Chhapra: भाजपा के कद्दावर नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न मिलने पर छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने हर्ष प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि हम सबके प्रेरणास्रोत एवं देश के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिये जाने के निर्णय से बड़े हर्ष और आनंद की अनुभूति हुई है.

वे राजनीति में शुचिता,समर्पण और दृढ़ संकल्प के प्रतीक हैं. उन्होंने अपने लंबे सार्वजनिक जीवन में अनेक भूमिकाओं में, देश के विकास और राष्ट्रनिर्माण में जो महत्वपूर्ण योगदान किया है, वह अविस्मरणीय और प्रेरणास्पद है.

भारत की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण रखने में भी उनकी महती भूमिका रही है. एक राष्ट्रीय नेता के रूप में उन्होंने अपनी विद्वता, संसदीय एवं प्रशासनिक क्षमता से देश और लोकतंत्र को मजबूत किया है. उन्हें भारत रत्न का सम्मान मिलना हर भारतवासी के लिए हर्ष का विषय है. मैं इस निर्णय के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देता हूं। 

Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी ने छपरा विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक सीएन गुप्ता पर एक बार फिर भरोसा जताया है. विधायक सीएन गुप्ता 2015 में बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ कर पहली बार विधायक बने थे. इससे पहले वह 2015 में ही हुए उप चुनाव में निर्दलीय चुनाव लड़े जिसमें वो दूसरे नम्बर पर रहे थे.

जिसके बाद एक बार फिर से 2020 विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सीएन गुप्ता पर भरोसा जताया है. साल 2015 में हुए चुनावों में सारण में एनडीए 10 में से 8 सीट हार गई थी.  इसी चुनाव में छपरा से सीएन गुप्ता और अमनौर से चोकर बाबा ने जीत दर्ज की थी.

हालांकि टिकट घोषणा से पहले कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे. कई लोगों का मानना था कि इस बार नए प्रत्याशियों को बीजेपी मौका दे सकती है. लेकिन भाजपा अपने पुराने प्रत्याशियों के साथ चुनाव में उतरी है.

अमनौर को छोड़ दें तो बीजेपी ने गरखा से ज्ञानचंद मांझी, सोनपुर से विनय सिंह, तरैया से जनक सिंह को चुनावी टिकट दिया है. अमनौर में बीजेपी ने इस बार कैंडिडेट बदल लिया है. विधायक चोकर बाबा का टिकट काट कर जदयू से बीजेपी में शामिल हुए मंटू सिंह को पार्टी ने टिकट दिया है.

Chhapra: शहर के साहेबगंज चौक से मौना चौक तक बने डिवाईडर को नगर निगम के द्वारा तोड़ दिया गया है. इसे लेकर छपरा विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा है कि इस डिवाइडर का निर्माण ही सही नहीं था. इसके निर्माण से साहेबगंज से मौना चौक तक बसी घनी आबादी को किसी अनहोनी या आपातस्थिति में मदद करना असंभव था. विगत दिनों से स्थानीय लोगों ने इसे तुड़वाने के लिए लगातार मेरे पास शिकायत लेकर आ रहे थें.

उन्होंने कहा कि प्रांरभ में इस पर पहल की तो यह काम विभागीय कागज मे फंसने लगा. फलस्वरूप इस मुद्दे को नगर आवास विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिखा. प्रधान सचिव ने छपरा निगम को बोर्ड की बैठक में अनापत्ति प्रमाण पत्र देने को कहा. छपरा नगर निगम के बोर्ड की 6 जून 2018 की बैठक में इसे तोड़ने के का अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी भी कर दिया गया. लेकिन ये कार्य अधिकारियों ने ठंडे बस्ते में डाल दिया.

इस पर जिलाधिकारी से बात करके नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि किसी बड़ी दुर्घटना की स्थिति में इसका जिम्मेदार कौन होगा. तब छपरा के जिलाधिकारी ने रविवार को इसे तोड़वाने की बात कहीं थी.

इस मुद्दे पर जनकल्याण कार्य में त्वरित कथनानुसार कारवाई करने के लिए छपरा के जिलाधिकारी को स्थानीय विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने साधुवाद दिया है.

Chhapra: लोकतंत्र में जनता से सीधा संवाद ही प्रभावी माना गया है पर आजकल नेता डिजिटल दौर में आधुनिक तकनीक का प्रयोग कर जनता से जुड़ने के प्रयास कर रहे है. फेसबुक, ट्विटर जैसे सोशल मीडिया के माध्यम के बाद अब ऐप आदि से खुद को जोड़ कर जनता के करीब लाने के प्रयास किये जा रहे है.

छपरा के भाजपा विधायक डॉ सी एन गुप्ता जनता के सुझाव और समस्याओं को जानने के लिए अब डिजिटल दुनिया का सहारा ले रहे है. विधायक के द्वारा जनता की समस्या को जानने और उसे निपटाने के लिए अपना App लांच किया गया है.

App को विधान पार्षद डॉ वीरेंद्र नारायण यादव, मेयर प्रिया सिंह, जदयू के जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू और स्वयं विधायक डॉ गुप्ता द्वारा संयुक्त रूप से लांच किया गया.

इस अवसर पर विधायक डॉ गुप्ता ने कहा कि जनता अब अपने समस्या और सुझाव ऐप के जरिये सीधे उनतक पहुंचा सकती है. उनकी समस्याओं के निपटारे के सभी प्रयास किये जायेंगे. जिन लोगों को समय की कमी है उनको किसी भी समस्या की शिकायत करने में सहूलियत होगी.

कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष अन्नू सिंह, नगर अध्यक्ष सत्यानन्द सिंह, निकुंज कुमार, राजेश फैशन, जयचंद प्रसाद सिंह, अशोक सिंह, अनिल सिंह, बलवंत सिंह, पी के सिंह, दिलीप चौरसिया, अभिनव सिंह, मदन सिंह, विधा सागर विधार्थी, सुभाष सिंह, सुल्तान हुसैन इद्रीसी आदि एनडीए के कार्यकर्ता उपस्थित थे. संचालन श्याम बिहारी अग्रवाल तथा धन्यवाद ज्ञापन एके मिश्रा ने किया.

कैसे होगा ऐप Download

ऐप पर अपनी समस्या सुझाव को भेजने के लिए पहले आपको इसे अपने स्मार्ट फ़ोन में Install करना होगा. इसके लिए आपको Google Play Store पर जाना होगा और Dr. C N Gupta टाइप करने होगा.

इसके बाद ऐप को इनस्टॉल कर इसमें मांगी गई सूचनाओं को भर कर इसका प्रयोग किया जा सकेगा. इस ऐप के माध्यम से आम नागरिक अपनी समस्या और सुझावों से विधायक को अवगत करा सकता है.

इस लिंक से डाउनलोड कर सकते है App.
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.fmak.mlacngupta