पटना: पर्यावरण मे सुधार को लेकर सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. आगामी 1 जुलाई से पूरे देश में सिंगल यूज पॉलिथीन को बैन कर दिया जाएगा. हालांकि इससे पहले ही सरकारी कार्यक्रमों में सिंगल यूज़ पॉलिथीन को बंद कर दिया जाएगा.

अब किसी भी सरकारी कार्यक्रम में सिंगल यूज़ पॉलिथीन और थर्मोकोल का उपयोग नहीं किया जाएगा. गौरतलब है कि पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए सरकार द्वारा यह कदम उठाया गया है.

बता दें कि पूर्व में भी सरकार द्वारा ऐसे फैसले लिए गए थे. लेकिन उस पर अमल नहीं किया गया था. इसकी बड़ी वजह थी की सिंगल यूज प्लास्टिक का विकल्प नहीं था. जिसकी वजह से आदेश को इंप्लीमेंट नहीं किया गया था. लेकिन अब इसका विकल्प आ गया है. जिसके बाद 1 जुलाई से सिंगल यूज थर्मोकोल और प्लास्टिक को बैन कर दिया गया है.

PATNA: राज्यसभा मे भेजे जाने को लेकर केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ दी है सभी अटकलों को विराम देते हुए साफ़ कर दिया है कि नीतीश कुमार ने मुझे मंत्री बनाया है और उनकी ही सहमति से मैं राज्यसभा जाऊंगा।

आरसीपी सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार ने मुझे मंत्री बनाया है किसी सांसद ने नहीं बनाया है। किसी के कहने से कुछ नहीं होगा। मैं फिर से राज्यसभा जा रहा हूँ। वहीं अपने ट्विटर हैंडल पर जेडीयू को हटाये जाने पर उन्होंने जवाब दिया कि मैंने पहले ही जेडीयू हटा लिया था। जो खबर चल रही है वो सब अफवाह है। मैं जेडीयू पार्टी का नेता हूँ।

केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने कहा कि 31 तक नॉमिनेशन का डेट है। आज मैं पटना जा रहा हूँ। मैं उससे पहले नॉमिनेशन कर लूंगा। उनके इस बयान के बाद से बिहार में सियासी सरगर्मी तेज़ हो गई है। आरसीपी सिंह ने साफ कर दिया कि जो खबरें चल रही है वह महज अफवाह है। नीतीश कुमार ने उन्हें मंत्री बनाया था और नीतीश कुमार के मर्जी से ही वह राजसभा एक बार फिर से जाएंगे। आरसीपी सिंह ने कहा कि वह नीतीश कुमार के मर्जी से ही राज्यसभा जाने के लिए पटना जा रहे और वही 31 तारीख के पहले अपना नामांकन पर्चा दाखिल करेंगे। जाहिर सी बात है कि बिहार में जेडीयू के अंदर मचे घमासान के बीच आरसीपी सिंह दिल्ली गए थे और एक दिल्ली में आरसीपी ने ऐसा कौन सा जुगाड़ किया है कि अब वह कह रहे हैं कि वह नीतीश कुमार के साथ मजबूती से खड़े हैं।

सफाई के नाम पर एक दिन में खर्च होते थे 1 लाख 40 हजार, बावजूद हल्की बारिश में डूब जाती है छपरा की व्यवसायिक मंडी

Chhapra: एक माह में छपरा नगर निगम क्षेत्र में सफाई व्यवस्था के नाम पर करीब 42 लाख खर्च किये गए है. प्रतिदिन औसतन 1 लाख 40 हजार रुपए कचड़ा उठाने और झाड़ू लगाने के नाम पर खर्च हो रही जनता के टैक्स की राशि के सदुपयोग का अंदाजा हम इसी से लगा सकते है कि जैसे ही बारिश शुरू होती है समाप्त होने के साथ ही सड़कें जलमग्न हो जाती है. बारिश कम हो या ज्यादा सड़कों पर जलजमाव होना आम बात है. हालांकि यह बड़े शहरों में भी स्थिति यही है बारिश में सड़कें जलमग्न होती है लेकिन सिर्फ कुछ घंटों के लिए.

लेकिन छपरा नगर निगम की स्थिति थोड़ी अलग है. नगर निगम वार्ड एक से लेकर वार्ड 44 तक घरों से कचड़ा उठाने, मुख्य सड़क की साफ सफाई से लेकर कचड़ा उठाने के नाम पर प्रतिदिन अबतक करीब 1 लाख 40 हजार की राशि खर्च की जाती रही है. इसके बावजूद इसकी स्थिति जस की तस बनी है.

मंगलवार की रात तेज हवाओं के साथ बारिश ने गर्मी से लोगों को राहत भले ही दे दी हो लेकिन कीचड़ से लथपथ सड़क उनकी मुश्किलों को दुगना कर गई. शहर के मुख्य बाजार मौना चौक से लेकर साहेबगंज, मौना सांढा रोड, गुदरी बाजार की हालत भगवान भरोसे है. व्यवसायिक मंडी के तौर पार पहचान स्थापित करने वाली सड़कों पर या तो जलजमाव है या कीचड़ से सनी है. निगम को टैक्स देने वाले दुकानदार व्यवसाय करने से पहले सड़कों से कीचड़ हटाते है फिर व्यवसाय शुरू करते है. शहर की कुछेक सड़कों को छोड़ बारिश में अमूमन यही हाल है रही सही कसर डबल डेकर का निर्माण कर पूरा कर देता है. जिसमे निगम को साफ सफाई में अवरोध का एक रटा रटाया बहाना मिल जाता है.

बहरहाल निगम द्वारा इस बार प्रतिमाह 96 लाख रुपए में टेंडर निकाला गया था. किन्ही कारणों से मामला अभी लंबित है.

इस अनुसार छपरा नगर निगम क्षेत्र के घरों से कचड़ा उठाने, मुख्य मार्ग पर झाड़ू लगाने एवं कचड़ा उठाने के लिए प्रतिदिन औसतन 3 लाख 20 हजार रुपए खर्च करने जा रही है. शहर को आईने की तरह चमचमाते हुए दिखाने की कवायद है. मानसून के पूर्व साफ सफाई की तगड़ी व्यवस्था के दावे और घोषणाएं भी किए जा रहे है जिससे बारिश में शहर की सड़कों पर जलजमाव ना हो सकें.

लेकिन शहरवासी इन मंसूबों से वाकिफ है. सफाई के नाम पर जनप्रतिनिधियों से लेकर पदाधिकारियों तक में लूट मची है. लूट का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है जिस शहर की सफाई प्रतिदिन करीब 1 लाख 40 हजार में होती थी. उसी क्षेत्र के लिए 3 लाख 20 हजार में टेंडर खोला गया. जबकि शहर की कई सड़कों पर डबल डेकर निर्माणधीन है जिससे उन सड़कों पर फिलहाल ना झाड़ू लग सकता है ना पूर्ण साफ सफाई हो सकती है.

बारिश आने वाली है सफाई व्यवस्था के लिए अबतक कोई एजेंसी नही है ऐसे में शहर का बारिश में डूबना तय है. जनता घुटनों भर पानी में चलने के लिए बाध्य है और प्रतिनिधि और शासन एयरकंडीशन रूम में बैठकर सिर्फ कागजों और शहर की दीवारों पर स्वच्छ छपरा सुंदर छपरा की तस्वीर दिखा रहे है.

शहर में भारी ट्रक बस के प्रवेश से अंधेरी रात में टूट रही शहर की सुंदरता

Chhapra: डबल डेकर निर्माण को लेकर विगत कई महीनों से यातायात के लिए बस स्टैंड की सड़क बंद होने से शहर की सड़कों पर वाहनों का अत्यधिक दबाव बढ़ा है वही दूसरी ओर सरकारी और गैर सरकारी सड़क, भवन, डिवाइडर की क्षति हो रही है.

शहर के प्रवेश स्थल साढा ढाला आरओबी से लेकर दरोगा राय चौक तक की सड़क पर बड़े बड़े वाहनों का अत्यधिक दबाव बढ़ा है. पूरे दिन जहां सड़कों पर बड़ी बड़ी बसे चल रही है वही दूसरी ओर रात में ट्रकों का परिचालन भी आम बात हो गया है. आलम यह है कि बड़े बड़े वाहनों से आरओबी पर अनावश्यक दबाव बढ़ रहा है. वही छोटी गाड़ियों के लिए बनी शहर की सड़कें भी बड़ी गाड़ियों का दबाव नहीं झेल पा रही है.

छोटी छोटी सड़कों के बीच डिवाइडर और चौक चौराहों पर लगे गोलंबर विगत महीनों में लगातार टूट रहे है. शहर के नगरपालिका चौक से लेकर थाना चौक तक बड़ी गाड़ियों के टकराने से डिवाइडर टूट चुके है. वही सबसे खराब हालत नगरपालिका चौक और थाना चौक की है जहां बने गोलंबर कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो चुके है. वही दरोगा राय चौक के गोलंबर की भी यही स्थिति है.

नगरपालिका चौक स्थित प्रथम राष्ट्रपति डा राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा के गोलंबर में विगत दिनों कई जगह गाड़ियों की टक्कर से पिलर क्षतिग्रस्त हो गए. वही हालत थाना चौक के गोलंबर की भी है जहां के कई पिलर गाड़ियों के धक्के और टकराने से टूट गए है. इतना ही नहीं सभी पिलर के टाइल्स और लाइट भी टूट चुके है. हालांकि इस गोलंबर के रखरखाव का जिम्मा बैंक के पास है.

आए दिन शहर में बड़े में वाहनों के प्रवेश से पुराने मकान मालिकों को भी अब उनके मकान की चिंता सता रही है. आलम यह है कि बड़े बड़े वाहन और भारी से उनके मकान की स्थिति चिंताजनक है.

डबल डेकर निर्माण के कारण रूट डायवर्ट किया गया है. ऐसे में यह प्रक्रिया फिलहाल लागू रहने वाली है. बस स्टैंड सड़क निर्माण की प्रक्रिया में समय लगेगा जिसके बाद ही शहर को इन बड़े वाहनों के आवागमन से निजात मिलेगी.

अंधेरी रात में टूट रही शहर की सुंदरता को देखने वाला कोई नहीं है. सड़क पर पेट्रोलिंग कर रही पुलिस, थाना चौक पर ड्यूटी पर तैनात कर्मी से इस नुकसान का कोई वास्ता नहीं है. जिला प्रशासन मौन है और धीरे धीरे सुंदरता टूटती जा रही हैं.

Chhapra: जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) सांसद सारण राजीव प्रताप रूड़ी की अध्यक्षता में सारण समाहरणालय सभागार में आहूत की गई.

बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की विस्तार से समीक्षा की गई. उपस्थित सदस्यगण के द्वारा इस संबंध में निर्मित सूची के विसंगतियों की ओर ध्यान आकृष्ट कराया गया. भुगतान में पूर्ण पारदर्शिता बरतने को कहा गया. उपविकास आयुक्त सारण के द्वारा जानकारी दी गई कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिले में कुल 4 लाख 26 हजार शौचालयो का निर्माण करवाया गया है. सामूहिक शौचालयों में 431 लक्ष्य के विरुद्ध अबतल 375 सामुदायिक शौचालयों का निर्माण पूर्ण करवा लिया गया है.

इस संबंध में अध्यक्ष के द्वारा निर्देशित किया गया कि सामुदायिक शौचालयों के सुचारू ढंग से कार्य करने हेतु अनुश्रवण समय-समय पर करते रहें. सभी जनप्रतिनिधियों को भी सामुदायिक शौचालयों के निर्मित स्थलों की प्रखंडवार सूची उपलब्ध कराने को कहा गया. मनरेगा से सरकार के निर्देशालोक में विद्यालयों की चहारदीवारी को निर्मित किये जाने के अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई । हर घर नल का जल एवं गली-नाली योजनाओं की समीक्षा के क्रम में अनेको समस्याओं की जानकारी सदस्यगणों के द्वारा दी गई.

इस संबंध में जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा सभी समस्याओं के समाधान हेतु किये जा रहे कार्यों की विस्तार से जानकारी दी गई. सरकारी जमीनों से अवैध कब्जा हटाने हेतु कारगर कार्य योजना बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया गया. सभी योजनाओं की विस्तृत जानकारी जनप्रतिनिधिगणों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। निर्मित पंचायत सरकार भवन को क्रियाशील कराने की आवश्यकता पर बल देते हुए पुराने जर्जर भवनों की मरम्मति हेतु प्रस्ताव भेजने को कहा गया। प्रखंडवार सार्वजनिक कुओं के जीर्णोद्धार कार्य की विस्तृत विवरणी जनप्रतिनिधिगणों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। आँगनबाड़ी केन्द्रों से संबंधित प्राप्त शिकायतों, पैक्सों से संबंधित मामला पर विस्तार से चर्चा की गई।

शिकायतों की गंभीरता को देखते हुए इस पर अलग से बैठक कर चर्चा करने का निर्णय लिया गया। दो दिवसीय बैठक में विभागवार एजेंडा की सूची काफी लम्बी होने के कारण बैठक देर शाम तक जारी रहेगी ।

बैठक में जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, उपाध्यक्ष-सह-सांसद, महराजगंज, विधायक गण/विधान पार्षदगण, नगर निगम सारण की महापौर जिला परिषद अध्यक्ष तथा जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता सहित सभी जिलास्तरीय तथा क्षेत्रीय पदाधिकारियों द्वारा भाग लिया गया।

पुलिस छावनी में तब्दील रहा बड़हिया रेलवे स्टेशन, ग्रामीण कर रहे थे स्टेशन पर ट्रेन रोकने की मांग

लखीसराय: लखीसराय के बड़हिया में रेल ठहराव को लेकर एकबार फिर वृहद स्तर पर आंदोलन शुरू हो गया है. रेल संघर्ष समिति के आह्वान पर चल रहे इस आंदोलन में सैकड़ों की संख्या में लोगों की उपस्थिति देखी जा रही है. शुरुआत के एक घंटे तक धरना देने के बाद उग्र होकर आंदोलनकारी बड़हिया रेलवे स्टेशन के ट्रैक पर उतर आए और सोमवार को पाटलिपुत्र एक्सप्रेस को करीब आधे घंटे से अधिक समय से रोक दिया. ग्रामीण 10 से अधिक ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर बड़हिया के लोग लगातार आंदोलनरत हैं.

ग्रामीण पहले भी आंदोलन कर अपनी एकजुटता का परिचय देते हुए रेल व जिला प्रशासन के लिए सिरदर्द बन चुके थे. तब आश्वासन के बाद आंदोलन को समाप्त करा दिया गया था. पुन: एकबार फिर आंदोलन रविवार को शुरू हुआ है. रणनीति के मुताबिक स्टेशन परिसर पर धरना देना था, लेकिन लोगों को जैसे ही पता चला कि पाटलिपुत्र एक्सप्रेस बड़हिया स्टेशन आने वाली है. आंदोलनकारी उग्र होकर स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर चले गए. इस बीच आंदोलनकारियों ने पहले तो पैनल रूम को अपने कब्जे में लेने की कोशिश की, लेकिन तबतक जिला व रेल प्रशासन की पूरी टीम ने मुस्तैदी के साथ लोगों को इस कार्य से रोक दिया. पैनल को अपने कब्जे में लेने से विफल हुए लोग लाल झंडी के साथ ट्रैक पर उतर गए. इस पाटलिपुत्रा को बड़हिया से आगे बढ़ने नहीं दिया गया. 10 बजे के बाद से पाटलिपुत्रा बड़हिया स्टेशन पर ही रूकी है. पाटलिपुत्रा के ठहराव की भी मांग को लेकर लोग आंदोलनरत थे.

बड़हिया रेलवे स्टेशन पुलिस छावनी में तब्दील रहा. रेल व जिला प्रशासन के अधिकारी से लेकर पुलिस स्टेशन परिसर व इर्द-गिर्द मुस्तैद हैं. लोगों को लगातार रोकने का प्रयास किया जा रहा है. शुरूआत में कुछ पुलिस अधिकारियों द्वारा आंदोलनकारियों के वीडियो बनाए जाने के क्रम में आंदोलनकारी और पुलिस के बीच तीखी बहस भी हुई है.

आंदोलनकारियों ने स्पष्ट तौर पर कहा कि यदि पुलिस-प्रशासन हमारे आंदोलन को प्रभावित करने का प्रयास करेगी, तो मजबूरन उनलोगों को उग्र रूप धारन करना होगा. इसके लिए पूरी तरह पुलिस-प्रशासन जवाबदेह होंगे. रेल ठहराव को लेकर चल रहे आंदोलन के बीच बाजार को बंद करा दिया गया है. पहले ही संघर्ष समिति ने बाजार बंद रखने का आह्वान किया था, जिसके समर्थन में दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद कर दी थी. इधर बाजार बंद रहने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

गोढ़ना और सिकटी गांव में थाना पुलिस और एएलटीएफ टीम ने की छापेमारी

मशरक: थाना पुलिस और एएलटीएफ टीम ने सोमवार को अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मशरक थाना क्षेत्र के गोढ़ना और सिकटी ख्जहा गांव में भारी संख्या में पुलिस बल के साथ छापेमारी की. इस दौरान तकरीबन महुआ फास को नष्ट किया गया

मौके पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ प्रशिक्षु दारोगा आशुतोष कुमार और एएलटीएफ के दारोगा मो फूलहसन ने साथ उक्त दोनों गांव में पुलिस बल के साथ छापेमारी की गई. तो कुछ लोगों के द्वारा महुआ शराब का धंधा किया जा रहा था। जिसके लिए खेतों में गढ़े खोद और आस पास के जंगलों में प्लास्टिक के गैलनो में महुआ फास को छुपाकर रखा गया है. जिसको निकाल नष्ट कर दिया गया. मौके पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि यदि आपके आस पास कोई भी अवैध शराब बिक्री या बनाया जा रहा है तो उन्हें सुचना दें.

छपरा से मशरक जाने वाले बाइक चालक सावधान ! वर्ना हो सकती है अप्रिय घटना

Chhapra: सावधान ! अगर आप छपरा से मशरक की यात्रा बाइक से करने जा रहे है तो यह ख़बर आपके लिए बेहद जरूरी है वर्ना आप दुर्घटनाओं के शिकार हो सकते है. इसलिए जरूरी है कि आप सतर्क एवं सावधान होकर ही इस रास्ते का प्रयोग करें जिससे की आप सही सलामत अपने गंतव्य तक पहुंच सकें.

बाइक से पहली बार छपरा से मशरक के रास्ते जाने वाले बाइक राइडर को इस सड़क पर चलने से पहले सुरक्षा मानकों का पूरी तरह से इस्तेमाल करना होगा. ऐसा करने के बहुत कारण है. हालाकि एक बाइक चालक को बाइक चलाने के पहले हेलमेट को अनिवार्य रूप से पहनना चाहिए.

छपरा से लेकर मशरक या यू कहे कि महमदपुर तक बाइक से चलना दुर्घटनाओं को निमंत्रण देना है. छपरा से लेकर महमदपुर तक सड़क पर इन दिनों सिर्फ ट्रकों का परिचालन होता है. एक अनुमान के मुताबिक छोटी से लेकर बड़ी 5 हजार से अधिक ट्रक, 1 हजार से अधिक ट्रैक्टर 24 घंटे में गुजरती है. इन ट्रकों और ट्रैक्टर की ट्रॉली पर सिर्फ बालू लदे होते है. जिनको ढककर ले जाना होता है. लेकिन इन वाहन चालकों द्वारा खुले में बालू की ढुलाई की जाती है. आलम यह है कि छपरा से लेकर खैरा, नगरा, गौरा, इसुआपुर, मशरक से लेकर महमदपुर तक बने छोटे बड़े स्पीडब्रेकर के नजदीक सिर्फ लाल बालू सड़क के दोनो ओर चादर के समान बिछी हुई है. इतना ही नही ट्रकों और ट्रालियों पर बालू के खुले होने के कारण हवा से उड़कर सड़क के दोनों किनारों पर सिर्फ लाल बालू बिखरे पड़े है.

एस एच 90 पर बालू लदे ट्रैक्टर और ट्रकों के बेतहाशा परिचालन से सड़क पर सिर्फ लाल बालू का चादर दिखती है. ऐसे में बाइक चलाना किसी अनहोनी को निमंत्रण देना है. सड़क किनारे सिर्फ लाल बालू और बीच सड़क पर तेज गति से चल रही ट्रैक्टर और ट्रक. ऐसे में बाइक चालकों से थोड़ी असावधानी हुई कि दुर्घटना घटी. प्रतिदिन इस मार्ग पर बाइक दुर्घटना अब स्वाभाविक हो चुका है.

लाल बालू के कारण सड़क पर बाइक का फिसलकर गिरना, उसपर सवार की दुर्घटना से प्रतिदिन सैकड़ों लोग अस्पताल पहुंचते है. कई बाइक चालक एवं बाइक सवार की मौत तक हो जाती है लेकिन इसके बावजूद जिला और पुलिस प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं दिखती है. सबसे ज्यादा दुर्घटनाएं जवानियां चंवर, इसुआपुर बाजार, हनुमानगंज से मसरख और चैनपुर से राजापट्टी दिघवा दुबौली के बीच होती है.

पुलिस प्रशासन ना बिना ढके बालू लदे ट्रैक्टर/ ट्रकों से कोई पूछताछ करता है और ना ही उन्हें बालू को ढकने का निर्देश देता है जिससे की सड़कों पर बालू नही गिरे. दुर्घटनाओं को रोकने के लिए बने स्पीडब्रेकर ही दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे रहे है. सड़क के दोनों ओर जमा हुए बालू को अगर एकत्रित कर दिया जाए तो छपरा से लेकर मशरक तक ही 50 ट्रक बालू प्राप्त किया जा सकता है.

ऐसे में प्रशासन को सजग होकर सड़कों पर जमे बालू को हटाने के साथ साथ बालू की ढुलाई कर रहे ट्रैक्टर और ट्रक को ढकने का निर्देश देते हुए इसके कराई से पालन करने की जरूरत है. जिससे कि आए दिन हो सड़क दुर्घटनाओं में कमी आए. वही बाइक चालक अपने बाइक की रफ्तार को कम रखे, ओवरटेक कही ना करें साथ ही साथ सड़क पर गिरे बालू को देखकर बाइक को धीरे कर आगे बढ़े. इस बात का जरूर ध्यान रखे कि अपने जीवन की सुरक्षा अपने हाथ है.

Chhapra: रामनवमी पर्व एवं चैती दुर्गा पूजा 2022 को जिला अन्तर्गत शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के मद्देनजर सारण पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया.

सारण पुलिस अधीक्षक के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार नयागांव थाना और दरियापुर थाना में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सोनपुर के नेतृत्व में फ्लैग मार्च हुआ. वहीँ मकेर थाना अन्तर्गत अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मढ़ौरा के नेतृत्व में हुआ. 

नगर थाना एवं भगवान बाजार थाना अंतर्गत अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के नेतृत्व में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया. कोपा थाना और रिविलगंज थाना अंतर्गत पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) के नेतृत्व में संवेदनशील गांव/मुहल्ला/स्थानों पर फ्लैग मार्च किया गया.

इस दौरान थानाध्यक्ष, अंचल पुलिस निरीक्षक और थानों में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी एवं बल शामिल रहे. फ्लैग मार्च के दौरान आम जनों से रामनवमी पर्व एवं चैती दुर्गा पूजा 2022 शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने की अपील की गई.

Chhapra: सारण पुलिस ने गुप्त सूचना एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के निर्देश पर भेल्दी थानान्तर्गत खरिदाहॉ कोल्ड स्टोरेज के पास लूट की योजना बना रहे मोस्ट वांटेड अपराधकर्मी सौरभ कुमार एवं उसके अन्य तीन साथी अपराधकर्मी कप गिरफ्तार किया है.
इस दौरान बिट्टु कुमार, पिन्टु कुमार, मो ० इरफान को एक देसी पिस्टल, एक देसी कट्टा एवं छह जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. जिसके संदर्भ में भेल्दी थाना कांड संख्या – 65/22 दर्ज है.
गिरफ्तार अपराधकर्मी सौरभ कुमार एक दर्जन से अधिक लूट, चोरी, ठगी के मामलों में वांछित था तथा एक बड़ा गिरोह बनाकर छपरा के विभिन्न क्षेत्रों में निरन्तर विभिन्न प्रकार के अपराधों को अंजाम दे रहा था.  गिरफ्तार अपराधकर्मियों के निशानदेही पर जिले के विभिन्न थानों से चोरी किये गये 5 मोटर साईकिल बरामद किया गया हैं.
गिरफ्तार अपराधकर्मी द्वारा इसी माह में दिघवारा थानान्तर्गत दो व्यक्तियों से ड्रोन कैमरा का साटा करके ड्रोन कैमरा जबरन ले लिया गया. गिरफ्तार अपराधकर्मी द्वारा विभिन्न घटनाओं में संलिप्त अन्य अपराधकर्मियों एवं लूट / चोरी / ठगी किये गये वस्तुओं के संदर्भ में बताया गया है, जिसके संदर्भ में गिरफ्तारी एवं बरामगी हेतु कार्रवाई की जा रही है.
गिरफतार अपराधकर्मियों का नाम एवं पता :
1. सौरभ कुमार पिता – अलिखेश सिंह सा० थाना – भेल्दी , जिला- सारण ।
2. बिट्टु कुमार पिता- हरेन्द्र राम , सा० चान्द कुदरिया , थाना- मशरक , जिला – सारण ।
3. पिन्टु साह पिता- लगन देव साह , सा० पचरूखी थाना – भेल्दी , जिला – सारण ।
4. मो० इरफान पिता- रियाजुदीन सा०- परवरपुर थाना- परसा जिला – सारण ।
बरामदगी 
1. देशी कट्टा :01
2. देशी पिस्टल :01
3. जिन्दा कारतूस :06
4. मोटरसाइकिल : 06
5. मोबाइल : 04
गिरफ्तार अपराधकर्मी सौरभ कुमार का अबतक ज्ञात अपराधिक इतिहासः
1. भेल्दी थाना कांड संख्या -242 / 21 दिनांक -04.08.21 , धारा -147 / 148 / 149 / 341 / 323 / 447 / 354 ( बी ) / 504 / 506 भा0 द0 वि0 एवं 27 आर्म्स एक्ट ।
2. भेल्दी थाना कांड संख्या -367 / 21 दिनांक 18.11.21 धारा- 25 ( 1- बी ए / 26 / 35 आर्म्स एक्ट ।
3. भेल्दी थाना कांड संख्या- 65/22 दिनांक- 02.03.22 धारा -399 / 402 / 413 / 414 भा0द0 वि0एवं 25 ( 1- बी ) ए / 26/35 आर्म्स एक्ट ।
4. अमनौर थाना कांड संख्या – 272/21 दिनांक 20.10.21 धारा 341 / 323/354 / 379 / 385 / / 504 / 506 / 34 भा0 द 0 वि0।
5. परसा थाना कांड संख्या – 351 / 21 दिनांक- 22.09.21 धारा -392 भा0 द0 वि0 ।
6. परसा थाना कांड संख्या -396 / 21 दिनांक- 11.11.21 धारा 392 भा0 द0 वि0 ।
7. परसा थाना कांड संख्या -401 / 21 दिनांक- 17.11.21 , धारा -392 भा0 द0 वि0 ।
8. दिघवारा थाना कांड संख्या – 33 / 22 , दिनांक 29.01.22 धारा -379 / 420 / 406 भा0 द0 वि0 ।
9. दिघवारा थाना कांड संख्या – 49 / 22. दिनांक -12.02.22 . धारा -406 / 420 / 392 / 34 भा0 द0 वि0। 9. परसा थाना कांड संख्या -380 / 21 दिनांक -24.10.21 धारा -392 भा 0 द 0 वि 0 ।
» गिरफ्तार अपराधकर्मी पिंटु कुमार एवं मो 0 इरफान का अबतक ज्ञात अपराधिक इतिहास :
1. सोनपुर थाना कांड संख्या -595 / 21 दिनांक- 12.10.21 , धारा -379 मा0द0वि0 ।
2. सोनपुर थाना कांड संख्या – 746 / 21 , दिनांक 15.12.21 धारा -379 भा0द0वि0।
3. दिघवारा थाना कांड संख्या – 08 / 22 , दिनांक 03.01.22 धारा 379 भा0द0वि0।
4. दिघवारा थाना कांड संख्या 61/22 दिनांक -21.02.22 , धारा -379 भा0 द0 वि0 ।
5. दरियापुर थाना कांड संख्या – 118 / 22 , दिनांक 01.03.22 धारा -379 भा0 द0 वि0।
6. दिघवारा थाना कांड संख्या – 66 / 22 , दिनांक -28.02.22 , धारा 379 भा0 द0 वि0 ।

पूर्वोत्तर रेलवे के जीएम पहुंचे छपरा, रेलवे कालोनी के लोगों से किया संवाद, रखरखाव के लिए कर्मियों को दिया निर्देश

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने बुधवार को वाराणसी मंडल के वार्षिक निरीक्षण के दौरान
थावे – छपरा खण्ड का वार्षिक निरीक्षण किया.निरीक्षण के क्रम में
उन्होंने छपरा जं स्टेशन का गहन निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने छपरा डीजल लॉबी, गार्ड /लोको पायलट रनिंग रूम एवं वृहत्त आवासीय रेलवे कालोनी का गहन निरीक्षण किया और वहाँ रहने वाले लोगों से संवाद कर उनको मिलने वाली सुविधओं का संज्ञान लिया, उनकी समस्याऐं सुनी और सम्बंधित को रख-रखाव हेतु दिशा निर्देश दिया.

इसके पूर्व महाप्रबंधक ने थावे रेलवे स्टेशन पर उन्होंने स्टेशन भवन, सर्कुलेटिंग एरिया, पैदल उपरिगामी पुल, स्टेशन के संरक्षा उपकरण, रेलवे कॉलोनी, क्रू रनिंग रूम, यात्री आरक्षण केंद्र, प्लेटफार्म, फूड स्टालों तथा थावे रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया का व्यापक निरीक्षण किया.

थावे स्टेशन के निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने उपलब्ध यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया तथा दैनिक यात्रियों से बात कर उनकी आवश्यकताएं समझी साथ ही क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों मुलाकात कर उनकी मांगे सुनी और युक्तियुक्त मांगों पर विचार कर कार्यवाही का आश्वासन दिया.

तदुपरान्त महाप्रबंधक ने थावे -छपरा कचहरी रेल खण्ड पर आगे बढ़ते हुए गोपालगंज की छोटी रेलवे कालोनी तथा स्टेशन पैनल, रिले रूम, इंटीग्रेटेड पावर सप्लाई सिस्टम, यात्री आरक्षण केंद्र समेत यात्री सुख सुविधाओं एवं स्टेशन पर स्थित संरक्षा उपकरणों का गहन निरीक्षण किया और संबंधित को दिशा निर्देश दिया.

गोपालगंज कॉलोनी में परित्यक्त आवासों को तोड़ कर हटाने का निर्देश दिया. गोपालगंज स्टेशन के बाद किमी सं 97/4-5 पर स्थित समपार सं 56C का संरक्षा निरीक्षण किया साथ ही गेट मैन महताब आलम का संरक्षा ज्ञान भी परखा और संतोषजनक उत्तर पाकर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए रू 2500 का नगद पुरस्कार दिया.

उसके बाद महाप्रबंधक ने किमी सं-92/7-8 पर 2 डिग्री के कर्व सं 40 का निरीक्षण के दौरान मेजरमेन्ट किया जोकि मानक के अनुरूप पाया.

महाप्रबंधक श्रीअनुपम शर्मा ने अपने वार्षिक निरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत किमी सं० 78/7-8 पर स्थित 1 X 1.54 मीटर स्पैन के माइनर ब्रिज संख्या 79 का गहन निरीक्षण किया और ब्रिज की संरक्षा परखी. इसके बाद उन्होंने किमी सं 74/5-6 पर इंजीनियरिंग गैंग सं 10 CT का निरीक्षण किया और गैंग के सभी संरक्षा उपकरणों तथा गैंग के ट्रैक अनुरक्षण करने एवं आपातकालीन स्थितियों में संरक्षा अपनाने के उपायों की जानकारी ली और संतोष व्यक्त किया.

इसे भी पढ़ें…बिहार विधान परिषद के 24 सीटों के चुनाव की तारीख घोषित, 4 अप्रैल को होगा मतदान

यूक्रेन में फंसे सारण के 26 लोगों में से 11 सकुशल स्वदेश वापस, शेष को निकालने का अभियान जारी

छपरा में आपस में भिड़े युवा जदयू के कार्यकर्ता, एक घायल

महाप्रबंधक ने अपने वार्षिक निरीक्षण के क्रम में किमी सं० 78/7-8 पर स्थित 1 X 1.54 मीटर स्पैन के माइनर ब्रिज संख्या 79 का भी गहन निरीक्षण किया और ब्रिज की संरक्षा परखी. इसके बाद उन्होंने किमी सं 74/5-6 पर इंजीनियरिंग गैंग सं 10 CT का निरीक्षण किया और गैंग के सभी संरक्षा उपकरणों तथा गैंग के ट्रैक अनुरक्षण करने एवं आपातकालीन स्थितियों में संरक्षा अपनाने के उपायों की जानकारी ली और प्रसन्नता व्यक्त करते हुए गैंग मेठ इरफान अंजुम एवं गैंग के सदस्यों को सामूहिक रूप से रु 10000/- नगद पुरस्कृत किया.

इसे भी पढ़ें…स्कूलों में भोजन नही बनने से बच्चें रहे भूखे, आज से मिलना था पका पकाया भोजन, कई स्कूलों में खिचड़ी के साथ मिला संतरा

बसडीला-जलालपुर पथ पर लगा महाजाम

इसी क्रम में महाप्रबंधक महोदय मांझागढ़, रतन सराय एवं शेर हाल्ट से होते हुए सिधवलिया स्टेशन पहुँचे स्टेशन निरीक्षण का निरीक्षण किया और साफ-सफाई एवं रख रखाव पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए स्टेशन अधीक्षक सिकन्दर राय को रु 5000/- नगद पुरस्कार प्रदान कर पुरस्कृत किया.

इसके उपरांत उन्होंने किमी सं 73/8-9 पर समपार सं 21T एवं सेफ्टी इंजीनियरिंग जॉइंट सं० 17 एवं टो संख्या-201A का संरक्षा निरीक्षण किया और सभी संरक्षा उपकरणों का तय समय पर अनुरक्षण करने तथा रख-रखाव की नियमित निगरानी पर प्रसन्न होकर सीनियर सेक्शन इंजीनियर/सिगनल/छपरा को रु5000 का नगद पुरस्कार दिया.

इसके उपरांत महाप्रबंधक अपनी निरीक्षण स्पेशल ट्रेन से बृजकिशोर हाल्ट, त्रिविक्रमदेव नगर हाल्ट दिघवा दिघौली, कतालपुर हाल्ट, अल्हेपुर हाल्ट एवं राजापट्टी होते हुए किमी सं 42/1-2 पर घोघरी नदी पर निर्मित (1X45.70 मीटर स्पैन ) के मेजर ब्रिज संख्या 40 का संरक्षा निरीक्षण किया और मेजर ब्रिज के नट-बोल्ट एवं पेंडाल क्लिपों के रख-रखाव का गहन निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होने पुल पर पटरियों समेत ओवर हेड ट्रैक्शन का परिमापन भी कराया और सब कुछ मानक केअनुरूप मिलने पर प्रसन्न हुए और सीनियर सेक्शन इंजीनियर/ब्रिज/वाराणसी कमलेश कुमार एवं उनकी BRI ब्रिज टीम को सामूहिक रूप से रु 20000/- नगद पुरस्कार दिया.

इसके साथ ही उन्होंने इस रेल खण्ड के अल्ट्रासाउंड फ्लो डिटेक्शन टीम केअच्छे परफॉर्मेंस के लिए सीनियर सेक्शन इंजीनियर/पी वे/USFD एवं उनकी टीम को सामूहिक रूप से रु 10000/- का नगद पुरस्कार दिया. तदुपरान्त उन्होंने मशरख रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया और स्पीड ट्रायल करते हुए छपरा जं पहुँचे.

इस अवसर पर उनके साथ प्रिंसिपल चीफ इंजीनियर एस.के.पाण्डेय, प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक संजय त्रिपाठी, प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी चन्दन अधिकारी, प्रमुख मुख्य सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर ए.के.मिश्रा, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/निर्माण राजीव कुमार, प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक राधेश्याम, प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर अनिल कुमार शुक्ला, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी बिपिन कुमार सिंह, प्रमुख वित्त सलाहकार प्रीति झा, प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक डा०लक्ष्मी गुन्गियाल, प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर ए.के.पाण्डेय, प्रमुख मुख्य भण्डार प्रबंधक डी.के.श्रीवास्तव, मुख्य सुरक्षा आयुक्त/रेलवे सुरक्षा बल अतुल कुमार श्रीवास्तव, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह, मंडल रेल प्रबंधक/वाराणसी रामाश्रय पाण्डेय, अपर अपर मंडल रेल प्रबंधक(प्रशासन) राहुल श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) राकेश रंजन, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(द्वितीय) एम.के.सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा एम.एस.नबियाल, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी समीर पॉल, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर(कैरेज एण्ड वैगन) एस.पी.श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर(ओ एण्ड एफ) अलोक केशरवानी, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर ए.के.सिंह, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर त्रयम्बक तिवारी, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर(आपरेशन) ए.के.श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर(कर्षण) पंकज केशरवानी, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त डा अभिषेक, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अशोक सक्सेना, मंडल परिचालन प्रबंधक बलेंद्र पॉल समेत वरिष्ठ पर्यवेक्षक उपस्थित थे.

A valid URL was not provided.

यूक्रेन में फंसे सारण के 26 लोगों में से 11 सकुशल स्वदेश वापस, शेष को निकालने का अभियान जारी

Chhapra: रूस और यूक्रेन के युद्ध के बीच यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों और छात्रों को वापस लाने के लिए केंद्र सरकार ऑपरेशन गंगा चला रही है.

ऐसे में सारण के जिलाधिकारी राजेश मीणा ने जानकारी देते हुए कहा कि आपरेशन गंगा के माध्यम से सारण के 30 नागरिकों और छात्रों की सूची प्राप्त हुई है. जिनमे से 4 दूसरे जिले के हैं. मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए सारण के 26 नागरिकों को यूक्रेन से लाने की कोशिश जारी है. अब तक 11 नागरिकों को सकुशल वापस लाया गया है.

स्कूलों में भोजन नही बनने से बच्चें रहे भूखे, आज से मिलना था पका पकाया भोजन, कई स्कूलों में खिचड़ी के साथ मिला संतरा

छपरा में आपस में भिड़े युवा जदयू के कार्यकर्ता, एक घायल

उन्होंने बताया कि प्रशासन के द्वारा सभी के परिवारों को अद्यतन जानकारी दी जा रही है. सरकार के दिशानिर्देशों को सभी नागरिकों बच्चों को अक्षरसः पालन करना चाहिए.

VIDEO: महाशिवरात्रि पर उत्साह के साथ निकली शिव विवाह शोभा यात्रा

भारत सरकार और बिहार सरकार के द्वारा टॉल फ्री नंबर जारी किया गया है. उन्होंने बताया कि सभी लोग जहां हैं वही रहे बाहर ना निकले सरकार उनके सुरक्षित वापसी के लिए प्रयास कर रही है.

इस अवसर पर एडीएम डॉ गगन, डीपीआरओ कन्हैया कुमार उपस्थित थे.A valid URL was not provided.