सारण जिला में उर्वरक का मूल्य निर्धारित, जानकारी एवं शिकायत हेतु जिला नियंत्रण कक्ष संचालित

सारण जिला में उर्वरक का मूल्य निर्धारित, जानकारी एवं शिकायत हेतु जिला नियंत्रण कक्ष संचालित

Chhapra: जिला उर्वरक निगरानी समिति की बैठक जिला पदाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में की गई। बैठक में जिला पदाधिकारी ने जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया की उर्वरक का निर्धारित मूल्य समय-समय पर समाचार पत्र में प्रचार-प्रसार हेतु प्रकाशित करवाना सुनिश्चित करेंगे। इसके अतिरिक्त जिला में उर्वरक संबंधित जानकारी एवं शिकायत हेतु जिला नियंत्रण कक्ष 06152- 248 042 पर संचालित करने का निर्देश दिया गया।

उर्वरक के स्टॉक का सत्यापन संयुक्त रूप से रैक पदाधिकारी एवं जिला प्रशासन के पदाधिकारी के द्वारा नियमित रूप से करने के उपरांत निर्धारित समय सीमा में थोक विक्रेता द्वारा खुदरा विक्रेता को उर्वरक आवंटित किया जाएगा। जिसका सत्यापन संबंधित प्रखंड के प्रखंड कृषि पदाधिकारी को करने का निर्देश दिया गया।

सारण जिला मे उर्वरक का निर्धारित मूल्य के अनुसार यूरिया नीम कोटेड-266.5 रू0 45 Kg प्रति बोरा, डी० ए० पी०- 1350 रू0 50kg प्रति बोरा, एम० ओ० पी०-1700 रू0 50 kg प्रति बोरा, एन० पी० के० ( 12:32:16)-1470 रू0 50kg प्रति बोरा, एन० पी० (14-28-00)-1550 रू0 50 kg प्रति बोरा, एन० पी० के० (10-26-26)- 1470 रू0 50kg प्रति बोरा, ए० पी० एस० ( 20:20:0:13)-1250 रू0 50 kg प्रति बोरा, ए० पी० एस० इफको (20:20:0:13)-1250 रू0 50 kg प्रति बोरा, एस० एस० पी०-645 रू0 50 kg प्रति बोरा।

बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष, उप विकास आयुक्त, जिला कृषि पदाधिकारीके साथ जिला उर्वरक निगरानी समिति के सदस्य गण उपस्थित थे।

0Shares
Prev 1 of 236 Next
Prev 1 of 236 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें