Chhapra: जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और पुलिस कप्तान हर किशोर राय ने शहर के थाना चौक से लेकर साहेबगंज चौक तक खुद घूम कर जायजा लिया.

सोशल डिस्टेंसिंग और दुकान पर की गई सैनिटाइजर की व्यवस्था को देखा. वही रोड पर दुकान लगाने वाले दुकानदारों और आम लोगों से मास्क पहनने की अपील की. जिनके पास मास्क नहीं था उन्हें मास्क भी दिया.

डीएम और एसपी ने मास्क देते हुए कहा कि कोविड19 कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क पहनना जरूरी है. अगर मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होगा तो शख्ती बरती जाएगी.

Covid-19: छपरा के भगवान बाजार थाना क्षेत्र में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद इसके आसपास के इलाके को कंटेन्मेंट ज़ोन घोषित कर दिया गया है. जिलाधिकारी के आदेश के बाद पूरब में नारायण कॉलोनी, पश्चिम में 50 नम्बर ढाला के दक्षिण मोड़, उत्तर में रेलवे लाइन से 30 मीटर व दक्षिण में न्यू नारायण पुर मोड़ तक के इलाके को कंटेन्मेंट ज़ोन घोषित कर दिया गया है.

कंटेन्मेंट जोन में किसी भी व्यक्ति को इस क्षेत्र से न तो बाहर जाने की इजाजत दी जाएगी और न ही किसी व्यक्ति को बाहर से अंदर आने की इजाजत दी जाएगी.

जिलाधिकारी के द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी, छपरा सदर को निदेशित किया गया है कि समस्त आवागमन मार्गां को वार्ड सदस्य के सहयोग से पूर्णतः लॉक करते हुए आवागमन अवरुद्ध कर देगें. यदि किसी व्यक्ति द्वारा कंटेन्मेंट जोन से बाहर पलायन किया जाता है अथवा बाहर से अंदर प्रवेष किया जाता है तो उनके विरुद्ध नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी.Sha

जिलाधिकारी के द्वारा इस पूरे क्षेत्र को सेनेटाइज करने का निर्देश दिया गया है. इसका दायित्व संजय कुमार उपाध्याय, नगर आयुक्त, छपरा नगर निगम को दिया गया है. जबकी सेनेटाइज गतिविधियों का अनुश्रवण डॉ० दिलीप कुमार सिंह, जिला वैक्टर बॉर्न रोग नियंत्रण पदाधिकारी मो0 7717781085 को दिया गया है.

Chhapra: छपरा नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत हॉस्पिटल चौक के पास एक व्यक्ति के कोरोना वाइरस से संक्रमित होने की सूचना पर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के निदेश पर संक्रमित व्यक्ति के निवास स्थान हॉस्पिटल चौक के पूरब नई बाजार, पश्चिम में राणा प्रताप नगर, दक्षिण में बहुरिया कोठी और उत्तर में पीर बाबा की मजार के पास तक के क्षेत्र को कंटेन्मेंट जोन घोषित किया गया है.

इसे भी पढ़ें: छपरा शहर के दो मुहल्लों के दो लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि, सारण में 76 पहुंचा आंकड़ा

कंटेन्मेंट जोन में किसी भी व्यक्ति को इस क्षेत्र से न तो बाहर जाने की इजाजत दी जाएगी और न ही किसी व्यक्ति को बाहर से अंदर आने की इजाजत दी जाएगी.

जिलाधिकारी के द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी, छपरा सदर को निदेशित किया गया है कि समस्त आवागमन मार्गां को वार्ड सदस्य के सहयोग से पूर्णतः लॉक करते हुए आवागमन अवरुद्ध कर देगें. यदि किसी व्यक्ति द्वारा कंटेन्मेंट जोन से बाहर पलायन किया जाता है अथवा बाहर से अंदर प्रवेष किया जाता है तो उनके विरुद्ध नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

जिलाधिकारी के द्वारा इस पूरे क्षेत्र को सेनेटाइज करने का निर्देश दिया गया है. इसका दायित्व संजय कुमार उपाध्याय, नगर आयुक्त, छपरा नगर निगम को दिया गया है. जबकी सेनेटाइज गतिविधियों का अनुश्रवण डॉ० दिलीप कुमार सिंह, जिला वैक्टर बॉर्न रोग नियंत्रण पदाधिकारी मो0 7717781085 को दिया गया है.

Chhapra: दिघवारा प्रखंड के हराजी ग्राम में दो व्यक्ति के कोरोना वाइरस से संक्रमित होने की सूचना पर हराजी ग्राम के आस-पास के क्षेत्र को जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के निर्देश पर  सील कर दिया गया है.  इस क्षेत्र को कॉटेन्मेंट जोन घोषित किया गया है.

ग्राम हराजी के उत्तर में प्रा0 वि0 सुवर्णा, दक्षिण में हराजी फकुली मुख्य सड़क, पूरब में हराजी प्रतापपुर मुख्य सड़क और पश्चिम में पुरूषोत्तमपुर अवतार नगर स्टेशन रोड तक कॉटेन्मेंट जोन घोषित किया गया है. कॉटेन्मेंट जोन में सभी निजी, सार्वजनिक प्रतिष्ठान एवं मार्गों को अगले आदेश तक बंद करने का निदेश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया है.

इसे भी पढ़ें: #बिहार में #Covid19 के मामले अब 3 हज़ार के पार, कुल 3006 लोग संक्रमित. #BiharFightsCorona

इसे भी पढ़ें: छपरा में प्रोपर्टी डीलर की गोलीमार हत्या, पुलिस मामले की जांच में जुटी

इस क्षेत्र में  किसी भी व्यक्ति को न तो बाहर जाने की इजाजत दी जाएगी और न ही किसी व्यक्ति को बाहर से अंदर आने की इजाजत दी जाएगी.  यदि किसी व्यक्ति द्वारा कंटेन्मेंट जोन से बाहर पलायन किया जाता है अथवा बाहर से अंदर प्रवेश किया जाता है तो उनके विरुद्ध नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी. 

इसे भी पढ़ें: सारण जिले में नियंत्रण में है Covid 19 की स्थिति: जिलाधिकारी

जिलाधिकारी ने इस पूरे क्षेत्र को सेनेटाइज करने का निदेश दिया है. इसका दायित्व डॉ0 दिलीप कुमार सिंह, जिला वैक्टर बॉर्न रोग नियंत्रण पदाधिकारी मो0 7717781085 को दिया गया है. 

जिलाधिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी, दिघवारा को समस्त आवागमन मार्गां को संबंधित मुखिया एवं वार्ड सदस्य के सहयोग से पूर्णतः लॉक करते हुए आवागमन अवरुद्ध करने के निर्देश दिए है. 

 

Chhapra: नगर पंचायत मढ़ौरा के वार्ड नं0 14 वैश्य टोला सब्जी मंडी में एक व्यक्ति के कोरोना वाइरस से संक्रमित होने की सूचना पर आस-पास के क्षेत्र कॉटेन्मेंट जोन घोषित किया गया.

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के निदेश के आलोक में वैश्य टोला सब्जी मंडी के आस-पास के क्षेत्र कॉटेन्मेंट जोन घोषित किया गया है.

इसे भी पढ़ें: Covid19: परसा प्रखंड के तितरा ग्राम के आस-पास के क्षेत्र को किया गया सील

यहाँ होगा कॉटेन्मेंट जोन
नगर पंचायत मढ़ौरा के वार्ड नं0 14 वैश्य टोला सब्जी मंडी के उत्तर में गैस गोदाम, दक्षिण में मढ़ौरा रेलवे स्टेशन जाने वाली सड़क, पूरब में वैश्य टोला तिनमुहानी और पश्चिम में सब्जी मंडी जाने वाली सड़क तक के क्षेत्र को कॉटेन्मेंट जोन घोषित किया गया है.

कॉटेन्मेंट जोन में सभी निजी, सार्वजनिक प्रतिष्ठान एवं मार्गों को अगले आदेश तक बंद रहेंगे. किसी भी व्यक्ति को इस क्षेत्र से न तो बाहर जाने की इजाजत दी जाएगी और न ही किसी व्यक्ति को बाहर से अंदर आने की इजाजत दी जाएगी.

 

जिलाधिकारी के द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत मढ़ौरा को समस्त आवागमन मार्गां को संबंधित मुखिया एवं वार्ड सदस्य के सहयोग से पूर्णतः लॉक करते हुए आवागमन अवरुद्ध करने के निर्देश दिए है. यदि किसी व्यक्ति द्वारा कंटेन्मेंट जोन से बाहर पलायन किया जाता है अथवा बाहर से अंदर प्रवेश किया जाता है तो उनके विरुद्ध नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाय.

जिलाधिकारी के द्वारा इस पूरे क्षेत्र को सेनेटाइज करने का निदेश दिया गया है. इसका दायित्व डॉ० दिलीप कुमार सिंह जिला वैक्टर बॉर्न रोग नियंत्रण पदाधिकारी मो0 7717781085 को दिया गया है. जिलाधिकारी के द्वारा कॉटेन्मेंट जोन के भीतर सभी परिवारों को गहन निगरानी में रखने का निदेश देते हुए कहा गया है कि प्रत्येक परिवार के सदस्यों का स्वास्थ्य परीक्षण कर विहित प्रपत्र में प्रतिवेदन उपलब्ध करायी जाय. कॉटेन्मेंट जोन के भीतर की सभी दुकान बंद रहने के कारण प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी मढ़ौरा को निदेश दिया गया है कि आवश्यक उपभोक्ता वस्तुओं यथा चावल, दाल, गेहूँ, हरी सब्जी इत्यादि उन पंचायतों के जन वितरण प्रणाली विक्रेता के माध्यम से पैकेट तैयार करा कर डोर टू डोर वितरित करायें. उप समाहर्त्ता भूमि सुधार, मढ़ौरा और अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, मढ़ौरा को इस कार्य का सतत् अनुश्रवण करने का निदेश दिया गया है.

कॉटेन्मेंट जोन की परिधि समाप्त होने से अगले सात किसी की परिधि को बफर जोन घोषित किया गया है. प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी मढ़ौरा को बफर जोन में पड़ने वाली सभी पंचायतों, गाँवो में प्रतिदिन तकलीफ वाले रोगियों की सूचना प्राप्त करेंगे. सिविल सर्जन को निदेश दिया गया है कि संक्रमित व्यक्ति के परिवार के सभी सदस्यों को जिला में निर्धारित किये गये आइसोलेशन एवं क्वेरेन्टाइन सेन्टर में में रखवायेंगे एवं उनका नियमित रूप से जाँच करवायेंगे.

नई दिल्ली: देशभर में लॉकडाउन 4 को लेकर घोषणा कर दी गई है. इस बार लॉकडाउन की मियाद 31 मई तक बढ़ा दी गई है. देश में चौथा लॉकडाउन 18 मई से 31 मई तक होगा. इस बीच खबर आई है कि लॉकडाउन चार में भी देश में सभी मॉल, स्कूल, कॉलेज और जिम बंद रहेंगे. साथ ही 31 मई तक मेट्रो और हवाई सेवा का भी परिचालन शुरू नहीं होगा. आइए जानते हैं लॉकडाउन 4.0 में क्या खुलेगा और क्या बंद रहेगा.

क्या खुलेगा
-ऑनलाइन लर्निंग चलती रहेगी.
-स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स और स्टेडियम खुलेंगे, लेकिन कोई दर्शक नहीं होगा.
-स्टेडियम प्रेक्टिस के लिए खोले जाएंगे.
-सरकारी दफ्तर खुलेंगे.
-सरकारी कैंटीन चलती रहेगी.
-राज्य सरकारों की सहमति से एक राज्य से दूसरे राज्य लोग जा सकते हैं. यातायात का साधन शुरू हो सकती है.

क्या बंद रहेगी
-हवाई उड़ानें बंद रहेंगी
-मेट्रो रेल सेवाएं बंद रहेंगी
-स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे
-होटल-रेस्तरां बंद रहेंगे
-सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल, जिम पहले की तरह बंद रहेंगे
-धार्मिक आयोजनों पर पाबंदी जारी रहेगी.

स्वास्थ्य मंत्रालय के पैमानों के मुताबिक कौन सा इलाका किस जोन में होगा इसको लेकर राज्य सरकार फैसला लेगी और जो सरकार ने गाइडलाइंस जारी की है उसको मानने के लिए राज्य सरकार बाध्य है. इसके अलावा मोबाइल में आरोग्य सेतू एप होना अनिवार्य हो गया है. सबसे पहले 25 मार्च से 14 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन घोषित किया गया था. इसके बाद में इसे बढ़ाकर 15 अप्रैल से 3 मई तक कर दिया गया. उसे भी बढ़ाकर 4 मई से 17 मई तक कर दिया गया. अब इसे बढ़ाकर 31 मई कर दिया गया है.

Chhapra: सारण जिले में प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम एवं चेन तोड़ने के प्रयास लगातार किये जा रहे है. इसी के मद्देनजर बाजार समिति के सब्जी मंडी में व्यापार करने वाले संदिग्ध लोगों का सैम्पल लेकर कोरोना टेस्ट हेतु भेजा गया था, जिसमें 12 लोगों का रिपोर्ट निगेटिव आया है तथा और लोगों की रिपोर्ट भी लगातार जिला प्रशासन को प्राप्त हो रही है.

वही दूसरी ओर लहलादपुर कैम्प में आवासित तथा पोजिटिव पाये गये प्रवासी मजदूर के साथ रह रहे लोगों का सैम्पल लेकर जॉंच हेतु भेजा गया है. जिसमें 23 लोगों की जॉंच रिपोर्ट निगेटिव आयी है. अन्य दो कैम्पों में भी रह रहे प्रवासियों का सैम्पल लेकर जॉंच हेतु भेजा गया है, जिसका रिपोर्ट एक से दो दिन में आने की संभावना है.

जिला प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है कि विभिन्न प्रखण्ड क्वॉरेंटाईन कैम्पों में रह रहे प्रवासी मजदूरों एवं अन्य लोगों से उनके संबंधी अथवा कोई भी बाहरी व्यक्ति मिले-जुले नहीं तथा प्रवासी मजदूरों के बीच निष्चित रूप से Social Distancing का अनुपालन हो.

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने लोगों से अपील की गयी है कि प्रखण्ड क्वॉरेंटाईन कैम्पों के अंदर अनावश्यक रूप से न जायें. प्रशासन के जो पदाधिकारी कैम्पों में प्रतिनियुक्त हैं, उनके द्वारा वहॉं रह रहे लोगों को अच्छे से ख्याल रखा जा रहा है. इस हेतु कोई भी व्यक्ति अथवा प्रवासियों के संबंधी स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से संबंधित कैम्पों में नहीं जायें.

सुरभित दत्त

केंद्र सरकार ने देश भर में पिछले 24 मार्च से लागू lockdown को दूसरी बार बढ़ाने का फैसला लिया है. इस बार 17 मई तक इसे बढ़ाया गया है. देश में 55 दिनों तक के lockdown के दौरान आम जनजीवन खासकर दैनिक मजदूरी कर के अपना गुजारा करने वालों पर असर पड़ा है. Lockdown लागू होते ही काम, धंधे बंद होने पर घर पहुंचने की जद्दोजहद के बीच एक लंबा समय बीत गया है.

अब जब केंद्र सरकार ने lockdown 3 की शुरूआत की है, जिसे हम केंद्र का lockdown से exit प्लान भी कह सकते है, तो एक बार फिर से अलग अलग प्रदेशों में फंसे यह मजदूर फिर से शंका, आशंकाओं में घिरे नजर आ रहे है. जो अपने घर जैसे तैसे पहुंच गए वे या तो वहीँ रहेंगे या एक बार फिर काम की तलाश उन्हें शहरों तक लाएगी, लाएगी भी शायद क्योंकि जीवन चलाने के लिए रोजगार का होना भी जरुरी है पर ये भविष्य के गर्त में है. फिलहाल वैसे प्रवासी जो अबतक घर नही जा सके थे वे सब अब क्या करें, क्या ना करें के संशय की स्थिति में पहुंच गए है.

फैक्ट्रियों, कार्यालयों और अन्य दैनिक मजदूरी बंद थी तब एक ही सोच थी की घर जाना है. परिवार को संभालना है. लेकिन lockdown के कारण जा नही सके. अब जब सरकार से कुछ छूट मिलने पर काम शुरू होगा, फैक्ट्रियां खुलने वाली है ऐसे में दिमाग में घर जाना और जीवन चलाने के लिए काम भी करना है दोनों ही बातें आएगी. वही इसका दूसरा पहलू यह भी है कि प्रवासी मजदूरों को हीन नजर से देखने वाले बड़े पूंजीपति क्या अपने कल कारखानों को इनके बिना चला सकेंगे.

मजदूरों को अपने घर में रोजगार मिलना एक बड़ी चुनौती होगी, जो भविष्य में फिर उन्हें  महानगरों की ओर जाने के लिए मजबूर करेगी. 

इन सबके बीच प्रवासी मजदूर दोराहे पर खड़े यही सोचने को विवश होंगे  ‘क्या करें, क्या ना करें’

#lockdownindia

Photo Courtesy: Twitter

Chhapra: Covid19 का संक्रमण सारण जिले में बढ़ गया है. जिले में दो और लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है.

संक्रमित मरीजों में सोनपुर के सबलपुर दियारा के 62 साल के एक पुरुष और बनियापुर प्रखंड के नजीबा की एक 35 साल की महिला शामिल है. जिले में अबतक 6 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. इनमें से एक स्वस्थ भी हो चुका है.

सारण जिले में पहला मरीज इसुआपुर प्रखण्ड का, दूसरा अमनौर प्रखण्ड से, तीसरा रिविलगंज प्रखण्ड, चौथा मांझी प्रखण्ड के सरयू पार का एक 46 वर्षीय व्यक्ति और अब सोनपुर के सबलपुर दियारा और बनियापुर के नजीबा में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति की पुष्टि हुई है.

बता दें कि छपरा के इंजीनियरिंग कॉलेज में बनाये क्वारेंटिन सेंटर में भी 2 संक्रमित मरीज मिले थे जिनमे से एक बांका और दूसरा अररिया के निवासी होने के कारण स्वास्थ्य विभाग ने इन दोनों मामलों को सम्बंधित जिलों के डाटा में जोड़ दिया है. जिससे सारण में कोरोना संक्रमण से अबतक 6 मरीज ही है.

Chhapra: Covid19 महामारी के दौर में जारी लॉकडाउन में डिजिटल तकनीक के माध्यम से सांसद राजीव प्रताप रूडी सारण की जनता के हितों का ख्याल रख रहे है.

सांसद रुडी के विडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा बैठक में आज आपदा सह ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत भी मौजूद थे. बैठक में प्रधान सचिव के अलावे विधायक सीएन गुप्ता, पूर्व विधायक प्रेम रंजन पटेल, मंटू सिंह, ज्ञानचंद मांझी, सारण के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता विवेकानन्द, सोनपुर और मढ़ौरा के अनुमंडलाधिकारी समेत जिला के अन्य अधिकारी व जिला भाजपा के अनिल सिंह, जिला प्रवक्ता धर्मेन्द्र चौहान, इंजीनियर सत्येन्द्र कुमार, राकेश सिंह, निरंजन शर्मा सहित 70 कार्यकर्ता उपस्थित थे.

आपदा और ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत
प्रत्यय अमृत ने कहा कि हृदय में बसे छपरा से उनका पुराना नाता है, इसी कारण जिले से जुड़ा जब कोई भी मामला उनके संज्ञान में आता है तब पुरानी यादें ताजा हो जाती है. उन्होंने कोविड महामारी में सांसद कंट्रोल रूम द्वारा नागरिकों की हर समय, हर तरह की सहायता को बेहतरीन बताते हुए सराहना की. श्री प्रत्यय ने सारण समेत बिहार राज्य में काम करने वाले चिकित्सकीय व्यवस्था से जुड़े सभी कोरोना वीरों के अथक प्रयास को सलाम करते हुए बधाई दी और कहा कि आज इन सभी के सम्मिलित प्रयास और बल पर ही कोरोना की लड़ाई में यहां तक पहुंचे है. प्रधान सचिव ने बताया कि सारण में मास्क, सेनेटाईजर से लेकर पीपीई किट तक की कोई कमी नहीं है. हर दिन शाम को जिलाधिकारी से वीसी के माध्यम से उनकी बैठक होती है. जिलाधिकारी सेन बेहतरीन काम कर रहे है. उन्होंने जिलाधिकारी से कहा कि यदि सारण में किसी प्रकार की कोई समस्या आये तो वे सीधा मुझसे संपर्क कर सकते है.

सांसद रुडी की कुशल कार्यनीति के संदर्भ में बात करते हुए प्रत्यय अमृत ने कहा कि सड़क विभाग हो या बिजली विभाग और आपदा मे, हर जगह हम सभी को हमेशा सांसद रुडी का मार्गदर्शन मिलता रहा है. किसी कार्य को करने के लिए उसकी कार्ययोजना और तदुपरांत गुणवत्तापूर्ण कार्य के लिए उसकी निगरानी करने का गुर हम सब ने सांसद रुडी से सीखा है. उन्होंने छपरा में किसी भी आवश्यक वस्तु की कमी न होने देने का आश्वासन देते हुए कहा कि यदि राशन वितरण में भी कहीं कोई अनियमितता मिलती है या किसी नागरिक को राशन प्राप्त नहीं हो रहा है तो उसकी सूची उपलब्ध कराने पर उसपर समुचित कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि गुणवत्तापूर्ण बिजली की सुदृढ़ व्यवस्था कायम रखने के लिए इस विकट परिस्थिति में भी हमारी टीम काम कर रही है.

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि जिले में राशन वितरण का काम लगभग 90 फिसदी हो चुका है और अब इस संदर्भ में कोई शिकायत भी नहीं मिल रही है. उन्होंने कहा कि अगले माह की तैयारी भी पूरी हो चुकी है और खाद्यान्न उपलब्ध हो चुका है जिसका वितरण 1 मई के बाद होगा. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की योजनानुसार सभी पात्र कार्डधारकों के खाते में 1000 की राशि भेजने की प्रक्रिया चल रही है. जिले में कुल 5 लाख राशन कार्डधारक है जिसमें से डेढ़ लाख राशन कार्ड ऐसे है जिनमें कोई न कोई गलती पाई गई है. उन सभी के लिए पंचायत स्तर पर जन वितरण प्रणाली के डीलर के साथ मिलकर उनका आधार कार्ड अपडेट करते हुए बैंक खाते से लिंक किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सारण के एक लाख 20 हजार लोग जो राज्य के बाहर फंसे हुए है और जिनका बैंक का खाता और आधार कार्ड बिहार का है उनके खाते में राज्य सरकार के निर्णय अनुसार एक हजार रूपया भेज दिया गया है.

A valid URL was not provided.

Patna: कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर सभी लोगों को मॉस्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. बिना मॉस्क पहने लोगों पर दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी. इसे लेकर स्वास्थय विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया है. इसके तहत फल बेचने वाला, सब्जी विक्रेता, सफाई कर्मी, किराना दूकानदार, सुधा डेयरी, दवा के दूकानदार व कर्मी सहित उन सभी लोगों को इसका अनुपालन करना है जो खरीदारी करने के लिए इन दुकानों पर जाते हैं. अनुपालन नहीं करने पर संबंधित व्यक्ति को दंडित किया जायेगा.

बता दें कि आम जन एन- 95 मॉस्क के अलावा घर के बने हुये मॉस्क या जीविका समूहों के द्वारा तैयार की गई मास्क का प्रयोग कर सकते हें. विभाग का कहना है कि एन- 95 मास्क चिकित्सा से जुड़े कर्मियों के लिये आवश्यक है. अन्य कर्मी व लोगों को थ्री प्लाई मास्क या कपड़ा से बना हुआ डबल लेयर मास्क उपयुक्त है.

कपड़ें के मास्क को साफ कर बार- बार प्रयोग में लाया जा सकता है. मालूम हो कि कोरोना वायरस का संक्रमण एक आदमी से दूसरे में फैलता है. दिनों दिन कोरोना वायरस संक्रमण के पोजिटिव केस में इजाफा हो रहा है.

इस परिदृश्य में कोई भी संक्रमित व्यक्ति अनजाने में दूसरे को संक्रमित कर सकता है. साथ ही सामान्य व्यक्ति भी इस संक्रमण का शिकार हो सकता है. इसके मद्देनजर सरकार की ओर से यह कदम उठाया गया हे. ताकि कोराना वायरस संक्रमण को यथासंभव कम किया जा सके.

कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए उठाया कदम

बिहार व अन्य जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. रोजाना पॉजिटिव के सामने आ रहे हैं. इसके मद्देनजर सरकार ने ये सुरक्षात्मक कदम उठाया है. संक्रमण के इस दौर में सभी लोगों को इसका अनुपालन करना अनिवार्य कर दिया गया है. विभाग के अनुसार मास्क पहन कर बाहर निकलने से संक्रमण के फैलाव को कम किया जा सकता है. इसीलिए सभी लोगों के लिए दिशा निर्देश जारी किया गया है.

मास्क के प्रयोग से संक्रमण के फैलाव को कम किया जा सकता है

मास्क पहने के अलावा लोगों को सरकार की ओर से लगाए गए लॉक डाउन का शत-प्रतिशत पालन करना चाहिए. सोशल डिस्टनसिंग से ही कोरोना को मात दी जा सकती है. लोगो को आवश्यक कार्य होने पर बाहर निकलना चाहिए. इसके अलावा घर के किसी भी सदस्य का बाहर से घर आने पर सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए चिकित्सकों का कहना है कि किसी भी व्यक्ति को घर प्रवेश नहीं करना चाहिए इसके पूर्व स्नान कर लेवे. स्नान नहीं करने की स्थिति में हाथ को सैनिटाइजर व साबुन से धोना अनिवार्य है साथ ही उस व्यक्ति को पहने हुए कपड़े को भी बाहर छोड़ देना चाहिए. पूरे शरीर को साफ करने के बाद ही घर में प्रवेश करना चाहिये. इसका अनुपालन कर कोरोना वायरस संक्रमण के फैलाव को बहुत हद तक कम कर सकते हैं.

Chhapra: भारत स्काउट और गाइड के डिस्ट्रिक्ट ओपन ट्रूप ने कामता सखी मठ, उत्तरी दहियावां टोला समेत अन्य जगहों पर 51 जरूरतमंद परिवारों के बीच घर घर जा कर सूखा राशन (चावल,आटा और आलू तथा अन्य किराना सामग्री) का वितरण किया.

राष्ट्रीय मुख्यालय द्वारा कोविड 19 के तहत लागू लॉक डाउन में जीरो हंगर (कोई भूख न रहे) के तहत वितरण किया. तथा मास्क के साथ साथ सभी लोगो को कोरोना जागरूकता पंपलेट का वितरण करते हुए उन्हें जागरूक भी किया.

इस मौके पर डिस्ट्रिक्ट ओपन ट्रूप के स्काउट मास्टर सह राष्ट्रपति स्काउट अमन राज ने कहा कि वैश्विक महामारी की इस दौर में समाज के वंचित तबके की सहायता करना सभी का दायित्व है.

https://youtu.be/ROJTUmGRYSc/

स्काउट एंड गाइड संगठन ने अपने बलबूते पर वैसे लोगों को चिन्हित कर सहायता करने का निर्णय लिया है, जो प्रतिदिन कमा कर अपना तथा अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं, लेकिन लॉक डाउन के कारण उनके समक्ष भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है. साथ ही साथ अमन राज ने स्वच्छता पर विशेष ध्यान देंने के अलावे बार – बार हाथ को साबुन से धोने, नाक, कान और आंख को बिना वजह न छुए की अपील की.

A valid URL was not provided.