रामकृष्ण मिशन आश्रम की रसोई में लगी आग, कोई हताहत नहीं

रामकृष्ण मिशन आश्रम की रसोई में लगी आग, कोई हताहत नहीं

Chhapra: शहर के राम कृष्ण मिशन आश्रम के रसोई में गुरुवार को आग लगने से अफरा तफरी मच गयी. आनन फानन में आश्रम के सदस्यों और स्वयंसेवकों ने उपलब्ध संसाधनों की मदद से समय रहते आग पर काबू पा लिया जिससे बड़ी घटना टल गयी. इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.

घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के रामकृष्ण मिशन आश्रम में गुरुवार को आग लग गयी. आग आश्रम के रंगनाथानंद भवन स्थित रसोई में लगी, जहाँ रसोइया दोपहर का भोजन बना रहा था. इसी बीच एलपीजी सिलेंडर से पाइप निकल गया जिससे आग लग गयी. आग लगते ही अफरा तफरी मच गयी. आनन फानन में आश्रम में उपलब्ध आग बुझाने के उपकरणों की मदद से आग पर काबू पाया गया. इसी बीच अग्निशमन वाहन भी मौके पर पहुंचा लेकिन आग पर काबू पा लिया गया था. इस घटना में रसोई में रखे तैयार भोजन और सामान जलकर राख हो गए.

आश्रम के सचिव स्वामी अतिदेवानंद जी महाराज ने बताया कि दोपहर का खाना बन रहा था, इसी दौरान आग लग गयी. जिसे स्वयंसेवकों की मदद से जल्द ही बुझा लिया गया. घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.

0Shares
Prev 1 of 209 Next
Prev 1 of 209 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें