Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के भटनी -छपरा रेल खंड पर सीमित ऊॅचाई के सब-वे निर्माण हेतु गर्डर लगाने एवं टी टी आर कार्य हेतु 6 घंटे का मेगा ब्लॉक दिये जाने के कारण निम्नलिखित गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन,शार्ट टर्मिनेशन/ओरिजिनेशन एवं पुनर्निर्धारण किया जायेगा।

निरस्तीकरण

– दिनांक-08.06.2023 को चलने वाली गाड़ी संख्या-05156/05155 छपरा-गोरखपुर-छपरा सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी ।

– दिनांक-08.06.2023 को सलेमपुर से बरहज बाजार जाने वाली गाड़ी सं-05429 सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।

– दिनांक-08.06.2023 को बरहज बाजार से सलेमपुर जाने वाली गाड़ी सं-05150 सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी ।

मार्ग परिवर्तन

– सीतामढ़ी से 08 जून,2023 को चलने वाली 14005 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनस लिक्ष्वी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग छपरा-सीवान-भटनी-मऊ के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-फेफना-मऊ के रास्ते चलाई जाएगी ।

– आनन्द विहार टर्मिनस से 07 जनु,2023 को चलने वाली 14006 आनन्द विहार टर्मिनस-सीतामढ़ी लिक्ष्वी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग मऊ-भटनी-सीवान-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मऊ-फेफना-छपरा के रास्ते चलाई जाएगी ।

– दरभंगा से 08 जून,2023 को चलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी ।

– बरौनी से 08 जून,2023 को चलने वाली 02563 बरौनी-नई दिल्ली क्लोन एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी ।

शार्ट टर्मिनेशन/ओरिजिनेशन

– बनारस से 08 जून, 2023 को चलने वाली 01748 बनारस-भटनी अनारक्षित विशेष गाड़ी मऊ में यात्रा समाप्त करेगी।

– भटनी से 08 जून, 2023 को चलने वाली 01747 भटनी-बनारस वाराणसी सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी मऊ से चलायी जायेगी।

पुनर्निर्धारण

– दरभंगा से 08 जून, 2023 को चलने वाली 12565 दरभंगा –नई दिल्ली बिहार संपर्कक्रांति एक्सप्रेस दरभंगा से 120 मिनट पुनर्निधारित कर चलायी जायेगी।

– सहरसा से 08 जून,2023 को चलने वाली 12553 सहरसा-नई दिल्ली वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस सहरसा से 90 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जाएगी

– हटिया से 07 जून,2023 को चलने वाली 15027 हटिया-गोरखपुर मौर्या एक्सप्रेस हटिया से 150 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी।

– काठगोदाम से 07 जून,2023 को चलने 13020 काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस काठगोदाम से 120 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी।

नियंत्रण

– हावड़ा से 07 जून,2023 को चलने वाली 13019 हावड़ा-काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस पूर्व मध्य रेलवे पर 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।

– जयनगर से 09 जून,2023 को चलने वाली 14673 जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस पूर्व मध्य रेलवे पर 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।

– मथुरा से 07 जून,2023 को चलने वाली 22532 मथुरा-छपरा सुपरफास्ट एक्सप्रेस लखनऊ मंडल पर 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।

– नई दिल्ली से 07 जून,2023 को चलने वाली 12554 नई दिल्ली-सहरसा वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस अपने मार्ग में 90 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।

स्वास्थ्य विभाग के सचिव ने किया सदर अस्पताल का निरीक्षण

Chhapra: स्वास्थ्य विभाग के सचिव सह कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने बुधवार को छपरा सदर अस्पताल की व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने OPD, दवा वितरण, चिकित्सकों की उपलब्धता, साफ सफाई और अन्य सेवाओं के बारे में जानकारी ली।

उन्होंने बताया कहा कि राज्य सरकार के द्वारा सभी अस्पतालों में सुविधाएं बेहतर हों इसके लिए पहले मिशन 60 चलाया गया था। जिसका असर दिखने लगा है। अस्पतालों में सुविधाएं बेहतर हुई हैं। अस्पतालों की सुविधाओं में क्या कमियां है उसके लिए समय समय पर औचक निरीक्षण किया जाता है। जिसके तहत आज निरीक्षण में OPD, दवा वितरण सहित सभी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया है।

रायबरेली, 05 जून(हि.स.)। अब दृष्टिहीन भी आसानी से न केवल अखबार पढ़ सकेंगे, बल्कि मोबाइल का भी उपयोग करने में उनको बहुत सहूलियत होगी। यही नहीं वह सामने वाले को पहचान भी सकेंगे। यह सब होगा एक विशेष चश्मे से जिसका अविष्कार किया है, रायबरेली के रहने वाले छात्र नैतिक श्रीवास्तव ने। कई राज्यों के विज्ञान प्रदर्शनी के साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर भी उनके इस अविष्कार की मान्यता मिल गई है। अब वह भारत सरकार की इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के तहत इस प्रोजेक्ट स्मार्ट ग्लासेस फॉर ब्लाइंड पीपल का प्रदर्शन करने जापान जा रहे हैं।

रायबरेली जिले के महराजगंज क्षेत्र के हसनपुर गांव निवासी नैतिक श्रीवास्तव का दावा है कि इस चश्मे के जरिए दृष्टिहीन चेहरा पहचान सकेंगे, अखबार और किताबें पढ़ सकेंगे। नैतिक के बनाए प्रोजेक्ट की मदद से दृष्टिविहीन लोगों को रोजमर्रा के काम करने में सहूलियत होगी। जैसे अखबार पढ़ना, परिवार व क़रीब के लोगों को चश्में में लगे सेंसर की मदद से पहचान करना। इसके अलावा यह चश्मा मौसम का पूर्वानुमान भी बताएगा। नैतिक श्रीवास्तव के इस प्रोजेक्ट को पेटेंट कराने की तैयारी चल रही है।

महराजगंज क्षेत्र के न्यूस्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल के कक्षा 11 के छात्र नैतिक नेत्रहीनों की मदद के लिए सपोर्टिव विज़न आधारित चश्मे के प्रोजेक्ट पर पिछले कई वर्षों से काम कर रहे हैं। इसके लिए इनके प्रोजेक्ट्स को राष्ट्रीय विज्ञान अनुसंधान से मंजूरी मिलने के बाद बाल वैज्ञानिक नैतिक श्रीवास्तव को दिसम्बर 2022 में कंबोडिया जाने का मौका मिला था। यही नहीं बाल वैज्ञानिक नैतिक के प्रोजेक्ट को राष्ट्रपति भवन में आयोजित इंस्पायर मानक अवार्ड योजना में राष्ट्रीय स्तर पर टाप 60 में चयनित किया गया है।

नेत्रहीनों की सहायता के लिए सपोर्टिव लेंस बनाने वाले न्यूस्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल सलेथू के छात्र नैतिक श्रीवास्तव सहित प्रदेश भर से नौ छात्रों को छात्र इंस्पायर्ड अवार्ड योजना के अंतर्गत जापान भेजा जाएगा। जापान में सकूरा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सभी छात्रों को अपने प्रोजेक्ट पर अनुभव साझा करेंगे।

उल्लेखनीय है कि गांव के ही एक दृष्टिहीन रामसेवक की परेशानियों ने नैतिक को इस प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए प्रेरित किया और आज वह सफ़लता के मुकाम पर हैं। नैतिक का कहना है कि उनके इस प्रोजेक्ट से दृष्टिहीनों के जीवन मे आमूल चूल बदलाव होगा, कॉलेज के शिक्षक राजीव सिंह व माता पिता के सहयोग की बदौलत, वह इस अहम प्रोजेक्ट को पूरा कर पाएं हैं।

आज का पंचांग
दिनाँक 07/06/2023 बुधवार, आषाढ़ कृष्णपक्ष चतुर्थी, सुबह 09:50 उपरांत पंचमी,नक्षत्र उतराषाढा, रात्रि 09:02 उपरांत श्रवण,चन्द्र राशि मकर,विक्रम संवत 2080,सूर्योदय 04:58 सुबह, सूर्यास्त 06:39 संध्या, चंद्रोदय 10:10 संध्या,चंद्रास्त 07:51 सुबह,लगन वृषभ 05:35 सुबह, उपरांत मिथुन लगन, चौघडिया,दिन चौघड़िया, लाभ 04:58 सुबह 06:41 सुबह, अमृत 06:41सुबह 08:23 सुबह, काल 08:23 सुबह 10:06 सुबह ,शुभ 10:06 सुबह 11:48 सुबह,रोग 11:48 सुबह 01:31 दोपहर,उद्देग 01:31 दोपहर 03:14 दोपहर,चर 03:14 दोपहर 04:56 संध्या लाभ 04:56 संध्या 06:39 संध्या, राहुकाल, सुबह 11:48 से 01:31 संध्या, अभिजित मुहूर्त,सुबह 11:21 से 12:15 दोपहर तक ,दिशाशूल उतर

आज का राशिफल

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
मेहनत रंग लाएगी। कार्य की प्रशंसा होगी। यात्रा सफल रहेगी। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। लाभ होगा। वाहन क्रय करने के योग बन रहे है। दाम्पत्य जीवन में थोड़ी कड़वाहट बनेंगी इसलिए वाणी पर नियंत्रण रखें। प्रेम जीवन में रह रहे लोगों का अपने साथी के साथ रिश्ता कमजोर हो सकता हैं व उन्हें अपने पार्टनर पर संशय बना रहेगा।
लकी नंबर
9
लकी कलर 
पीला
वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
पुराना रोग उभर सकता है। शोक समाचार मिल सकता है, धैर्य रखें। मेहनत अधिक होगी। थकान रहेगी। व्यर्थ खींचतान में नुकसान संभव है। व्यापारी लोग अपने चारो ओर विशेष ध्यान रखे तथा किसी भी समझौते को करने से पहले उसकी अच्छे से जाँच परख अवश्य कर ले। निजी क्षेत्र के कर्मचारियों को अपने लिए ज्यादा समय मिलेगा जिससे वे आत्म-मंथन कर पाएंगे।
लकी नंबर
5
लकी कलर 
गुलाबी
मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
विवेक से कार्य करें। लाभ होगा। सतर्कता एवं सावधानीपूर्वक व्यापारिक योजनाओं को अंजाम दें। विद्यार्थी शिक्षा में उल्लेखनीय सफलता अर्जित करेंगे।प्रेम जीवन आज और मधुर होगा व दोनों के बीच आपसी संबंध मजबूत बनेगा। आपका साथी आपके लिए कुछ नया करने का प्रयास करेगा जिससे आप प्रसन्न होंगे।
लकी नंबर
3
लकी कलर
भूरा
कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
विवेक से कार्य करें। दूसरों पर विश्वास न करें। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। व्यापारिक प्रतिष्ठा, लेन-देन अन्य कानूनी परेशानी संभव है। व्यापार के क्षेत्र में घाटा हो सकता हैं। आपका काम बनता-बनता अटक सकता हैं जिससे मन निराश होगा। यदि आपने किसी को पैसा दे रखा हैं तो वह भी लटक सकता हैं।
लकी नंबर 
2
लकी कलर
ग्रे
सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। संपत्ति के बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं। व्यवसाय ठीक चलेगा। बड़े एवं प्रतिष्ठित लोगों से संबंधों का लाभ मिल सकेगा।व्यापारियों को आज के दिन थोड़ा सचेत रहने की आवश्यकता हैं क्योंकि आपको नए समझौते करने के अवसर मिलेंगे लेकिन ध्यान न देने के कारण वह आपके साथ से निकल भी सकते हैं।
लकी नंबर
7
लकी कलर 
महरून
कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
पुराने मित्र व संबंधियों से मुलाकात होगी। शुभ समाचार मिलेंगे। प्रसन्नता में वृद्धि होगी। उत्तेजित न हों। लाभ होगा। रोजगार की संभावनाएँ बढ़ेंगी।परिवार में कोई धार्मिक आयोजन होने की संभावना हैं जिससे सभी का मन उसी में लगा रहेगा। रिश्तेदार में से किसी का आपसे मतभेद होगा।
लकी नंबर 
6
लकी कलर
आसमानी
तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
स्वादिष्ट भोजन का आनंद मिलेगा। बौद्धिक कार्य सफल रहेंगे। यात्रा, निवेश व नौकरी मनोनुकूल लाभ देंगे। व्योपार ठीक चलेगा।आशानुरूप आमदनी होगी। यदि आप किसी के साथ प्रेम संबंध में हैं तो आपका साथी आपके ऊपर शक कर सकता हैं। इस कारण दोनों के बीच अनबन होने की संभावना है।ऐसे में उनसे खुलकर बात करे।
लकी नंबर
9
लकी कलर 
संतरी
वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
स्वादिष्ट भोजन का आनंद मिलेगा। बौद्धिक कार्य सफल रहेंगे। यात्रा, निवेश व नौकरी मनोनुकूल लाभ देंगे। व्यापार अच्छा चलेगा।घर के सभी सदस्य आपसे प्रसन्न रहेंगे व आपसी भाईचारा भी बढ़ेगा। इस दौरान परिवार में किसी सदस्य का स्वास्थ्य ढीला रह सकता है जिसको लेकर चिंता बनी रहेगी।
लकी नंबर
1
लकी कलर
हरा
धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
परिवार का सहयोग प्राप्त होगा। प्रसन्नता रहेगी। यात्रा, निवेश व नौकरी मनोनुकूल लाभ देंगे। कानूनी बाधा दूर होगी। अपरिचित व्यक्तियों के सहयोग से आत्मविश्वास का संचार होगा।जिनका विवाह नही हुआ हैं उनके लिए आज का दिन अच्छे संकेत लेकर आ रहा हैं। किसी का आपके ऊपर मन ही मन आकर्षण आ सकता हैं लेकिन वे आपसे कहेंगे नही।
लकी नंबर
8
लकी कलर 
श्वेत
मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
रुका हुआ धन प्राप्त होगा। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। थकान रहेगी। यात्रा सफल रहेगी। प्रसन्नता रहेगी। नौकरी में पद, स्थिति से लाभान्वित हो पाएँगे।निजी क्षेत्र में काम कर रहे लोगों को अपनी नौकरी के बारे में संशय बना रहेगा जिससे उनका मन अन्य क्षेत्रों में नयी जॉब ढूंढने में लगेगा।
लकी नंबर
7
लकी कलर 
स्लेटी
कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
कार्यस्‍थल पर सुधार होगा। नए अनुबंध हो सकते हैं। मान-सम्मान बढ़ेगा। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। प्रमाद न करें। कार्य में प्रगति, उत्साह रहेगा।कॉलेज में पढ़ रहे छात्र अपने लिए कुछ नया करने का विचार करेंगे व इसके लिए अपनों से बड़ों से विचार-विमर्श भी करेंगे।
लकी नंबर
1
लकी कलर 
केसरी
मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
धर्म-कर्म में रुचि रहेगी। महत्वपूर्ण व्यक्ति सहायता को आगे आएंगे। कार्यसिद्धि होगी। व्यवसाय लाभदायक रहेगा। स्कूली छात्रों को आज अपने लिए कुछ नया करने का अवसर प्राप्त होगा जिससे उनके ज्ञान में वृद्धि होगी। ऐसे में किसी भी चीज़ को सीखने में झिझक महसूस न करे।अचानक धन की प्राप्ति संभव है। कार्यक्षमता एवं कार्यकुशलता बढ़ेगी।
लकी नंबर
4
लकी कलर 
नीला
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा 
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

पटना, 6 जून (हि.स.)। बिहार के पूर्वी चम्पारण में बन रहे विश्व के सबसे बड़े मंदिर विराट रामायण मंदिर का निर्माण का कार्य प्रारम्भ 20 जून से होगा। इसे वर्ष 2025 के फरवरी तक पूरा कर लिया जाएगा। मंदिर के निर्माण होने के साथ ही यहां विश्व की सबसे बड़े शिवलिंग की स्थापना हो जाएगी। महावीर मन्दिर न्यास के सचिव किशोर कुणाल ने मंगलवार को यह जानकारी पत्रकारों से बातचीत में दी।

किशोर कुणाल ने कहा कि पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया-चकिया पथ पर कैथवलिया-बहुआरा में विराट रामायण मन्दिर का निर्माण 20 जून से प्रारंभ हो जाएगा। वर्ष 2025 के सावन तक मन्दिर में विश्व के सबसे बड़े शिवलिंग की स्थापना हो जाएगी। उसी साल आखिर तक विराट रामायण मन्दिर बनकर तैयार हो जाएगा। पूर्वी चंपारण के केसरिया में बन रहे विराट रामायण मंदिर को अंकोरवाट (कंबोडिया) की तर्ज पर बनाया जाएगा। यह अंकोरवाट मंदिर से भी दुगना ऊंचा बनेगा।

22 मन्दिर, 12 शिखर और 3 ब्लॉक होंगे
आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि केसरिया में 3.76 लाख वर्गफुट में शैव और वैष्णव देवी-देवताओं के कुल 22 मन्दिर मंदिर बनाए जाएंगे। इसमें 12 शिखर और 3 ब्लॉक होंगे। मुख्य शिखर 270 फीट ऊंचा होगा। 20 जून से काम की शुरुआत हो जाएगी और 27 फरवरी 2025 तक मंदिर की स्थापना कर दी जाएगी। विराट रामायण मन्दिर तीन मंजिला होगा। मन्दिर में प्रवेश के बाद प्रथम पूज्य विघ्नहर्ता भगवान गणेश के दर्शन होंगे। वहां से बढ़ते ही काले ग्रेनाइट की चट्टान से बने विशाल शिवलिंग के दर्शन होंगे। महाबलिपुरम में 250 टन वजन के ब्लैक ग्रेनाइट पत्थर की चट्टान को तराशकर मुख्य शिवलिंग के साथ सहस्रलिंगम भी बनाया जा रहा है।

मंदिर में विश्व के सबसे बड़े शिवलिंग की होगी स्थापना
शिवलिंग की विस्तार से चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि शिवलिंग का वजन 200 टन, ऊंचाई 33 फीट और गोलाई 33 फीट होगी। आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि इतने वजन के शिवलिंग को लाने के लिए चकिया से कैथवलिया की 10 किलोमीटर की दूरी तक सड़क और पुल पुलिया के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण का अनुरोध बिहार के मुख्यमंत्री और पथ निर्माण मंत्री से किया गया है।

मंदिर का स्थान जानकी नगर के रूप में होगा विकसित
आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि मन्दिर निर्माण के लिए 120 एकड़ जमीन उपलब्ध है। इसे जानकी नगर के रूप में विकसित किया जाएगा जहां कई आश्रम, गुरुकुल, धर्मशाला आदि होंगे।

पटना, 6 जून (हि.स.)। पटना-रांची के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस के आठ कोच चेन्नई से पटना पहुंच गए हैं। बक्सर से होते हुए ट्रेन कुछ मिनट के लिए आरा में रुकी। आरा स्टेशन पर यह लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र बना रहा। कोई इसे छूने के लिए तो कोई ट्रेन के साथ सेल्फी लेने के लिए आतुर दिखे।

खास बात यह है कि वंदे भारत एक्सप्रेस देश में निर्मित पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन है जिसका इंतजार बिहार के लोगों के साथ झारखंड के यात्री भी कर रहे है। वंदे भारत एक्सप्रेस के कोच मंगलवार शाम पटना जंक्शन पहुंच गए। इस ट्रेन की 8 बोगियां मंगलवार रात तक राजेंद्र नगर कोचिंग कॉम्प्लेक्स में पहुंच जाएंगे। इसके बाद उसका एग्जामिनेशन होगा। इसके बाद ट्रायल किया जाएगा। फिर टाइम-टेबल का शेड्यूल जारी होगा। इसके बाद जल ही राजधानी पटना से रांची के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पटरी पर दौड़ती दिखेगी।

जून के दूसरे वीक में वंदे भारत ट्रेन को चलाने का प्लान: वीरेंद्र कुमार

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि यह ट्रेन मेन लाइन से पटना लाई जायेगी। पटना-रांची रूट के लिए 8 बोगियों वाले रैक का अलॉटमेंट किया गया है। उन्होंने बताया कि पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की तारीख की घोषणा ट्रायल रन और ट्रेक का काम कम्प्लीट होने की बाद की जाएगी। जून महीने के दूसरे वीक में वंदे भारत ट्रेन को चलाने का प्लान है। इस ट्रेन के पटरी पर दौड़ने से पहले राजधानी पटना से रांची तक के ट्रेक को सुरक्षा मानकों के तहत दुरुस्त किया जा रहा है।

Chhapra: सारण जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र के दियारा स्थित कोट्वापट्टी रामपुर पंचायत के सुरतपुर गांव में दो दर्जन से अधिक घरों में आग लगने से घर पूरी तरह से जलकर तबाह हो गए। शॉर्ट सर्किट को आग लगने की वजह बताया जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार संध्या में सुरतपुर के दलित बस्ती में सबसे पहले आग शिवजी राम के घर में लग गई। देखते देखते पूरे गांव में आग फ़ैल गई। स्थानीय लोगों ने अपने स्तर पर आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन घर में रखे सिलेंडर के विस्फोट से पूरे गांव में अफरातफरी मच गई।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय मुखिया सत्येन्द्र सिंह घटनास्थल पर पहुंचे। मौके पर अग्निशमन दस्ते को बुलवाया गया। तब तक काफी देर हो चुकी थी।

स्थानीय लोगों ने बताया कि स्थानीय रघुबर राम की बेटी की शादी गाँव से बाहर थी जिसके कारण बस्ती के लोग अपने घरों को बंद कर शादी समारोह में शामिल होने गए थे। इसी कारण आग लगने के दौरान लोग अपने घर को बचा नहीं सके और सबकुछ स्वाहा हो गया।  

अगलगी की इस घटना में रघुबर राम, मेघा राम, अमीर राम, अगनु राम, मडई  राम, फुलेना राम, नाथा राम सहित दो दर्जन से अधिक लोगों का घर जल कर राख हो गए।

इस घटना में कई मवेशी भी गंभीर रूप से झुलस गए हैं।

Chhapra: जय प्रकाश विश्वविद्यालय के 28वें कुलसचिव के रूप में डॉ रणजीत कुमार ने मंगलवार को पदभार ग्रहण कर लिया। वे जयप्रकाश विश्वविद्यालय के राजनीति शास्त्र विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर हैं।

पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से विश्वविद्यालय को तेजी से आगे बढ़ाना है। छात्र हित में सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे। छात्रों के पठन पाठन सही से हों, परीक्षा और परिणाम समय से आए इसके लिए प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि छात्रों शिक्षकों, वित्त रहित शिक्षकों, कर्मचारियों की समस्याओं को दूर करने की कोशिश की जाएगी। नियमानुसार सभी कार्य हो इस संबंध में प्रयास किए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि कुलाधिपति ने सेशन को सुचारु करने, सिस्टम को पारदर्शी बनाने, भ्रष्टाचार मुक्त और विद्यार्थी के अनुकूल बनाने का टास्क दिया है। इसके लिए सभी के सहयोग से विश्वविद्यालय को तेजी से आगे बढ़ाना है। छात्र हित में सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे।

आपको बात दें कि राजभवन ने जय प्रकाश विश्वविद्यालय समेत बिहार के पाँच विश्वविद्यालयों में नए कुलसचिव की नियुक्ति सोमवार को की थी। 

Chhapra: छपरा नगर निगम में सोमवार को निगम की महापौर राखी गुप्ता एवं नगर आयुक्त सुमित कुमार के द्वारा फिता काटकर नये जे सी बी वाहन का लोकार्पण किया गया।

निगम के अधिकारियों ने बताया कि इन नए वाहनों के आने से सफाई कार्यों में और तेजी लाई जाएगी। कम समय में ज्यादा काम हो पाएगा। नई तकनीक से सफाई कार्यों में बढ़ोतरी होगी।

लोकार्पण समारोह में सशक्त स्थाई समिति के सदस्य उपस्थित थे। साथ ही उप नगर आयुक्त आतिश रंजन, नगर प्रबंधक नीरज झा, नगर मिशन प्रबंधक सुधीर कुमार हिमांशु आदि उपस्थित थे।

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय समेत बिहार के 5 विश्वविद्यालयों में नए कुलसचिव की नियुक्ति राजभवन के द्वारा की गई है। इसे लेकर आदेश जारी कर दिया गया है।

जयप्रकाश विश्वविद्यालय के राजनीति शास्त्र विभाग के एसोसिएट प्रोफ़ेसर डॉ रणजीत कुमार को जयप्रकाश विश्वविद्यालय का कुलसचिव नियुक्त किया गया है।

इसके साथ ही डॉ अजय कुमार पंडित को  ललित नारायण मिश्रा विश्वविद्यालय, दरभंगा, समीर कुमार शर्मा को मगध विश्वविद्यालय, बोध गया, कर्नल (सेवानिवृत) बिनोय कुमार ठाकुर को मुंगेर विश्वविद्यालय, मुंगेर और डॉ संजय कुमार को भीम राव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर का कुलसचिव नियुक्त किया गया है।       

वाशिंगटन, 05 जून (हि.स.)। अमेरिका के वाशिंगटन क्षेत्र में रविवार को उड़ रहे रहस्यमयी विमान का पीछा अमेरिकी लड़ाकू विमान ने किया। जिस पर भागते वक्त रहस्यमयी विमान अनियंत्रित हो गया और अमेरिकी राज्य वर्जीनिया में क्रैश हो गया। विमान में सवार सभी चार लोगों की मौत हो गई। इसकी पुष्टि अधिकारियों ने की है। स्थानीय पुलिस के अनुसार बचावकर्ता जब शेनानडोह घाटी के एक ग्रामीण हिस्से में विमान दुर्घटना के स्थल पर पहुंचे थे तो विमान में सवार कोई भी व्यक्ति जिंदा नहीं बचा था।

अधिकारियों के मुताबिक, अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी में सोनिक बूम को उस समय सुना गया, जब फाइटर जेट एक छोटे प्लेन का पीछा कर रहे थे। हालांकि, यह प्लेन बाद में वर्जीनिया में जाकर क्रैश हो गया।

अधिकारियों ने बताया कि फाइटर जेट्स के लिए फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन उस समय कॉल करता है, जब कोई भी विमान असुरक्षित तरीके से उड़ान भर रहा होता है।

कॉन्टिनेंटल यूएस नॉर्थ अमेरिकन एयरोस्पेस डिफेंस कमांड रीजन ने बताया कि फाइटर जेट्स ने रहस्यमयी विमान के पायलट से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उसकी तरफ से कोई जवाब नहीं दिया गया। नागरिक विमान के पायलट की तरफ से जवाब न मिलने पर फाइटर जेट ने उसका पीछा किया।

फाइटर जेट सुपरसोनिक स्पीड से उड़ रहे थे, जिसकी वजह से लोगों को सोनिक बूम सुनाई दिया। अधिकारियों का कहना है कि विमान के पायलट का ध्यान आकर्षित करने के लिए फाइटर जेट ने फ्लेयर्स का भी इस्तेमाल किया था।

उत्तर अमेरिकी एयरोस्पेस डिफेंस कमांड ने एक बयान में कहा कि एफ-16 को सुपरसोनिक गति से यात्रा करने के लिए अधिकृत किया गया था, जिसके कारण वाशिंगटन, वर्जीनिया और मैरीलैंड के कुछ हिस्सों में एक सोनिक बूम सुनाई दिया।

वर्जीनिया राज्य पुलिस के मुताबिक, अधिकारियों को शाम चार बजे से पहले संभावित दुर्घटना की सूचना दी गई। बचावकर्मी लगभग चार घंटे बाद पैदल ही दुर्घटनास्थल पर पहुंचे। विमान में सवार सभी लोगों की मौत हो गई। कोई भी जिंदा नहीं बचा।

जिस रहस्यमयी विमान का पीछा किया गया, उसका नाम सेसना 560 था। जो वर्जीनिया में जॉर्ज वाशिंगटन राष्ट्रीय वन के पास क्रैश हो गया। फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन का कहना है कि सेसना साइटेशन ने रविवार को एलिजाबेथटाउन, टेनेसी से लॉन्ग आइलैंड के मैकआर्थर एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरी थी। बेवजह, विमान न्यूयॉर्क के लॉन्ग आइलैंड के ऊपर से घूमा और लगभग दोपहर तीन बजकर 30 मिनट पर वर्जीनिया के मोंटेबेलो के पास पहाड़ी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

दुर्घटनाग्रस्त विमान मेलबर्न इंक के एनकोर मोटर्स के लिए पंजीकृत था, जो फ्लोरिडा में स्थित है। कंपनी चलाने वाले जॉन रंपेल ने न्यूयॉर्क टाइम्स को बताया कि विमान में उनकी बेटी, दो साल की पोती, उसकी दादी और पायलट सवार थे। उन्होंने कहा कि वे उत्तरी कैरोलिना में अपने घर का दौरा करने के बाद लॉन्ग आइलैंड पर ईस्ट हैम्पटन में अपने घर लौट रहे थे।

जिस समय फाइटर जेट ने उड़ान भरी, उस समय राष्ट्रपति जो बाइडन ज्वाइंट बेस एंड्रयूज में गोल्फ खेल रहे थे। यूएस सीक्रेट सर्विस के प्रवक्ता एंथोनी गुगलिल्मी ने कहा कि इस घटना का राष्ट्रपति की गतिविधियों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा।

आज का पंचांग
दिनाँक 06 /06/2023 मंगलवार, आषाढ़ कृष्णपक्ष तृतीया,सुबह 12:50 उपरांत चतुर्थी 07 जून 23), नक्षत्र पूर्वाषाढ़ा, रात्रि 11:13 उपरांत उतराषाढा, चन्द्र राशि धनु , सुबह 04:40 उपरांत मकर (07 जून 23),विक्रम संवत
2080, सूर्योदय 04:58 सुबह, सूर्यास्त 06:38 संध्या,चंद्रोदय 09 :15 संध्या,चंद्रास्त 06 :43 सुबह, लगन वृषभ 05:39 सुबह, उपरांत मिथुन लगन, चौघडिया, दिन चौघड़िया,रोग 04:58 सुबह 06:41 सुबह,उद्देग 06:41सुबह 08:23 सुबह, चर 08:23 सुबह 10:06 सुबह ,लाभ 10:06 सुबह 11:48 सुबह, अमृत 11:48 सुबह 01:31 दोपहर, काल 01:31 दोपहर 03:13 दोपहर,शुभ 03:13 दोपहर 04:56 संध्या,रोग 04:56 संध्या 06:38 संध्या, राहुकाल, दोपहर 03:13 से 04:56 संध्या,अभिजित मुहूर्त,सुबह 11:21 से 12:15 दोपहर तक,दिशाशूल,उतर

आज का राशिफल

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
स्थायी संपत्ति के कार्य बड़ा लाभ दे सकते हैं। रोजगार में वृद्धि होगी। आय के नए साधन प्राप्त हो सकते हैं। भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे। जीवन सुखमय व्यतीत होगा।यदि आपके विवाह को कुछ ही समय हुआ हैं तो उन्हें समझने का प्रयास करे। आज के दिन किया गया प्रयास आपके रिश्तो को एक नया मोड़ दे सकता है।
लकी नंबर
5
लकी कलर 
गुलाबी
वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
धनहानि की आशंका है। लेन-देन में जल्दबाजी न करें। थकान व कमजोरी रह सकती है। व्यापार व व्यवसाय ठीक चलेगा। नौकरी में चैन रहेगा। यात्रा मनोरंजक रहेगी।आज के दिन आपके परिवार के ऊपर मंगल भारी हैं जिससे सभी सदस्यों के बीच आपसी रिश्तों में दरार आ सकती हैं। ऐसे में संयम से काम ले व अपने शब्दों का चुनाव ध्यानपूर्वक करे।
लकी नंबर 
3
लकी कलर 
भूरा
मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
यात्रा में जल्दबाजी न करें। शारीरिक कष्ट संभव है। पुराना रोग उभर सकता है। वाहन व मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें। हंसी-मजाक में हल्कापन न हो, ध्यान रखें।स्कूली शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र अपने भविष्य को लेकर मंथन करेंगे व आगे किस क्षेत्र में वे अच्छा कर सकते हैं, इसके बारे में विचार करेंगे।
लकी नंबर
2
लकी कलर
ग्रे
कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
धर्म-कर्म में रुचि रहेगी। कोर्ट व कचहरी के काम मनोनुकूल लाभ देंगे। किसी बड़े काम की रुकावट दूर होगी। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को आज के दिन निराश रहना पड़ सकता हैं। इसलिये संयम से काम ले व निरंतर अपना अभ्यास जारी रखे।
लकी नंबर 
7
लकी कलर 
महरून
सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
नई योजना बनेगी। कार्यप्रणाली में सुधार होगा। मान-सम्मान मिलेगा। आय के नए स्रोत प्राप्त हो सकते हैं। व्यापार-व्यवसाय में मनोनुकूल लाभ होगा। शेयर मार्केट व म्युचुअल फंड इत्यादि से लाभ होगा।विद्यार्थियों को आज के दिन अच्छा परिणाम मिलेगा जिससे उनका मन आनंदित रहेगा। आपको अपने अध्यापकों से प्रोत्साहन मिलेगा ।
लकी नंबर 
6
लकी कलर 
आसमानी
कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा। नौकरी में अनुकूलता रहेगी। भाग्य का साथ मिलेगा प्राइवेट जॉब वाले अपने काम के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों से पैसा कमाने पर भी ध्यान देंगे तथा इसके लिए प्रयास करेंगे।
लकी नंबर
9
लकी कलर 
संतरी
तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे। विवाद से स्वाभिमान को ठेस पहुंच सकती है। पुराना रोग उभर सकता है। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करेंगे जिससे उनके आत्म-विश्वास में बढ़ोत्तरी होगी। वे स्वयं में सुधार लाने के लिए एक जीवनशैली को अपनाने व उसी के अनुसार चलने का प्रयत्न करेंगे।
लकी नंबर 
1
लकी कलर 
हरा
वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
अप्रत्याशित लाभ हो सकता है। रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। नौकरी में अधिकार वृद्धि हो सकती है। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। निवेश मनोनकूल रहेगा।विवाहित लोगों की अपने साथी को लेकर चिंता बनी रहेगी व उनका एक-दूसरे के प्रति विश्वास कम होगा। ऐसे में दोनों आपस में खुलकर बात करें व शंका को दूर करे ।
लकी नंबर 
8
लकी कलर
श्वेत

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
दूर से शुभ समाचार प्राप्त होंगे। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। घर में अतिथियों का आगमन होगा। प्रसन्नता तथा उत्साह बने रहेंगे।मन थोड़ा कुंठित रहेगा जिससे मानसिक तनाव होने की आशंका हैं। किसी बात की चिंता लगी रहेगी जिससे स्वभाव गुस्सैल भी हो सकता है।
लकी नंबर 
7
लकी कलर
स्लेटी

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
प्रयास सफल रहेंगे। पराक्रम वृद्धि होगी। सामाजिक कार्य करने का अवसर प्राप्त होगा। मान-सम्मान मिलेगा। नौकरी में कार्य की प्रशंसा होगी।प्रेम जीवन में रह रहे लोगों का अपने साथी के साथ किसी बात को लेकर मतभेद हो सकता हैं जिससे उनके रिश्ते में खटास आ सकती हैं।
लकी नंबर
5
लकी कलर 
केसरी

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
दु:खद समाचार प्राप्त हो सकता है। वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें। क्रोध व उत्तेजना पर नियंत्रण रखें। पुराना रोग उभर सकता है। धन संबंधी मामलों व आर्थिक दृष्टि से आज का दिन आपके लिए मंगलकारी रहेगा। व्यापार के क्षेत्र में कई नए अवसर मिलेंगे जिससे अच्छा लाभ मिल सकता हैं।
लकी नंबर
4
लकी कलर 
नीला

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
पार्टी व पिकनिक का कार्यक्रम बन सकता है। स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद प्राप्त होगा। विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेगा। कारोबार में वृद्धि होगी। आय के नए स्रोत प्राप्त हो सकते हैं।परिवार में किसी बात को लेकर झगड़ा हो सकता हैं जिससे घर का माहौल तनावपूर्ण रहेगा। संपत्ति को लेकर भी विवाद होने की आशंका हैं। 
लकी नंबर
9
लकी कलर
पीला

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा 
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847