छपरा: गणतंत्र दिवस को लेकर जिले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए है. शहर के राजेन्द्र स्टेडियम में मुख्य समारोह को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं.

पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी पुलिस अधिकारीयों को उचित दिशा निर्देश दिए है. पुलिस प्रशासन जिले के सभी महत्वपूर्ण इलाकों में अपनी विशेष नजर बनाए हुए है.

गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था में कुछ बदलाव किये गए है. राजेन्द्र स्टेडियम में मुख्य समारोह को लेकर दरोगा राय से पूर्व की ओर आने वाले वाहनों को वही से बस स्टैंड की ओर मोड़ा जायेगा. वहीँ थाना चौक से डाक बंगला रोड पर बड़े वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा.

मशहूर कार Honda City का नया वेरिएंट बाज़ार में लॉन्च किया गया है. इस नए वेरिएंट को VX(O) BL नाम दिया गया है. Honda City का नया वेरिएंट VX(O) BL के पेट्रोल मॉडल की कीमत 10.74 लाख रुपये और डीज़ल मॉडल की कीमत 11.94 लाख रुपये रखी गई है।

Honda City के चौथे जेनेरेशन को 2014 में लॉन्च किया गया था। इसके अलावा, अब से Honda City के सभी वेरिएंट में डुअल SRS एयरबैग, रियर ISOFIX और चाइल्ड सीट के लिए टॉप टीथर को स्टैंडर्ड फीचर में शामिल किया गया है।

आपको बता दें कि अभी तक ABS और EBD जैसे सेफ्टी फीचर्स को Honda City के स्टैंडर्ड फीचर में रखा गया था। ये कार पेट्रोल और डीज़ल दोनों मॉडल में उपलब्ध है और दोनों ही मॉडल मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है।

Honda City के नए वेरिएंट में ब्लैक लेदर इंटीरियर, सनरूफ और इंटीग्रेटेड टचस्क्रीन AVN (Audio Visual Navigation) सिस्टम लगाया गया है। ये वेरिएंट प्रीमियम व्हाइट, ऑर्किड पर्ल और एलबेस्टर सिल्वर रंगों में उपलब्ध होगा।

महिंद्रा एंड महिंद्रा जल्द ही अपनी नई गाड़ी के कॉन्सेप्ट वर्जन को लेकर आ रही है. इस गाड़ी को दिल्ली ऑटो एक्स्पो के दौरान शोकेस किया जाएगा. कंपनी ने इस नई गाड़ी का नाम XUV Aero Coupe का स्केच इमेज जारी किया है। ये कॉन्सेप्ट गाड़ी Mahindra XUV500 के तर्ज पर डिजाइन की गई है.

इस गाड़ी से जुड़ी ज्यादा जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है लेकिन इसे Mahindra XUV500 की तर्ज पर डिजाइन किया गया है. XUV Aero Coupe को महिंद्रा के भारतीय डिजाइनर्स ने मुंबई स्टूडियो में तैयार किया है.

Mahindra XUV Aero Coupe से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए हमें दिल्ली ऑटो एक्स्पो तक इंतज़ार करना होगा.

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने पिछले साल अपनी प्रीमियम हैचबैक कार Baleno को बाज़ार में लॉन्च किया था. लॉन्च के बाद से ही इस कार की बंपर बुकिंग हो रही है. कंपनी को भी इस बात का अंदाजा नहीं था कि ये कार इतनी जल्दी बाज़ार में इस कदर छा जाएगी।

लेकिन Baleno खरीदने वालों के लिए ये खबर निराश करने वाली हो सकती है कि इस कार का वेटिंग टाइम बढ़कर 6 महीने तक पहुंच गया है. कार की बंपर बुकिंग की वजह से कंपनी हाथों हाथ इस कार को डिलिवर नहीं कर पा रही है. इसकी वजह से ग्राहकों को गाड़ी बुक करने के बाद 4 से 6 महीने तक का इंतज़ार करना पड़ सकता है.

गौरतलब है कि Maruti Suzuki Baleno की कड़ी टक्कर Hyundai Elite i20 के साथ है. दिसंबर के सेल ग्राफ के मुताबिक Baleno अब Hyundai Elite i20 को पीछे छोड़ चुकी है.

इस कार में 1.2-लीटर K-Series पेट्रोल इंजन और 1.3-लीटर DDiS डीज़ल इंजन लगा है। पेट्रोल इंजन 83 बीएचपी की ताकत और 115Nm का टॉर्क देता है वहीं, डीज़ल इंजन 75 बीएचपी की ताकत और 190Nm का टॉर्क देता है। दोनों ही इंजन 5-स्पीड मैनुअल और CVT ट्रांसमिशन का ऑप्शन उपलब्ध है।

छपरा: विधानसभा का चुनाव सारण में 28 अक्टूबर को संम्पन्न हो चूका है. चुनाव के बाद कुछ प्रत्याशी जहां अपने-अपने जीत का दावा करते नज़र आ रहे है. वहीं कुछ प्रत्याशी जीत तो नहीं पर अच्छा-खास वोट मिलने की बात करते नज़र आ रहे हैं. ज्ञात हो कि इस बार के चुनाव में सारण में कुल 58.29% वोटिंग हुई है जो पिछले बार की तुलना में ज्यादा है. सभी प्रमुख प्रत्याशी बढ़े वोट प्रतिशत पर अपना-अपना दावा कर रहे है.

सभी दलीय और निर्दल प्रत्याशियों के चुनाव कार्यालय पर सुबह-शाम कयासों का बाजार लग रहा है, साथ ही उनके समर्थकों में भी हार-जीत को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं. विधानसभा चुनाव का परिणाम 8 नवंबर को आना है पर आम जनता में अभी से ही सारण के भावी विधायक कौन होंगे इसको लेकर चौक-चौराहो, चाय दूकान, पान दूकान पर खूब चर्चा हो रही है. हालांकि इस बार जनता भी सीधे-सीधे किसी के जीत का दावा नहीं कर रही है पर अलग-अलग एरिया के हिसाब से आंकड़ो का गणित जरूर बैठाया जा रहा है. क्षेत्र में किस उम्मीदवार को कहां-कहां वोट मिले है इस बात पर भी चर्चा आम है. प्रत्याशियों द्वारा भी अपने पोलिंग एजेंट से मिले रिपोर्ट के आधार पर प्राप्त वोटों का अनुमानित आंकड़ा तय किया जा रहा है. 8 नवंबर को जब इवीएम खुलेगा तब सारण के सूरमाओं के भाग्य का फैसला हो जायेगा.

फिलहाल मौसम का मिज़ाज जरूर कुछ नर्म हुवा है पर सारण में प्रत्याशियों के हार-जीत को लेकर चर्चा का बाजार जरूर गर्म हो गया है.

छपरा: मतदाताओं को जागरूक करने के अपने अभियान के अंतिम चरण में सोमवार को जिला प्रशासन के द्वारा रोड शो किया गया. रोड शो का नेतृत्व जिलाधिकारी दीपक आनंद ने किया. इससे पहले जिलाधिकारी ने रोड शो को हरी झंडी दिखा रवाना किया.

उद्घाटन करते जिलाधिकारी
उद्घाटन करते जिलाधिकारी

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि मेरा मानना है कि 28 तारीख को सारण जिला बिहार में सर्वाधिक मतदान करेगा. मतदाता जागरूकता के लिए पिछले तीन महीनों से किये जा रहे प्रयास में अब केवल दो दिन बचे है. उन्होंने कहा कि जिस तरह परीक्षा की तैयारी पहले से की जाती है पर दो दिन पहले अगर नहीं पढ़ा जाये तो रिजल्ट बढ़िया नहीं होता. ठीक वैसे ही दो दिनों में लोगों को जागरूक करें और उन सभी को घरों से निकल कर मतदान केंद्र पर वोट करने के लिए प्रेरित करें.

उन्होंने मीडिया के लोगों महिलाओं, युवाओं से वोट करने की अपील की. जिलाधिकारी ने मतदाता जागरूकता अभियान से जुड़े सभी लोगों को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि सारण से लगभग 5000 युवा उनके साथ Whats App और फेसबुक के माध्यम से जुड़े है. उन सभी ने मतदाता जागरूकता के लिए प्रयास किये है और निश्चय किया है कि इस बार मतदान का प्रतिशत बढ़ाना है.

 

 

रैली समाहरणालय परिसर से निकल नगरपालिका चौक, मौना चौक, कटहरी बाग़, साहेबगंज चौक, थाना चौक  होते हुए पुनः समाहरणालय पहुँच समाप्त हो गयी.

रैली में बड़ी संख्या में जीविका, आँगनवाड़ी सेविका, विकास मित्र आदि शामिल थे. awareness4

 

इस अवसर पर डीडीसी, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी केके पाठक, जिला परिवहन पदाधिकारी श्याम किशोर सिन्हा, जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी बीके शुक्ला समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे.

मढ़ौरा: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आईटीआई मैदान में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि नवरात्र के बाद बिहार की जनता का आशीर्वाद लेने का सौभाग्य एक बार फिर मिला है। उन्होंने रैली में भीड़ को देखते हुए कहा कि यह चुनावी रैली नही, रेला भी नही परिवर्तन के संकल्प का मेला लग रहा है. उन्होंने कहा कि यहाँ दिख रहा है कि 8 नवम्बर को बिहार की दिवाली कैसी मनेगी। यह चुनाव बिहार के लिए दो-दो दिवाली लेकर आया है और छोटी दिवाली की शुरुआत हो चुकी है। उन्होंने लद्दाख में हुए स्थानीय निकाय चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि वहां 90 प्रतिशत अल्पसंख्यक और बहुमत बीजेपी को मिली। कांग्रेस के 22 सदस्य थे जनता ने उन्हें साफ़ कर दिया और वह अब 5 पर आ गए। उन्होंने कहा कि जब लद्दाख में बर्फ गिरता है तो बिहार में ठण्ड शुरू हो जाती है उसी तरह लद्दाख की हवा बिहार का माहौल बना रही है एनडीए की जीत पक्की है। मोदी ने कहा कि आपके इस प्रेम ने मुझे जीत लिया है, अपना बना लिया है,  इस प्यार को ब्याज  समेत विकास करके लौटाऊंगा।

प्रधानमंत्री ने नौजवानों से कहा कि जब मै 2019 में वोट मांगने आऊंगा तो मुझे पांच सालों का हिसाब देना होगा। ठीक उसी तरह आपको भी महागठबंधन के लोगों से उनके किये गये कार्यों का जबाब मांगना चाहिए।

प्रधानमंत्री ने अपने भाषण की शुरुआत भोजपुरी में की और जय प्रकाश नारायण, राजेंद्र प्रसाद, गोरख प्रसाद, भिखारी ठाकुर को याद किया। गढ़ देवी को नमन किया।

‘महागठबंधन’ को ‘महास्वार्थबंधन’ बताया

मोदी ने कहा कि  ‘महास्वार्थबंधन’में  पहले तीन लोग थे, बड़े भाई, छोटे भाई और मैडम पर अब चार हो गए है।  बड़े भाई, छोटे भाई, मैडम और तांत्रिक। उन्होंने RJD को राष्ट्रीय जादू टोना दल बताया।

लालू-नीतीश पर जमकर हमला बोला

प्रधानमंत्री ने कहा कि हम विकास की बात करते है वो केवल मोदी की बात करते है। सीवान और बगल के इलाकों की टिकट जेल में से बांटी जाती है। प्रधानमंत्री ने लालू-नीतीश को छोटा भाई और बड़ा भाई बताते हुए कहा कि उन्होंने मिलाकर 25 साल राज किया उनको काम का हिसाब देना चाहिए। आधा चुनाव ख़त्म हो चूका है उन्होंने क्या हिसाब दिया है, यह लोकतंत्र का अपमान है। उन्होंने कहा की लालू और नीतीश  के दिन समाप्त हो चुके है। वह दिन गया जब आप भावना भड़काते थे। बिहार का नौजवान और उसका ज़मीर जाग चूका है। अब नौजवानों के भविष्य को कुचल नहीं पाएंगे। उन्होंने व्यंग के अंदाज में कहा कि माननीय नीतीश और सबसे बड़े तांत्रिक लालू यादव ने बिहार के नौजवानों को बाहर जाने को मजबूर किया। बिहार में पलायन बढ़ा है कोई नौजवान अपने यार-दोस्त, बूढ़े माँ-बाप को छोड़ के घर से दूर काम करने नहीं जाना चाहता। लेकिन पेट के लिए जाना पड़ता है। modi ने कहा कि दोनों भाई ने मिलकर 25 साल में दो पीढ़ियों को बर्बाद कर दिया है। एक समय था जब बिहार को औधोगिक नगरी के रूप में जाना जाता था। यहाँ का चॉकलेट हिन्दुस्तान भर के लोग खाते थे। इसको किसने बंद किया। उन्होंने कहा कि यदि 25 सैलून में यहाँ बिजली पहुंचती  तो कारखाना बंद नही होता। इनको सिर्फ परिवार की चिंता है जनता की नहीं। बिहार के सबसे ज्यादा गाँव में बड़े भाई-छोटे भाई के कुशासन के कारण अब तक बिजली नहीं पहुंची है। हम बिजली पहुँचाना चाहते है। जिसके लिए भूटान से जल बिजली के लिए समझौता भी हुआ है।

बिहार के लिए 6 सूत्रीय कार्यक्रम
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारा एक ही मंत्र है विकास, विकास और सिर्फ विकास। हर समस्या की एक दवा विकास  ही है। उन्होंने  छः बातों पर विशेष बल देने की बात करते हुए कहा कि नौजवानों को शिक्षा, रोजगार और बुजुर्गों को दवाई। भारत का मार्ग दर्शन करने वाले प्रदेश बिहार के लिए बिजली, सड़क और पानी। नई सरकार के बनते ही कमेटी गठन कर यहाँ कारखानों को शुरू करने की पहल की जायेगी।

भारत को आगे बढ़ना है तो पूर्वी भाग को आगे बढ़ाना होगा। पश्चिम के राज्य आगे बढ़ रहे है वैसे ही बिहार, बंगाल, झारखण्ड को आगे बढ़ाना होगा। भारत की दूसरी हरित क्रांति की शुरुआत बिहार से होगी। मढ़ौरा में बनने वाले डीजल लोकोमोटिव से युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। इसका काम जल्द ही पूरा कर लिया जायेगा।

इसके पूर्व केन्द्रीय मंत्री व् छपरा के सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि हमे चीनी मिल का सायरन वापस चाहिए। यहाँ के लाखों लोगों को रोज़गार देने वाले फैक्टरी को आप पुनः खुलवाएंगे ऐसी यहाँ के लोगों की अपेक्षा है।  लाखों नौजवानों का आप पर विश्वास है। जिस तरह पश्चिम में सूरज का डूबना तय है वैसे ही महागठबंधन का ढलना तय है और  सूरज जैसे उगता है वैसे ही एनडीए का बिहार में उगेगा।

सभा को सारण जिले के दस विधानसभा के एनडीए प्रत्याशियों ने भी संबोधित किया।

पीएम मोदी को एक झलक देखने के लिए बेचैन दिखे कार्यकर्त्ता

रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक झलक देखने के लिए कार्यकर्त्ता आसपास के बिल्डिंगों, पेड़ यहाँ तक कि होर्डिंग के लिए लगायी गयी बांस पर चढ़ गए। हालाँकि कई बार मंच से इन्हें नीचे उतरने का निवेदन किया गया, यहाँ तक की खुद प्रधानमंत्री ने भी कहा। पर कार्यकर्त्ता मानने को तैयार नहीं थे।

पेड़ पर चढ़े कार्यकर्त्ता
पेड़ पर चढ़े कार्यकर्त्ता

 

 

बांस पर चढ़े कार्यकर्त्ता
बांस पर चढ़े कार्यकर्त्ता

सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त

रैली में सुरक्षा को लेकर जगह जगह बेरिकेडिंग की गयी थी। मेटल डिटेक्टर से चेकिंग की जा रही थी। आने जाने वाले एक-एक लोगों पर नज़र रखी जा रही थी।

वीडियो देखने के लिए यहाँ देखे

 

 

 

 

सम्मानित एवं सहृदय पाठकों, नमस्कार!

 

आप सभी तक आपके शहर, गाँव की ख़बरों को पहुँचाने की अपने संकल्पना को नयी उड़ान देते हुए हमने अपने नए वेबसाइट को लांच किया है. छपरा टुडे वर्ष 2013 से आप सभी तक आपके शहर की ख़बरों को पहुंचा रहा है.

हमने उस दौर को देखा है जब लोग ‘वेब पोर्टल’ का मतलब नहीं समझते थे. पर आज वैसा नहीं है. स्मार्ट फोन के आने से समाचार पढ़ने का अंदाज़ बदल गया है. आज समय के आभाव में सभी इन्टरनेट की सहायता से ख़बरों को पढ़ रहे है. हमें भी लोग आज देश के साथ साथ विदेशों से प्रतिदिन पढ़ रहे है.

छपरा टुडे की स्थापना इसी संकल्प से साथ हुई थी कि हम आपको देश की ख़बरों के साथ साथ आपके शहर के ख़बरों से बाखबर रख सके. हमारी कोशिश होती है कि हम आप तक सही और विश्वसनीय ख़बरें पहुंचाए.

विश्व के किसी भी कोने में बैठा व्यक्ति आज एक क्लिक पर अपने शहर की ख़बरों को पढ़ रहा है. रेडियो, टीवी, अखबार के बाद वेब पत्रकारिता अब इस दौर की मांग बन चुकी है. भाग दौड़ के इस युग में लोग चलते-फिरते ख़बरों को पढ़ रहे है.

वेब पत्रकारिता के माध्यम से पाठक अपनी बातों को हम तक तुरंत किसी भी खबर पर अपनी प्रतिक्रिया देकर पहुंचा सकते है. जिससे हमें भी कार्य को करने में आनंद आता है. लेखक और पाठक के बीच परस्पर ऐसे सम्बन्ध बनने से एक बेहतर तालमेल स्थापित होता है.

हमने इस बार छपरा टुडे (www.chhapratoday.com) की नयी वेबसाइट में बहुत से बदलाव किये है.

आइये देखे क्या क्या बदलाव हुए है:

प्रखंड की खबरे:
अब आपको आपके प्रखंड की खबरे सीधे होम पेज पर पढ़ने को मिलेंगी. विश्व के किसी भी देश में हो आप अपने प्रखंड की ख़बरों को एक क्लिक में पढ़ सकेंगे.

ऑटो/टेक:
हमने युवाओं को और उनके ऑटो और गैजेट में विशेष रूचि को देखते हुए खास टेक्नोलॉजी, गैजेट और ऑटो सेक्शन शुरू किया है. ताकि आपको बाजार में लांच हुए नए गैजेट (मोबाइल, कंप्यूटर आदि) एवं ऑटो (कार, SUV आदि) की जानकारी मिल सके.

करियर:
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों में लगे छात्रों को ध्यान में रखते हुए हमने इस सेक्शन को और डेवेलप किया है. छात्र यहाँ रिजल्ट, नयी वैकेंसी की जानकारी हासिल कर सकेंगे.

आपकी कलम से:

किसी भी समाचार माध्यम में न्यूज़ के साथ साथ सम्पादकीय भी अहम सेक्शन होता है. ऐसे में अपने सम्मानित लेखन के शौक़ीन पाठकों के लिए हमने इस सेक्शन को पहले की तुलना में और आकर्षक बनाने की कोशिश की है.

ब्रेकिंग न्यूज़:

शहर में घटने वाली घटनाओं पर हमारी पैनी नज़र रहती है. वैसे में आप तक ख़बरों को तुरंत पहुँचाने के लिए हमने ब्रेकिंग न्यूज़ सेक्शन के फॉण्ट को पहले की अपेक्षा और बड़ा किया है, ताकि बुजुर्गों को पढने में भी कोई तकलीफ ना हो.

शहर में आज:

छपरा टुडे की वेबसाइट में इस बार इस नए सेक्शन को जोड़ा गया है. इस सेक्शन के माध्यम से आपतक शहर में होने वाली गतिविधियों की जानकारी उपलब्ध करायी जाएगी.

फेसबुक की ख़बरें अब सीधे वेबसाइट पर:

शहर की छोटी-बड़ी हलचल. हमारे फेसबुक पर पोस्ट होने वाली तस्वीरों को अब आप सीधे हमारी वेबसाईट पर ही देख सकते है. वहीँ ख़बरों को वेबसाइट से ही लाइक व शेयर कर सकेंगे और हर खबर के नीचे अपनी त्वरित प्रतिक्रिया भी दे सकेंगे.

फोटो/वीडियो गैलरी:

इस सेक्शन में अब आप फोटो और विडियो भी बेहतरीन तरीके से देख सकेंगे. छपरा टुडे के यू ट्यूब पर अपलोड किये गए सभी वीडियों को अब आप सीधे वेबसाइट पर देख सकेंगे.

विधान सभा चुनाव के लिए खास:

बिहार विधान सभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए आप तक चुनाव से सम्बंधित ख़बरों, बिहार के सभी सीटों के साथ साथ सारण जिले के दसों विधान सभा के चुनाव के रिजल्ट पहुँचाने के लिए हमने खास इंतजाम किये है. रिजल्ट के दिन सबसे सटीक जानकारी उपलब्ध कराने को लेकर भी तैयारियां की गयी है.

हमें आशा है कि आप सभी के समाचार एवं अन्य जानकारियों की उत्सुकता का समाधान हम कर सकेंगे. तथा साथ ही साथ हम आपके सुझावों का भी स्वागत करेंगे.

इसी आशा के साथ….

टीम छपरा टुडे
(www.chhapratoday.com)