आषाढ़ कृष्ण तृतीया | पंचांग | राशिफल

आषाढ़ कृष्ण तृतीया | पंचांग | राशिफल

आज का पंचांग
दिनाँक 06 /06/2023 मंगलवार, आषाढ़ कृष्णपक्ष तृतीया,सुबह 12:50 उपरांत चतुर्थी 07 जून 23), नक्षत्र पूर्वाषाढ़ा, रात्रि 11:13 उपरांत उतराषाढा, चन्द्र राशि धनु , सुबह 04:40 उपरांत मकर (07 जून 23),विक्रम संवत
2080, सूर्योदय 04:58 सुबह, सूर्यास्त 06:38 संध्या,चंद्रोदय 09 :15 संध्या,चंद्रास्त 06 :43 सुबह, लगन वृषभ 05:39 सुबह, उपरांत मिथुन लगन, चौघडिया, दिन चौघड़िया,रोग 04:58 सुबह 06:41 सुबह,उद्देग 06:41सुबह 08:23 सुबह, चर 08:23 सुबह 10:06 सुबह ,लाभ 10:06 सुबह 11:48 सुबह, अमृत 11:48 सुबह 01:31 दोपहर, काल 01:31 दोपहर 03:13 दोपहर,शुभ 03:13 दोपहर 04:56 संध्या,रोग 04:56 संध्या 06:38 संध्या, राहुकाल, दोपहर 03:13 से 04:56 संध्या,अभिजित मुहूर्त,सुबह 11:21 से 12:15 दोपहर तक,दिशाशूल,उतर

आज का राशिफल

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
स्थायी संपत्ति के कार्य बड़ा लाभ दे सकते हैं। रोजगार में वृद्धि होगी। आय के नए साधन प्राप्त हो सकते हैं। भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे। जीवन सुखमय व्यतीत होगा।यदि आपके विवाह को कुछ ही समय हुआ हैं तो उन्हें समझने का प्रयास करे। आज के दिन किया गया प्रयास आपके रिश्तो को एक नया मोड़ दे सकता है।
लकी नंबर
5
लकी कलर 
गुलाबी
वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
धनहानि की आशंका है। लेन-देन में जल्दबाजी न करें। थकान व कमजोरी रह सकती है। व्यापार व व्यवसाय ठीक चलेगा। नौकरी में चैन रहेगा। यात्रा मनोरंजक रहेगी।आज के दिन आपके परिवार के ऊपर मंगल भारी हैं जिससे सभी सदस्यों के बीच आपसी रिश्तों में दरार आ सकती हैं। ऐसे में संयम से काम ले व अपने शब्दों का चुनाव ध्यानपूर्वक करे।
लकी नंबर 
3
लकी कलर 
भूरा
मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
यात्रा में जल्दबाजी न करें। शारीरिक कष्ट संभव है। पुराना रोग उभर सकता है। वाहन व मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें। हंसी-मजाक में हल्कापन न हो, ध्यान रखें।स्कूली शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र अपने भविष्य को लेकर मंथन करेंगे व आगे किस क्षेत्र में वे अच्छा कर सकते हैं, इसके बारे में विचार करेंगे।
लकी नंबर
2
लकी कलर
ग्रे
कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
धर्म-कर्म में रुचि रहेगी। कोर्ट व कचहरी के काम मनोनुकूल लाभ देंगे। किसी बड़े काम की रुकावट दूर होगी। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को आज के दिन निराश रहना पड़ सकता हैं। इसलिये संयम से काम ले व निरंतर अपना अभ्यास जारी रखे।
लकी नंबर 
7
लकी कलर 
महरून
सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
नई योजना बनेगी। कार्यप्रणाली में सुधार होगा। मान-सम्मान मिलेगा। आय के नए स्रोत प्राप्त हो सकते हैं। व्यापार-व्यवसाय में मनोनुकूल लाभ होगा। शेयर मार्केट व म्युचुअल फंड इत्यादि से लाभ होगा।विद्यार्थियों को आज के दिन अच्छा परिणाम मिलेगा जिससे उनका मन आनंदित रहेगा। आपको अपने अध्यापकों से प्रोत्साहन मिलेगा ।
लकी नंबर 
6
लकी कलर 
आसमानी
कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा। नौकरी में अनुकूलता रहेगी। भाग्य का साथ मिलेगा प्राइवेट जॉब वाले अपने काम के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों से पैसा कमाने पर भी ध्यान देंगे तथा इसके लिए प्रयास करेंगे।
लकी नंबर
9
लकी कलर 
संतरी
तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे। विवाद से स्वाभिमान को ठेस पहुंच सकती है। पुराना रोग उभर सकता है। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करेंगे जिससे उनके आत्म-विश्वास में बढ़ोत्तरी होगी। वे स्वयं में सुधार लाने के लिए एक जीवनशैली को अपनाने व उसी के अनुसार चलने का प्रयत्न करेंगे।
लकी नंबर 
1
लकी कलर 
हरा
वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
अप्रत्याशित लाभ हो सकता है। रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। नौकरी में अधिकार वृद्धि हो सकती है। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। निवेश मनोनकूल रहेगा।विवाहित लोगों की अपने साथी को लेकर चिंता बनी रहेगी व उनका एक-दूसरे के प्रति विश्वास कम होगा। ऐसे में दोनों आपस में खुलकर बात करें व शंका को दूर करे ।
लकी नंबर 
8
लकी कलर
श्वेत

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
दूर से शुभ समाचार प्राप्त होंगे। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। घर में अतिथियों का आगमन होगा। प्रसन्नता तथा उत्साह बने रहेंगे।मन थोड़ा कुंठित रहेगा जिससे मानसिक तनाव होने की आशंका हैं। किसी बात की चिंता लगी रहेगी जिससे स्वभाव गुस्सैल भी हो सकता है।
लकी नंबर 
7
लकी कलर
स्लेटी

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
प्रयास सफल रहेंगे। पराक्रम वृद्धि होगी। सामाजिक कार्य करने का अवसर प्राप्त होगा। मान-सम्मान मिलेगा। नौकरी में कार्य की प्रशंसा होगी।प्रेम जीवन में रह रहे लोगों का अपने साथी के साथ किसी बात को लेकर मतभेद हो सकता हैं जिससे उनके रिश्ते में खटास आ सकती हैं।
लकी नंबर
5
लकी कलर 
केसरी

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
दु:खद समाचार प्राप्त हो सकता है। वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें। क्रोध व उत्तेजना पर नियंत्रण रखें। पुराना रोग उभर सकता है। धन संबंधी मामलों व आर्थिक दृष्टि से आज का दिन आपके लिए मंगलकारी रहेगा। व्यापार के क्षेत्र में कई नए अवसर मिलेंगे जिससे अच्छा लाभ मिल सकता हैं।
लकी नंबर
4
लकी कलर 
नीला

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
पार्टी व पिकनिक का कार्यक्रम बन सकता है। स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद प्राप्त होगा। विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेगा। कारोबार में वृद्धि होगी। आय के नए स्रोत प्राप्त हो सकते हैं।परिवार में किसी बात को लेकर झगड़ा हो सकता हैं जिससे घर का माहौल तनावपूर्ण रहेगा। संपत्ति को लेकर भी विवाद होने की आशंका हैं। 
लकी नंबर
9
लकी कलर
पीला

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा 
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847
0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें