नई दिल्ली, 08 जून (हि.स.)। अगले 24 घंटे में केरल में मानसून दस्तक दे सकता है। भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक परिस्थितियां मानसून के दक्षिण अरब सागर के अन्य इलाकों में बढ़ने के अनुकूल हैं।

विभाग के अधिकारियों के मुताबिक अगले 24 घंटों में मानसून पूरे लक्षद्वीप, बंगाल की खाड़ी के साउथ वेस्ट, सेंट्रल और नॉर्थ ईस्ट के इलाकों की तरफ बढ़ सकता है। उल्लेखनीय है कि विभाग ने पहले 04 जून को मानसून आने का पूर्वानुमान जारी किया था।

पटना, 8 जून (हि.स.)। चिलचिलाती धूप, तपिश, लू और उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल हैं। सुबह होते ही भीषण गर्मी का एहसास हो रहा है।इस बीच मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के अनुसार बिहार में दो दिनों में लगभग तीन डिग्री तापमान में वृद्धि हुई है। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार आठ और नौ जून यानी आज गुरुवार तथा शुक्रवार को और गर्मी बढ़ने की संभावना जतायी गई है। अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है। विभाग ने बिहार के शेखपुरा, बांका, औरंगाबाद, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर, पटना, नालंदा, नवादा और गया जिले में यलाे अलर्ट जारी किया है।

मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि 10 से 12 जून तक आसमान में हल्के बादल छाये रहने तथा 12 जून को कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है।10 जून शनिवार को 43 डिग्री, 11 जून रविवार को 42 डिग्री तथा 12 जून सोमवार को अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया गया है।

भीषण गर्मी और लू में लोग बाजारों में भी कम दिख रहे है। किसान खेतों में सुबह या फिर शाम में नजर आ रहे है। कई स्थानों पर पेय जल की समस्या है। बिजली की आंख मिचौली लगातार जारी है। इस भीषण गर्मी में पंखा, कुलर बेअसर हो चुकी है। जिन घरों में एसी है उन्हें थोड़ी राहत है लेकिन बिजली की समस्या उनके साथ भी है। मौसम विभाग ने लू की कहर को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

पुल की दीवार के बीच फंसा बच्चा, दो दिनों से था गायब

बिहार : बिहार के रोहतास में पुल और दीवार के बीच एक बच्चे के फंसे होने का मामला सामने आने के बाद प्रशासन सक्रिय है. बच्चे को निकलने का प्रयास किया जा रहा है. सासाराम के नासरीगंज-दाऊदनगर सोन पुल के पिलर और दीवार के बीच एक 12 वर्षीय किशोर फंस गया है. बताया जा रहा है कि यह बच्चा दो दिनों से लापता था, अब पिलर और दिवार के बीच फंसे होने के कारण रेस्क्यू के लिए ऑपरेशन चल रहा है. मौके पर अधिकारियों की टीम मौजूद है. बचाव के लिए पटना से एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है.

सासाराम के नासरीगंज-दाउदनगर मुख्य पथ पर स्थानीय थाना क्षेत्र के जमालपुर व अतिमीगंज के निकट नासरीगंज-दाऊदनगर सोन पुल के पिलर और दीवार के बीच एक 12 वर्षीय किशोर के फंस जाने से अफरातफरी मच गयी. एक फुट से भी कम चौड़े दरार में फंस जाने से बालक का शरीर आंशिक रूप से दिखाई दे रहा है.

बताया जा रहा है कि नासरीगंज के खिरियाव गांव के रहने वाले भोला साह का 12 वर्षीय पुत्र रंजन कुमार मानसिक रूप से कमजोर है. वह दो दिनों से घर से लापता था. लेकिन अचानक पता चला कि वह पुल के बीच स्थित पिलर के नीचे फंसा हुआ है. कुछ लोगों ने जब बच्चे की रोने की आवाज सुनी तो पुलिस को सूचना दिया. जिसके बाद स्थानीय स्तर पर प्रशासन की टीम की मदद से बच्चे को रेस्क्यू करने की कोशिश की जा रही है.

उधर बच्चे को बचाने के लिए पटना से एसडीआरएफ की टीम बुलायी जा गयी है. बीडीओ ने बताया कि दरार एक तरफ से खुली हुई है और दूसरी तरफ से बंद हैं. ऐसे में आक्सीजन की कमी न हो इसीलिए सिलिंडर और पाइप के सहारे पर्याप्त मात्रा में आक्सीजन दरार के भीतर पहुंचायी जा रही है.

उन्होंने बताया कि मौके पर कई आक्सीजन सिलींडर उपलब्ध हैं. आवश्यकता पड़ने पर और सिलिंडर मंगाये जायेंगे. इस बीच बांस-बल्ले की सीढ़ियों से बच्चे के निकट पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है.

सांसद रूडी ने कहा, प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के पिता के साथ मैने राजनीति की है, मेरे कारण आनंद मोहन जेल से रिहा हो गये

मुंगेर: भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी बिहार में मुहिम चला रहे है, राज्य के कई जिलों में अबतक उन्होंने अपनी सभा में लोगों के बीच अपने बिहार के विकास की तस्वीर कैसे बदलेगी इसकी चर्चा की.

सांसद रूडी ने बुधवार को दावा किया-मेरे कारण आनंद मोहन जेल से रिहा हो गये. मैंने अभियान चलाया तो बिहार में जातिगत जनगणना रूक गयी. राजनीति में अपनी वरीयता बता रहे रूडी ने कहा-मैं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के पिता के साथ राजनीति करता था.

छपरा से भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने पार्टी के बैनर से अलग होकर अपना कार्यक्रम विजन बिहार और एजेंडा 2025 मुहिम शुरू किया है. इसके तहत वे हर जिला मुख्यालय में जाकर लोगों की मीटिंग कर रहे हैं. रूडी अपने अभियान के तहत बुधवार को मुंगेर पहुंचे थे. मुंगेर में लोगों के साथ मीटिंग करते हुए राजीव प्रताप रूडी ने ऐसे तमाम दावे किये.

राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि आनंद मोहन सालों से जेल में बंद थे. लेकिन उनकी रिहाई तभी हुई जब मैंने पूरे बिहार में अभियान चलाया. मेरे अभियान की उपलब्धि है कि आनंद मोहन की जेल से रिहाई हो गयी. रूडी ने आनंद मोहन की रिहाई का ही नहीं बल्कि जातिगत जनगणना पर कोर्ट के फैसले का श्रेय भी अपने अभियान को दिया. भाजपा सांसद ने कहा कि मैं शुरू से जातिगत जनगणना का विरोध कर रहा हूं. जब मेरी मुहिम शुरू हुई तब ये मामला कोर्ट में पहुंचा और हाईकोर्ट ने जातिगत जनगणना पर रोक लगा दिया. सरकार सुप्रीम कोर्ट गयी लेकिन वहां से उसे राहत नहीं मिली. आज मैं प्रमाणिकता के साथ कह सकता हूं कि ये मेरी मुहिम का परिणाम है.

भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने अपनी उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि लोगों को मालूम ही नहीं है कि मेरा राजनीतिक जीवन 35 सालों का हो चुका है. मैं विधायक, लोकसभा सांसद, राज्यसभा सांसद सब रह चूका हूं. भाजपा के मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी मुंगेर से ही आते हैं. मैं आपको बता दूं कि मैं उनके पिता के साथ 1990 में विधायक था तो 1999 में लोकसभा सांसद.

राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि सिर्फ सम्राट चौधरी ही नहीं बल्कि उनसे पहले के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के पिता के साथ भी मैंने राजनीति की है. संजय जायसवाल के पिता मदन जायसवाल भी मेरे साथ विधायक और सांसद थे. बिहार में ऐसे बहुत कम नेता होंगे जिनका राजनीतिक सफर 35 सालों का होगा.

File photo

Chhapra: जिला उर्वरक निगरानी समिति की बैठक जिला पदाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में की गई। बैठक में जिला पदाधिकारी ने जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया की उर्वरक का निर्धारित मूल्य समय-समय पर समाचार पत्र में प्रचार-प्रसार हेतु प्रकाशित करवाना सुनिश्चित करेंगे। इसके अतिरिक्त जिला में उर्वरक संबंधित जानकारी एवं शिकायत हेतु जिला नियंत्रण कक्ष 06152- 248 042 पर संचालित करने का निर्देश दिया गया।

उर्वरक के स्टॉक का सत्यापन संयुक्त रूप से रैक पदाधिकारी एवं जिला प्रशासन के पदाधिकारी के द्वारा नियमित रूप से करने के उपरांत निर्धारित समय सीमा में थोक विक्रेता द्वारा खुदरा विक्रेता को उर्वरक आवंटित किया जाएगा। जिसका सत्यापन संबंधित प्रखंड के प्रखंड कृषि पदाधिकारी को करने का निर्देश दिया गया।

सारण जिला मे उर्वरक का निर्धारित मूल्य के अनुसार यूरिया नीम कोटेड-266.5 रू0 45 Kg प्रति बोरा, डी० ए० पी०- 1350 रू0 50kg प्रति बोरा, एम० ओ० पी०-1700 रू0 50 kg प्रति बोरा, एन० पी० के० ( 12:32:16)-1470 रू0 50kg प्रति बोरा, एन० पी० (14-28-00)-1550 रू0 50 kg प्रति बोरा, एन० पी० के० (10-26-26)- 1470 रू0 50kg प्रति बोरा, ए० पी० एस० ( 20:20:0:13)-1250 रू0 50 kg प्रति बोरा, ए० पी० एस० इफको (20:20:0:13)-1250 रू0 50 kg प्रति बोरा, एस० एस० पी०-645 रू0 50 kg प्रति बोरा।

बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष, उप विकास आयुक्त, जिला कृषि पदाधिकारीके साथ जिला उर्वरक निगरानी समिति के सदस्य गण उपस्थित थे।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रह का गोचर करना मानव जीवन पर काफी प्रभाव पड़ता ह। लेकिन गोचर के साथ कोई शुभ ग्रह का युति एक राशि में बन जाये तो इसका असर बहुत अनुकूल होता है। 

शुक्र का गोचर कर्क राशि में हुआ इस राशि में पहले से मंगल अपने नीच की राशि कर्क में विराजमान है। कुंडली में शुक्र जहा बैठता है उसके अनुसार प्राणी की शाररिक संरचना एवं बौद्धिक स्तर पर प्रभाव डालता है।  शुक्र सभी ग्रहों में सबसे अधिक सुन्दर एवं सौन्दर्यवान है इन्ही के कारण इन्हे सुन्दरता का प्रतिक माना जाता है । शुक्र के साथ मंगल की यूति बहुत ही बेहतर होता है। 

मंगल और शुक्र दोनों बराबर की ग्रह है । मंगल क्रूर ग्रह है मंगल भूमि भवन का मालिक होते है । सेना तथा पुलिस अधिकार बनाने में इनका मुख्य भूमिका होता है । मंगल और शुक्र की युति से बालक प्रेम संबंध में सुधार होता है लेकिन शरीर में कामुकता बढ़ जाती है। शरीर में उतेजना खूब बनती है जिनकी कुंडली में मंगल और शुक्र की यूति बना हुआ है उनको इस गोचर से बहुत ही लाभ मिलने वाला है। 

इस युति से शुक्र और मंगल एक साथ हो उच्च का हो बलवान हो जातक के काम वासना की भावना बहुत ही प्रबल हो जाती है. इस पर नियंत्रण नहीं कर पाता है अगर मंगल ज्यादा तेज हो या ज्यादा प्रभावी हो शुक्र कमजोर रहे जातक का विचार बदल जाता है। उनका ख्याल हार पल यौन इच्छा का पूरा करने को होता है, शुक्र और मंगल की युति कर्क राशि में आने से चन्द्र कुंडली के बारह राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा.

इसे भी पढ़ें: बुध के राशि परिवर्तन के बाद वृषभ राशि में बन रहा है बुधादित्य राजयोग

मेष:
रुके हुए सभी कार्य पूर्ण होंगे धार्मिक विचार बनेगा. छात्रो के लिए यह समय अनुकूल रहेगा. धन का लाभ होगा
वृष:
छात्रो के लिए यह समय ठीक नहीं रहेगा. प्रेम संबंध में बाधा उत्पन होगा प्रेमिका आपसे नाराज होगी.वाणी पर नियंत्रण रखे. स्वास्थ्य पर ध्यान दे .

मिथुन:
यह अवधि आपके दैनिक कार्यकाल में परेशानी देगा. सभी कार्य में बाधा उत्पन होगा. प्रेमी के साथ अनबन बनेगा.यात्रा बनेगा.

कर्क:
इस राशि के घर में युति बना हुआ है जिसे कई तरह से आपको लाभ मिलेगा. रुके हुए सभी कार्य पूर्ण होंगे. छात्रो के लिए बेहतर रहेगा.

सिह:
इस अवधि में आपके अन्दर आताम्विश्वास बढ़ जायेगा कोई नये निर्णय लेने के पहले सोच विचार ले ,आय में कमी रहेगा .

कन्या:
धार्मिक कार्य में मन लगेगा .अचानक धन की प्राप्ति होगी .परिवार में खुशिया बनेगा . प्रेम जीवन बेहतर होगा

तुला:
परिवार में खुशिया बना रहेगा भाई बहन के साथसंबंध ठीक रहेगा. व्योपारी लोग संभल कर रहे. पत्नी से अनबन रहेगा. 

वृश्चिक:
खोया हुआ प्यार मिलेगा. अपनी वाणी पर नियंत्रण रखे. प्रेमिका के साथ घुमने जा सकते है. छात्रो के लिए यह अवधि उतम रहने वाला है.

धनु:
परिवार में तनाव रहेगा .ससुराल से बुलावा आएगा किसी समारोह में जाने का अवसर मिलेगा.

मकर:
व्योपार ठीक चलेगा,न ये व्योपार का योजना बनाये है वह सफल होंगे. जो लोग लिविंग रिलेशन में रह रहे है उनके लिए यह अवधि बेहतर रहने वाला है.

कुम्भ:
शत्रु हावी होंगे, निजी क्षेत्र में जो लोग कार्य कर रहे है उनको थोड़ी समस्या होगी जिसे आय के स्त्रोत काम हो जायेगे.

मीन:
अपनी वाणी को बेहतर बनाये, प्रेम संबंध में मजबूती आएगी वाहन का खरीदारी हो सकता है.

 

 

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

जलालपुर: क्षेत्रीय पार्टियां तो परिवार तंत्र मे लगी रहती हैं, देश की मजबूती व विकास के लिए भाजपा की डबल इंजन सरकार जरूरी है,उक्त बातें बंदरगाह पोत परिवहन एवं जलमार्ग के केन्द्रीय राज्यमंत्री शांतनु ठाकुर ने कहीं.

वे अनवल पंचायत भवन परिसर में आयोजित लाभार्थी सम्मेलन सह जनसंपर्क महा अभियान कार्यक्रम में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि मोदी जी के सरकार ने 9 सालों में काफी डेवलपमेंट किया है. उसे आप फॉलो करें. बिहार में जब एन डी ए की गठबंधन सरकार थी तो केंद्र की योजनाएं लागू की गई जिसका लाभ लोगों को मिल रहा है लेकिन अब बिहार की वर्तमान की सरकार केंद्र की योजनाओं को लागू नहीं कर रही है. पश्चिम बंगाल का उदाहरण देते हुए कहा है कि मेरे राज्य में केंद्र की कोई भी लाभार्थी योजना का लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है क्योंकि वहां की स्थानीय राज्य सरकार उसे लागू नहीं कर रही है. इस लिए भाजपा की डबल इंजन की सरकार जरूरी है.

भाजपा की 9 वर्ष की कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए कल्याणकारी योजनाओं को लोगों के बीच में याद दिलाया और कहा कि आप भाजपा को फॉलो करें. रीजनल पार्टियां तो परिवार तंत्र में लगी रहती हैं. क्योंकि रीजनल पार्टी डेवलपमेंट नहीं कर सकती हैं.उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य में भाजपा की डबल गवर्नमेंट आती है तो देश के विकसित बनने का माध्यम बनता है. यदि रिजनल पार्टिया सत्ता में आती है तो परिवार तंत्र में लगी रहती हैं. भारतीय जनता पार्टी देश हित में और लोगों के कल्याण के लिए हमेशा कार्य करती है.

कार्यक्रम में बोलते हुए सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र ने 9 साल में बेमिसाल कार्य किया है.कई कल्याणकारी योजनाओं ने उनकी स्थिति को बदल दिया है.

ग्रामीण सड़क योजना हो ,घर घर बिजली हो पेयजल की बात हो. आयुष्मान भारत की बात हो,अटल पेंशन, उज्जवला योजना ,कृषक सम्मान निधि योजना सहित दर्जनो अन्य योजनाओ से लोगी की स्थिति मजबूत हुई है. उन्होने कहा कि 2024 के चुनाव में भी भाजपा दो तिहाई बहुमत के साथ केंद्र में सत्तासीन होगी.मोदी है तो सब मुमकिन है. मोदी के सभी दीवाने हैं. मोदी के प्रति सम्मान है उन्होंने बताया कि बिहार में 40 में 40 सीटें बीजेपी जीतेगी, जिसका शुभारंभ महाराजगंज करेगा.कार्यक्रम में बोलते हुए पूर्व मंत्री जनक चमार ने कहा कि चाचा भतीजे की सरकार भष्टाचार में लिप्त है .

भागलपुर पुल गिरने की बात करते हुए उन्होंने कहा कि जो पदाधिकारी फंसे हुए हैं, दोषी हैं, उनको सरकार बचाने का काम कर रही है. इसके लिए सीधे मुख्यमंत्री जी जिम्मेदार हैं . वे तुरंत इस्तीफा दें. कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष रणजीत सिंह ने भी केन्द्र की योजनाओ की प्रशंसा की।

इसके पहले भाजपा कार्यकर्ताओ ने केन्द्रीय मंत्री का महाराजगंज क्षेत्र मे प्रवेश करने पर बसडीला मे गाजे बाजे के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया.

बाद मे केन्द्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर, सांसद सिग्रीवाल आई टी बी पी कैम्प मे हीमवीरों के साथ वृक्षारोपण अभियान में शामिल हुए।

कार्यक्रम का संचालन जिला प्रवक्ता गुड्डू चौधरी व धन्यवाद ज्ञापन हेमनारायण सिंह ने किया।

मौके पर अरविंद कुमार सिंह लोकसभा प्रभारी, युवा नेता प्रमोद सिग्रीवाल,अमरजीत सिंह, उमेश तिवारी, रामाशंकर मिश्र शांडिल्य, वीरेंद्र ओझा, हेम नारायण सिंह, अजीत सिंह, हरेन्द्र सिंह, धूपन सिंह, उपप्रमुख संजय यादव, अमृतेश सिंह, वीरेंद्र कुशवाहा, गुड्डू सिंह कुशवाहा, मनोज साह, लाल बहादुर महतो, प्यारे अंगद, अजीत सिंह, शिवाजी सिंह, जय किशोर सिंह, ढनमन सिंह, मुस्लिम मियां, सोनु पांडेय, मन्केश्वर सिंह, मनोज साह सुजीत पूरी, अखिलेश सिंह निलेश सिंह पंकज सिंह सहित कई अन्य भी थे.

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सभी ग्रहों का एक निश्चित दिन तिथि समय के अनुसार अपना राशि का परिवर्तन करते है जिसे गोचर कहते है. यह गोचर सभी माह में होते रहता है.किसी माह में कोई ग्रह अस्त होते है तो कोई ग्रह का उदय होता है या फिर वक्र की स्थिति में होते रहते है.इस गोचर के अन्तगत एक राशि में दो शुभ ग्रह का गोचर होता है उसे ग्रहों का युति कहा जाता है.कोई एक राशि में दो शुभ ग्रह की युति होने के बाद योग बनता है.दो शुभ ग्रह का एक राशि में युति होने से शुभ योग होता है जिसे व्यक्ति के आम जीवन को काफी प्रभावित
करता है.

आज राजकुमार ग्रह बुध अपना राशि का परिवर्तन करने जा रहे है. भारतीय ज्योतिष में बुध को कुमार ग्रह कहा जाता है. यह चौथे श्रेणी का शुभ ग्रह है कुंडली में अगर यह उच्च का हो तो राजनीतिक क्षेत्र में कुशल. बैंकिंग, कूटनीति तथा बहुमुखी योगता मिलता है .बुध का रंग श्याम है वे उम्र में छोटे दिखते हैं. साथ ही उनकी त्वचा भी बहुत निखरी हुई होती है.इस ग्रह के प्रभाव के कारण जातकों में किसी चीज़ को समझाने की शक्ति व संवाद करने की शक्ति अन्य जातकों की अपेक्षा अधिक होती है. वृषभ राशि में बुध के राशि परिवर्तन के बाद इस राशि में पहले से सूर्य बैठे है जिसे सूर्य -बुधादित्य राजयोग बन जायेगा . ज्योतिष शास्त्र में सूर्य को आत्मा, पिता, प्रतिष्ठा, सरकारी नौकरी कौशल सम्मान का कारक है .

इन दोनों ग्रह का युति बहुत ही शुभ होता है .यही कारण है इन दोनों ग्रहों की युति के कारण जातक भाग्यशाली बनता है. इसका प्रभाव 15 जून तक रहेगा.बुध एक लाभकारी ग्रह है लेकिन इसके साथ शर्त यह है कि यह शुभ ग्रहों के प्रभाव में होने पर सकारात्मक परिणाम देता है और अशुभ ग्रहों की दृष्टि में होने पर यह नकारात्मक परिणाम
देने लगता है. बुध का स्वतंत्र प्रभाव जातक को शरारती और मज़ाकिया बना सकता है. शरारती होने के साथ-साथ ये जातक हाज़िर जवाबी में बहुत अच्छे होते हैं.बुध कन्या तथा मिथुन राशि के स्वामी है .

कैसे बन रहा है सूर्य -बुधादित्य राजयोग 

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्य पहले से वृषभ राशि में में विराजमान है बुध इस राशि में आज गोचर कर रहे है जब सूर्य और बुध एक साथ कोई एक राशि में विराजमान होते है तब बुधादित्य राजयोग बनता है .इसका प्रभाव सभी राशियों पर पड़ता है .ज्योतिष शास्त्र में इस योग को बहुत ही शुभ योग माना जाता है जिनकी कुंडली में शुभ भाव में यह योग  बनता है उस व्यक्ति को समाज में मान -सम्मान,धन की प्राप्ति साथ में प्रतिष्ठा भरपुर मात्र में मिलता है .जो लोग नौकरी की तैयारी कर रहे है उनको इस अवधि में सफलता सफ़लता मिलता है.

कब से बन रहा है बुधादित्य राजयोग

07 जून 2023 दिन बुधवार संध्या समय 07 बजकर 56 मिनट पर वृष राशि में गोचर करेगे. इस समय से वृष राशि में इस योग का निर्माण हो रहा है.

बुधादित्य राजयोग से जाने किन राशि को लाभ मिलेगा

वृषभ :
इस राशि वाले को प्रथम भाव में बुधादित्य योग का निर्माण हो रहा है है जिसे आपके लिए बहुत ही शुभ रहने वाला है.भाई -बहन का सुख भरपुर मिलेगा पारिवारिक सुख मिलेगा.आय के स्त्रोत बढ़ जायेगे.दाम्पत्य जीवन में खुशहाल रहेगा .व्योपारी के लिए निवेश करने के लिए उतम समय है जिन लोगो का विवाह नहीं हुआ है वह परिणय सूत्र में बंध जायेगे.

कर्क :
कर्क राशि वाले को एकादश भाव में गोचर कर रहे है जिसे आर्थिक स्थिति में सुधार होगा मान -सम्मान मिलेगा आय के नये साधन बनेगे .जो लोग शेयर मार्केट का काम कर रहे है . उनको लाभ मिलेगा पारिवारिक वातावरण खुशहाल रहेगा .धर्म के कार्य में रूचि बढ़ जाएगी .विदेश जाने का अवसर मिलेगा .

सिह :
इस राशि के लोगो को दशम भाव में गोचर करेगे बुधादित्य योग जिससे आर्थिक लाभ मिलेगा .रुका हुआ धन वापस मिलेगा.करियर में लाभ मिलेगा. आपके अधिकारी आपके सहयोग करेगे,प्रमोसन का योग बनेगा.जो लोग नौकरी की खोज कर रहे है रुके हुए सभी कार्य पूर्ण होंगे.

कन्या :
इस राशि के लोगो को नवम भाव में बुधादित्य योग जिसे आपके कार्य स्थल पर काम का बोझ बढ़ जायेगा.व्योपार ठीक चलेगा .घर में पुजा पाठ होगा जिसे धार्मिक विचार बनेगा , व्योपारी के लिए यह समय उतम रहेगा .

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

आज का पंचांग
दिनाँक 08 /06/2023 गुरुवार,आषाढ़ कृष्णपक्ष पंचमी, संध्या 06:58 उपरांत षष्ठी

नक्षत्र श्रवण, संध्या 06:59 उपरांत घनिष्ठा,

चन्द्र राशि मकर ,विक्रम संवत 2080

सूर्योदय 04:58 सुबह, सूर्यास्त 06:39 संध्या,

चंद्रोदय 10:57 संध्या, चंद्रास्त 09:01 सुबह,

लगन वृषभ 05:31 सुबह ,उपरांत मिथुन लगन,

चौघडिया, दिन चौघड़िया, शुभ 04:58 सुबह 06:41 सुबह
रोग 06:41सुबह 08:23 सुबह, उद्देग 08:23 सुबह 10:06 सुबह

चर 10:06 सुबह 11:49 सुबह, लाभ 11:49 सुबह 01:31 दोपहर,

अमृत 01:31 दोपहर 03:14 दोपहर,

काल 03:14 दोपहर 04:57 संध्या,

शुभ 04:57 संध्या 06:39 संध्या,

राहुकाल, दोपहर 01:31 से 03:14 दोपहर,

अभिजित मुहूर्त, सुबह 11:21 से 12:15 दोपहर तक,

दिशाशूल दक्षिण

आज का राशिफल

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
क्रोध व उत्तेजना पर नियंत्रण रखें। विवाद से क्लेश हो सकता है। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। लेन-देन में जल्दबाजी न करें। जोखिम व जमानत के कार्य टालें।सरकारी अधिकारियों के लिए काम के बोझ के कारण उन्हें तनाव भी होगा। आपके अंदर दया का भाव जागृत होगा जो समाज सेवा की प्रेरणा देगा।
लकी नंबर
4
लकी कलर
नीला

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
अध्यात्म में रुचि रहेगी। किसी संत-महात्मा का आशीर्वाद मिल सकता है। कारोबार में वृद्धि के योग हैं। नौकरी में चैन रहेगा। विवाद से बचें। जोखिम व जमानत के कार्य टालें।छोटी कक्षा के छात्रों का मन पढ़ाई में ज्यादा लगेगा।आप अपने भविष्य को लेकर योजना बनायेंगे। ऐसे में आप ऐसे विषयों पर अपना ध्यान केंद्रित करेंगे ।
लकी नंबर
9
लकी कलर
पीला

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
सरकारी अधिकारियों को आज के दिन अपने लिए नए क्षेत्र चुनने होंगे जिससे उनके अनुभव में वृद्धि होगी। प्राइवेट जॉब कर रहे लोगों का मन भी नयी चीज़ों के प्रति आकर्षित होगा जिससे उनका मन अपने काम में नही लगेगा। आप अपने काम के प्रति चिढ़चिढ़ा रवैया भी अपना सकते हैं।
लकी नंबर
5
लकी कलर
गुलाबी

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। काम में मन लगेगा।आज के दिन लाभ कमाने के लिए आपको ज्यादा परिश्रम करने की आवश्यकता हैं। भाई या बहन का भी साथ मिल सकता हैं जिससे आपको सहायता मिलेगी।
लकी नंबर
3
लकी कलर
भूरा

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
फालतू खर्च होगा। विवाद को बढ़ावा न दें। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। ईर्ष्यालु व्यक्तियों से सावधान रहें। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। माता-पिता का आशीर्वाद बना रहेगा। कुछ क्षेत्रों में उन्हें असफलता हाथ लग सकती हैं लेकिन आत्म-विश्वास पहले की तुलना में मजबूत होगा।
लकी नंबर
2
लकी कलर
ग्रे

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। नौकरी में अधिकार बढ़ सकते हैं। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। भेंट व उपहार की प्राप्ति संभव है।यदि आप शेयर बाजार में पैसो को निवेश करते रहते है तो आज के दिन संभल कर पैसा लगाए क्योंकि कही से बड़ा नुकसान होने की संभावना है।
लकी नंबर
7
लकी कलर
महरून

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
दूर से उत्साहवर्धक सूचना प्राप्त होगा। भूले-बिसरे साथियों से मुलाकात होगी। पारिवारिक सहयोग प्राप्त होगा। व्यापार-व्यवसाय ठीक चलेगा।आज के दिन आपका अपनी माता के साथ वैचारिक रूप से मतभेद हो सकता हैं जिससे घर में तनाव का माहौल रहेगा। इस दौरान आपकी माता का स्वास्थ्य भी खराब रह सकता है।
लकी नंबर
6
लकी कलर
आसमानी

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
प्रयास सफल रहेंगे। कार्य की प्रशंसा होगी। नौकरी में कार्यभार रहेगा। अधिकारी प्रसन्न रहेंगे। व्यापार-व्यवसाय मनोनुकूल लाभ देगा।यदि आपको पहले से कोई समस्या हैं तो आज के दिन उससे आराम मिलेगा तथा स्वास्थ्य पहले से अच्छा रहेगा। रोगी बाहर का खाना खाने से बचे।
लकी नंबर
9
लकी कलर
संतरी

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
जोखिम व जमानत के कार्य टालें। क्रोध व उत्तेजना पर नियंत्रण रखें। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। बनते काम बिगड़ सकते हैं। दौड़धूप अधिक होगी।यदि आप अपने साथी से दूर हैं तो उन्हें आपकी चिंता रहेगी। ऐसे में स्वयं के स्वभाव को सरल रखे तथा अहंकार को अपने ऊपर हावी न होने दे।
लकी नंबर
1
लकी कलर
हरा

कर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
विद्यार्थी वर्ग अपने कार्य में सफलता हासिल करेगा। अध्ययन आदि में एकाग्रता रहेगी। रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे। मनपसंद भोजन का आनंद प्राप्त होगा। आज के दिन किसी के ऊपर आकर्षण का भाव आ सकता हैं। आप उनसे अपने दिल की बात कहना चाहेंगे ।
लकी नंबर
8
लकी कलर
श्वेत

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
स्थायी संपत्ति में वृद्धि के योग हैं। कोई कारोबारी बड़ा सौदा हो सकता है। उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। भाइयों का सहयोग प्राप्त होगा। नौकरी में चैन रहेगा। छात्र अपने लिए नए मार्गदर्शक की खोज में रहेंगे जिससे वे अपना लक्ष्य निर्धारित कर सके। आपको कही से काम करने का अवसर प्राप्त होगा।
लकी नंबर
7
लकी कलर
स्लेटी

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
कोर्ट-कचहरी तथा सरकारी कार्यालयों में अटके काम पूरे हो सकते हैं तथा स्थिति सुधरेगी। आय में वृद्धि होगी। कारोबार लाभदायक रहेगा। नौकरी में मातहतों का सहयोग प्राप्त होगा।आप अपने प्रेम जीवन के प्रति नीरस भाव रखेंगे तथा साथी के प्रति रुचि कम होगी।
लकी नंबर
1
लकी कलर
केसरी

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

लखनऊ, 07 जून (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की कैसरबाग स्थित एसी-एसटी कोर्ट में बुधवार की दोपहर पेशी पर आए कुख्यात बदमाश संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलावर अधिवक्ता की वेशभूषा में आए थे। कई राउंड चली गोली में एक बच्ची लक्ष्मी, दो पुलिसकर्मी सहित चार लोग घायल हुए हैं।

वारदात को अंजाम देने के बाद भाग रहे हमलावरों में एक को वकीलों ने पकड़ लिया। उसे जमकर पीटा भी। कोर्ट में चली गोली से कुख्यात अपराधी की मौत की खबर मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे और भारी संख्या में पुलिस बल कोर्ट परिसर में तैनात कर दी गई। वहीं, कोर्ट परिसर में हुई जघन्य अपराध को लेकर वकीलों में आक्रोश व्याप्त है। अधिवक्ताओं ने अपनी सुरक्षा की मांग को लेकर विरोध शुरू कर दिया। पथराव में पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। पुलिस कमिश्नर का अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे एडीजी जोन पीयूष मोर्डिया ने अधिवक्ताओं को शांत कराने का प्रयास किया।

जौनपुर का रहने वाला हमलावर
कुख्यात अपराधी संजीव की कोर्ट रूम में हत्या करने वाले हमलावर को अधिवक्ताओं ने पकड़कर पुलिस के सुपुर्द किया है। प्रारंभिक पूछताछ में हमलावार का नाम जौनपुर का रहने वाला विजय यादव बताया गया है। वह वकील की वेशभूषा में कोर्ट रूम पहुंचा था। जिस हथियार से उसकी हत्या हुई है, वह सेमी आटोमेटिक गन बतायी गई है। अब यह सवाल सामने आ रहा है कि जिस तरह से उसने कुख्यात अपराधी को मारा है, उसके पीछे उसका मकसद क्या है ? गोली चलाने की ट्रेनिंग कहां से मिली है ? उसके पीछे कौन है ? ऐसे कई सवालों के जवाब पुलिस तलाश रही है।

बुलेट प्रुफ जैकेट में आता था संजीव
कोर्ट रूम में जिस कुख्यात अपराधी की गोली मारकर हत्या की गई है। उसके बारे में बताया जा रहा है कि वह जब भी कोर्ट में पेशी पर आता था तो उसे बुलेटप्रुफ जैकेट में लाया जाता था। चारों तरफ पुलिस उसे घेरे रहती थी। लेकिन आज वो बुलेटप्रुफ में क्यों नहीं लाया गया है। इसको लेकर भी प्रश्न उठा रहा है। हालांकि उप्र शासन की ओर से स्पष्ट किया गया है कि जीवा को बुलेटप्रूफ जैकेट में लाए जाने का कभी कोई आदेश नहीं दिया गया है।

अधिवक्ताओं ने सुरक्षा की मांग की
कोर्ट रूम में जिस तरह से एक कुख्यात अपराधी की हत्या की गई, उससे अधिवक्ता खेमें में हड़कम्प मचा हुआ है। वह अपनी सुरक्षा की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए हैं। अधिवक्ता रिया रचना मिश्रा का कहना है कि जिस तरह से यह घटना हुई है, इससे कोर्ट परिसर में मौजूद सुरक्षा कर्मियों को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। कई अधिवक्ताओं ने खुद की सुरक्षा की मांग की है।

कंपाउडर से कुख्यात अपराधी बना जीवा
मुजफ्फरनगर जनपद के रहने वाले ओमप्रकाश माहेश्वरी का पुत्र संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा पश्चिम उत्तर प्रदेश का कुख्यात अपराधी था। 90 के दशक में मुजफ्फरनगर में एक दवाखाना संचालक के यहां कंपाउंडर की नौकरी करने वाले संजीव को पैसा कमाने की ललक ऐसी लगी कि उसने मालिक को ही अगवा कर लिया और बड़ी फिरौती की मांग की। वर्ष 1992 में उसने कोलकाता के एक कारोबारी के बेटे का अपहरण कर दो करोड़ की फिरौती मांगी थी। पुलिस रिकार्ड के अनुसार उसके खिलाफ हत्या, रंगदारी, लूट, डकैती, अपहरण, गैंगस्टर जैसी संगीन धाराओं में 24 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। इनमें से 17 मामलों में संजीव बरी हो चुका था, जबकि उसकी गैंग में 35 से ज्यादा सदस्य हैं। वहीं, संजीव पर जेल से भी गैंग ऑपरेट करने के आरोप था। हाल ही में उसकी करोड़ों की संपत्ति भी प्रशासन द्वारा कुर्क की गई थी।

भाजपा नेता ब्रम्हदत्त द्विवेदी की हत्या में सामने आया
कुख्यात अपराधी संजीव का नाम 10 फरवरी 1997 को हुई भाजपा नेता ब्रम्हदत्त द्विवेदी की हत्या में भी आया था। जिसमें उसे उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी। इसके बाद वह मुन्ना बजरंगी गैंग में शामिल हो गया। इसी समय उसका सम्पर्क मुख्तार अंसारी से हुआ। मुख्तार को अत्याधुनिक हथियारों का शौक था तो संजीव के पास हथियारों को जुटाने का तिकड़मी नेटवर्क। इसी दौरान उसका नाम कृष्णानंद राय हत्याकांड में भी आया। हालांकि, कुछ साल बाद कोर्ट ने उसे बरी कर दिया था। इसके बाद सन 2017 में हरिद्वार में कंबल कारोबारी अमित दीक्षित उर्फ गोल्डी हत्याकांड में कुख्यात बदमाश संजीव समेत चार आरोपितों को द्वितीय अपर जिला जज सहदेव सिंह ने उम्रकैद की सजा सुनाई थी। इसके बाद से वह लखनऊ जेल में रह रहा था।

पत्नी ने बताया था पति की जान को खतरा
कुख्यात बदमाश की पत्नी पायल ने साल 2021 में चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया को पत्र लिखकर कहा था कि उसके पति (जीवा) जान को खतरा है। पायल 2017 में आरएलडी के टिकट पर विधानसभा चुनाव भी लड़ी थी, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

जिलाधिकारी बोले
लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने बताया कि कोर्ट रूम में पेशी के दौरान आये कुख्यात अपराधी संजीव उर्फ जीवा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस मामले में एक आरोपी पुलिस की हिरासत में है। हमले में एक बच्ची लक्ष्मी घायल है। सिपाही लाल मोहम्मद के पैर में गोली लगी है। कुछ सिपाही घायल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

फिल्म ”आदिपुरुष” पिछले कई महीनों से काफी चर्चा का विषय बनी हुई है। ओम राउत के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने सबका ध्यान खींचा है। फिल्म में प्रभास श्रीराम के रूप में हैं, कृति सेनन सीता की भूमिका निभाएंगी जबकि अभिनेता देवदत्त नाग फिल्म में हनुमान की भूमिका निभाएंगे। इस फिल्म के पहले ट्रेलर और फिल्म के सभी गानों को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। जैसे-जैसे इस फिल्म की रिलीज डेट नजदीक आ रही है, अब इस फिल्म की टीम ने दर्शकों को एक नया सरप्राइज दिया है। इस फिल्म का दूसरा ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है।

दो दिन पहले अनाउंस किया गया था कि ”आदिपुरुष” का नया एक्शन ट्रेलर रिलीज किया जाएगा। इस ट्रेलर को रिलीज करने के लिए तिरुपति में एक ग्रैंड फंक्शन का आयोजन किया गया। इस नए ट्रेलर को देखने के लिए दर्शक काफी उत्साहित थे। आखिरकार इसे रात नौ बजे रिलीज किया गया।

”आदिपुरुष” का यह नया एक्शन ट्रेलर कमाल के वीएफएक्स और एक्शन से भरपूर है। नए वीएफएक्स को इस ट्रेलर की शुरुआत से ही देखा जा सकता है। पहले ट्रेलर की तरह इस नए ट्रेलर की भी शुरुआत रावण द्वारा सीता हरण करने से होती है। इसके बाद श्रीराम लक्ष्मण और हनुमान के साथ सीता को वापस लाने की कोशिश करते नजर आते हैं। इसमें कुछ नए दृश्य भी दिखाए गए हैं, जहां हनुमान श्री राम की अंगूठी लेकर सीता के पास जाते हैं। इस बीच इस नए ट्रेलर में हम वानर सेना और रावण की सेना के बीच लड़ाई देख सकते हैं। और इस ट्रेलर के अंत में श्रीराम हनुमान की पीठ पर बैठे रावण का वध करते नजर आ रहे हैं।

इस नए ट्रेलर के रिलीज होने के बाद दर्शकों ने इस पर मिलीजुली प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी है। रिलीज होने के एक घंटे के अंदर ही ट्रेलर को लाखों व्यूज मिल चुके हैं। बहुप्रतीक्षित फिल्म 16 जून को रिलीज होगी।

नई दिल्ली, 07 जून (हि.स.)। राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट कलाकारों को मान्यता प्रदान करने और प्रतिभाशाली कलाकृतियों को प्रदर्शित करने हेतु ललित कला अकादमी प्रतिवर्ष राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी का आयोजन करती है। यह प्रदर्शनी दृश्य कला के क्षेत्र में प्रतिष्ठित प्रदर्शनी है। 63वीं राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी 2023 का उद्देश्य सौंदर्यात्मक अपील और माध्यमों के उपयोग के संबंध में श्रेष्ठ कलाकृतियों को प्रदर्शित करना है। प्रदर्शनी में चित्रकला, मूर्तिशिल्प, ग्राफिक, फोटोग्राफी, ड्राईंग, इंस्टालेशन और बहुमाध्यम सरीखे वृहद कला माध्यमों की कलाकृतियां शामिल की जाएंगी।

इस प्रदर्शनी के लिए निर्णायक मंडल द्वारा बीस पुरस्कार विजेताओं का चयन किया गया हैः- अभिप्शा प्रधान, आकाश बिस्वास, अनामिका सिंह, अनस सुल्तान, आरती पालीवाल, भाउराव बोडाडे, चुगुली कुमार साहू, दीपक कुमार, दीपक कुमार, जान्हवी खेमका, किरन अनिला शेरखाने, कुमार जिगीशु, महेन्द्र प्रताप दिनकर, नागेश बालाजी गाडेकर, नरोत्तम दास, पंकज कुमार सिंह, पवन कुमार, प्रियोम तालुकदार, सामा कांत रेड्डी और सोमेन देबनाथ।

अकादमी के अध्यक्ष प्रो. वी. नागदास ने कहा “राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी भारतीय कलाकारों का मनोबल प्रबल करती है। उनकी सृजनात्मक प्रतिभाओं को मान्यता देती है। पुरस्कार विजेताओं और प्रतिभागियों को बधाई देते हुए उन्होंने जोर देकर कहा कि दृश्य कलाओं की राष्ट्रीय प्रदर्शनी के उत्सव-स्वरूप भारतीय कला समुदाय को एक साथ आना चाहिए।”

पुरस्कार विजेता को अकादमी द्वारा 2 लाख रुपये का पुरस्कार एक ताम्रफलक और एक शॉल दिया जाएगा। प्रदर्शनी का आयोजन ललित कला अकादमी की कला दीर्घा में किया जाएगा। साथ ही पुरस्कार वितरण समारोह भी नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा।

विजेताओं का चयन प्रदर्शनी हेतु गठित द्विस्तरीय निर्णायक मंडल में अभिजीत भट्टाचार्य, प्रो. हर्षवर्धन शर्मा, रतिलाल कन्सोदरिया, अल्का चढ्ढा हरपलानी और विशाखा आप्टे शामिल हैं। पुरस्कारों के चयन हेतु गठित द्वितीय निर्णायक मंडल में आसमा मेनन, बासुदेव बिस्वास, भीम मल्होत्रा, चिप्पा सुधाकर, डॉ. आर.एच. कुलकर्णी और सुधांशु भूषण सुतार शामिल हैं।

अकादमी को पूरे देश से 2291 कलाकारों की 5714 प्रविष्टियां प्राप्त हुई थीं। निर्णायक मंडल ने राष्ट्रीय प्रदर्शनी के लिए विभिन्न माध्यमों से 297 कृतियों का चयन किया। इन चयनित कलाकृतियों में से 20 कलाकृतियों का चयन 63वीं राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी के लिए पुरस्कार हेतु किया गया।