सर चढ़ कर बोल रही है. बच्चे हो या बूढ़े, घर की महिलाएं हो या देश के युवा सभी IPL का एक साल सिद्दत से इंतज़ार करते है.

IPL तो 5 अप्रैल से शुरू हो रहा है लेकिन IPL वाली धुन ज्यादातर सुनने को मिल रही है. कोई अपने मोबाइल का रिंगटोन लगा चूका है तो कोई IPL वाली धुन को डाउनलोड करने में लगा है.

खेल प्रेमियों में भारत की टेस्ट सीरीज जीत की चर्चाएँ नही हो रही अगर चर्चाएँ हो भी रही है तो है IPL और हो भी क्यूँ ना, क्यूंकि इंडिया का त्योहार जो आ रहा है.

छपरा: सारण जिला पत्रकार संघ और रोटरी सारण द्वारा फैंसी क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. रविवार को राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित इस मैच का टॉस पत्रकार संघ ने जीतते हुए पहले बल्लेबाज़ी की. crick

निर्धारित 20 ओवर में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 6 विकेट खोकर 171 रन का लक्ष्य रोटरी सारण को सौंपा.

जबाब में उतरी रोटरी सारण की टीम ने बल्ले बाजी करते हुए अपने खेल का बेहतर प्रदर्शन किया. रोटरी सारण ने 18 ओवर में 10 विकेट खोकर 170 रन बनाए. जिसके कारण यह फैंसी क्रिकेट मैच बराबरी पर ख़त्म हो गया. वही डब्लू कुमार ने निर्णायक की भूमिका निभाई.

पत्रकार संघ का स्कोर बोर्ड

(1) संतोष कुमार बंटी 29 रन
(2) कबीर अहमद 14 रन
(3) शिव कुमार 2 रन
(4) मनीष कुमार 9 रन
(5) नन्द लाल कुमार 1 रन
(6) किशोर कुमार 59 रन (नाबाद) कप्तान  डिक्लियर 
(7) कन्हैया कुमार 15 रन (नाबाद) डिक्लियर 
(8) सुरभित दत्त 5 रन (नाबाद) डिक्लियर 
(9) अमित कुमार 8 रन
(10) अमन कुमार 0 रन 
(11) शकील हैदर 0 (नाबाद)
अतिरिक्त 29

रोटरी सारण का स्कोर बोर्ड

(1) संजीत कुमार 3 रन
(2) अजय कुमार 4 रन कप्तान
(3) प्रमोद कुमार 1 रन
(4) राकेश कुमार 14 रन
(5) अजय कुमार 9 रन
(6) मुकेश कुमार 56 रन
(7) रमेश कुमार 32 रन
(8) मनोज कुमार 5 रन
(9) राजू कुमार 5 रन
(10) महेश कुमार 1 रन
(11) श्याम बिहारी अग्रवाल 2 रन (नाबाद)

अतिरिक्त 39 रन

ptr

इस मौके पर पत्रकार संघ के संरक्षक डॉ विद्याभूषण श्रीवास्तव, विकास कुमार, सुनील कुमार, संजय कुमार मौजूद थे. 

app banner